Saturday, November 30, 2024
Breaking News

चोरी के वाहन तथा अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज ऊंचाहार पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर शारदा सहायक नहर पुल के पास से पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से तीन चोरी की बाइकें तथा दो बारह बोर के अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।शनिवार की सुबह मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नहर के पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए और दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से 12 बोर के अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए।जिसके बाद वाहनों की जांच करने पर दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की निकली तथा एक बाइक का इंजन समेत सामान बोरी में भरा हुआ बरामद हुआ।दोनों व्यक्तियों को कोतवाली लाया गया।क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी जिले के फुरसतगंज कोतवाली अंतर्गत सरवन गांव निवासी शेष कुमार तथा राकेश कुमार को दो बाइक वह एक बाइक के कलपुर्जे समेत गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से एक एक देसी तमंचा व कार्टून ही बरामद हुई है। जिन्हें संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है

 

 

Read More »

धूमधाम से मनाया नववर्ष 2022

हाथरस। श्याम कुँज स्थित एम॰ डी॰ वी॰ पब्लिक इण्टर कॉलेज में नववर्ष 2022 का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टैगोर हाउस से गीता गौतम एवं मोहिता गुप्ता के निर्देशन में वृद्धि चक्रपाणि ,मुस्कान, स्वेता, पूनम, युविका, वंशिका, प्रणव, राधिका, निराली, भूमिका, लक्ष्य, प्रथम, यश, कौशिकी, तिर्थिका, पूजा, पावनी, ऋषभ, पायल, निकुंज, मयंक, हिना, देव, अनुराग; रमन हाउस से राधा सारस्वत, पूनम सिंह, निकिता गर्ग के निर्देशन में कृष्णा, यशस्विनी, अनुज, तनिष्का, श्याम, ऐशिका, हर्षिका, जानवी, सरिता, अभिषेक, प्रिंस, दिव्यांशी; शिवाजी हाउस से प्रियंका जैन, आई॰ के॰ राना के निर्देशन में आकांक्षा, विष्णु, सलोनी, अंशिका, छवि, आयुष्मान, कोमल, ,खुशी, कनक, पारूल, संजना, अनामिका, अनुष्का, जीवन्तिका, गरिमा, आरूषि, व विवेकानन्द हाउस से मेघा वार्ष्णेय, सुमिति शर्मा के निर्देशन में तान्या, स्नेहा, काजल, प्रियानी, पायल, सोनम, विकास, अभय, अरविन्द, दिव्या, पूजा, चित्रांशी, कर्तव्य, दीप्ति, चिराग ने नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्रीटिंग्स, विभिन्न प्रकार की मन को प्रफुल्लित करने वाली आकृतियां, बैनर, नववर्ष सम्बन्धी उत्कृष्ट विचार एवं नये संकल्पों के साथ हृदय को मोहने वाली प्रस्तुतियां दीं।

Read More »

डीएम ने सुनीं जनसमस्यायें

सिकन्द्राराऊ। तहसील के सभागार कक्ष में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से फरियादियों की शिकायतें सुनी। तहसील दिसव के दौरान समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिकायकर्ता मास्क का प्रयोग करते हुए नजर आए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे समाधान दिवस में तहसील परिसर में सुबह से ही शिकायतकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन एवं कोरोना वायरस से बचाव करते हुए अपने स्वास्थ्य एवं परिजनों का विशेष ध्यान रखें।

Read More »

तहसील परिसर में दो दुकानों से हजारों का सामान चोरी

सिकंदराराऊ। बीती रात अज्ञात चोर तहसील परिसर में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। घटना की सूचना दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है। विष्णु कुमार पुत्र नरसिंह पाल निवासी मोहल्ला सराय उम्दा बेगम सिकंदराराऊ में पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि पीड़ित की दुकान तहसील परिसर में है जहां वह फोटोस्टेट एवं कंप्यूटर कार्य करता है। गत 31 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से लैपटॉप मय डाटा, इनवर्टर ,बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया तथा गल्ले में रखे करीब 750 रुपए भी निकाल कर ले गए ।

Read More »

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक का सलोन में सपाइयों ने किया स्वागत

सलोन/रायबरेली,  पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी के नेतृत्व में कटेह चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।इसके साथ ही मौजूद ऊंचाहार विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय का भी सभी ने स्वागत किया।सलोन विधानसभा आगमन पर सूची चौराहे से कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का जोरदार स्वागत किया।पूर्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।जनता अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रही है।2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः सपा की सरकार बनेगी और कैबिनेट मंत्री प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि कार्यकर्ता तन मन से जुट जाए।जनपद की सभी सीटों पर समाजवादी परचम को फहराना है।

Read More »

