Saturday, November 16, 2024
Breaking News

टाइगर्स स्क्वाड्रन द्वारा मीका मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायु सेना के प्रथम स्क्वाड्रन टाइगर्स ने एक युद्धाभ्यास के दौरान हाल ही में खरीद गई हवा से हवा में दृष्टि के दायरे से परे लम्बी दूरी तक मार करने वाली मीका मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण प्रक्षेपण किया, जिसे मिराज-2000 उन्न्त विमान से छोड़ा गया। यह मिसाइल एक लक्ष्य का प्रत्यक्ष भेदने में सफल रही, जो वास्तविक विमान से मामूली छोटा था और कम ऊंचाई पर उड़ रहा था।

Read More »

विकास कार्यों को लेकर आप ने दिया धरना

2016-09-24-12-sspjsघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। शनिवार दोपहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाइवे क्षतिग्रस्त होने नगर के अशोक नगर उत्तरी, जवाहर नगर पूर्वी, सहित आधा दर्जन मोहल्लोें मे जलभराव, नियमित फागिंग कराये जाने में क्षेत्रीय गाॅव वीरपुर, धरमंगदपुर, अलियापुर, आदि गावों में, खड़ंजा आदि विकास कार्य कराये जाने व नगर में फैली बीमारियों की रोकथाम के लिये चिकित्सीय व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को तहसील गेट पर चार सूत्रीय ज्ञापन डी.एम. सी.डी.ओ. को ज्ञापन सौंपे।

Read More »

मोमबत्तियां जलाकर दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

2016-09-24-9-sspjsफिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन के यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय के नेतृत्व में उरी हमले में शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुये हसन चैराहे से नगला सौंठ तक कैंडल जलाकर अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री आचार्य आरके सारस्वत ने कहा कि अब भारत सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिये ठोस कदम उठाने चाहिये। केवल राजनीति करने के लिये गर्मजोशी के भाषण देने के बजाय क्रियात्मक कार्यवाही करनी चाहिये। कैण्डल मार्च के दौरान समस्त शामिल जनता में पाकिस्तान के विरूद्ध रोष व्याप्त था। युवा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों में कथनी व करनी का अन्तर देशवासियों को स्पष्ट दिखायी दे रहा है। आतंकवादियों की इस कार्यवाही से पूरे देश में भय का वातावरण व्याप्त है कि आखिर हमारा देश कब पूूर्ण रूप से सुरक्षित हो पायेेगौ।

Read More »

जीवन का रंग, नेचर के संग को भी खूबसूरत चित्रों के माध्यम से जाना

2016-09-24-6-sspjsकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देवसमाज विद्यालय अकबरपुर में तीन दिन से चल रहे सत्संग समारोह में आज हिसार से आए योगाचार्य राधेश्याम ने कहा कि संस्कार और अनुशासन परिवार, समाज व देश को महान बनाता है। अनुशासन के बिना एक पल जिन्दगी की कल्पना कोरा स्वप्न लगता है। स्कूल के साथ ही घर पर माता पिता, अभिभावक का परिवेश अनुशासन सिखाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने के गुर बताये तथा कहा कि प्रतिदिन 30 मिनट योग या मार्निंग वाॅक करने से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिश्क वास करता है।
     हरियाणा सिरसा से नैतिक शिक्षा विशेषज्ञ मेहर सिंह ने स्कूली बच्चों से पूछा कि एक्सीडेन्ट से बचाव करने के लिए क्या मन्दिर, मस्जिद या गुरूद्वारे आदि बनाना जरूरी है। इस पर सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा कि नहीं इसके लिए गाड़ी चलाने के नियम, स्पीड बे्रकर, सिग्नल, कम गति से वाहन को चलाने तथा दुर्घटना के होने वाले कारणों को जानना जरूरी है। मेहर सिंह ने कहा कि हर घटना के पीछे कोई कारण होता है।

Read More »

आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों ने किया प्रर्दशन

2016-09-24-8-sspjsअर्थी निकाल पुतला फूंका, 2 घण्टे जाम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 20 दिन से भी अधिक समय से आन्दोलनरत आंगनबाडी कार्यकत्रियों व इनके साथ अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन में सहभागिता कर रहीं आशा कार्यकत्रियों का भी धैर्य जबाव दे गया और तालाब चैराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर सडक पर बैठकर जहां घण्टों जाम लगाया वहीं शासन-प्रशासन को जमकर कोसा और महिलाओं से अभद्रता पर एडीएम को मौके पर बुलाकर माफी मंगवाने को हायतौबा की। जाम-प्रदर्शन के दौरान अधिकारी व फोर्स मौन बनकर खडे रहे। एडीएम का पुतला भी फूंका गया।

