Tuesday, March 25, 2025
Breaking News

पंचायत उप चुनावों का दौर शुरू

सादाबाद, हाथरस। ब्लॉक सादाबाद एंव सहपऊ ब्लॉक में पंचायत उप चुनावों का दौर शुरू हो गया है। सादाबाद ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार ग्राम पंचायत घाटमपुर और सरौंठ में क्षेत्र पंचायत के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। इसी तरह करसौरा, घूंचा, गढ़ उमराव, एदलपुर और बिलारा में ग्राम पंचायत सदस्यों के निधन के बाद रिक्त हुए पदों पर एक-एक उम्मीदवार के नामांकन से निर्विरोध चुनाव तय हो गया है। सहपऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मकनपुर में एक वार्ड सदस्य की मृत्यु के बाद खाली हुए पद पर भी निर्विरोध चुनाव होगा।

Read More »

कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा निर्लल्ज तरीके से भारतीयों क़ो हथकड़िया व पैरों में बेड़ियाँ लगाकर वापस भेजें जाने का विरोध किया

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को निर्लज्ज तरीके से भारत में अमेरिका सेना के संरक्षण में हाथों में हाथकड़ी व पैरों बेड़ियां लगाकर छोड़े जाने का महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा द्वारा विरोध किया गया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा, कांग्रेस पार्टी अमेरिका के इस कृत्य का घोर विरोध करती है अमेरिका से ज्यादा दोषी भारत सरकार के प्रधान चौकीदार नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं जिन्होंने सक्षम रहते हुए भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने की पहल नहीं की। उपरोक्त प्रकरण के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में होली गेट चौराहे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

Read More »

दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जबरदस्त जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया

ऊंचाहार, रायबरेली। दिल्ली राज्य विधान सभा चुनाव और यूपी के मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे दागकर तथा मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की। नगर के मुख्य चौराहा पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और भाजपा की जीत पर जमकर नारेबाजी की। चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा गोले दागकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता ने कहा कि दिल्ली की जीत ऐतिहासिक है। दिल्ली की जनता को आप के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है। अब दिल्ली में विकास के लिए नई सरकार बनने जा रही है।

Read More »

मीना मंच की छात्राओं ने सामुदायिक सहभागिता का संकल्प दोहराया

सलोन, रायबरेली। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत कन्या जूनियर हाई स्कूल सलोंन में मीना मंच की छात्राओं ने मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। मंत्री पूर्वमाशि संघ मोहम्मद आजम ने बच्चों से सामुदायिक सहभागिता के संबंध में जानकारी हासिल की और सामुदायिक सहभागिता से क्या लाभ है? के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आत्मरक्षा और प्रगति के पंख, अरमान मॉड्यूल, कॉमिक्सबुक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम आयोजित होता है। सुगमकर्ता तबस्सुम जहां ने मीना, माड्यूल, प्रगति के पंख पर आधारित विस्तृत जानकारी दी। पावरएंजिल सोनाली, खुशबू, आंचल ने विशेष मॉडल चार्ट के माध्यम से सामुदायिक गतिविधि कराई। इस अवसर पर खुशबू, सिमरन सहित बहुत सी छात्राओं ने सामुदायिक सहभागिता का संकल्प दोहराया।

Read More »

दिल्ली फतह के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन तेज

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को बुरी तरह पछाड़ कर शानदार वापसी के बाद भाजपा के अंदर राष्ट्रीय राजधानी के भावी मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन तेज हो गई है। 70 सदस्यीय विधान सभा में अपने बूते 48 सीटें हासिल कर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी के शासन का अंत कर दिया है। आप को केवल 22 सीटें मिलीं। शराब घोटाला, 33 करोड़ रुपये की लागत से सजाया गय़ा मुख्यमंत्री निवास “शीश महल” और भ्रष्टाचार के अलावा सत्ता विरोधी रुझान का सामंना कर रही आप पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया सहित इसके शीर्ष नेता चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है।

Read More »

मथुरा की जेल में बंदियों के बीच होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