मुख्यमंत्री ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रूपये की 381 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।  उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रुपये की लागत की 381 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इसमें लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 750 करोड़ रुपये से अधिक की 305 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित हैं।

सीएम योगी ने पेंशन और मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान :-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी के मानदेय को बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि जनता के हित का कार्य करने वालों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।प्रदेश सरकार के कोटे से मिलने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने की घोषणा की है।प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4.5 वर्षों में 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, 01 करोड़ 61 लाख लोगों को रोजगार तथा 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Read More »

पी.एम.एस. संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।   पी. एम. एस. संघ की जिला कार्यकारिणी की चुनावी बैठक आज सम्पन्न हुई।जिसमें संघ के चुनाव जिसकी अधिसूचना 15 दिन पहले जारी कर दी गई थी उसकी चर्चा हुई।किसी पद पर किसी को चुनावी में न कूदने से सर्व सम्मति से नई कार्य कारणी का गठन कर दिया गया।जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए।डॉ. मनोज शुक्ला,अध्यक्ष,डॉ. शरद कुशवाहा सचिव,महामन्त्री ,डॉ. रेनू चौधरी,उपाध्यक्ष महिला,डॉ. बीरबल,उपाध्यक्ष प्रथम,डॉ. अभिशेक सिंह,उपाध्यक्ष द्वितीय,डॉ. ज्ञान सिसोदिया,सम्पादक, डॉ. आनन्द शंकर,कोषाध्यक्ष,डॉ. ब्रजेश सिंह एवम डॉ. प्रेम शुक्ला कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुने गए।सम्पूर्ण चुनाव अधिकारियों एवम अध्यक्षता कर रहे सी.एम.ओ. डॉ. बीरेंद्र सिंह एवम समस्त अधीक्षक व उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

Read More »

न्यू कानपुर सिटी को मंजूरी : चकेरी, कुलगाँव और रूमा में भी बनेगा टाउनशिप

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न। नए साल के मौके पर कानपुर में टाउनशिप योजनाओं में लोग हजारों प्लॉट खरीद सकेंगे। मीटिंग में जहां 26 साल बाद न्यू कानपुर सिटी योजना को बसाने को बोर्ड की मंजूरी मिली। वहीं चकेरी, कुलगांव, रूमा, बिनगवां और सिंहपुर में टाउनशिप बसाई जाएगी।चकेरी, कुलगांव और रूमा में 1 हजार एकड़ में टाउनशिप बसाई जाएगी। वहीं बिनगवां में 47 हेक्टेअर और सिंहपुर में 54 हेक्टेअर में निजी टाउनशिप डेवलप की जाएगी। वर्ष-2031 तक के लिए बने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट पर सहमति बन गई है। मार्च तक इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए सिंहपुर से मैनावती रोड और कल्याणपुर से सिंहपुर के बीच योजना का पहले चरण का काम शुरू होगा।

Read More »

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया दहेज प्रथा व घरेलू हिंसा रोकथाम का संदेश

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको एवं कच्ची व मलिन बस्तियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 112 हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं को हो रही घरेलू हिंसा, दहेज के लिए प्रताड़ित करना व अन्य अपराधो से बचाव के तरीके बताए व समझाएं गए। जिस दौरान पुलिस टीम मे प्र0नि0 रोहित तिवारी, उप0नि0 छत्रपाल सिंह, म0 का0 मनीषा, का.0 नीलू यादव मौजूद रहे। साथ ही नाटक करने वाले 5 लोग महेश, दीपक, आरती, निधि, अलका उपस्थित रहे। जिन्होंने नाटक कर विभिन्न कॉलम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समझाया कि ’सावधान रहें सुरक्षित रहें जरूरत पड़ने पर महिला हेल्पलाइन 1090 व 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जरूर करें।

Read More »

नियति का न्याय

कभी-कभी हम न चाहते हुए भी किसी पर अंधा विश्वास कर जाते है। वैसे तो बढ़े-बूढ़े यानि बुजुर्ग कह गए है की हर कदम फूँक-फूँक कर रखना चाहिए, पर राम तो अपनी बेटी के विवाह के समय अपने मित्र पर अंधा विश्वास कर गया। बेटी का विवाह हो गया, पर कुछ समय पश्चात ही परिवार की संकीर्ण सोच उमा पर हावी होने लग गई। उमा सदैव ही माता-पिता के प्रति समर्पित लड़की थी। तलाक जैसे शब्द तो उसके शब्दकोष में थे ही नहीं। उमा उस परिवार में स्वयं को असहाय महसूस करने लगी, पिता के प्यार के कारण वापस घर आना भी उसे स्वीकार नहीं था। अतः अंतिम निर्णय उसने स्वयं को समाप्त करना चुना।

Read More »