Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

सरकार की नीति के चलते प्रधानों ने विकास कार्य से खड़े किये हाथ

बछरावां रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकार द्वारा विकास कार्यों में कराये जाने वाले कार्यों में लगने वाली सामगी की सरकार द्वारा नई दर घोषित किये जाने से प्रधानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। और उन्होंने विकास कार्य कराने से हाथ खड़े कर दिये है। प्रधान प्रतिनिधि समोधा राजेश सिंह नें कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है। मौरंग के रेट आसमान चूम रहें है। फिर भी ग्राम सभाओं का विकास कार्य कराया जा रहा था। इसमें जो घाटा होता था। उसे अन्य सामानों से बचत करके समायोजित कर दिया जाता था। मौजूदा समय में सरकार नें सीधा खंजड़ ईंटा का रेट 6200 रूपये प्रति हजार से घटाकर 4900 रूपये कर दिया है। अव्वल ईंटे का भाव 6500 से घटाकर 5250 तथा सीमेन्ट का रेट 343 रूपये प्रति बोरी से घटाकर 225 रूपये व 250 रूपये प्रति बोरी कर दिया गया है। यह रेट बाजारू कीमत से कहीं बहुत ज्यादा कम है। राजामऊ प्रधान राकेश तिवारी नें कहा कि जो 40 एम0एम0 गिट्टी 1200 प्रति स्क्वायर मीटर का रेट निर्धारित था उसे घटाकर 850 रूपयें तथा मौजूदा समय में जो मौरंग 80 रूपये प्रति घनफुट में मिल रही है उसका रेट प्रति घनमीटर 1980 से घटाकर 910 रूपये कर दिया गया है।

Read More »

पोलियो पीड़ित निःशुल्क आपरेशन के लिये उदयपुर रवाना

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चिंहित किये गये पोलियो सहित अन्य बीमारी से पीडित विकलांगो को उदयपुर (राजस्थान) रवाना करने से पूर्व मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार व भाजपा चेयरमैन आशीष शर्मा ने श्री बालाजी गौ सेवा समिति के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं को आगे बढने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी गौ सेवा समिति द्वारा जिस तरह पिछली बार सभी गरीब, विकलांग लोगों का परीक्षण कराकर उन्हें उदयपुर निःशुल्क आॅपरेशन के लिए ले जाया गया था। इसी तरह इस बार भी विकलांगो के साथ-साथ उनके साथ तीमारदारों को भी उदयपुर ले जाने के लिए ट्रेन के द्वारा लाने और ले जाने के लिए रिजर्वेशन कराये जाने की सराहना की।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्री जैन नवयुवक सभा व दृढमति महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से तालाब चैराहा स्थित श्री राम दरबार मंदिर में समारोह आयोजित कर विकलांग लोगों को उदयपुर ले जाने के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं करके यह सिद्ध कर दिया है कि संस्था कितनी भी छोटी हो, लेकिन वह बडे से बडे उद्देश्य से पूर्ति कर सकती है।

Read More »

उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु औद्योगिक विकास आयुक्त ने की उच्च स्तरीय बैठक

⇒प्रत्येक माह के प्रथम् सोमवार को नियमित रूप से आयोजित होगी बैठक
लगभग 50 प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण हेतु हुए निर्देष
⇒31 दिसम्बर तक पात्र उद्योगों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से छूट की अधिसूचना होगी जारी
⇒हेल्पलाइन के साथ शीघ्र ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्तियाँ आॅनलाइन प्रदान की जाएंगी
⇒मण्डी परिषद द्वारा दिसम्बर के अन्त तक ई-लाइसेंसिंग तथा जनवरी 2018 तक साॅटवेयर के माध्यम से गेटपास दिए जाएंगे
⇒गोरखपुर में मेगा फूड पार्क हेतु भूमि का प्रबन्ध शीघ्र किया जाएगा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेष में विद्यमान उद्योगों से संबंधित समस्याओं व प्रकरणों के त्वरित निराकरण व नियमित अनुश्रवण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम के तहत मा. मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देषानुसार अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अध्यक्ष-उद्योग बन्धु, श्री अनूप चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता में प्रथम उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन आज यहाँ योजना भवन में किया गया। इसमें अधिशासी निदेषक, उद्योग बन्धु – सुश्री अलकनंदा दयाल के साथ लगभग 50 उद्यमियों सहित 15 सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
उद्योग बन्धु के अध्यक्ष व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी), श्री अनूप चन्द्र पाण्डे ने सभी उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब राज्य में विद्यमान उद्योग व उद्यमी संतुष्ट होंगे तभी नये निवेशक आएंगे। अतः मा. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम् सोमवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उद्योगों की समस्याओं को संबंधित उद्योगपतियों को आमंत्रित कर निराकरण किया जाएगा। इसमें संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा। श्री पाण्डे ने कहा कि इस क्रम में सभी मण्डलायुक्त अपने स्तर पर बैठक करेंगे तथा जिन समस्याओं का समाधान उनके स्तर पर नहीं हो पाएगा उन प्रकरणों पर भी इस उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया जाएगा। कालान्तर में इसी प्रकार की उच्च स्तरीय बैठक मुख्य सचिव व मा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी।

