Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विद्युत व्यवस्था में सुधार न हुआ तो करूंगा जनआन्दोलन-रामवीर

हाथरस, जन सामना। शहर व जनपद में अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर आज पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय ने बिजली विभाग व बिजली अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया और उन्हें किसानों की समस्याओं का समाधान न होने व आम जनता की मुश्किलें कम ना होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। अलीगढ़ रोड लेबर कॉलोनी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में बिजली की इतनी दुर्दशा जनपद में कभी नहीं हुई, जितनी अब है और सन 1996 से लेकर कुछ माह पहले तक बिजली की अच्छी व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद को अच्छी बिजली मिल रही थी, लेकिन अब जब भी शहर में आते हैं 24 घंटे में कम से कम 20 बार बिजली चली जाती है और जनरेटर चलाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहपऊ ब्लॉक, सादाबाद ब्लॉक व मुरसान ब्लाक में आलू की 90 प्रतिशत खेती होती है। जबकि 10 प्रतिशत में गेहूं की खेती होती है और इस समय आलू व गेहूं की परेवट का काम चल रहा है तथा कई फीडरों पर 3 से 5 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही है और खेत में पानी पहुंचते ही बिजली चली जाती है। पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है और वह आंदोलित एवं दुखी हैं जिसका नतीजा है कि कल वेदई फीडर पर किसानों ने तालाबंदी कर दी और अगर समय पर जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय मौके पर नहीं पहुंचते तो जनता व किसान काफी उग्र हो जाते और विनोद उपाध्याय ने लोगों को जैसे-तैसे समझा कर ताले खुलवाए।

Read More »

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पटाखा बेचने वाली दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान

हाथरस, जन सामना। कस्बा सासनी में आज पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखों का अवैध जखीरा पकड़े जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा शहर में विभिन्न पटाखा बेचने वाली दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और उनके लाइसेंस आदि भी चेक किए गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की चेकिंग से पटाखा विक्रेताओं में भारी खलबली मच गई। कस्बा सासनी में आज पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा गया है और उक्त जखीरा के पकड़े जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या बात ना हो को लेकर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शहर की तमाम पटाखा दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और दुकानों के लाइसेंस व पटाखा बिक्री करने के लिए निर्धारित नियम व शर्तों को लेकर चेकिंग की गई और दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की चेकिंग से पटाखे विक्रेताओं में भारी खलबली मच गई है।
उक्त संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र में 34 पटाखा बिक्री स्थान हैं 

Read More »

साधु सन्तों को बदनाम करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही- राघव माधव सेवा समिति 

हाथरस, जन सामना। शहर के लाल वाला पेच स्थित जमीन के मसले को लेकर रावत बंधुओं के खिलाफ की गई शिकायत में धर्म आचार्यों व साधु संतों के नाम भी लिए जाने से संत सेवकों में भारी आक्रोश है और उन्होंने संतों पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। राघव माधव सेवा समिति के पदाधिकारियों व संत सेवकों ने पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के लाल वाला पेच निवासी लोगों द्वारा पदम विभूषण गौ रक्षा एवं विकलांगों के कल्याण हेतु समर्पित तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी  रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम को लक्ष्य बनाकर एक बेहूदगी भरी टिप्पणी की है एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले विवादित बयान को सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट आदि बांटकर कुचक्र फैलाया है। जिसके चलते गुरुजी द्वारा स्थापित  राघव माधव सेवा समिति व शहर के धार्मिक जनता में बेहद रोष व्याप्त हो रहा है और समस्त गुरु भक्तों व गुरु भाइयों में भारी पीड़ा पहुंची है।

Read More »

आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी में 2 शातिर गिरफ्तार

हाथरस, जन सामना। टीवी पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आईपीएल पर सट्टे की खाईबाडी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हजारों की नगदी मोबाइल आदि बरामद किए हैं। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही को लेकर आज कोतवाली सदर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे, अपराध की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुम्बई इण्डियन्स व दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईबाडी करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

हींग व मसालों की किट के साथ मिल रहे कई गिफ्ट आयटम

हाथरस, जन सामना। के एम हींग उद्योग द्वारा हींग व मसाला के किट अब व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए भी अन्य तमाम गिफ्टों के साथ दिए जा रहे हैं। के एम हींग उद्योग मेंडू के संस्थापक व प्रबंधक मुकेश कोठारी ने बताया कि के एम हींग उद्योग मेंडू द्वारा हींग व मसालों की किट मात्र 999 रूपये में लॉन्च की गई थी, उसे महिलाओं द्वारा काफी सराहा गया है तथा जो भी ग्राहक किट लेता है उसके आसपास के किट आर्डर करने वालों का किट प्राप्त करने का प्रयास रहता है। जो कि हमारे टोल फ्री नंबर 7669955260 पर मिस्ड कॉल करके किटट की बुकिंग करा रहे हैं और उनको किट होम डिलीवरी द्वारा उनके घर पर पहुंचाई जा रही है। साथ ही अब हमारे द्वारा व्यापारियों, इंडस्ट्रियों आदि के स्टाफ को दीपावली गिफ्ट देने के लिए भी विशेष आकर्षक पैकिंग में किट प्रदान की जा रही है। जिसमें 999 रूपये में किट के साथ मिल्टन के प्रोडक्ट दिए जा रहे हैं। जिसमें मिल्टन वाटर जग 10 लीटर व कैसरौल 500 एमएल, 1000 एमएल व 1500 एमएल में दिए जा रहे हैं।

Read More »

