मौदहा, हमीरपुर। तहसीलदान ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ मंगलवार को कस्बे की खाद बीज की दुकानों की जांच कर अपने तेवर दिखा दिए। जिससे खाद बीज के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। तहसीलदार कुषमा प्रसाद विश्वकर्मा ने मंगलवार कस्बे के मलीकुंआ चौराहे के आसपास स्थित खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी कर जांच की। कस्बे के खाद विक्रेता खाद में मिलावट और नकली यूरिया और डीएपी खादों की बिक्री के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं और यदा कदा अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर उनपर कार्यवाही भी की जाती रही है। उसी सिलसिले में मिलावट खोरी के चलते तहसीलदार द्वारा खाद बीज की दुकानों में जांच की गई है।
Read More »ट्रैक्टर ने ई.रिक्शा में मारी टक्कर चार घायल
मौदहा, हमीरपुर। क्षेत्रीय बाजार से सामान खरीद कर आरहे लोंगों के ई.रिक्शा में ट्रैक्टर की लगी सीधी टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ई.रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गुरदहा निवासी राजकुमार {21} राम प्रकाश,बृजलाल {26} राम प्रकाश,महेश {28} श्रीराम वर्मा और अरतरा निवासी बिंदा {40} पुत्र राम गोपाल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी में लगी साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे तभी घटकना मोड़ पर अज्ञात ट्रैक्टर ने ई.रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
Read More »नगर पालिका में शिविर लगाकर दी योजना की जानकारी
मौदहा, हमीरपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत रेहणी,पटरी दुकानदारों के साथ ही छोटे दुकानदारों को दस हजार रुपये लोन देने के लिए आज डूडा विभाग की ओर से कस्बे के नगर पालिका में शिविर लगाकर लोंगों को जागरूक किया गया।
कोरोना काल में लगातार दो बार लगे लाकडाऊन के कारण छोटे दुकानदारों,रेहणी,पटरी वालों की जीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसे दोबारा पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत लोंगों को रोजगार चलाने के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि;लोनद्धदेने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है|
मानसिक विक्षिप्त युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के एक युवक की ट्रेन से कट जाने की खबर से हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत की खबर सुनकर घटना स्थल पर कस्बे के युवकों की भीड़ इकट्ठा हो गई।कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज निवासी दानिश (20) पुत्र मुश्ताक सोमवार शाम करीब पांच बजे अपने घर से निकला था। लेकिन देररात तक घर न पहुंचने पर घरवालों ने युवक की तलाश शुरू कर दी और सारी रात खोजबीन करते रहे, लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं लगा। मंगलवार सुबह कानपुर बांदा रेल प्रखण्ड पर चंद्रावल पुल के आगे युवक की ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में परिजनों सहित आसपास के लोग और रिश्तेदार घटना स्थल पर इकटठे हो गए।
Read More »मंजू कुशवाहा बनीं कांग्रेस की प्रदेश सचिव
मौदहा, हमीरपुर। कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डा0मंजू कुशवाहा ने अपने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होने अपने त्याग पत्र में कांग्रेस पार्टी की सदस्य के रूप में कार्य करने की बात कही है। डा0 मंजू कुश्वाहा ने अपना त्यागपत्र महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया है।जिसको लेकर जनपद में तरह तरह की अफवाहें फैलने लगी लेकिन उसके कुछ समय पश्चात ही डा0 मंजू कुशवाहा को जनपद में पिछड़े वर्ग के लोंगों के लिए किए संघर्ष का पुरस्कार प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग के पद पर मनोनीत कर कांग्रेस पार्टी ने दिया।कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव और विधायक नरेश सैनी ने एक पत्र जारी कर मंजू कुशवाहा को प्रदेश कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग का सचिव मनोनीत किया है और उनसे पद के अनुरूप पिछड़ों के हितों में कार्य करने की आशा की है।
