Tuesday, October 1, 2024

ससुराल गया युवक 25दिन से लापता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आवास विकास कालौनी निवासी नीरज दीक्षित ने कोतवाली प्रभारी को दिये पत्र में कहा है कि उसका 36 वर्षीय भाई धीरज दीक्षित गत 9 अगस्त को अपनी ससुराल दिल्ली से पत्नी मोनू उर्फ मोनिका को बुलाने की कहकर गया था जो आज तक वापिस नहीं आया है।
पत्र में कहा गया है कि धीरज दीक्षित का विवाद न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय ने गत दिनों पत्नी को पति के साथ रहने के लिये आदेश दिया था उसके बाद वह उसे बुलाने के लिये दिल्ली कहकर गया था। धीरज के न लौटने से परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है। नीरज दीक्षित ने कहा है कि उसने सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया है फिर भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भाई का पता लगाने की गुहार लगाई है।

Read More »

डाकघरों की समस्याओं से कराया अवगत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल एवं मंडल महामंत्री विपिन वार्ष्णेय ने मुख्य डाकघर की समस्याओं से प्रवर अधीक्षक डाकघर अलीगढ़ को अवगत कराते हुये कहा कि नगर के डाकघरों में पोस्टल आर्डर न होना, नजिहाई बाजार, मधुर मन्दिर नयांगज, गऊशाला, लेवर कालौनी आदि डाकघरों में रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट बुकिंग नहीं होने के कारण व्यापारियों के अलावा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की बुकिंग न होने से विभाग को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है।
प्रवर अधीक्षक ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि प्रत्येक डाकघर में रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट न करने पर लापरवाही के लिये अनुशानत्मक कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारी एवं बाबू के खिलाफ की जायेगी।

Read More »

मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभःवोट बढ़वाने की अपील

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री रामचन्द्र अग्रवाल गल्र्स इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य ने फीता काटकर एवं मां सरस्वतीजी के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कुमारी ने जिलाधिकारी, एसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक को फूलों के गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिक्षिका श्रीमती अमृता व श्रीमती उर्वशी ने एसडीएम व डाइट की प्रवक्ता नीलम दिनकर का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और लघु नाटक के माध्यम से वोट बढ़वाने की अपील की। जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी बांटे।

Read More »

अटल वृक्ष पालिका परिसर में लगाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिये नगर पालिका परिसर में अटल वृक्ष के रूप में वट वृक्ष पूरे मंत्रोच्चार के साथ लगाया गया।
पौधारोपण पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद प्रभारी अंजुला माहौर, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हेमन्त राजपूत एवं जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने संयुक्त रूप से किया।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पौधारोपण वाले स्थल को भव्य तरीके से सुन्दर बनाया जायेगा। इस अवसर पर ईओ स्वदेश आर्य, अवर अभियंता (सिविल) डम्बरसिंह, सभासद अशोक शर्मा, विशाल दक्षित, प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, रीनेश मिश्र, श्रीभगवान वर्मा, संजय सक्सैना, नरायनलाल, विनोद प्रेमी आदि उपस्थित थे।

Read More »

पं.किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान मेधावियों को करेगा पुरस्कृत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पं. किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान की बैठक ओमशंकर पचौरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पं. किशोरीलाल के छविचित्र पर पूर्व प्राचार्य वी. एस. ग्रोवर, ओमशंकर पचैरी व डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु सर्वसममति से विषय ‘देश हित के लिये समान शिक्षा होनी चाहिये’ का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा तथा विद्यालय को पं. किशोरीलाल चल विजयन्ती शील्ड प्रदान की जायेगी। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडियेट 2018 के परीक्षाफल में 70 प्रतिशत में उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

Read More »