हरि आई हॉस्पिटल में लगा निशुल्क कैम्प

हाथरस, जन सामना। शहर के आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप आज आयोजित किया गया। जिसमें तमाम नेत्र रोगियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें परामर्श आदि दिए गए|आगरा रोड स्थित हरी आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा आज आयोजित निशुल्क नेत्र जांच कैंप में कल्याण करोति चिकित्सालय मथुरा के द्वारा मोतियाबिंद, काला पानी, नाखूना व आंखों की जांच आदि बीमारियों के मरीजों को देखा गया और उन्हें उचित परामर्श के साथ दवाएं भी वितरित की गई। उक्त कैंप में कल्याण करोति मथुरा के चिकित्सा अधिकारियों के साथ उनकी चिकित्सकीय बस मौजूद थी। जबकि डॉ. रवि चौधरी व समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Read More »

जुमे की नमाज के मौके पर सिविल डिफेंस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट

कानपुर, जन सामना। जुमे की नमाज के मौके पर बाबू पुरवा बेगम पुरवा मुंशी पुरवा अजीतगंज इलाकों की सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा को लेकर सिविल डिफेंस अलर्ट रहा और मस्जिदों के गेट पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे मौके पर एसपी साउथ दिनेश भूकर क्षेत्राधिकारी बाबू पुरवा आलोक सिंह, थाना प्रभारी बाबू पुरवा जनार्दन प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज बेगम पुरवा अब्दुल कलाम ,सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन अनुज चतुर्वेदी, वरिष्ठ वार्डन डॉ एमएम खान सिविल डिफेंस के आई सीओ दानिश अख्तर, सिविल डिफेंस के अकील शानू हमजा अंसारी, पंकज पाल, मोहम्मद नजर सभी सिविल डिफेंस किदवई नगर प्रखंड की पूरी टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्तैदी से मौजूद रही सिविल डिफेंश के आई सी ओ दानिश अख्तर ने बताया कि हमारा मकसद अमन और चैन को कायम रखना अमन और चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ इलाके में मौजूद रहना सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन अनुज चतुर्वेदी भी ने लोगो को कारोना को लेकर भी जागरूक किया साथ ही लोगो को हेंडविल भी दिया वर्डन अकील शानू ने लोगो को कारोना से बचाव के लिये मास दिए हमजा अंसारी ने लोगो को सेनेटाइजर दिया।

Read More »

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए “मिशन शक्ति” के तहत किया जा रहा जागरूक

कानपुर, जन सामना| एस एन सेन बालिक विघालय इण्टर कालेज द्वारा प्रधानाचार्या सविता यादव के दिशा निर्देशा मे महिलाओं एवं बालिकाओं सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन विषय के मुद्दों पर एन सी सी कैडेटों एवं छात्राओं को जागरूक किया एवं शपथ ग्रहण किया कि वे स्वयं भी जागरूक होंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी नारी शक्ति मिशन के बारे में जागरूकता फैलायेंगे एवं समाज के सभी नागरिकों विशेष रूप से बालकों के मध्य बालिका की सुरक्षा के लिए आप जनमानस को जागरूक करेंगे।

Read More »

दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को केडीए वीसी ने खूब सराहना

कानपुर, जन सामना।  दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा केडीए परिसर में हस्त निर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के दिए जल कैंडल, वैक्स कैंडल, फ्लोटिंग कैंडल ,बंदनवार दीपावली का सजावटी सामान एवं विभिन्न प्रकार के अचार का स्टॉल लगाया गया। केडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने स्टॉल का शुभारंभ करते हुए दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की खूब सराहना की एवं बच्चे से कहा कि वह किसी से कम नहीं है एवं हमारे समाज का मुख्य हिस्सा है बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए। उन्होंने कहा यह बच्चे एक मिसाल है कुछ भी असंभव नहीं है बस उसको करने के लिए दृढ़ निश्चय को होना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंने संस्था की सचिव मनप्रीत कौर एवं सदस्यों की सराहना की वहां मौजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की कार्यक्रम में जोगिंदर लाल भाटिया अंशु वर्मा श्लोक, मुशीर अहमद आदि मौजूद रहे दिव्यांग बच्चों में हिमांशु, रिशु, अंकित,आदर्श, सनी मौजूद रहे। सचिव मनप्रीत कौर द्वारा सभी का कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Read More »

लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू

कानपुर, जन सामना।दि लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव दिनांक 19.11.2020 को प्रस्तावित हैं।इसी क्रम में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया।ध्वनि फाउंडेशन के संरक्षक एवं पूर्व महामंत्री एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला समेत 3 अन्य दावेदार अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं।पूर्व में एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला लॉयर्स एसोसिएशन में महामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।कुछ ही दिन पूर्व बार एसोसिएशन के चुनाव भी सम्पन्न हो चुके हैं।वर्तमान समय मे लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव 19 नवम्बर को सम्पन्न होने के बाद 20 नवम्बर को महामंत्री एवं अध्यक्ष के परिणाम आएंगे जिसके बाद अन्य पदों के परिणाम भी आएंगे।नामांकन जुलूस में अधिक से अधिक शक्ति दिखाने के लिए प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर के तमाम वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्तागणों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन में प्रमुख रूप से सर्वेश कुशवाहा,देवेंद्र शर्मा, मान सिंह,सुरेन्द्र कुशवाहा, जे०एन०पाल, संजीव बाजपेई, समीर शुक्ला, विपिन वर्मा,नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, सोनू पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, दुर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More »