Tuesday, March 25, 2025
Breaking News

सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये बनाये बेहतर कार्य योजना: मनोज कुमार सिंह

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत सभी जनपदों से लगभग 13.5 लाख परिवारों को एन्युमरेट किया गया है, जिसमें वेरिफिकेशन के उपरांत 13 लाख 22 हजारों परिवारों का डाटा उपलब्ध है। इस डाटा का एक्सेस मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) और खण्ड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चिन्हित परिवारों को एक वर्ष के भीतर घर, कपड़ा, खाना, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सवा लाख रुपये की वार्षिक आय सुनिश्चित कराना है। इन परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से प्राथमिकता पर लाभान्वित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि चिन्हित परिवारों में 11 लाख 10 हजार के पास घर नहीं हैं, इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल किया जाये। इसी प्रकार जिन परिवारों को राशन कार्ड, पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, उन्हें वरीयता पर लाभान्वित कराने के उन्होंने निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीडी रेशियो को मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों की एसीआर से जोड़ा गया है। जिन जनपदों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये बेहतर कार्य योजना बनायी जाये। आगामी 31 मार्च की रिपोर्ट में जनपद की पिछले के मुकाबले अच्छे आंकड़े प्रदर्शित होने चाहिये।
उन्होंने यह भी कहा कि सीडी रेशियो बढ़ाने के लिये सीएम युवा, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी लाभकारी योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के ऋण स्वीकृत कराये जाये, साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि बड़े-बड़े उद्यमियों को ऋण मिलने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने जनपद के सीडी रेशियो बढ़ाने में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैकों द्वारा कैम्प लगाकर सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को ऋण वितरित कराये जाये।

Read More »

छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत पुलिस कार्यालय की देखीं कार्यप्रणाली

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज की छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से पुलिस अधीक्षक बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराया।।
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम एस.पी.ईश्एल. के तहत एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने एसपी कार्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड.) व इन्स्पेक्टर मुकेश सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों व उनकी कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारियां एकत्रित कीं,
विद्यार्थियों द्वारा पेशी कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, प्रधान लिपिक कार्यालय, सत्यापन सेल/पासपोर्ट सेल/रिट सेल, पत्रावली कार्यालय, आंकिक शाखा, रिकार्ड रूम, गार्ड रूम, क्राइम ब्रांच, ऑफिस की कार्यशैली के बारे में जाना व विभिन्न प्रश्न भी पूछे।

Read More »

ससुरालियों से तंग आकर युवक ने खुद को लगाई फांसी

हाथरस। गांव नगला विजैया में अपने ससुरालियों से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी प्रेमचंद के पुत्र दीपेश की शादी वर्ष 2014 में कस्बा के मुहल्ला चामण की एक युवती से हुई थी। जिससे एक बच्चा भी पैदा हुआ। आज सुबह दीपेश ने घर के कमरे में छत के गाटर में लगे पंखा के कुंदे में एक कपडे से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसियों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। पजिनों को अरोप है कि दीपेश एक डिलीवरी वॉय था। उसे शादी के बाद से ही पत्नी और ससुरालीजन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

Read More »

महिलाओं की समस्याओं की जनसुनवाई 10 फरवरी को

मथुरा। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2025 को जनपद मथुरा में प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार / पी.डब्लू.डी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई की जाएगी। उक्त जनसुनवाई में कोई भी महिला माननीय अध्यक्षा के समक्ष उपस्थित हो कर अपनी समस्याएं / शिकायतें/ सुझाव रख सकती हैं।

Read More »

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 1957 लोंगो पर कार्यवाही

आगराः श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में माह अप्रैल-2024 से जनवरी -2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 1957 लोंगो पर कार्यवाही करके 3,28,340 रूपये जुर्माना वसूला गया। आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसमे माह अप्रैल-2024 से जनवरी -2025 तक आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 819, आगरा किला स्टेशन पर 91, मथुरा जंक्शन पर 849, कोसीकलां स्टेशन पर 81 व धौलपुर स्टेशन पर 75 लोंगो पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।

Read More »

