चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस तथा स्वाट टीम ने मिलकर नौबतपुर के पास से एक डीसीएम ट्रक में लादकर हरियाणा से बिहार बेचने हेतु ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पायी है।पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 403 पेटी शराब पकड़ी गई है, जिसमें 10428 बोतले हैं। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान इस कामयाबी को अर्जित किया है।
Read More »कुत्ते पर निर्ममता, लाठियों से पीटकर की हत्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट इलाके में जलेसर रोड पर फायर स्टेशन के सामने एक गली में कुछ युवकों ने निर्ममता से लाठियों से पीट-पीटकर एक कुत्ते की हत्या कर दी। युवकों ने कुत्ते को मारने के बाद घसीटते हुए गलियों में उसे घुमाया। उनकी क्रूरता का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इलाके में रहने वाले एक वकील मुकेश चतुर्वेदी ने युवकों की बेजुबान के प्रति इस हैवानियत के खिलाफ थाना हाथरस गेट में तहरीर दी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही साथ मेनका गांधी को भी शिकायत भेजी थी। मेनका गांधी ने जिसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करली है।
Read More »बेरोजगार दिवस क्यों..?
आखिर बेरोजगारी दिवस मनाने की जरूरत क्यों? और अब युवा वर्ग रोजगार के लिए इतना क्यों छटपटा रहा ? या यूं कह लीजिए कि सरकार अब कितना भ्रमित रखना चाहती है युवाओं को? धर्म को मुद्दा बनाकर आप कब तक इन्हें हिंदुत्व का लॉलीपॉप थमाते रहेंगे? क्या आज हमें इन स्तरहीन नेताओं, अपराधिक गतिविधियों में लिप्त और मर्यादा विहीन नेताओं से अपने धर्म और संस्कारों की परिभाषाएं जाननी और शिक्षा लेनी होगी?
सरकार की नाकामियों से क्रोधित होकर युवावर्ग अब थाली पीटकर अपना हक मांग रहा है तो सरकार चुप क्यों है? यह चुप्पी अखरती है। इस महामारी के समय में कर्मचारियों की छटनी हो रही है। व्यापारी वर्ग के हालात बुरे हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि हर एक दूसरा व्यापारी छोटे कर्मचारियों का शोषण करने पर आमादा है। पहले सैलरी कम देना बाद में नौकरी से ही बाहर कर देना। आखिर घर – परिवार की जिम्मेदारी लिए व्यक्ति कौन सा रोजगार अपनाये और वो भी आपदा में?
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक सदस्य, सामाजिक व राजनीतिक जीवन में सत्यनिष्ठा के प्रतीक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बर्रा विश्व बैंक में उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने क़हा कि हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सीख ले समाज के ऐसे वर्ग जो की शोषित, पीड़ित, वंचित हो की लड़ाई एवं मदद के लिये जीवन न्योछावर क़र देने की एवं अंत्योदय की भावना को मन में रखकर काम करने की शिक्षा मिलती है।
Read More »वांछित गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना। गुरूवार को एसआई शांतिशरण के अनुसार वह गोहाना क्षेत्र के गांव जनमासी की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बांछित आरोपी संतोष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जनमासी अपने गांव के निकट घूम रहा है, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश है। एसआई ने सूचना के आधार पर संतोष को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ 138 एनटी एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजा है।
Read More »ग्रामीणों ने शराबी को किया पुलिस के हवाले
सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव वीर नगर में एक शराबी ने नशे में हंगामा कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीण महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार गांव वीर नगर में एक युवक पर अंगूर की बेटी का नशा इस कदर चढा कि वह ग्रामीणों को गाली देने लगा। यह बात ग्रामीणों को न गंवार गुजरी, मना करने पर भी शराबी युवक शांत नहीं हुआ तो ग्रामीण महिलाओं और बच्चों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया। महिलाओं ओर बच्चों ने लात घूंसों और लाठी डंडों से शराबी की पिटाई कर दी। और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर युवक को न्यायालय में पेश किया है।
