Monday, November 18, 2024
Breaking News

कोविड हास्पिटल की लाइट गुल होने पर रात में मरीजों ने किया हंगामा, नहीं किया भोजन

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे में शनिवार की रात को कोविड हॉस्पिटल की लाइट गुल हो जाने अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो उठे उन्होने वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा कर्मियों की तलाश की मगर वहां कोई नजर नहीं आया तो मरीजों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और वे अस्पताल में काफी देर तक हंगामा करते रहे मगर उनकी सुनने वाला वहाँ कोई नहीं था। तो मरीजों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया और खाना नहीं खाया। बाद में रात को तीन बजे जब लाइट आई तब कहीं मरीज सकूंन से सो सके। यह जानकारी वहां भर्ती विदोखर के मरीजों के हवाले से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण दी है। उनका कहना था कि कोविड हास्पिटल की व्यवस्थाए ठीक नहीं है। वहां पर पानी की भी समस्या है बिजली की आपूर्ति लगातार होनी चाहिए। कटौती नहीं की जानी चाहिए फिर भी वहां मरीजों को भीषण गर्मी में रहने पर विवश कर दिया जाता है। बार बार लाइट की कटौती की जाती है। बिना लाइट के मरीज बिलबिलाते रहते हैं।

Read More »

मिट्टी के अवैध खनन पर राजस्व विभाग व पुलिस का छापा

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम विदोखर मेदनी में एक किसान द्वारा जेसीबी मशीन से खेत खुदाई कर रहे एक मिट्टी व्यवसायी को राजस्व विभाग व पुलिस ने रंगे हांथों पकड़ लिया। टीम के पहुंचने पर जेसीबी मशीन व ट्रैकर वहां से भाग निकले लेकिन मिट्टी से भरा एक ट्रैक्टर मौके पर ही मिल गया। बाद में पुलिस व राजस्व विभाग की ओर से क्या कार्यवाही की गयी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार माहेश्वरीदीन वर्मा ने अपने एक खेत की मिट्टी गांव के सुनील यादव को बेंच दी थी। सुनील यादव जेसीबी मशीन से खुदाई करके खेत की मिट्टी की सप्लाई गांव में कर रहा था और पैसा पैदा कर रहा था। इसकी शिकायत किसी ने तहसील हमीरपुर में कर दी तो वहां से राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस के खेत पर जा पहुंचा तो अफरा तफरी मच गई जेसीबी मशीन वहां से भगी तो मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर भी भाग खड़े हुए। किंतु एक ट्रैक्टर मय ट्राली के मिट्टी से भरा हुआ मौके पर पकड़ में आ गया। राजस्व विभाग की टीम के पहुंचने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बाद में काफी देर तक मिट्टी के ठेकेदार राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के बीच वार्तालाप होता रहा बाद में क्या कार्यवाही की गयी ठेकेदार को छोड़ दिया गया या मिट्टी के अवैध खनन के आरोप में कार्यवाही की गयी। मशीन व ट्रैक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालाकि एसआई शनि चतुर्वेदी का कहना था कि उक्त मामले में कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि जो ट्रैक्टर मौके पर नहीं थे उनके खिलाफ किसी के नाम लिखाने पर कार्यवाही की जा रही थी किन्तु जो वाहन व मशीन मौके पर थे उनकी तलाश नहीं की जा रही थी।

Read More »

गल्ला मंडी व्यापारी आज से रहेंगे साप्ताहिक हड़ताल पर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । मंडी समितियों की दोहरी कर प्रणाली से आक्रोशित गल्ला व्यापारियों ने कल 21 सितंबर से गला व्यापार बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को दिया है। संगठन के अध्यक्ष रामस्वरूप शिवहरे ने बताया कि बीती 5 जून से सरकार मंडियो में दोहरी कर प्रणाली शुरू की थी। जिसके चलते मंडी के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारी ढाई प्रतिशत कर देंगे और बाहर गल्ला व्यापार के लिए न तो लाइसेंस की आवश्यकता है न ही कर देना होगा। इस से गल्ला व्यापार के लिए बनी मंडियो को तबाह करने का काम शुरू होगया है। जो सरकार सत्ता में आने से पहले एक देश एक कर की बात करती थी। आज वही सरकार किस के लाभ के लिए दोहरे कर की नीत लागू कर हम जैसे व्यापारियों की बर्बादी का बंदोबस्त कर रही है। जो सरकार को महगा पड़ सकता है और अब नया कृषि कानून लाकर न सिर्फ मंडियों को बल्कि छोटे व्यापारियों को भी किसानों के साथ बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का काम हो रहा है। जिसका गल्ला व्यापारी प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में शुरू हुई मंडियों की हड़ताल के क्रम में कल से अपनी दुकानों में तालाबंदी कर सारा व्यापार ठप्प कर देंगे।