कांग्रेसियों ने फूंका अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला

फिरोजाबाद। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला कांग्रेंस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वाचन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि हम इन गंभीर अन्यायों के खिलाफ एकजुटता के साथ सामूहिक आवाज उठाएं। आज केंद्र की सरकार जो कि पूरी तरह से विफल सरकार है जो अपने देश में रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। इसके कारण देश का युवा रोजी-रोटी की तलाश में देश से बाहर जा रहा है। परंतु जब उसको वापस भारत भेजा जा रहा है तो उसके साथ जो अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इसका विरोध करने के बजाय मोदी सरकार अमेरिका के इस व्यवहार की तारीफ कर रही है उसका बचाव कर रही है। इससे पता चलता है कि आज देश में कितनी कमजोर सरकार सत्ता में है। जो सिर्फ अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन खतरनाक घटनाओं के बावजूद केंद्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है। हमारे नागरिकों के लिए खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्यों को उचित ठहरा रही है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

Read More »

महोत्सव में लोक नृत्य, मृदा संरक्षण एवं बेटी बचाओ का दिया संदेश

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के अंतिम दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडलायुक्त आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, एडीएम विशु राजा, मोहनलाल गुप्ता, संगीता, सीएमओ डॉ रामबदन राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरान्त ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज, टूंडला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं गिरधारी इंटर कॉलेज, सिरसागंज के विद्यार्थियों ने मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, किड्ज जोन स्कूल की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, एम.जी.इ.एम स्कूल की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ, एस.एम.जी पब्लिक स्कूल द्वारा अरे द्वारपालों, होली आई, जलवा तेरा जलवा, डायट फिरोजाबाद द्वारा सांििस्तक कार्यक्रम, जीडी गोइन्का द्वारा महाभारत आदि की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।

Read More »

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लगे वाहन स्वामी भुगतान हेतु जमा करें प्रपत्र

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में हल्के, भारी वाहनों को प्रयोग में लाया गया था। ऐसे हल्के व भारी वाहन स्वामियों द्वारा अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक व बैंक की पासबुक, वाहन की आरसी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति किसी कारणवश पांच फरवरी तक कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। ऐसे वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों की लॉगबुक, पासबुक, वाहन की आरसी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, फिरोजाबाद अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में आठ फरवरी तक जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे हल्के, भारी वाहनों के किराये भाड़े का भुगतान वाहन स्वामियों को किया जा सके।

Read More »

समाजसेवी एवं शिक्षाविद को दी श्रद्धांजलि

शिकोहाबाद। ब्लूमिंग बडस विद्यालय के संरक्षक एवं संस्थापक को समाज के शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने उनके निज निवास आटेपुर रोड स्थित गांव वीरई में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
85 वर्षीय रामनिवास पचौरी का बीमारी के चलते बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने ब्लूमिंग बड्स शिक्षा समिति की स्थापना कर नौ निहालों के भविष्य को संवारने का काम किया। परिवार एवं शिक्षा जगत के लोगों ने रामनिवास पचौरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विद्यालय प्रबंधक डॉ.राज पचौरी, केके पचौरी, राघव पचौरी के अलावा डा. सुकेश यादव, विपिन गर्ग, गोविंद शर्मा, ईं. रामब्रेश यादव, डॉ.जयवीर सिंह तोमर, डॉ रजनी यादव, डॉ. रामकैलाश यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव, डॉ. पीएस यादव और राजकिशोर यादव समेत शिक्षा जगत से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास बीरई पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

पंचायत सहायकों को दस माह से नहीं मिला मानदेय

♦ मदनपुर खंड विकास अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
शिकोहाबाद। पंचायत सहायकों की वर्ष 2021 में तैनाती की गई थी। तब से सब कुछ सही चल रहा था। विगत दस माह से पंचायत सहायकों को मानदेय नहीं दिया गया है, जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। मानदेय दिलाने के साथ ही छह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर शुक्रवार को पंचायत सहायकों ने मदनपुर ब्लाक में पहुंच कर एडीओ आईएसबी राजेश यादव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से लंबित मानदेय शीघ्र दिलाये जाने की मांग की है।
वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायक सचिवालय का संचालन कर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रह ेहैं। लेकिन वर्तमान में पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित हैं। वह अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जिससे सचिवालय के संचालन में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि उनका लंबित दस माह का मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अतिकुशल श्रेणी 26910 रुपये प्रति माह किया जाए।

Read More »