कौशाम्बी, जन जन सामना। पूरब शरीरा गौशाला मे व्याप्त अव्यवस्था मे सुधार करने का मात्र नाटक किया जा रहा हैैैै। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम पर मात्र भाषण देकर चले जाते है, जिससे गौशाला की देखरेख’ ’करने वाले भी मनमानी करते है,दलदल कीचड से भरे गौशाला मे गोवंश रहते है, सफाई की समुचित व्यवस्था नही है,चारा पानी भी समय पर नही उपलब्ध होता है, जिससे आए दिन गोवंश बीमार होकर काल की गोद मे समा जाते है, बीमार गाय बछडा के इलाज की भी व्यवस्था नही है, सबसे अहम बात यह है कि बीमार गोवंश की मृत्यु के बाद गौशाला के अंदर दफना दिया जाता है, जिससे गौशाला के अंदर बदबू रहती है चारा पानी करने वाले मजदूर भी अंदर नही जाते है, जिससे अव्यवस्था बनी रहती है।
कुछ दिन पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी बीपी पाठक ने गौशाला का निरीक्षण करने आए थे।लेकिन निरीक्षण कोई असर नही दिखा द्यगौशाला परिसर मे सौकडो गोवंश दफनाई गई है। इसे कौन देखेगाए,किसकी ज़िम्मेदारी है, वहा की सडांध बदबू कैसे दूर होगी । नौटंकी के रंग मंच के कलाकार की तरह आकर अपना प्रहसन दिखाकर चले जाने से समस्या नही समाप्त होगी। इसके लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करना पडेगा, गौशाला के कार्य मे लगे मजदूरो का आरोप है कि हमारी मजदूरी समय पर नही मिलती है मजदूरी मे भी कमीशन की चाहत रखते है, जिम्मेदार ऐसे मे काम करना असम्भव है, जैसा दाम वैसा काम शासन के निर्देशो़ का अमल प्रशासनिक अमला नही कर रहा है। इसी वजह से गौशाला की अव्यवस्था दूर नही हो रही है,जब कोई लखनऊ से गुड खिलाने वाला आता है, जिले की साफ सुथरी गौशाला दिखाकर वाहवाही लूटी जाती है। ग्रामीणो का आरौप है कि बरैसा गौशाला मे जब कोई गोवंश लेकर जाता है तो उससे पांच सौ रूपये लिए जाते है, वहा भारी अव्यवस्था है इसी प्रकार पौर काशीराम पुर गौशाला मे अव्यवस्था देखने को मिलती है।
दो दर्जन अज्ञात लोगों ने मकान के फाटक में जड़ा ताला
राठ/हमीरपुर, जन सामना । न्यायालय में विचाराधीन प्रॉपर्टी के मामले में एक पक्ष ने अपनी दबंगई के चलते दो दर्जन अज्ञात लोगों के साथ मकान की फाटक का ताला तोड़ कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित अधिवक्ता ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बे के कोटबाजार निवासी अभिमन्यु चैरसिया पुत्र भरत कुमार ने बताया कि जुगियाना मोहल्ले में उनकी प्रॉपर्टी का जिला न्यायालय में बाद विचाराधीन है। बताया 16 सितंबर की रात कुछ लोगों ने अवैध असलाहों से लैस होकर जमकर उत्पात मचाते हुए मकान के फाटक का ताला तोड़ने का प्रयास किया। आरोपित किया कि आरोपितों ने उनके मकान में दूसरा ताला फाटक पर जड़ दिया। अधिवक्ता ने बताया कि इसके पहले 14 सितंबर को दूसरे पक्ष ने दो दुकानों में अनाधिकृत रूप से रेस्टोरेंट खुलवा दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता की ओर से उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। अधिवक्ता ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे में फंसाने और परिवार को जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा व फर्जी मुकदमों में न फंसाये जाने की भी मांग की है।
Read More »दलित किशोर की हत्या के बाद एसपी ने गांव का किया दौरा
राठ/हमीरपुर, जन सामना । शनिवार को धमना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक दलित युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। युवक की मौत पर पिता ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने धमना गांव पहुंच कर घटना स्थल का दौरा किया। एसपी ने पीड़ित स्वजनों और ग्रामीणों से मिलकर घटना की गहराई से जानकारी ली। कोतवाली के धमना गांव में घर के ऊपर से निकली बिजली की केबिल को लेकर दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों और विकास अनुरागी पुत्र अशोक अनुरागी में विवाद हो गया था। जिससे एक पक्ष दूसरे दलित पक्ष से रंजिश मानने लगा था। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विकास अपने चचेरे भाई विशाल पुत्र हरीसिंह के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। तभी मूलचंद्र के चारों पुत्रों ने लाठी व कुल्हाड़ी से विकास के ऊपर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पिता ने पांच आरोपितों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने धमना गांव पहुंच घटना स्थल कर जायजा लिया। एसपी ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए शीघ्र ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी ली। यहां तक कि बच्चों से भी हत्या को लेकर जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली विवाद को हत्या हुई है। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी। इस दौरान सीओ परमानंद द्विवेदी, कोतवाल केके पांडेय सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिशें दी जा रही है।
