Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अवैध पिस्टल के साथ सफेद पोश पुलिस की गिरफ्त में

कुरारा,हमीरपुर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। जब पुलिस ने एक फोर व्हीलर गाडी़ में बैठे सफेद पोश को पिस्टल और रायफल के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए सफेद पोश और उसके साथी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुरारा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कस्बा कुरारा मेन रोड मनकी तिराहा पर एक सफेद रंग की गाडी फारचूनर गाडी़ यूपी 32 एलडी 6999 को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी के मध्य सीट पर बैठा व्यक्ति 315 बोर रायफल लिये था व अगली सीट पर बैठा व्यक्ति पिस्टल लिये था, जिनसे नाम-पता पूछा गया तो दोनो व्यक्ति अपने नाम पता बताने में आना कानी करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों को गाडी से उतरवाकर नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामसजीवन यादव पुत्र हरीराम निवासी ग्राम नहदौरा थाना मझगवां जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 15 रेहुटा हमीरपुर बताया तथा तलाशी से उसके कब्जे से एक अदद पिस्टल देशी 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा 11 हजार रुपये नकद तथा दो अदद मोबाइल बरामद हुये। पिस्टल रखने का लाइसेन्स मांगा गया तो दिखा नही सका।

Read More »

दुकानदार ने युवक को पीटा

राठ,हमीरपुर। जनपद में राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड में मरीज को छोड़ने आये एक युवक ने अपनी चार पहिया कार को एक बंद दुकान के सामने खड़ी कर दी तथा जब वह मरीज को छोड़कर वापस अपनी गाड़ी के पास आया तो वहाँ मौजूद दुकानदार उसकी गाड़ी के पहियों की हवा निकाल रहा था जब युवक ने पहियों से हवा निकालने का विरोध किया तो दबंग दुकानदार व उसके एक साथी ने युवक की जमकर पिटाई कर दी|

Read More »

दबंग ने ग्रामीण को धुना, गंभीर घायल

हमीरपुर। जानवर छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के चलते दबंग ने ग्रामीण को पीटकर किया घायल, घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव की है। हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गाँव में खेतों की ओर जानवरों को छोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक दबंग ने लाठी डंडे से ग्रामीण की पिटाई कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल शख्स ने राठ कोतवाली में घटना की तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। घायल मुन्नीलाल पुत्र मनिया ने बताया कि, वह गाँव के ही राकेश पालीवाल (पूर्व प्रधान) का खेत बटाई पर लेकर खेती करता है बताया कि, गाँव के दबंग सोहनलाल पुत्र परमा ने जानवरों को उसके खेतों की छोड़ दिया बताया कि, जब उसने जानवरों को छोड़े जाने का विरोध किया तो दबंग ने लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी बताया कि, दबंग के द्वारा की गई मारपीट से गम्भीर रूप से चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Read More »

चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी चुनौती

राठ/हमीरपुर। जनपद में राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुसकर मोबाइल व ज्वेलरी सहित हजारों रुपये की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दे डाला। राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ले के निवासी अल्तमश पुत्र इरशाद अली ने देर रात्रि के समय उसके घर में घुसे चोरों ने बैग में रखे 11 हजार रुपये व एंड्राइड मोबाइल के अलावा पायलें व अँगूठी चोरी कर भाग गये|वहीं अल्तमश के पड़ोसी अनस पुत्र इसरार ने बताया कि, अज्ञात चोरों ने उसके घर से पाँच हजार रुपये की एक हांथ घड़ी व पेंट की जेब में पड़े एक हजार रुपये चोरी कर लिये इसके अलावा उसी मुहल्ले के निवासी रमा राजपूत ने बताया कि, रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसके घर से 32 सौ रुपये के अलावा घर में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। एक ही रात में तीन घरों में लगातार चोरियां होने से लोगों में दहशत व्याप्त है। कस्बे के नागरिकों ने रात्रि के समय पुलिस की गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।

Read More »

आग से हुआ लाखों का नुकसान, मवेशी झुलसा

सुमेरपुर,हमीरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सिमनौडी में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से एक भैंस की मौत हो गई और एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई। इस घटना में ग्रह स्वामी को करीब एक लाख की क्षति होने का अनुमान है। बीती रात 2 बजे सिमनौडी निवासी रामाधीन वर्मा के पशुबाड़े में अचानक आग भड़क उठी।

Read More »

भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री का स्वागत

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहित बघेल का आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।  राजकुमार चौधरी मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो सादाबाद के प्रतिष्ठान पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहित बघेल व जिला मंत्री भाजपा विष्णु बघेल का फूलमाला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »

सपा युवजन सभा के राहुल बने अध्यक्ष

हाथरस। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह यादव के निर्देश पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष की अनुमति से समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके के सहयोग से राहुल दिवाकर को समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान द्वारा शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और नवनियुक्त शहर अध्यक्ष राहुल दिवाकर द्वारा सपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया गया है।

Read More »

केबीसी में अपने सफ़र से कई लोगों की प्रेरणा बनी दृष्टिहीन महिला हिमानी बुंदेला

कानपुर। जीतने वाला कोई अलग काम नहीं करता, वो हर काम को अलग तरीके से करता है। ये शब्द थे आगरा की एक दृष्टिहीन प्रतियोगी हिमानी बुंदेला के जिन्होंने हॉट सीट पर अपनी केबीसी यात्रा शुरू की। उत्साही स्वभाव की हिमानी एक शिक्षिका हैं, जो प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए गणित की क्लास को एक मजेदार क्लास बनाने में जुटी रहती हैं। वे अपने छात्रों की सबसे पसंदीदा शिक्षिका हैं, क्योंकि वो मेंटल मैथ्स को ‘मैथ्स मैजिक’ कहकर सीखने का अनुभव खास बना देती हैं। जैसे ही उनकी केबीसी यात्रा 30 और 31 अगस्त को शुरू होगी,

Read More »

चेकिंग में दो बाइक चोर गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड स्थित सदला पुल के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद कर जेल भेजा है।

Read More »

टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया

कानपुर। डीबीएस कॉलेज में कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उनके परिवारजनों का टीकाकरण कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी गई टीम के सदस्यों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों के विशेष सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सीएस प्रसाद द्वारा किया गया।

Read More »