Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जितना बेहतर कर सकते है, उतना बेहतर करें, वही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी: जिलाधिकारी

कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार: मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। जनपद में ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बी0आर0सी0/ संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में हरी झण्डी दिखाकर किया। जनपद के समस्त परिषदीय/प्राथमिक विद्यालयों में मा0 मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को बच्चों एवं अभिभावकों, शिक्षकों आदि ने सजीव देखा। वहीं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के मेधावी छात्रों दुष्यन्त, खुशबू, अर्पित, आयुषी, प्रदुम, ख्वाहिश, अनुभव, साक्षी, खुशी, राखी, शिवा और वैभवी को पुरस्कृत किया।

Read More »

कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने अपनी जान को बताया खतरा

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। शहर के जाने-माने उद्योगपति कोपेस्टेट के चेयरमैन और पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयोजक विजय कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद कानपुर के उद्योगपतियों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है।
दरअसल विजय कपूर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि मुझे जान से मारने की साजिश रची जा रही है। कुछ लोग कानपुर देहात से आकर मेरे घर से लेकर बाहर आने जाने तक के हर एक मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं और मुझ को जान से मारने की साजिश रची जा रही है। इस घटना में कुछ लोग उसका साथ दे रहा है और उन शूटर्स को कुछ लोग संरक्षक दे रहे हैं। इसी के साथ कोपेस्टेट चेयरमैन का कहना है कि कानपुर के व्यापारियों के लिए वह कुछ भी करने को तैयार है लेकिन उनके साथ षडयंत्र रचा जा रहा है।

वहीं आपको बता दें इस घटना के बाद कानपुर के व्यापारियों और बिजनेसमैन का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा।

Read More »

अब तहसील प्रशासन ही हरे पेड़ों को काटने की दे रहा अनुमति ?

रायबरेली । ऊंचाहार तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है क्योंकि ऊंचाहार का तहसील प्रशासन इस समय क्षेत्र के कार्यों को बहुत तेजी से गति दे रहा है। कार्य की गति को बढ़ावा देने के लिए आजकल तहसील प्रशासन अपने विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों का भी काम खुद ही कर लेता हैं।
तहसील प्रशासन पर उठ रहा सवाल, मजाक उस समय बन गया। जब क्षेत्र के एक गांव में हरे पेड़ की कटान जारी थी और वन विभाग के अधिकारियों को पता ही ना चला। सूत्रों के मुताबिक काफी देर बाद में पता चला कि उप जिलाधिकारी के एक करीबी ने ही अपने स्तर से अपने हितैषी को उस हरे पेड़ को काटने के लिए अनुमति दे दी थी।
मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के निरंजनपुर गांव मजरे खुर्रमपुर का है। जहां पर भरी दोपहर में सड़क से काफी अंदर बने एक मकान के बगल में पड़ी खाली जमीन के पास लगे बरसों पुराने हरे पेड़ को कुछ लोगों द्वारा उसे काट कर एक ट्रैक्टर से खींचकर गिरा दिया गया और प्रशासन को भनक नहीं लग सकी।

Read More »

ग्रीन पार्क स्टेडियम में अण्डर-14 बालक-बालिकाओं के समर कैम्प का भव्य शुभारम्भ

कानपुर: प्रभात गुप्ता। जिलाधिकारी की संस्तुति से ग्रीन पार्क स्टेडियम में अण्डर-14 बालक-बालिकाओं के (3माह हेतु) एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबाल, शूटिंग, भारोत्तोलन, टीटी, जिम, फुटबाल बॉक्सिंग आदि खेलों के समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि डा० महेन्द्र कुमार, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा किया गया। उप निदेशक खेल श्रीमती मुद्रिका पाठक ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर एवं बैज लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर), कानपुर नगर, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी संजीव पाठक व नैपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाडियों को उत्तम क्वालिटी का खेल उपकरण वितरित किया गया।

Read More »

एडी बेसिक ने कान्ती देवी गुप्ता को राज्य अध्यापक पुरस्कार से किया सम्मानित

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। अपनी मेहनत से विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करने वाली शिक्षिका कान्ती देवी गुप्ता को उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वर्ष 2019 के शिक्षक पुरस्कार में अमावां ब्लॉक के रसहेता स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक कान्ती देवी गुप्ता को राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया गया था। सरकार की तरफ से वर्ष 2020 में शिक्षक दिवस के मौके पर सूची जारी की गई थी लेकिन कोविड की वजह से सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कान्ती देवी गुप्ता के लिए भेजे के गए राज्य अध्यापक पुरस्कार को शुक्रवार को एडी बेसिक पीएन सिंह की तरफ से दिया गया। उन्होंने शुक्रवार को जिले में आयोजित सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक कान्ती देवी गुप्ता को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा है।