Read More »ढाबे पर लगाई सेनेटाइजर मशीन
सासनी/हाथरस, जन सामना। रोटरी क्लब ऑफ़ सासनी के रोटेरियंस द्वारा सडक के किनारे स्थित धमीजा ढाबे पर हैंड्स फ्री सैनीटाइजर मशीन लगवाई गयी। साथ ही क्लब की दूसरी बैठक भी ढाबे पर आयोजित की गई। बैठक में क्लब सदस्यों अजय वार्ष्णेय के पिता उमेश चंद्र वार्ष्णेय जी के निधन पर, और क्लब सदस्य सुशील गुप्ता जी के पिताजी हरिशंकर गुप्ता जी के निधन पर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
बैठक में सभी सदस्यों को निजी तौर पर क्लब टी शर्ट भेंट की गई। क्लब सदस्य अंजय जैन और अम्बुज जैन को जन्मदिन केक काटकर शुभकामनायंे दी। क्लब सचिव रोटे. विमल कुमार वार्ष्णेय ने बताया, कि क्लब आगे भी इसी तरह की सैनीटाइजर मशीन और स्थानों पर भी लगाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता द्वारा की गई। मीटिंग में निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, डॉ विकास सिंह, विपुल लुहाडया, यश लुहाडया, अम्बुज जैन, अंजय जैन, राजकुमार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, प्रजीत वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
मथुरा सांसद को मिनी फिल्म सिटी सेंटर बनाने को लिखा पत्र
सासनी/ हाथरस, जन सामना। ब्रज के केंद्र मथुरा में क्षेत्रीय भाषाई फिल्म इंडस्ट्री ब्रजभाषा सिनेमा को पुनर्जीवित करने हेतु मिनी फिल्म सिटी (मिनी) निर्माण कराने के लिए ब्रजभाषा फिल्म एसोसिएशन (बफा) अध्यक्ष जैस चौहान ने मथुरा सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में जैस चौहान ने कहा है हिक योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के रूप में विश्व विख्यात मथुरा में शूटिंग के लिए जगह और प्राकृतिक सौंदर्यता से भरे प्रकृति पेड पौधे तथा देव स्थान की भरमार है यहां फिल्म सिटी बनने से पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आवागमन की दृष्टि से मथुरा वृंदावन ताज एक्सप्रेस से जुड़ा होने के कारण यहां आने जाने वालों को भी परेशानी नहीं होगी। अपने पत्र में चौहान ने कहा है कि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, निर्माता व निर्देशक स्वर्गीय शिवकुमार जी ने ब्रजभाषा की पहली फीचर फिल्म बनाकर ब्रजभूमि (1982) में बनाकर स्थापित किया था।
Read More »खेलों से होता सर्वांगीण विकास-हेमसिंह ठेनुआं
सासनी/हाथरस, जन सामना। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। पूर्व में हमारे पूर्वज योग के जरिए हजारों साल अपने जीवन की रक्षा करते थे। वहीं खेलों मूें अपनी विजय दर्शाता हुआ खिलाडी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। इसलिए प्रत्येक के लिए खेल अति आवश्यक है। यह विचार गांव लढौटा में कबड्डी का ब्लाक प्रमुख पति हेमसिंह ठेनुआ फीता काटकर शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि खेलों में अपनी उपस्थिति दर्शानी हैं तो प्रतिदिन अभ्यास जरूर करें। इस दौरान सुशील प्रभाकर मदन फौजी, बंटी प्रधान, लाला पंडित, भोला ठाकुर, मनीष जादौन, विक्रम सिंह जादौन, आदि मौजूद थे
Read More »छापामार कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश
सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित हो रहे 4 अस्पतालों के खिलाफ उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश पनप गया। जिसके चलते चिकित्सकों ने कार्यवाही का विरोध किया और एकत्रित होकर नीमा के महासचिव डॉ. जाहिद हुसैन के नेतृत्व में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगें रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को डिग्रीधारी डॉक्टरों को बुलाया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से कस्बा के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की जा रही है। जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा की जा कार्यवाही को विराम न दिया गया तो चिकित्सक इसका विरोध कर अपने क्लीनिकों को बन्द कर देंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सारस्वत, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. ललित आदि मौजूद रहे।
Read More »