Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम प्रशासन पर लगाया भेद-भाव का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र ठेका सफाई कर्मचारी संघ की एक बैठक चैकी गेट स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें नगर निगम प्रशासन द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर आठ बजे की जगह प्रातः छ बजे बुलाया जा रहा है। जिसको लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने विरोध प्रकट किया। वहीं नगर निगम प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनय कुमार बाल्मीकि ने कहा नगर निगम प्रशासन के द्वारा दिनों-दिन सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। महिलाओं को सुबह आठ बजे की जगह प्रातः छ बजे बुलाया जा रहा। महिलाऐं सुबह छः बजे ड्यूटी करेंगी तो अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेजेगी। जबकि नगर निगम में लगभग 190 बैकलाॅग कर्मचारी है जो कि सफाई कर्मचारी के मूल पद पर है।

Read More »

सदर तहसील में डीएम की दस्तक, मचा हड़कंप

अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश,
उपनिबन्धक प्रथम कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, विलम्ब से आये कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिये निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को सुबह उपनिबन्धक प्रथम सदर के तहसील स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को कार्यालय में केवल एक परिचर (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) अशोक कुमार उपस्थित मिला। उपनिबन्धक पृथ्वीराज चैरसिया एवं निबन्धन लिपिक भुपेन्द्र पाल सिंह विलम्ब से कार्यालय आये। जिस पर जिलाधिकारी ने इन कर्मचारियों का एक दिन वेतन काटने का निर्देश दियें।

Read More »

मुख्य सचिव ने 200 से अधिक परियोजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की

खाद्य प्रसंस्करण नीति में प्रस्तावित संशोधन को मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने गत फरवरी 2018 में सम्पन्न हुई इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हस्ताक्षरित लगभग 200 से अधिक ऐसी परियोजनाओं जिनको द्वितीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग में शामिल किया जाना है, की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग इन परियोजनाओं से जुड़े निवेशकों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
मुख्य सचिव ने आज अपने लोक भवन स्थित सभाकक्ष में परियोजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण नीति में संशोधन किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव शीघ्र मंत्रिपरिषद के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वन विभाग के अन्तर्गत निवेशकों के जो प्रस्ताव लम्बित हैं उन्हें तत्काल निस्तारित किया जाए।

Read More »

वाराणसी, नई दिल्ली, लखनऊ तथा इलाहाबाद एअरपोर्ट पर ओडीओपी शाॅप्स खुलवाई जाएंः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

समिट के दौरान पात्र लाभार्थियों को लगभग 2100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित कराये जाएंरू मुख्य सचिव
आगामी जनवरी माह में सहारनपुर, आगरा तथा मेरठ जनपदों में ओडीओपी समिट आयोजित कराए जाएं: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
ओडीओपी उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आगामी 29 दिसम्बर, 2018 को वाराणसी में सिल्क फैब्रिक्स सूत वस्त्र, कापरेट एवं दरी थीम पर आयोजनीय ओडीओपी समिट को सफल बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वाराणसी, नई दिल्ली, लखनऊ तथा इलाहाबाद एअरपोर्ट पर ओडीओपी शाॅप्स खुलवाई जाए। इस समिट में वाराणसी के अलावा सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, मऊ, बाराबंकी तथा इटावा द्वारा प्रतिभाग किया जाए।  मुख्य सचिव ने आज अपने लोक भवन स्थित सभाकक्ष में ओडीओपी उच्च स्तरीय समिति की बैठक में आयोजन की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा समिट के दौरान पात्र लाभार्थियों को लगभग 2100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित कराये जाए।

Read More »

जिलाधिकारी ने तहसील भोगनीपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को साफ सफाई पर विषेष ध्यान देने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम, कार्यालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय उप जिलाधिकारी, कार्यालय तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, नायब नाजिर, राजस्व लिपिक, नकल नवीस कक्ष, संग्रह कक्ष, तहसील सभागार, लेखपाल/राजस्व निरीक्षक कक्ष, भूलेख अभिलेखागार, मालखाना, आपूर्ति कार्यालय, कार्यालय उप निबन्धक, स्वान कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर सभी सर्विस बुक, जीपीएफ आदि जो फाईले आधी अधूरी है उन्हें पूर्ण कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम में रखे फायर फिलिंग सही न होने पर उन्होंने एसडीम को निर्देश दिये कि चार फायर फिलिंग ले ले तथा उनको समय से रिफलिंग आदि कराये। जिलाधिकारी ने आरके बाबू को फाइलों के रख रखाव सही तरीके से न रखने पर कडी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

श्री त्रिलोकीनाथ स्मारक इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत माध्यमिक स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी श्री त्रिलोकीनाथ स्मारक इंटर कालेज में जनपदस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यनारायण कटियार के नेतृत्व में किया गया। इस पदर्शनी के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
उक्त कार्यक्रम में सदर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों से उनके माडल से सम्बन्धित पूछतांछ भी की। कार्यक्रम में सभी के माडल सराहनीय रहे। प्रदर्शनी का आकर्षण अमन शर्मा की हस्त निर्मित एवं कबाड़ से बनी साइकिल बाइक रही। कार्यक्रम में करीब 15 विद्यालयों के लगभग 22 माडल प्रदर्शित किये गये जिनमंे दस श्रेष्ठ माडलों को नगद 1000-1000 रू0 प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यनारायण कटियार ने प्रर्दशनी से संबंधित प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत-अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में दस श्रेष्ठ माडल जिन्हें पुरस्कार प्राप्त हुए जिनमें रूचि शर्मा राजकीय इटर कालेज पुखराया प्रथम, कुलदीप पाल ग्राम विकास इंटर कालेज बुधौली द्वितीय, अनुराग पाण्डेय त्रिजुगी नारायण इंटर कालेज मंगलपुर।

Read More »

ऋण आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 28 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2018-19 हेतु जनपद के बेरोजगारों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देेहात में ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर साक्षात्कार दिनांक 28 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 11.00 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देेहात में होना निश्चित हुआ है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने समस्त आवेदकों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को समस्त मूल अभिलेखों (हाईस्कूल उत्तीर्ण का अंकप्रमाण पत्र) के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देेहात में उपस्थित होने।

Read More »

प्रधानमंत्री फसल बीमा 2018-19 में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी मौसम 2018-19 में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 निर्धारित है। रबी मौसम में बीमित फसल, प्रति है0 बीमित राशि तथा प्रति है0 कृषक द्वारा प्रीमियम की धनराशि का विवरण फसल गेंहू हेतु प्रति हे0 बीमित राशि रू0 में 58690 तथा प्रति हे0 कृषक द्वारा देय प्रीमियम की धनराशि (रू0 में) 880.35 है। इसी प्रकार चना हेतु 49199, 737.99 तथा लाही-सरसों हेतु 43467, 652.01 है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने सभी गैर ऋणी कृषको से अपील की है कि बैक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी, फसल बुबाई का क्षेत्रफल से सम्बन्धित स्वं प्रमाणित पत्र व  प्रीमियम की धनराशि के साथ जनपद के बैंक, सम्बन्धित ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर तैनात बीमा कम्पनी के एजेण्ट तथा काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा कराकर फसलों में होने वाले नुकसान जैसे- वर्षा, तूफान, आॅधी, ओलाबृष्टि, जल भराव से होने वाले नुकसान कि लिए 72 घण्टों के अन्दर  टोल फ्री नम्बर 18002093536 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर फसल में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकते है।

Read More »

सामग्री चयन एवं मूल्य निर्धारण प्रक्रिया उपस्थित व्यवसायिकों के समक्ष की जायेगी सम्पन्न 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम के सम्बन्ध में भोजन एवं पाण्डाल व्यवस्था हेतु अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गयी है। पाण्डाल एवं भोजन व्यवस्था हेतु आपूर्ति की जाने वाली सामग्री का विवरण एवं उससे सम्बन्धित शर्ते वेबसाइट www.kanpurdehat.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही वैवाहिक जोडों हेतु पायल, बिछिया, बर्तन आदि का क्रय किया जाना है। जिसमें आपूर्तिकर्ता प्रायः स्वर्णकार एवं वर्तन विक्रेता अलग-अलग फर्मे (यथावश्यकता एकल फार्म) होंगे। जोडों की संख्या 125 अनुमानित है।  उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह ने समस्त इच्छुक फर्मो से अपील की है कि वह अपनी सामग्री का नमूना सहित उक्त प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते है। प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 02 जनवरी 2018 को समय अपरान्ह 2 बजे कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात के कक्ष में खोली जायेगी। सामग्री चयन एवं मूल्य निर्धारण प्रक्रिया समस्त उपस्थित व्यवसायिकों के समक्ष ही सम्पन्न करायी जायेगी। फर्म का निर्धारण होने के उपरान्त उनसे सहमति पत्र प्राप्त किया जायेगा।

Read More »

उर्वरक बिक्री केन्द्र पर स्टाक/रेट बोर्ड लगाये जाये अनिवार्य रूप से: जिला कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उर्वरक कराने हेतु शासन के निर्देशों के तहत जिला कृषि अधिकारी उर्वरक अधिसूचित प्राधिकारी ने बताया कि उर्वरकों के बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहे है। उर्वरकों की बिक्री विनिर्माता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों, निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी। उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता कृषक को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र लाइसेंस में अंकित गोदाम/दुकान की चौहद्दी पर ही किया जाये।

Read More »