Read More »

अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला बुल्डोजर

कानपुर। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर भूमि को खाली कराया जा रहा है ।अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही जारी है। आदतन सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है। इसी क्रम में तहसील बिल्हौर, सदर तथा नर्वल में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जों को खाली कराया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज तहसील नर्वल, सदर तथा बिल्हौर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्यवही करते हुए उनके द्वारा किए गए कब्जों को खाली कराया गया।

Read More »

मतदान सहयोगी की 5 अप्रैल तक दें जानकारी

रायबरेली । उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन 09 अप्रैल 2022 को आयोग द्वारा अनुमोदित जनपद में अवस्थित समस्त विकास खण्ड कार्यालय में स्थित मतदेय स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा। प्रश्नगत निर्वाचन में मतपत्र पर मत का अभिलेखन किया जाता है। (जिसमें मतदाताओं को अपना मत देने हेतु मतपत्र पर वरीयता क्रम में अंकों में गिनती लिखनी होती है) स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में यदि कोई मतदाता मत देने हेतु नंबर नहीं लिख सकता है तो मतदान करने के लिए सहयोगी की आवश्यकता का पत्र रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है।

Read More »

आयुक्त ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

कानपुरः प्रभात गुप्ता। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं संचालित हैं। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इन परीक्षाओं को नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन पूर्णरूप से कटिबद्ध है।
जमीनी स्थिति का आंकलन करने के लिए आयुक्त, कानपुर ने परीक्षा केन्द्र कुमारी उद्यान बालिका इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र कुमारी उद्यान बालिका इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर में प्रथम पाली में आयोजित की जा रही हाईस्कूल (विज्ञान) एवं इण्टरमीडिएट (शिक्षा शास्त्र) परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर 15 कक्षों में परीक्षा संचालित होते हुये पाया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल (विज्ञान) के कुल पंजीकृत 417 परीक्षार्थियों में से 408 उपस्थित एवं 09 अनुपस्थित पायी गयी तथा इण्टरमीडिएट (शिक्षा शास्त्र) प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 83 परीक्षार्थियों में से 80 उपस्थित एवं 03 अनुपस्थित पायी गयी। यह परीक्षा नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पादित होती पायी गयी। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेªट उपस्थित पाये गये।

Read More »

जनपद में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। 5 से 14 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। ‘‘स्कूल चलों अभियान-2022‘‘ का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में परिवर्तन का आधार है। उन्होने अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि घर-घर जाकर स्कूल जाने लायक छात्र-छात्राओं का नजदीक के प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत एक स्कूल को गोद लें तथा उसमें सोलर पैनल, लाइव्रेरी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दो वर्ष के बाद पुनः स्कूल चलों अभियान संचालित किया जा रहा है। कोरोना से प्राथमिक शिक्षा ही सर्वाधिक प्रभावित हुई है। उन्होने कहा कि बच्चों के ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि के लिए धनराशि अभिभावक के खाते में भेजी जा रही है। अभिभावकों को प्रेरित करके छात्र-छात्राओं को ड्रेस तैयार कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से सपा प्रत्याशी ने की शिकायत

– जिला प्रशासन मंत्री के दबाव में कर रहा काम
– बिना अनुमति सरकारी भवन बैठक का कामला
– जिले के उच्चाधिकारियों से मुकदमा लिखाये जाने की मांग
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व सपा के एमएलसी प्रत्याशी इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि ष्हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वे कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती। भले ही यह लाइने किसी अन्य कवि की हैं लेकिन वर्तमान की परिस्थितियों पर सटीक बैठती हैं। उपरोक्त लाइने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व सपा के एमएलसी प्रत्याशी इं. वीरेंद्र यादव ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कही।
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि लालगंज ब्लाक के अधिकारियों द्वारा मेरे व मेरे साथियों पर झूठा मुकदमा लिखा गया है लेकिन भाजपा एमएलसी प्रत्याशी व उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, हरचन्दपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दर्जनों प्रधान व बीडीसी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ सताँव विकास खण्ड के कृष्णपुर ताला ग्राम पंचायत सचिवालय में सरकारी भवन में बैठक की लेकिन ब्लाक के किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा इस असंवैधानिक बैठक का संज्ञान लेकर मुकदमा नहीं लिखाया गया।

Read More »