मथुरा। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसके लिए सभी बैरकों से बंदियों का चयन किया गया है। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बंदियों का मानसिक तनाव कम करने तथा उनके बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए उनके बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए जेल की प्रत्येक बैरक से बंदियों का चुनाव किया जा रहा है। इसके बाद सभी के ग्रुप बना कर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी। बंदियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया कि बंदियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।

Read More »

दिल्ली में मिली बड़ी जीत के बाद विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

नई दिल्ली। शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की। पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और यमुना मैया की जय से अपना संबोधन शुरू किया उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है एक सुकून भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है। जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप-दा मुक्त बनाने के लिए है। मैं सिर झुकाकर मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’

Read More »

मारुति सुज़ुकी ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को सौंपी 60 Jimny

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के फ्लीट में पहली बार Jimny गाड़ियो को शामिल किया गया
Jimny को लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में तैनात किया जाएगा
नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को 60 Jimny वाहन सौंपे। यह पहली बार है जब भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में Jimny को शामिल किया गया है। Jimny को लेह-लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
Jimny को केंद्रीय बल को सौंपे जाने का यह समारोह नई दिल्ली में आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अब्दुल गनी मीर (IPS), ADG (HQ), ITBP और पार्थो बनर्जी, सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एवं सेल्स, मारुति सुज़ुकी की उपस्थिति में किया गया |

Read More »

दिव्यांग संगठनों के माध्यम से आयोजित हुयी सुगम्य यात्रा-2025 रैली

◆ भारत मे लाँच हुआ Yes To Access App
कानपुर। दिव्यांगजनों को बाधारहित आवागमन के लिये आज ल्मे ज्व ।बबमेे ।चच सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली ने जारी किया। एप के समर्थन में आज एक रैली कारगिल पार्क से मैट्रो स्टेशन मोतीझील तक निकाली गई, जिसमें जनपद कानपुर नगर के लगभग 200 दिव्यांगजनों द्वारा मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल आदि मे तथा विशेष विद्यालयों यथा अन्ध विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों, पहल विशेष विद्यालय के मानसिक मंदित बच्चों, दिव्यांग डेवलपमेन्ट सोसाइटी के मूकबधित बच्चों आदि ने पदयात्रा कर दिव्यांगजनों की सुगम्यता के संबंध मे जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली।
सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बाधारहित सुगम आवागमन के लिये Yes To Access App जारी किया है जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों के लिये रैम्म, सुगम शौचालय, पार्किंग आदि का सर्वे कराकर समुचित व्यवस्था सरकार करेगी। किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी संस्थान में सुगम यातायात में दिक्कत हो तो वह उस संस्थान की फोटो खींचकर इस ऐप में भेज सकता है। सरकार उस संस्थान को सुगम्य बनाने के लिये रैम, लिफ्ट पार्किंग आदि की व्यवस्था करायेगी। रैली को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पी०डी० डी०आर०डी०ए०, पी०एन० दीक्षित नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Read More »

आई जी आर एस संदर्भों में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी, नवरल को माह जनवरी में प्रेषित संदर्भों में नौ आई.जी.आर.एस. संदर्भ समय सीमा बीत जाने के पश्चात निस्तारित किए गए जिसके कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं इसके दृष्टिगत एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
महाप्रबंधक जल कल द्वारा माह जनवरी में 98 प्रकरणों के फीडबैक के कार्रवाई हेतु अवशेष रहे तथा महा दिसंबर 2024 में भी आपके स्तर पर इसी तरह फीडबैक कार्यवाही हेतु अवशेष रह गए थे जिसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया था जिस कारण जनपद की मासिक रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं । इसके दृष्टिगत क्यों न इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न किया जाय इसके लिए कारण बताओं नोटिस दिया गया है।
नगर निगम को माह जनवरी में 10 संदर्भ प्रेषित किए गए थे जिसका समय सीमा बीत जाने के पश्चात नहीं किया गया जिससे माह जनवरी में जनपद की रैंकिंग में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके संबंध में नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को चिन्हित कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Read More »