Read More »

मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर सड़क, व नालियां बने-अखिलेश सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव से उनके नगर क्षेत्र की जनता की बडी आशाएं है और नगर पालिका क्षेत्र के मलिन बस्तियों में जो धूल उड़ती है वहाॅ पर जल्द से जल्द सड़क व नालियां बनवाने का प्रस्ताव प्रशासन के सहयोग से सम्भव कराने के लिए निर्वाचित अध्यक्ष से यह मांग पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने की है। दूरभाष पर हुई बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सर्दी, के मौसम में अलाव जलवाने के लिए व्यवस्था कराई जाय ताकि शहर में कोई भी शहरी ठंडक में ठढं का शिकार न हो। पूर्व विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष से यह आशा किया है कि रायबरेली नगर पालिका में लगभग आठ करोड़ 70 लाख की राशि है। जिसकों की शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर प्रस्ताव बनाकर शासन की कार्यवाही सम्पन्न कराके सड़कों, इण्टर लाकिंग व नालियों की सही मानक से बनवायी जाय। निर्माण में किसी प्रकार की भी अनियमितता न की जाय। क्यों कि पालिका का जो विकास का धन है वो उसी जनता का है जिसके लिए कार्य कराये जा रहे है। नगर पालिका क्षेत्र में प्रयास यह होना चाहिए की कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।

Read More »

अखिलेश यादव ने मनाया खजांची का जन्मदिन

इटावाः जन सामना संवाददाता। नोट बन्दी के दौरान बैंक की लाइन में खड़ी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था उस बच्चे का बैंक बालों ने खँजांची नाम रख दिया था, जिसका यूपी के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने सैफई हवाई पट्टी पर जन्म दिन मनाया और बताया कि ये वही महिला का बच्चा है जिसनेे नोट बन्दी के दिन एक बच्चे को जन्म दिया था और उस बच्चे का नाम खजांची रख दिया गया था। नोट बन्दी पर पूर्व मुख्यमन्त्री अखलेश यादव ने कहा मोदी जी ने कहा था कि नोट बन्दी से काला धन वापस आएगा और हर किसान हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, इसीलिए आम जनता लम्बी लाइन में लग गयी इस दौरान कई लोगों की मौत भी हो गयी थी, जनता को लगा कि हमारे खाते में 15 लाख आ जाएंगे लेकिन कुछ भी नहीं आया और भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ।
गुजरात के चुनाव के बारे में कहा जो लोग गुजरात में विकास की बात करते है वो लोग रमजान, दिवाली, कब्रस्तान, श्मशान घाट की विकास की बात करते हैं जो लोग जाति धर्म के नाम पर लड़ते हैं क्या वो विकास करते हैं। जाति विकास की बात भाजपा करती है इसी लिए हम गुजरात की जनता से कहते है कि इन झूठे लोगों की मदद न करें।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने सुनायें अपने अनुभव

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा विकास भवन कार्यालय में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को दिव्यांग लाभ परक उपकरण मुहैया कराने के फार्म व पेंशन संबंधी फार्म दिये गये। वही कई दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को भी सुनाया। कार्यालय के अधिकारी गिरजाशंकर सरोज व स्टाफ द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिव्यांग में अन्य की की भाॅति कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत है आलस्य त्यागकर इच्छाशक्ति को जागृत कर आत्म विश्वास के साथ कार्यकर सर्वागीण विकास कर समाज व देश की सेवा में लगाया जाये। प्रतिभा की पहचान जानकर उसका पूरा उपयोग किया जाये। शासन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों को चला रखा है हम सबको चाहिये कि शासन की योजनाओं, लाभपरक कार्यक्रमों का लाभ उन तक पहुॅचाया जाये।

Read More »

एसजेएस परिवार ने डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को किया नमन