Read More »

नियमों की अवहेलना करने पर दो नामजद सहित कई अज्ञात

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कोविड-19 के कहर को नजरअंदाज कर भीड़ एकत्रित कर एसडीएम मौदहा को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को एसडीएम मौदहा ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना के चलते एक दो व्यक्ति कार्यालय में आकर व्यक्तिगत रूप से ज्ञापन दे सकते हैं। लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने इस बात का विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन देने की मांग कर कस्बे के मुख्य मार्ग में बैठ कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं को समझा कर कोतवाली प्रभारी ने स्वयं ज्ञापन लिया और कांग्रेसी नेताओं शहजादा चिश्ती गांधी और सलीम अहमद मजदूर सहित लगभग दो दर्जन अज्ञात कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध धारा 188/269/51 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

Read More »

ब्लॉक प्रभारी के निर्देश पर हुई आर.एस.एस.की बैठक

हमीरपुर, अंशुल साहू। । बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम भरखरी के सामुदायिक मिलन केंद्र (मीटिंग हाल) में आर.एस.एस. के आये कुछ बाहरी पदाधिकारियों के साथ संगठन के ब्लाक संचालक के रूप में सेवाराम पालीवाल व इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधीर कुमार पालीवाल ने कार्यक्रम के दौरान सभी नवयुवक व अन्य आरएसएस के कार्यक्रताओं के बीच ध्वज लगाकर उसके नियमानुसार पूजन कर प्रार्थना करने के पश्चात सभी को हिन्दू समाज के एक ऐसे संगठन के कार्यो से रूबरू कराया, जब अंग्रेजो का साशन अपने भारत देश में चल रहा था। तब हमारे एक महान पुरुष ने अपने एक छोटे से आँगन में अपने प्रिय भाइयों के साथ 5 लोगों की टीम बनाकर एक आंदोलन की तैयारी में जुट गए और उन्होंने अपने इस संघ को आरएसएस नाम दिया उस पथ पर निरन्तर सच्चाई व ईमानदारी से चलते चलते हुए आज इस संघ को करोड़ो युवाओं व नागरिकों ने अपने दिल में बसा कर एक मजबूत कड़ी बना कर पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया। प्रभारी ने बताया कि इस संघ में राजनीतिक कोई सपोर्ट नही होता इस संघ में परोपकार, कर्तव्यनिष्ठा, चरित्रता आदि ऐसी जीवन में होना अनिवार्य समझा है। जिससे एक व्यक्ति के जीवन को मूल्य उद्देश्य के रूप में बताया है। इस कार्यक्रम में सभी हमारे जुड़े साथियों ने अपना सहयोग प्रदान कर इस बैठक को अंतिम मोड़ दिया। जिसमें चंदू महाराज, मनीष पालीवाल, समाजसेवी पिन्टू सिंह, वेदप्रकाश, निरंजन मिश्रा, कृष्णकुमार, हीरू, शिवाकांत आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग व संगठन में सम्लित होकर शपथ ग्रहण किया।

Read More »

सर्पदंश से महिला गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेत में काम कर रही महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है। बिंवार थाना क्षेत्र के गांव करगांव निवासी रामदुलारी (35) पत्नी पप्पू जब खेत में काम कर रही थी, तभी किसी जहरीले सांप ने काट लिया। महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिये कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

करंट लगने से युवक गंभीर रूप से घायल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पंखे का तार जोडते समय युवक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव छिरका निवासी उमाकांत (23) पुत्र जगनन्दन दोपहर में पंखे का तार सही कर रहा था तभी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने डाई पी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। परिजनों की डांट से नाराज होकर युवक ने डाई पी ली। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया गया।कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी श्याम (17) पुत्र ओमप्रकाश ने अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ (डाई) पी ली। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Read More »

सीढ़ियों से गिरकर विवाहिता गंभीर, रेफर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सीढियों से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा निवासी वर्षा (18) पत्नी राजकुमार छत से नीचे आते समय सीढियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जबकि कस्बे के अकील अहमद का दस वर्षीय पुत्र आर्यन घर में खेलते समय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा मासूम बच्चे का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

तेज रफ्तार डायल 112 दुर्घटनाग्रस्त, चालक और सिपाही घायल

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। कस्बे के स्टेशन मार्ग अम्बेडकर तिराहे कके निकट नगरपालिका स्वागत द्वार के खम्बे से टकरा कर डायल 112 की गाड़ी नम्बर 1232 के सीधे टकरा जाने से गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ इस पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल शिवबरन सरोज व चालक उमेश सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 112 स्टेशन मार्ग में थी, उसी समय किसी सूचना पर जैसे ही तेज गति से निकलना चाही, तभी स्वागत द्वार के खम्बे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। यह घटना देर रात की है।

Read More »