सासनी/हाथरस, जन सामना। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक ईश्वरीय कार्य है। आप अपना रक्त को देकर कम से कम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। खून का दान करना हमेशा से ही अच्छा माना गया है। रक्तदान से लोगों को जिंदगी बचती है। लेकिन आमतौर पर लोगों के दिमाग में गलत धारणा होती है कि रक्तदान से शरीर में बीमारी आती है। इससे शरीर कमजोर पड़ जाता है या फिर इससे एचआईवी होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता, रक्तदान से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। खून का दान करने के ना सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है और इस एक कदम से किसी की जान बच सकती है। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि अनेक लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया| उन्होने कहा कि जैसा की ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार हाथरस शहर में रोटी बैंक की सेवाएं गत ग्यारह सौ दिनों से दे रहा है|
Read More »आबकारी विभाग ने मारा छापा, मची खलबली
सासनी/हाथरस, जन सामना। जिला आबकारी विभाग टीम द्वारा सासनी में देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकोंपर छापेमारी की। जिससे दुकान संचालकों में खलबली मच गई। टीम द्वारा हुई अचानक छापेमारी से शराब की दुकान चला रहे संचालकों में खलबली मच गई। दुकानदार टीम को देखकर सहम गये। टीम ने छापेमारी के दौरान पौवा की सील, एवं मार्का, अंग्रेजी शराब की बोतलों में मिलावट जैसी बातों की सघन छानबीन की। कई दुकानों से पौवा के सेंपल भी लिए। जो जांच के लिए भेजे गये। इस दौरान कोतवाली पुलिस एसएचओ गौरव सक्सेना मयफोर्स के मौजूद रहे।
Read More »पांच व्यक्ति शांतिभंग में पाबंद
सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव से पांच लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। इतवार को एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु मयफोर्स के कस्बा में गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग गांव में झगडा होने की सूचनायें मिलीं जिनके आधार पर उन्होंने गांव सिंघर्र में एसआई अवधनारायण दुवे तथा हैडकांस्टेबिल देवेन्द्र कुमार को भेजकर झगडा कर रहे ओमवीर पुत्र नन्नूमल, कल्यान पुत्र रघुनंदन, संजू पुत्र सतीश को तथा गांव गोपालपुर भूतपुरा से हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल हिमांशु को भेजकर सतीष पुत्र वदन सिेंह, रिंकू पुत्र रामवीर को कोतवाली बुला लिया। जहां इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »सासनी में चेकिंग करने गई बिजली टीम पर हमला
सासनी/हाथरस, जन सामना। कस्बा में बिजली चेकिंग को गई टीम पर मोहल्ला कस्साबान में लोगों ने हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर एसएचओ गोरव सक्सैना मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। टीम को बैरंग ही वापस आना पडा। विद्युतकर्मी से अभद्रता करने वाला युवक मौके से भाग खडा हुआ। काफी देर तक पुलिस आरोपी को ढूंढती रही। मगर युवक हाथ नहीं लगा, विद्युत अफसरांे ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। एक्सईएन तनवीर सिंह एवं एसडीओ नगेन्द्र सिंह सहित अफसरों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार एक्सईन तनवीर के नेतृत्व में एसडीओ नगेन्द्र सिंह जेई विनोद कुमार तथा प्रमोद कुमार लाइनमैन टीम के साथ कस्बा में विद्युत चोरी चेकिंग के लिए गये थे। जहां मोहल्ला कस्साबान में चेकिंग के दौरान एक विल पर 20583 रूपया बकाया होने पर मीटर विद्युत पोल से विच्छेद कर दिया। तो मोहल्ले की राजो बेगम अभद्रता करते गालियां देना शुरू कर दिया। ओर केबिल को फिर से जोडने का दबाव डालने लगी। टीम ने विल जमा कराने तक लाइन जोडने से मना कर दिया तो राजो का पुत्र मोहम्मद उमर, निहाज उर्फ नईम सोहिल, उर्फ लकी, पुत्रगण सब्बीर खां तथा दो अन्य ने लाईनमैन शकील खां एवं प्रमोद कुमार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लाईनमैन शकील का मोबाइल फोन तोड दिया। यह देख मोहल्ले के लोगों की भीड जुट गई।
Read More »अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब अयोध्या में राम जानकी एयरपोर्ट की मांग
कानपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में बिठूर विधानसभा के सपा नेता राहुल सिंह स्वर्णिम ने मांग की है। जानकारी देते हुए सपा नेता राहुल सिंह स्वर्णिम ने बताया कि राम जन्मभूमि अयोध्या में यात्रियों के लिए बन रहा एयरपोर्ट अयोध्या नगरी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। एवं उस एयरपोर्ट का नाम राम एयरपोर्ट होने की जानकारी ज्ञात हुई है। महिला शक्ति प्रतीक माता सीता का नाम ना जोड़कर त्रुटि की हुई है। बिना सीता माता के प्रभु राम जी का नाम अधूरा सा रहेगा। प्रभु राम जी के नाम पर बन रहे एयरपोर्ट का नाम श्री राम जानकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट करने की मांग की गई है।
Read More »जुलूस ए गौसिया के ताल्लुक में शहर काजी साकिब अदीब की बैठक
कानपुर, जन सामना। कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में दारुल कजा मस्जिद बांस मंडी में 11वीं शरीफ व जुलूस गौसिया के ताल्लुक से मीटिंग का आयोजन किया गया। 27 नवंबर दिन जुम्मे को इस्लाम धर्म के महान सूफी संत शेख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर साहब की याद में पूरी दुनिया में 11वीं शरीफ मनाई जाती है। इसी दिन कानपुर शहर के अलग.अलग इलाकों में जुलूस ए गौसिया बड़ी में निकाला जाता, साथ ही गरीबों को खाना खिलाना लंगर वगैरह का इंतजाम किया जाता है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि मीटिंग में आए जुलूस के आयोजक व उलेमा हजरत ने अपनी बात रखी सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए जल्द ही जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखेंगे। 11वीं शरीफ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को अच्छे अंदाज में मनाएंगे मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मुफ्ती, रफी अहमद, मौलाना गुलाम, मुस्तफा महबूब, आलम खान कारी, सगीर आलम कारी, तय्यब हाजी ,सलाउद्दीन, आलम अंसारी, मुनव्वर गनी, डॉ निसार अहमद, हाफिज शबनूर, हाफिज कफील हुसैन, इमरान एडवोकेट, असद सिद्दीकी, बबलू खान, इस्लाम चिश्ती मो0 इमरान रजा, रईस आलम आदि।
Read More »राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी
कानपुर, जन सामना। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तीन आयाम थे। प्रथम छात्राओं द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता द्वितीय भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय था तकनीकी विकास के संदर्भ में बदलता हुआ सामाजिक परिवेश तृतीय आयाम के रूप में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेखा चौबे द्वारा मार्क्स के दर्शन पर एक बौद्धिक व्याखान दिया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा अग्रवाल ने राजनीति विज्ञान विभाग के कार्य क्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभागी छात्राओं एवं वक्ता डॉ रेखा चौबे का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र के संयुक्त सचिव सुभ्रो सेन ने राजनीति विज्ञान विभाग को शुभकामनाएं एवं छात्राओं को आशीर्वचन दिए राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा खानवलकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में निशी प्रकाश तथा गीता गुप्ता द्वारा निबंध प्रतियोगिता के निर्णय बताए गए। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका पांडेय बी ए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से रश्मि देवी तथा रूपाली तिवारी को दिया गया।
Read More »मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन को एकता दिवस के रूप मे मनाया गया
कानपुर, जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में एकता दिवस के रूप में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस मनाया गया। महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी के जीवन का सफर कांटो भरा रहा। हर राजनीतिक उठापटक और उतार.चढ़ाव को किनारे करते हुए नेता जी मुलायम सिंह यादव ने शीर्ष स्थान राजनीति का ग्रहण किया हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उनके मार्गदर्शन में इतनी तरक्की की के आज उन्होंने स्वयं उत्तर प्रदेश के हर जिले में अपने संगठन को खड़ा किया है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम सब आज इस बात का संकल्प लेते हैं कि 2022 में प्रसपा को इतना मजबूत करेंगे कि वह सरकार में शामिल हो और नेताजी उस शपथ ग्रहण में अपनी उपस्थिति में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को बढ़ता हुआ देखें। मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की और 51 किलो लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस को एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें की प्रमुख रूप से हरी कुशवाहा, हाजी अलाउद्दीन वारसी, सचिन वोहरा, सुनील बाजपेई, प्रभात गहरवार, किसलय दीक्षित, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Read More »प्रसपा ने सादगी से मनाया गया नेताजी का 83वां जन्मदिन
कानपुर, जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहे कानपुर नगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का एवं साथ में जिला संगठन ने जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति का जन्मदिन का केक काटकर एवं फल मिष्ठान वितरण करके बड़े ही हर्ष उल्लास एवं गगनभेदी नारों के साथ मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्म सैफई गांव जनपद इटावा के एक छोटे से किसान परिवार में हुआ था। नेता जी इरादों के धनी होने के कारण सदैव किसान मजदूर व्यापारियों पिछड़े दलित समाज एवं दबे कुचले लोगों को हक अधिकार की सदैव लड़ाई लड़ी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ रक्षा मंत्री भी रहे जिन्होंने समय.समय पर जन समस्याओं को सदैव हल करने का काम किया जन्मदिन पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के पश्चात विधानसभा महाराजपुर के संगठन के साथ समीक्षा बैठक सनिगवां में आयोजित की गई महाराजपुर विधानसभा के सभी वार्ड के सेक्टरों के गठन एवं सदस्यता पर समीक्षा विस्तार से की गई समीक्षा के दौरान समाजसेवी कैलाश यादव को वार्ड 31 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं मनोनयन देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया उपस्थित सभी साथियों ने बधाई दी मुख्य रूप से मौजूद रहे अशोक यादव, विनोद कुमार प्रजापति, राजपाल यादव, दुर्गा शंकर मिश्रा, डॉ पिया सिंह, राम प्रकाश मिश्रा, अबरार आलम खान, अरुण यादव, उदय तिवारी, अबरार आलम, सौरभ पांडे, आनंद शुक्ला, श्रावण कुरील, रामबहादुर, शमीम खान, सवेॅश यादव, डी के विश्वकर्मा, ए प्रदीप यादव, श्रवण कुरील उदय, आकाश प्रजापति, उमेश कामरान, मो0 हनीफ बाबी, प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »सपाइयों ने धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
कानपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर उपाध्यक्ष आशू खान व संजय सिंह के नेतृत्व में धरतीपुत्र मुलायम सिंह का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष आशु खान व संजय सिंह के नेतृत्व में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर मनाया गया।इस दौरान संजय सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता व गरीबो के मसीहा मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिवस की अवसर पर उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करता हूं।गरीबों के हक की लड़ाई जीवन भर लड़ी है। उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। आशू खान ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जीवन गरीब जरूरतमंदों की मदद में गुजरा है। इसीलिए मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र मुलायम सिंह कहते हैं। वरुण मिश्रा ने कहा कि नेताजी की उपाधि सिर्फ दो लोगों को मिली है| एक मुलायम सिंह यादव दूसरा सुभाष चंद्र बोस क्योंकि इनका जीवन जनता के लिए समर्पित रहा है। कार्यक्रम में संजय सिंह, आशू खान, मोईन खान, वरुण मिश्रा, मिंटू यादव, करुणेश श्रीवास्तव, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता, केके मिश्रा, वीरेन्द्र त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, गौरव आदि लोंग उपस्थित रहे।
Read More »