Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बाजरे के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका

शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत वाकलपुर पर उस समय सनसनी फैल गई। जब एक अज्ञात महिला का शव बाजरे के खेत में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाकलपुर मे रघुवीर सिंह पुत्र भोले के बाजरे के खेत में एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला का शव मिला। शव के मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का शव छः-सात दिन पुराना प्रतीत होता है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी नगर में एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पारुल (25) पत्नी गौरव उर्फ विशाल निवासी स्वामी नगर ने देर रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।

Read More »

सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत, दो घायल

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएचटू हाईवे रोड पर आरोंज पुलिया के समीप बीती देर रात एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे एक की मौत हो गई। जब कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया वहीं घायलों को भर्ती कराया।
सुनील (42) पुत्र विशम्भर सिंह अपने दो साथियों दो करन सिंह पुत्र नरसी और एक अन्य बाइक पर सवार होकर देर रात आगरा की ओर जा रहे थे। वह आरोंज की पुलिया के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रैफर कर दिया।

Read More »

कुष्ठ उन्मूलन के लिये स्वयं सहायता समूह को किया गया प्रशिक्षित

⇒सेल्फ केयर किट का किया गया वितरण
कानपुरः स्व्प्निल तिवारी। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अंतर्गत एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को नो लेप्रोसी रिमेंस इंडिया फॉउंडेशन (एनआरएल) द्वारा कुष्ठ रोग को मुक्त करने हेतु काम कर रहे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
नो लेप्रोसी रिमेंस इंडिया फॉउंडेशन, लखनऊ (एनआरएल) आये प्रशिक्षक संतोष कुमार महरा ने प्रशिक्षण में सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को समूह की जानकारी मीटिंग प्रक्रिया एवं मासिक बचत करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 जानकारी दी। उन्होंने बताया अधिनियम में निर्धारित विकलांगता की 7 शर्तों के स्थान पर यह विधेयक 21 शर्तों को कवर करता है। साथ ही इस विधेयक के तहत विकलांगता माने जानी वाली 21 शर्तें इस प्रकार हैंदृ दृष्टिहीनता, कमजोरदृ दृटि, कुष्ठ रोग से मुक्त हो चुके व्यक्ति, बधिर (बहरे और मुश्किल से सुन सकने वाले), चलने में अक्षम, बौनापन, बौद्धिक विकलांगता, मानसिक बीमारी, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, सेरेब्रल पाल्सी, मांसपेशी दुर्विकास, स्थानीय स्नायविक परिस्थितियां, विशिष्ट प्रज्ञता अक्षमताएं, मल्टीपल स्केलेरोसिस, भाषण और भाषा संबंधी विकलांगता, थैलेसीमिया, होमोफिलिया, सिकल सेल बीमारी, एसिड अटैक के पीड़ित और पार्किंसंस बीमारी।

Read More »

लापरवाही के चलते बढ़ा संक्रमण

कोरोना वायरस (कोविड-19) से उपजी महामारी से मौत का आंकड़ा भले ही कुछ कम दिख रहा हो, लेकिन फिलहाल ऐसे संकेत नहीं दिख रहे कि उस पर लगाम कब तक लग जायेगी? जब अभी कोई ऐसे संकेत नहीं दिख रहे कि कोरोना का संक्रमण थम रहा हो तो किसी भी स्तर पर ढिलाई करना कतई उचित नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर जो भी कदम उठा रहीं वो उनकी कोशिश है लेकिन आम आम हो खास सभी को अपने स्तर से सतर्कता रखने की आवश्यकता है।
यह कतई ठीक नहीं है कि लाॅकडाउन से छूट मिलने के साथ ही लोगों की लापरवाही भी बढ़ती दिख रही है। शायद इसी का नतीजा कह सकते हैं कि अब हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। सावर्जनिक स्थलों पर एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाने और मास्क का सही ढंग से उपयोग करने में लापरवाही का ही नतीजा है और यह लापरवाही उन प्रयासों पर पानी फेरने का ही काम कर रही है, जिसके तहत सरकारें अधिक से अधिक लोगों का कोरोना परीक्षण कर रही हैं। वहीं प्रतिदिन संक्रमित होने वालों की संख्या में भले ही कुछ कमी आती दिख रही है और संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसका यह मतलब नहीं कि छूट का नाजायज फायदा उठाया जाये और किसी की जानमाल से खिलवाड़ करने दिया जाये।

Read More »

