Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

यूपी बोर्ड में इस बार नही होने दी जायेगी नकलः डीएम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि कडाई से हजारों छात्रों ने छोडी परीक्षायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में इन दिनों जिलाधिकारी एसएसपी की कडी नजर है। किसी भी स्तर पर नकल न होने देने की कसम खाये बैठे प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा शुरू होते ही पैनी नजर रखते है समाप्ती के बाद ही आराम करते है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा गुरूवार की सुबह की पहली पारी में ही शिकोहाबाद पहुच कर शिकोहाबाद नारायण कालेज,भगवती देवी माहेश्वरी म्युनिसिपल इंटर कालेज,पाली कालेज, पहुच कर परीक्षा को जाकर देखा वही इंण्टर कालेजों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रखते हुए कक्षों में जाकर छात्र-छात्रों को चैक किया गया। परीक्षा के दौरान परीक्षाकक्ष में निरीक्षकों को भी मोबाइल न रखने की हिदायत दी है।वही नारायण कालेज में अंधेरा देखते हुए जमकर फटकारी लगायी। वही कुछ कक्षों में टूटे पखं भी लटके नजर आये। जिनको देखकर कहा कि किसी के उपर गिर गये तो छात्र के चोट भी लग सकती है। वही दूसरी पाली में भी जिलाधिकारी एसएसपी डा0 मनोज कुमार ने भी स्कूलों में जाकर निगरानी रखी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर नकल नही होने दी जायेगी।

Read More »

प्रेमिका के इशारे पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत 19 जनवरी 2018 को प्रेमिका के सहयोग से पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे पर टाॅगने के बाद आत्म हत्या करने का नाटक रच डाला। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेने के बाद हत्या का आज आरोपी उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार करते हुए खुलाया कर दिया।
उक्त घटना का अनावरण करते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 19 जनवरी 2018 को थाना टूण्डला में राजेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी रामढकेली द्वारा आत्महत्या करने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घटना के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के आने के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहरायी से घटना की छानवीन करना शुरू कर दिया। क्यो कि रिपोर्ट में गला घोटना आया 23 जनवरी 2018 को मृतका के भाई नेकरामसिंह ने संदेह होने पर उसके ही पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में विगत रात्रि में राजेन्द्र सिंह उसके साथ उसकी प्रेमिका मंजूदेवी को अलावल रोड से दबोच लिया। पुछताछ पर घटना का खुलाश करते हुए राजेन्द्र सिंह कबूल किया कि उसी ने पत्नी की गलादबाकर हत्या की है। क्यो कि मंजू देवी से अवैध सम्बन्धों की जानकारी उसकी पत्नी को हो गयी थी। क्यो कि दोनो एक ही मकान में रहने लगे थे। मंजूदेवी एटा के गांव सकरोली क्षेत्र गांव भूड नगरिया में रहती थी उसके पति की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी। राजेन्द्र उसके पति का दोस्त था। राजेन्द्र जरानी खुर्द में एक क्लीनिक चलाता था। जो कि टूण्डला में एटा रोड राजेन्द्र के मकान में किराये पर रहने लगा था। मंजू की पुत्री के काशीराम कालौनी एटा रोड निवासी शिवम व लव उर्फ सार्थक को 50 हजार रूपये सुपारी देकर 19.1.2018 को दुपट्टे से गाला घोंट कर हत्या की थी। उसके बाद आत्महत्या की कहानी रचते हुए थाने में तहरीर दी।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब ने मंडलायुक्त रहे पी के महांति को किया सम्मानित।

कानपुरः चन्दन जायसवाल। लम्बे समय तक कानपुर में मंडलायुक्त के पद पर कार्यरत रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने और अब सहकारिता चुनाव आयोग के चेयरमैन पद पर आसीन होने पर पी के महांति का कानपुर प्रेस क्लब में सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में श्री महांति का भव्य स्वागत किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि पी के महांति ने कानपुर में रहते हुए मंडलायुक्त के साथ श्रमायुक्त की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। वह हमसे विदा नहीं हो रहे हैं बल्कि सरकार ने उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी है। इसपर हम उन्हें पत्रकार साथियों की ओर से हार्दिक बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि उन्हें जो नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे भी वह बखूबी निभायेगे देंगे। इस मौके पर महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, कोषाध्यक्ष अभिलाष बापपेयी, मंत्री अंकित शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल एवं इब्नेहसन जैदी ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। संचालन मो0 इरफान ने किया।

Read More »

बम्बा में मिली अधेड़ की लाशः हत्या की आशंका

सिकंद्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंथरी शाहपुर स्थित बंम्बे में आज एक 50 वर्षीय अधेड व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार गांव गंथरी शाहपुर स्थित बम्बे में आज 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से सनसनी मच गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई तथा मृतक की शिनाख्त राजेंद्र पुत्र सरदार सिंह निवासी गांव नगला भूड़ के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक अविवाहित था और बुधवार सुबह से अपने घर से गायब था। आज उसका शव बम्बे में मिला है। परिजन उसकी हत्या कर फेके जाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की हत्या गला दबाकर की गई है ऐसा प्रतीत होता है।
सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने को परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