Read More »मासूम बच्ची को ससुराल लेने गई मां और नानी को पीटा
राठ/हमीरपुर, जन सामना । ससुराल में आपनी बच्ची को लेने आईं महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। कस्बे के गायत्री नगर पठानपुरा मोहल्ला निवासी कीर्ति पत्नी सुधीर शर्मा ने बताया कि उसकी चार वर्षीय पुत्री तन्नू है। रविवार को वह अपनी मां मुन्नी शर्मा निवासी छतरपुर के साथ अपनी पुत्री को लेने के लिए ससुराल आईं थी। बताया कि जब उसने अपने पति से पुत्री को मांगा तो उसका पति व ससुर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पति व ससुर ने उसे व उसकी मां को मारापीटा। आरोपित किया कि मारपीट करने के बाद पति व ससुर ने घर से भगा दिया। बताया कि उसका पति शराब का लती है। वह एक माह से अपने मायके में रह रही है। जब उसने 112 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख पति व ससुर बच्ची को लेकर भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »दुकान आवंटन को लेकर सब्जी व्यवसाईयों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
राठ/हमीरपुर, जन सामना । अतरौलिया के पास नवनिर्मित सब्जी एवं फल मंडी में दुकान आवांटन को लेकर सब्जी एवं फल व्यवयासियों ने विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सब्जी व्यवसाई महेंद्र कुमार शुक्ला,मलखान सिंह, प्रीतम सिंह, राजेंद्र कुमार समेत एक दर्जन व्यवसाईयों ने बताया कि एक साल से सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा लगातार सरकार के मंशारूप कार्य कर रहा है। बताया कि अतरौलिया में मंडी द्वारा नई सब्जी मंडी का निर्माण हो चुका है। परंतु अधिकारियों की ढुलमुल नीति के चलते अब तक मंडी में बनी दुकानों का आवांटन नहीं हो पा रहा है। जिससे सब्जी व्यापारियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है। सब्जी व्यवसाईयों ने विधायक से दुकान आवंटन कराने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान उदेश कुमार, सुनील, सुरेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, पवन आदि लोग रहे।
Read More »ठगी युवक ने दोस्त बनकर ग्रामीण के खाते से उड़ाए 17500
राठ/हमीरपुर, जन सामना । दोस्त बनकर एक युवक से हजारों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली के बहपुर गांव निवासी जीतेंद्र कुमार पुत्र शिवरतन ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 5 बजे वह घर पर था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। जब उसने काल रिसीव की तो युवक ने अपना नाम महेंद्र बताया। जीतेंद्र ने बताया कि वह उससे फोन पे के बारे में जानकारी लेने लगा। जब युवक ने कहा कि वह उसे नहीं जानता है। फोन करने वाला युवक बोला कि मैं तुम्हारा दोस्त हूं। मेरे एक दोस्त के पास से पैसा आना है। मैं तुम्हारे खाते में डलवा दे रहा हूं। बताया कि उसने कहा वह कानपुर जा रहा है, आकर रुपये ले लेगा। बताया कि उसके मोबाइल पर एक स्केन कोड भेजा। उसने स्केन कर दिया। जीतेंद्र ने कहा कि उसके रुपये कट जायेंगे। वह बोला नहीं कटेंगे। जब उसने स्केन किया तो उसके खाते में पड़े 17500 रुपये कट गए। जब उसने उस नंबर पर कॉल की तो उसने फोन नहीं उठाया। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल केके पांडेय ने बताया जांच कराई जा रही है।
Read More »
भाभी ने लगाया देवर के ऊपर बलात्कार का आरोप
राठ/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे की एक महिला ने अपने देवर को आरोपित करते हुए बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। महिला ने आरोपित कर कहाकि उसका पति पांच साल से लापता है। उसकी चार पुत्रियां और एक पुत्र है। वह मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है। बताया कि उसके सास, ससुर के पास करीब तीन एकड़ जमीन है। सास ससुर ने उसे कुछ भी नहीं दिया। उसका देवर उसे दो वर्षों से परेशान कर रहा है। आरोपित किया कि देवर उसकी मर्जी के बिना उसका जबरन बलात्कार करता है। जब वह विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