मैटल व्यापारियों ने किये श्रीनाथजी के दर्शनः शपथ ग्रहण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस मैटल उद्योग व्यापार संघ के पदाधिकारी व सदस्य गत दिनों बस द्वारा श्रीनाथ जी की तीन दिवसीय यात्रा पूर्ण कर वापिस आ गये। श्रीनाथजी के दर्शन कर मंदिर प्रांगण में भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अजय टालीवाल तथा संचालन ललित सर्राफ ने किया। यात्रा के दौरान श्रीनाथ जी के दर्शन करते हुये एक लिंगजी एवं धारेश्वर महादेव के दर्शन लाभ लेते हुये अगले दिन सावरियां सेठ चित्तौड़गढ़ के अलौकिक दर्शनों का आनन्द लिया।

Read More »

मुनि तरूण सागर के निधन पर शोक व्यक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय संत व कडवे प्रवचन के नाम से देश विदेश में प्रख्यात हुए मुनि तरूण सागर जी महाराज के समाधिमरण होने पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में हलवाई खाना स्थित छोटे जैन मंदिर में आयोजित विनियांजलि सभा में समाज के लोगों ने जब उनका स्मरण किया तो उनकी आंखो सें अश्रुधारा बह निकली। वीरेन्द्र कुमार जैन लुहाडिया, राकेश जैन, अध्यक्ष उमाशंकर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, मंत्री सुधीर जैन, राजेश जैन आदि लोगों ने तरूण सागर जी महाराज का स्मरण करते हुए कहा कि वह चार साल पहले जब हाथरस आये थे तो उन्होंने हाथरस के जैन समाज को ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लोगों में गहरी पैठ बना ली थी। उनके समाधि मरण से जैन समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है।

Read More »

एकजुट होकर किसानों को शक्ति का एहसास कराना होगा-देवेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किसानों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा। किसानों के हित के लिये बड़े से बड़े स्तर की लड़ाइयां लड़ने के लिये भारतीय किसान यूनियन समर्थ है। उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला प्रवक्ता देवेश सिसोदिया ने गाॅव भोपतपुर (हाथरस) में आयोजित एक किसान सभा को सम्बोधित करते हुये कहीं। सिसोदिया ने कहा कि किसान विश्व का पालनहार है और सदियों से सारे जगत का पालन पोषण करता आ रहा है। किन्तु आज किसान ही इतना दुखी है कि वह आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहा है। श्री सिसोदिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि जातिवाद और धर्मवाद से निकल कर किसानों को एकजुट होकर अपनी शक्ति का एहसास कराना होगा। जिससे शासन व प्रशासन किसान का उत्पीडन न कर सके। बैठक की अध्यक्षता डा. रामवीर अग्निहोत्री तथा संचालन बैठक के आयोजक नीरज सिसोदिया ने किया।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह की धूम रही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दून पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय कमेटी के सदस्यों के स्वागत के साथ हुआ। जिसमें यश अग्रवाल सम्मिलित थे। विद्यालय के डायरेक्टर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा जन्माष्टमी की शुभकामनायें भी दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रियदर्शी नायक ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाये देते हुए कामना की कि भगवान श्रीकृष्ण सभी के घर आकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की पूर्व बेला पर विद्यालय के मंच पर श्रीकृष्ण आरती भक्ति की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी विभाग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीतू अरोरा ने श्रीकृष्ण जन्मष्टामी कब, क्यों और कैसे मनाई जाती है यह सब बताया।

Read More »

पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब बनाने के कारोबार को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सैफई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा कुम्हावर चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी सैफई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली ग्राम मटियार में एक मकान में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है और शराब को बनाकर अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। पुलिस ने मकान के अंदर दविश दी तो मकान के अंदर बने गोदाम में अवैध रूप से शराब बन रही थी। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मकान के अंदर बने गोदाम से से लाखों रूपये का शराब बनाने वाला केमिकल बरामद किया है और 60 क्वाटर देशी, 2 ड्रम, 1 गैस सिलेंडर, समेत 1 स्कॉर्पियो कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा।

Read More »