Read More »परिवहन विभाग के नजदीक फोटो कॉपी के दुकान की आड़ में दलालों का कार्यालय
परिवहन विभाग की जटिल प्रक्रिया बन रही आफत ऑनलाइन के बाद भी आवेदकों को मध्यस्थों का लेना पड़ता है सहारा
रायबरेली। प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग की अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है लेकिन विभाग को दलालों के चंगुल से मुक्ति नहीं मिल पा रही हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान ही आवेदकों को तमाम प्रलोभन देकर वसूली की जाती है। सरकार ने लर्निंग एवं परमानेंट लाइसेंस के लिए एक सीमित सरकारी शुल्क 400 से 600 रुपए निर्धारित की हैं लेकिन विभाग में दलाल यह काम 2500 से 3000 में करा रहे हैं। इसके लिए आवेदक को न तो ड्राइविंग टेस्ट देना होता है और न ही ऑनलाइन टेस्ट होता है। केवल आवेदक को बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए ही आना होता है।
नींबू ! तुझमें अपार गुण
नींबू भारतवर्ष में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह भारत में सर्वत्र पाया जाता है तथा फलाहार योग्य न होने पर भी फलों में सर्वाधिक उपयोगी है। इसके तने की लम्बाई 5-7 फुट होती है। औषधीय उपयोग के अतिरिक्त इसका उपयोग अचार, सलाद और स्क्वैष आदि बनाने में किया जाता है। बरसात और ग्रीष्म ऋतु में नींबू का उपयोग लाभदायक होता है। विविध व्याधियों, व्यंजन और सफाई में उपयोगी होने के कारण प्रत्येक घर में इसकी उपस्थिति अनिवार्य प्राय हो गई है।
Read More »ज़िन्दगी की परीक्षा कितनी वफादार – इसका पेपर कभी लीक नहीं होता
मनुष्य को ज़िन्दगी में कर्म रूपी परीक्षा इमानदारी से देना ज़रूरी – फ़ल रूपी रिजल्ट ईश्वर अल्लाह के हाथ में जो कभी लीक नहीं होता – एड किशन भावनानी
भारत में अनेक प्रकार की कई परीक्षाएं जिसमें शैक्षणिक एकेडमिक, प्रोफेशनल, सरकारी नौकरी भर्ती, एंट्रेंस एग्जाम, सहित अनेक प्रकार की परीक्षाएं होती है। जिसके आधार पर मानवीय बौद्धिक क्षमता का मापदंड निर्धारित किया जाता है और एक कटऑफ रेट तैयार किया जाता है जिसके आधार पर सफलता और असफलता का रिजल्ट घोषित किया जाता है। परंतु यह मानवीय उद्दंडता है कि इस परीक्षा में अनेक गैरकानूनी हथकंडे अपनाए जाते हैं जिसमें नकल से लेकर पेपर लीक तक हथकंडे उपयोग किए जाते हैं, ताकि उस परीक्षा में पास हो सके या उसे नौकरी पेशे के लिए चुना जा सके और अपना शेष जीवन का पूरा भविष्य सुरक्षित किया जा सके।
स्वास्थ्य शिविर में 385 लोगों ने कराया चेकअप
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर छदामी लाल जैन मंदिर में आयोजित किया गया। शिविर में 385 लोंगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सोमवार को 108 आचार्य सुरत्न सागर के चार्तुमास के अवसर पर अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा द्वारा स्वास्थ्य शिविर छदामी लाल जैन मंदिर में लगाया गया।
Read More »पानी की पाइप लाइन डालने की मांग
फिरोजाबाद। पानी की पाइप लाइन डलवाने के संबंध में दुर्गेश नगर में शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाला राईन गांधी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नुरूल हुदा लाला राइन गांधी ने कहा कि वार्ड नंबर 47 दुर्गेश नगर में पानी की बहुत गंभीर समस्या है। मांग को लेकर क्षेत्रवासी कई बार नगर निगम जलकल विभाग गए उन को टाल दिया जाता है कि कल डलेगी, परसों डालेगी अभी तक कोई पानी की सुविधा नहीं मिली। जनता की मांग है कि रेशमा धर्मकांटे से लेकर नैनी ग्लास चौराहे तक सर्विस रोड पर पाइप लाइन डाली जाए। जिससे सर्विस रोड के लिंक गलियों को जोड़कर सारी गलियों में पानी पहुंच जाएगा। चेतावनी देते हुए सेवादल शहर अध्यक्ष लाला राईन गांधी ने कहा कि जल्द से जल्द पानी की पाइप लाइन डाली जाएं नहीं तो क्षेत्र की जनता को लेकर नगर निगम का घेराव करने के अलावा धरने पर बैठेंगे। जबकि कई बार क्षेत्रीय जनता समस्या को लेकर जलकल विभाग को सूचित करती आ रही है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। बैठक में शोएब खान, जलाल मछली वाले, शाहरुख खान, कदीर मास्टर, नाजिम, शहरीन खान, इमरान कुरेशी, इमरान खान, समीर, शहबाज आदि मौजूद रहे।
Read More »