Read More »व्यापारियों ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन
राठ/हमीरपुर, जन सामना। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी अध्यादेश का गल्ला व्यापारियों ने विरोध किया। इस विरोध के चलते गल्ला व्यापारियों ने 6 दिन के लिए पूरी तरह से गल्ला मंडी बंद करने का निश्चित किया। गल्ला व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार को सौंपा। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध में जो अध्यादेश लागू किया है उससे किसान का भला होने वाला नहीं है। गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने मंडी परिसर में मंडी शुल्क लागू रखने एवं मंडी के बाहर मंडी शुल्क हटाने का गल्ला व्यापारियों ने विरोध किया था। परंतु सरकार की तानाशाही जारी है। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। व्यापारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के लागू किए गए अध्यादेश का विरोध करते हुए मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कल सोमवार 21 से 26 तक पूर्णरूप से गल्ला मंडी बंद रखने ऐलान किया। ज्ञापन के दौरान व्यापारी काशी प्रसाद गुप्ता, भागवत प्रसाद अध्यक्ष कमीशन एजेंट, रविंद्र अग्रवाल, हरीप्रकाश गुप्ता, ब्रजेंद्र गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल,दीपक पुरवार, संदीप अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मुनीम बाबू अग्रवाल, दिनेश कुमार तिवारी, अमर दादा, रामअवतार मवई, कढ़ोरी गुप्ता आदि व्यापारी रहे।
Read More »निषाद पार्टी ने किया बूथ का गठन
हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय के विकासखण्ड कुरारा के ग्राम पडुई, लल्ली का डेरा, परसी का डेरा कुतुपुर पटिया और सिमरा में कैडर कर निषाद पार्टी का इतिहास, विचारधारा, उद्देश्य को बताकर निषाद पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपना खोया हुआ मान सम्मान स्वाभिमान, रोटी कपड़ा और मकान और संविधान में लिखित आरक्षण को लेकर अपना हक अधिकार पाना है। निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हजारों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में निर्बलों शोषितों को जगाने के लिए दिन रात अपने घरों से दूर निषाद पार्टी का प्रचार कर रहे है। जालौन जिला के जिला अध्यक्ष भारत सिंह निषाद, देवदत्त निषाद जी कैडर कर लोगों को बताया। आगामी होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथ गठन का कार्यक्रम किया गया। कुरारा के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश निषाद, राममोहित निषाद (जिला मीडिया प्रभारी), लल्लू निषाद (विधानसभा सचिव), नेतराम निषाद, सोनेलाल निषाद, रामसिंह निषाद व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »चार साल बाद भी नहीं मिली गरीब के आशियाने की दूसरी किस्त
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । सुमेरपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिदोखर पुरई में एक व्यक्ति को चार साल पहले इंद्रा आवास तो मिला लेकिन पैसे की एक ही किस्त उसे मिल सकी जब कि दूसरी किस्त के चार साल हो गये पर किस्त को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया कुछ पता नही चल रहा है, जिससे गरीब व्यक्ति परेशान हैं। पीड़ित गरीब व्यक्ति राम चरण ने बताया कि उसे प्रधान मंत्री आवास की 35 हजार की पहली किस्त 9 मई 2016 में मिली थी उसके बाद एक भी किस्त नहीं मिल सकी है वह चार साल से दूसरी तथा अन्य शेष किस्तों के लिए दर दर भटक रहा है मगर उसकी कोई नहीं सुन रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव व अन्य अधिकारियो से जानकारी लेनी चाही थी तो पीड़ित गरीब व्यक्ति को दो साल तक पैसे मिलने का आश्वासन दिया जाता रहा है परंतु दो साल होने के बाद पीडित व्यक्ति को डरा धमका कर और यह कहकर भगा दिया जाता रहा कि आपका पैसा किसी गांव के ही अन्य व्यक्ति के खाते मे चला गया है और यह पैसा अब नही मिलेगा और अगर ज्यादा कानूनी कार्यवाही करनी चाही तो तुम ही फस जाओगे। वहीं सुमेरपुर खण्ड विकास अधिकारी अभिमन्यु जी का कहना है कि मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। अब देखना है कि इस गरीब व्यक्ति को खंड विकास अधिकारी आवास की बकाया किस्ते दिलापाने में कितनी मदद कर पाते हैं। क्योकि चार साल से गरीब का भवन अधूरा पड़ा है। उसका पैसा किसी और के खाते में चला गया है यह तो बताया जा रहा है किन्तु वह पैसा वापस उसे कैसे मिलेगा कोई पहल नहीं कर रहा है।
Read More »