Read More »

नगर कर्मचारियों ने शुरू किया तीन दिवसीय क्रमिक अनशन

2016-09-24-7-sspjsप्रशासन से एक सुर में एफआइआर निरस्त करने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम प्रांगण में स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर निगम कर्मचारी संघ ने निगम कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआइआर को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन की शुरूआत की गयी।
वक्ताओं द्वारा एक सुर में झूठी एफआइआर को जिला प्रशासन से निरस्त करने की मांग की। यदि सतेंद्र जैन सौली एवं अन्य के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं की गई तो निगम कर्मचारी 27 सितम्बर 2016 से कामबन्द हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन-जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन की होगी।

Read More »

खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का रखें पूरा ख्याल :जिलाधिकारी

2016-09-24-5-sspjsकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिह ने निर्देश दिए हैं कि डीईआईएए एवं डीईएसी समिति के सदस्य/विशेषज्ञ जिला स्तर पर लघु खनिजों के खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का प्रमाणपत्र दिए जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित की पत्रावली पूरी तरह ईको प्रो है या नहीं। इसके अलावा खनन एरिया के चारों ओर की जीपीएस फीडिंग कराएं तथा केएमएल पत्रावली गूगल मैप पर भी अपलोड करवाएं। वन भूमि से नियमानुसार दूरी बनी रहे अन्यथा की दशा में जैव विविधता नियमों का उल्लंघन माना जाएगा जिसके तहत 10 लाख रूपये का जुर्माना व 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान जैव विविधता एक्ट में है।

Read More »

गणेश महोत्सव का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 25 को

2016-09-24-3-sspjsबेहतर पांडालों के आयोजक होंगे सम्मानित
फिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। धर्म जागरण मंच द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर गणेश महोत्सव व्यवस्था समिति के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 25 सितम्बर 2016 को दोपहर दो बजे नगर के होटल तुलसी पैलेस में होगा।
    वार्ता के दौरान गणेश महोत्सव व्यवस्था समिति के संयोजक दुर्गेश वर्मा, सह संयोजक पिंकी चक, बृजेश शर्मा ने यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस पुरस्कार वितरण समारोह में बीते माह गणेश महोत्सव के दौरान समिति द्वारा बीस टीमें बनायी गयी थ्कीं। उनके द्वारा गणेश महोतसव के पांडालों का अवलोकन किया गया।

Read More »

मृदा परीक्षण हेतु किसान दें मिट्टी का सैम्पल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत चयनित राजस्व ग्रामों में वर्ष 2016-17 से ग्रिड तैयार कर प्रत्येक ग्रिड से एक प्रतिनिधि नमूना ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षण के उपरान्त मृदा में पोषक तत्व एवं सूक्ष्म पोशक तत्वों का विश्लेषण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत एक ग्रिड 2.5 हे0 का बनता है इस क्षेत्रफल में आने वाले सभी कृषकों को उसी तरह का मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाने का लक्ष्य है।

Read More »

अंग्रेजी को भागना होगा, हिन्दी को लाना होगा-डा. सिंघल

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लायंस क्लब जोन की बैठक यहां आगरा रोड स्थित अग्रसैन कालौनी में हुई।
बैठक में डिस्ट्रिक गवर्नर लायन डा. चन्द्रप्रकाश सिंघल (आगरा) ने मानव सेवा सच्ची सेवा का नारा देते हुये कहा कि हमारे क्लब ऐसे कार्य करे जिसका पैगाम पूरे देश को जाये। गरीबों की मदद व उनके लिये कार्य करे। आपका सहयोग हम जोन के रूप में देंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को भागना होगा, हिन्दी को लाना होगा। हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है। भारत वर्ष से लेकर विदेशों तक हमारी भाषा हिन्दी को सार्थक करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सरकारी व गैर सरकारी विभागों में हिन्दी भाषा को वरीयता व अनिवार्यता करने की मांग की है।

Read More »