लेखपाल कर रहा है ग्रामीणों के साथ मनमानी

अमेठी, जन सामना। अमेठी-शुकुल बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे अजीटन ग्राम सभा ऊंचगांव गांव में तैनात लेखपाल राममूर्ति मिश्रा द्वारा किया जा रहा है मनमानी कार्य, मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार निषाद 32 आवश्यक कार्य के लिए जब भी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराता है तो लेखपाल राममूर्ति मिश्रा द्वारा जाति गलत लिखा कर निरस्त कर दिया जाता है। जबकि राजेश कुमार का छोटा भाई लवकेश कुमार का निषाद जाति का ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। राजेश कुमार द्वारा IGRS पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी गई है जिसकी शिकायत संख्या 92020300023079 है।

Read More »

गांधी पार्क चौराहे से नालबंद चौराहे तक इण्टर लॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर फिरोजाबाद में गाँधी पार्क चौराहे से नालबंद चौराहे तक सदर रोड पर विगत 17 वर्ष से किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया था। उक्त सड़क की मरम्मत हेतु समय-समय पर नगर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, क्षेत्रीय पार्षदों एवं आम नागरिकों द्वारा मांग की जाती रही है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए नगर निगम के अवर अभियंता द्वारा आगणन तैयार कराया गया और उसी के अनुक्रम में आज गाँधी पार्क चौराहे से नालबंद चैराहे तक सदर रोड पर हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य, वाइट पटरी व कैट आई तथा दोनों साइड के फुटपाथ पर कलर्ड इण्टर लाॅकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवालएवं जिला महामंत्री अवधेश पाठक की उपस्थिति में हवन-पूजन करके किया गया।

Read More »

आक्रोशित किसानों नौजवानों ने फूंका तहसील प्रशासन का पुतला

चकिया/चन्दौली, दीपनरायण यादव। चकिया विकास खंड के ग्राम गढ़वा को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने, ग्राम पंचायत बलिया खुर्द व जोगिया कला से वनाअधिकार कानून के तहत दाखिल दावों कीअति शीघ्र सुनवाई किए जाने, किस्मती देवी पत्नी सुद्धू के खाते पर लगी रोक हटाये जाने तथा आवास की दूसरी किस्त का पैसा खाते में जारी किए जाने, ग्राम पंचायत जोगिया कला के मौजा ताजपुर में विक्रमा के खेत का समतलीकरण पर किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान किए जाने, सरकारी नाली काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए किसानों के खेत की सिंचाई के लिए नाली का निर्माण कराए जाने, दिनेश, रमेश, उपदेश, विक्रमा, प्रदीप, शिवाजी के ऊपर फर्जी तरीके से लगाए गए धारा 107/116 को वापस किए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर ताजपुर(गढ़वा)में 11 सितंबर से शुरू अनिश्चितकालीन धरने पर 18वें दिन भी तहसील प्रशासन के किसी भी अधिकारी के न पहुंचने से इनौस तथा खेग्रामस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और चकिया तहसील प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “तहसील प्रशासन मुर्दाबाद” “हमारी मांगे पूरी करो” सहित तमाम नारे लगाए।

Read More »

युवा नेता ओम का जन्मदिन मनाया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगो ने यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव प्रेमी की उपस्थित में युवा नेता ओम श्रीवास्तव का जन्मदिन कहिंजरी स्थिति पार्टी  कार्यालय पर केक काटकर व फूलमाला पहना कर मनाया गया। जहां जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव प्रेमी ने कहा कि ओम श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी के युवा नेता है पार्टी को युवाओं पर पूरा भरोसा है ।
इस मौके पर प्रधान पति विनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मोहित यादव, सौरभ पठान, ऋषिकांत त्रिवेदी, राघव बाजपेई, नमन श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, देवांक ठाकुर आदि साथी उपस्थित रहे।

Read More »

समाजवादी पार्टी ब्राह्मण सभा गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करेगी -विपिन शुक्ला

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों को रिझाने के लिए रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मणों में अपनी अच्छी पैठ रखने वाले सपा नेता डीएवी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विपिन शुक्ला को रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा का प्रभारी बनाया है ।विपिन शुक्ला ने ब्राह्मणों को लामबंद करने के लिए ग्रामीण अंचलों का दौरा भी शुरू कर दिया है।
रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा के प्रभारी विपिन शुक्ला ने ग्रामीण अंचलों का दौरा करने के बाद रसूलाबाद में बताया कि ब्राह्मण समाज का एक तबका आर्थिक दुश्वारियों व राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज सरल व सहज स्वभाव के कारण सबके संकट में सहयोग करता है लेकिन वह हमेशा धोखे का शिकार होता रहा है।

Read More »