लालगंज,रायबरेलीः राहुल यादव। एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हे नमन किया गया। बच्चों और अध्यापकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने डा0 राजेन्द्र प्रसाद के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्या ने कहा कि डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद वास्तव में भारत रत्न है। बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा सभी को सामाजिक प्रगति के लिये यथोचित प्रयत्न करने चाहिए। बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य और रत्न बनेंगे इसके लिये चाहिए कि छात्र जीवन में ही ऐसे प्रेरणाप्रद कार्य करें जो भविष्य के लिये एक मिशाल बने। अनुशासित जीवनयापन के लिये छात्र जीवन ही प्रमुख आधार होता है। छात्र जीवन में ही ऐसे अनुकरणीय कार्य करने चाहिए जो देश के लिये हितकारी व समाज के लिये प्रेरणादायक हो। ऐसा करके ही हम उस महामानव के बताये आदर्शों पर चलकर देश के लिये अपना योगदान दे सकते है।

Read More »

राष्ट्र के जनजागरण व निर्माण के लिए होगा अरुणोदय-2018

⇒18 फरवरी को होगा चंद्रनगर में विशेष आयोजन
⇒18000 स्वयंसेवक आयेंगे अरूणोदय 2018 कार्यक्रम में
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्यक्ति निर्माण एवं उसके द्वारा समाज जागरण के विभिन्न प्रकल्प संघ के प्रारंभिक काल 1925 से ही चलते आये हैं। इसी क्रम में आगामी 18 फरवरी 2018 रविवार को चंद्रनगर, महानगर का अरूणोदय स्वयंसेवक संघम् 2018 की योजना की गयी है। कार्यक्रम में सम्पूर्ण महानगर से पूर्ण गणवेश में 18000 स्वयंसेवकों को रहने की तैयारी के लिये आज प्रथम बैठक पालीवाल आॅडिटोरियम में प्रातः काल आयोजित की गयी।
इसमें महानगर के 700 स्वयंसेवक उपस्थित थे। ब्रज प्रांत के शारीरिक प्रमुख प्रदीप जी ने संघ के प्रारम्भ की परिस्थितियांें पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संघ भेदभाव रहित स्वयंसेवकों के विकास के लिये व विकसित स्वयंसेवकों के द्वारा राष्ट्र के जनजागरण व निर्माण की भूमिका निभा रहा है। स्वयंसेवकत्व का विकास और राष्ट्र शक्ति का उदय हमारे अरूणोदय 2018 कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसी की तैयारी हेतु स्वयंसेवकों की यह बैठक हुयी है। महानगर में कार्य विस्तार हेतु छह नगरों की व इनमें 61 बस्तियों की रचना की गयी है। 305 उपबस्तियों की योजना है।

Read More »

मिट्टी से भरा ट्रैक्टर असंतुलित होकर बाइक से टकराया

⇒बाइक सवार चार लोग हुये घायल-लाया गया जिला अस्पताल
⇒कहीं अवैध खनन का तो नहीं मामला?
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ के सामने ही एक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने असंतुलित होकर एक बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर चार लोग सवार थे जिसमें तीन गंभीर घायल हो गये जबकि एक को मामूली चोट आयी। इतना ही नहीं फिर थाने में जा घुसा, जिससे टाॅयलेट की दीवार टूट गयी। चालक मौके से फरार हो गया। मामले को देख अवैध खनन का प्रतीत होता है। फिलहाल अवैध खनन से एसओ ने इनकार किया है। पर कुछ सवाल यही दर्शा रहे हैं।
बताते चलें कि थाना खैरगढ़ क्षेत्र गांव शेखपुरा निवासी देवेंद्र पुत्र कान्ता प्रसाद, मुन्नेश पुत्र रामनाथ, सीटू पुत्र जगदीश और दिनेश एक बाइक पर सवार होकर तड़के घर से निकले थे। वह थाना खैरगढ़ के सामने से ही गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आता मिट्टी से भरा ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और उसने बाइक में टक्कर मारते हुये सीधे थाने में जा घुसा, जिससे थाने की टाॅयलेट दीवार टूट गयी। मौका देखकर चालक फरार हो गया।

Read More »

ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के मुख्यालय के समीप सपा कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पुलिस को पडा मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मटसैना पुलिस की किसी ने जानकारी दी कि रेलवे ट्रेक पर किसी व्यक्ति का शव पडा हुआ है। मौके पर पहुची मुख्यालय चैकी की पुलिस ने ट्रेक पर पडे शव को देखा तो उसके कपडों में मिले पहचान पत्र से शव कि शिनाख्त 32 वर्षीय महेश पुत्र नाथूराम निवासी तारपुर घिरौर मैनपुरी के रूप में की गयी।

Read More »