Read More »

महापौर ने वार्ड 36 का किया निरीक्षण, गन्दगी को साफ करने के निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने वार्ड 36 के पार्षद अशोक पाल के अनुरोध पर क्षेत्र की जनसमस्याओं को समझने और उनके निराकरण हेतु क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। मुहल्ले की तंग गलियों में भी घुसकर रहने वालों के हालात का जायजा लिया। साथ में जिलामंत्री दक्षिण एवं प्रभारी बाबूपुरवा मण्डल संजय कटियार, मण्डल अध्यक्ष मनोज पंत के अलावा नगरनिगम के जोनल अधिकारी राजीव शुक्ला, मनोज पाल, जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता और जूनियर इंजीनियर भी साथ चल रहे थे जनता ने बताया कि वाकरगंज बाजार में स्थित सुलभ शौचालय को कुछ अराजक तत्वों ने ताला डाल रखा है, इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित करते हुये ताला खुलवाने को कहा। जगह जगह फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी भी दी सफाई दुरुस्त की जाये, श्रमिक कॉलोनी में एक टेंट हाउस ने अतिक्रमण करके अवैध निर्माण कर रखा है क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान शिकायत मिली उसको तत्काल तोड़ने को कहा है। पार्कों की सफाई और रोशनी के लिये लाइट की समुचित व्यवस्था हेतु पार्षद अशोक पाल से पत्र में लिखकर देने को कहा जिससे कार्यवाही सुनिश्चित हो सके, क्षेत्र में भैंस के चट्टे चलते मिले जिनकी वजह से इलाके की नालियों में गोबर बहता है। सीवर जाम हो जाता है उनको हटाकर बाहर करने के लिये अधिकारियों को उचित कार्यवाही को कहा है। क्षेत्र में एक सकरी गली में महापौर की कार नहीं जा पा रही थी तो भाजपा कार्यकर्ता मोहित सोनकर की बुलेट मोटर साइकिल पर ही बैठकर गलियों को देखा। जनता इस सादगी को देखकर जिंदाबाद के नारे लगाने लगी।

Read More »

यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सघन वाहन चेकिंग

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से लाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने टाटमिल चौराहे पर दो पहिया वाहन पर हेलमेट तीन सवारी फोर व्हीलर गाड़ियों में सीट बेल्ट और काली फिल्म के लिए चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान नेताओं की नेतागिरी उस समय ठंडी पड़ गई जब पुलिस अधीक्षक यातायात के सख्त रुख को देखा उसी प्रकार वाहन चेकिंग के दौरान कुछ अधिवक्ताओं की गाड़ी बगैर सीट बेल्ट के चलाते हुए दिखे तो टीआई जगमोहन सिंह ने रोका अधिवक्ता अपना रौब गांठ ने लगे वही एसपी ट्रैफिक ने सख्त शब्दों में कहा कि कानून से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा कानून सभी के लिए एक है वह चाहे गरीब हो या अमीर हो। टाटमिल चौराहे जी टी रोड पर अचानक एस पी ट्राफिक सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंच चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जिस पर इन्ट्री देने के नाम पर ट्राफिक व्यवस्था का माखौल उड़ाने वाले 2दर्जन से ज्यादा टेम्पो के चालान कराये।
कई टेम्पो वाले आधे रास्ते में ही सवारी उतार कर 8 सवारी लेकर चले। इस दौरान कई गाड़ियों से काली फिल्म एवं हूटर भी उतारे गये। कई वाहन चालक ओवर टेक कर आगे निकलने में भी चालान किये गये।

Read More »

डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर की समीक्षा बैठक

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि 10 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में 123 जोडो का सामूहिक विवाह किया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे वर-वधू उनकी पूरी डिटेल, मूल फार्म, सूची आदि जिला समाज कल्याण अधिकारी को 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक मुहैया करा दे ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी जांच, परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर ले। उन्होंने विद्युत विभाग लाइट की व्यवस्था सुदृढ रहे पूरा देख ले सभी कमरे पूरी तरह साफ सुथरा, लाइट की व्यवस्था रहे। आमंत्रण पत्र, कार्ड, फूल मालायें, प्रमाण पत्र आदि के लिए लोकल व कानपुर स्तर पर देख ले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लोक निर्माण व पीडी, डीआरडीए सभी इंतजामों का ले आऊट बना ले। वर-वधु के आवागमन के साधनो को भी वर-वधु के परिजनों को बता दे इसके लिए एआरटीओ व ब्लाक प्रभारी विशेष ध्यान दे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। 123 जोडों का सामूहिक विवाह सकुशल हो, विवाह स्थल पूरी तरह से व्यवस्थित रहेगा इसके लिए वर पक्ष व वधू पक्ष के अति नजदीकी रिश्तेदारों का विवाह स्थल पर आगमन या उपस्थिति भी एक निर्धारित संख्या नियत है उसको भी बता दे। विवाह स्थल पर वर-वधू व उसके नजदीकी रिश्तेदार निर्धारित संख्या में, आमंत्रित अतिथि व आमंत्रित जन, अधिकारी, कर्मचारी, विवाह कार्यक्रम में जिनकी ड्यूटी है, विवाह कार्यक्रम को व्यवस्था करने वाले आदि ही जन विवाह स्थल पर रहेंगे। विवाह कार्यक्रम की समस्त सामग्री 8 फरवरी सायं तक एएमए के कार्यालय में रखवा दे। विवाह स्थल पर बैण्डबाजा, शहनाई, मधुर कर्णप्रिय इन्सुटूमेन्टल म्यूजिक संगीत शादी वाले गीत भी समय समय पर बजेंगे इसको भी देख ले। नगर पंचायत पानी के टैंकों का इंतजाम के साथ ही मोबाइल ट्ायलेट की भी व्यवस्था सुदृढ विवाह स्थल पर रखेंगे। विवाह स्थल की सजावट भी उच्च कोटी व गुणवत्तायुक्त हो। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुयी।

Read More »

मंडल रेल प्रबन्घक इलाहाबाद ने किया औचक निरीक्षण

रोड निर्माण में गुणवत्ता के लिए ध्यान देने की बात कही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन टूण्डला में इन दिनों निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण काफी गाडियों के रूट को कुछ दिन पूर्व फैर बदल किया गया था। बुधवार को इलाहाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। रोड निर्माण में गुडवत्ता पर ध्यान देने की अधिकारियों से बात कही।
टूण्डला रेलवे स्टेशन पर आज सुबह अचानक औचिक निरीक्षण के लिए इलाहाबाद मंडल के प्रबन्धक रेलवे एस के पंकज पहुच गये। जिनको देख रेलवे अधिकारियों में हडकम्प मच गया। लगभग कई घंण्टों के निरीक्षण के बाद वह रेलवे ड्राइवर लाॅवी,केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष, रेलवे अस्पताल,रेलवे परिसर के साथ परिसर में बनायी जा रही रोडों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण हो रही सड़कों को मानक के अनुसार गुडबत्ता पर भी ध्यान देने की बता रेलवे अधिकारियों को कही। निरीक्षण के दौरान एस के पंकज ने बताया कि रेलवे परिसर में कुछ स्थानों पर गन्दगी मिली, वही निर्माण कार्य में सामग्री भी सही माने से नही लगायी जा रही है।

Read More »

स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के होगे आयोजन: डाॅ0 प्रीति कुमार

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के समस्त जनपदीय रक्तकोषों में रक्त की प्रचुर मात्रा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन अभियान के रूप में किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिये जागरूकता लाने तथा सभी जरूरतमंदों को उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के सभी 75 जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुये आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा, डाॅ0 प्रीति कुमार ने बताया कि आकांक्षा समिति द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 07, 08 एवं 09 फरवरी, 2018 के मध्य किसी एक दिन प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ0 कुमार ने यह भी बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में आज 07 फरवरी, 2018 को आकांक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किये गये, जिसमें जनपद के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन द्वारा अत्यधिक उत्साह से रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज जिन जनपदों में रक्तदान शिविर आयोजित हुये, वहां स्वैच्छिक रक्तदाताओं को आकांक्षा समिति की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आकांक्षा समिति की सचिव, डाॅ0 शुभ्रामित्तल ने बताया स्वैच्छिक रक्तदान जनपद की मांग/आवश्यकता एवं डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक की स्टोरेज क्षमता को दृष्टिगत रखते हुये ही रक्त की यूनिट्स लिये जायेंगे। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से भविष्य की मांग को दृष्टिगत रखते हुये रक्तदाताओं के नाम व पता, मोबाइल नं0 एवं रक्त समूह का विवरण लेते हुये सूची बना ली जायेगी, जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को ससमय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके।

Read More »

ज्वैलर्स की दुकान से 50 हजार के आभूषण किये पार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के सदर बाजार में बीबी ज्वैलर्स की दुकान से दो लोग सोने के आभूषण चुरा गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। चोरी सीसीटीवी में कैद हो गये है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी तरूण कुमार पुत्र सतीष कुमार की सदर बाजार स्थित गिरधर प्लाजा मार्केट में बीबी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। आज दोपहर के समय दुकान पर एक महिला अपने पति के साथ दुकान पर सोने के आभूषण खरीदने के बहाने आयी। उसी दौरान सोने के पैंण्डल देखते ही देखते हाथ की सफाई करते हुए एक पैंण्डल साफ कर ले गयी। दुकान स्वामी ने जब एक पैण्डल गायब देखा तो उसके होश उड गये। क्यो कि गिनती में कम हो रहे थे। उससे पूर्व ही मुस्लिम महिला पुरूष के साथ जा चुकी थी। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »