हाथरस। जनपद हाथरस में देवउठनी एकादशी का पर्व आज मनाया जायेगा। सुबह से ही बाजारों में गन्ना सिंघाड़ा व शकरकंद की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ दिखी। सब्जी मंडी में भी फल व हरी सब्जियों की जमकर खरीदारी की गई।
देवउठनी एकादशी का पर्व आज मनाया जायेगा। सुबह से ही बाजारों में गन्ना, सिंघाड़ा व शकरकंद की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ दिखी। सब्जी मंडी में भी फल व हरी सब्जियों की जमकर खरीदारी की गई। घरों व मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह ही तैयारियां होने लगी थीं। देवउठान एकादशी पर गन्ना के भी भाव बढ़े दीपावली के बाद सबसे बड़ा त्योहार देवउठनी एकादशी का होता है। यह पर्व 24 एकादशी में सबसे अधिक शुभ व फलदायी माना जाता है। इसीदिन भगवान विष्णु चार माह शयन के बाद जागते हैं।
मंदिर में प्राप्त माला को प्रसादी के रूप में अपने मस्तक पर लगाना चाहिएः शिवदास राघवाचार्य
फिरोजाबाद। जय भोले सेवा समिति के तत्वाधान में गोपाल आश्रम में चल रही शिवमहापुराण कथा में कथा व्यास शिवदास राघवाचार्य ने शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मंदिर या ध्यानी यानी से प्राप्त माला को फेंकना नहींे चाहिए। सदैव प्रसादी के रूप में अपने मस्तक से लगानी चाहिए। जब भी कही से माला प्राप्त हो, तो माला को सुखा लेना है। सोमवार को घर के प्रत्येक सदस्य के साथ बैठकर लाल वस्त्र पर उस माला के पुष्पों को हाथों के बीच में रख चूरा बना लेना है और एक पोटली बना छोड़े चूरा को मंदिर में रख देना है। बाकी बचे चूरा शाम को प्रदोष काल में पूरे घर में डालना है। प्रातः झाडू से चूरा घर से बाहर कर देना है तथा बचें घागें में 16 गॉठ बनाकर अपने मुख्य द्वार के पीछे टॉग दें, इससे कोई बाधा बुरी ऊर्जा पूजा घर में प्रवेश नहीं करेंगी।
Read More »दिल्ली से सिद्धार्थ नगर जा रही डबल डेकर बस डिबाइडर से टकराई, मची चीख पुकार
शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस इस समय हादसों की स्थली बन गई है। विगत तीन दिन में नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि लगभग 30 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इसके बाबजूद यूपीडा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आखिर एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी क्या कर रहे हैं।
सोमवार सुबह चार बजे के करीब एक डबल डेकर बस दिल्ली से सिद्धार्थनगर के लिए रविवार शाम को रवाना हुई थी। बस में कुल 95 सवारियां भरी हुई थीं। बस को नीरज कुमार पुत्र बलवीर निवासी पारसोली नौझील मथुरा चला रहा था। सोमवार सुबह चार बजे के करीब बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 55.700 पर पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे बस तेज रफ्तार में बीच के डिबाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि बस डिबाइडर से टकराने के बाद पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग व परिचालन विभाग पूरी तरह से रहे मुस्तैद
जन सामना संवाददाता: मथुरा। दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर आगरा मंडल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण तैयारियां कीं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा, तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्या, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के नेतृत्व में रेलवे टीम ने यात्रियों को अधिकतम सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयास किए।
भारतीय रेलवे ने इस वर्ष छठ पर्व के दौरान यात्री परिवहन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 4 नवंबर, 2024 को भारतीय रेलवे ने एक ही दिन में तीन करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया, जो कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त आबादी से भी अधिक है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय रेलवे की दक्षता और प्रतिबद्धता को फिर से प्रमाणित करती है।
आरेडिका के महाप्रबंधक द्वारा स्काउट एवं गाइड झंडा बिक्री अभियान का आगाज
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष पर्यंत स्काउट गतिविधियों के संचालन तथा आपदा प्रबंधन में सहयोग प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर संचालित झंडा बिक्री अभियान का आगाज आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा के हाथों हुआ। इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक कामेश्वर पासवान, जिला आयुक्त एवं उपमुख्य यांत्रिक अभियंता एन.के. वर्मा, जिला सचिव आदित्य प्रकाश तथा जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती शबीना बानो एवं अन्य वरिष्ठ रोवर एवं रेंजर्स उपस्थित रहे। महाप्रबंधक ने स्काउट गाइड के 75 वर्षों की यात्रा के गौरवमयी सेवाकाल को स्मरण करते हुए भविष्य में मानव सेवा हेतु की जाने वाली विभिन्न कार्यों में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।
Read More »भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री का जन्मदिन मनाया गया
सलोन, रायबरेली। आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, समाज सुधारक, शिक्षा विशेषज्ञ, भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को सऊदी अरब के मक्का में हुआ। पिता का नाम मोहम्मद खैरूद्दीन, माता का नाम आलिया था। 15 अगस्त 1947 से 2 फरवरी 1958 तक भारत के शिक्षा मंत्री रहे। मरणोपरांत 1992 में भारत रत्न से नवाजा गया। 22 फरवरी 1958 को दिल्ली में उनका निधन हुआ। 1946 से 1950 तक संविधान सभा के सदस्य रहे। प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को आपका जन्म राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में अब्दुल कलाम आजाद का जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षाa दिवस के रूप में मनाया गया। उनकेे चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बोलते हुए शिक्षक मोहम्मद कासिम हुनर ने कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद द्वारा देश हित एवं शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
Read More »हवन व विशाल भंडारे के साथ श्री मद्भागवत कथा का हुआ समापन
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में विगत 03 नवम्बर से चल रही संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा का 10 नवंबर रविवार को हवन पूजन के साथ समापन हुआ। हवन पूजन के पश्चात आज सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद गृहण किया। बता दें कि इस संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा के मुख्य यजमान शिवमोहन सिंह भदौरिया रहे और यह कथा उनके अपने निवास मनीरामपुर मजरे गोपालपुर उधवन में विगत 03 नवंबर दिन रविवार से निरंतर चल रही है और दूर दराज से आए लोगों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र ने इस कथा का लाभ उठाया।
Read More »ओपीजेइएमएस छात्रवृति अव्दैत पाठक का हुआ चयन
फिरोजाबाद। पूरे देश के आईआईटी के छात्रों की छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए बीएचयू, वाराणसी के मेटलजिकल ईजीनियरिग के तृतीय वर्ष के छात्र अव्दैत पाठक का चयन ओपीजेइएमएस छात्रवृति के लिए हुआ है। अव्दैत पाठक ने नौ वॉ स्थान प्राप्त किया है और उतर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अव्दैत पाठक डाक्टर आशीष पाठक और डाक्टर दीपाली पाठक के पुत्र है। वहीं अनिल लहरी के धैवते है। अव्दैत पाठक के चयन होने पर लहरी परिवार के सभी सदस्य और सभी ने उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
Read More »डॉक्टरों की उदासीनता के चलते दम तोड रही है प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
ऊंचाहार, रायबरेली। मरीजों को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि योजना सरकारी डॉक्टरों की उदासीनता के चलते दम तोड़ रही है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत मरीजों को 1800 प्रकार से अधिक गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं एवं अन्य मेडिकल आइटम 90 फीसदी तक सस्ती दामों में उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि सरकारी डॉक्टरों की उदासीनता इसमें बड़ी बाधा उत्पन्न कर रही है। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों को जेनरिक दवाओं की बजाय ब्रांड नेम की मंहगी दवाएं बाहर से खरीदने को विवश कर रहे हैं। जबकि नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों के मुताबिक डॉक्टर को प्रिस्क्रिप्शन में दवा का फार्मूला लिखना चाहिए, न कि ब्रांड की दवा का नाम। लेकिन डॉक्टर इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कमोबेश यही हाल एनटीपीसी अस्पताल के डॉक्टरों का है। वह भी मरीजों को बाहर से ब्राण्ड नाम की महंगी दवाएं लिख रहे हैं। जबकि सरकार की मंशा लोगों को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाओं को उपलब्ध कराना है। इसके लिए जगह जगह पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जहां मरीजों को उच्च गुणवत्ता की दवाएं बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध हैं। यानी यह दवाएं ब्रांडेड दवाओं से 90 फीसदी तक कम दाम में मिल रही हैं।
Read More »जिला गंगा समिति एवं गंगा बचाओ सेवा समिति की ओर से मनाया गया फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस
फतेहपुर। जिला गंगा समिति नमामि गंगे एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान में फतेहपुर का 196वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में फतेहपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर व केक काटकर फतेहपुर स्थापना दिवस की वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर गायत्री परिवार, बार एसोसिएशन, जिला पत्रकार संघ, प्रेस क्लब, व्यापार मंडल, जिला अपराध निरोधक समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, नमामि गंगे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर स्थापना दिवस पर आपसी एकता व सौहार्द के साथ रहने का संकल्प लिया।
Read More »