रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में रंजिश के चलते एक युवक ने जिंदा जलाने के उद्देश्य से युवक पर पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी जिससे वह झुलस गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना स्थल पर फारेंसिक टीम ने पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खपरेमऊ गांव में शुक्रवार रात्रि को एक युवक लक्ष्मण पुत्र दयाराम अपने घर से बाहर लघुशंका करने के लिए उठा था तभी उसका आरोप है कि सामने रह रहे ताराचंद पुत्र कृपाराम व इनकी पत्नी ने उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया और उसको जिंदा जलाने के उद्देश्य से उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसके शरीर पर आग लगा दी।
आजीवन शिक्षा को समर्पित रहे डा0 राधाकृष्णन
कोरोनाकाल में त्योहार और धार्मिक-सामाजिक आयोजन मर्यादित लोगों की उपस्थिति में आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में लगता यही है कि इस साल शिक्षक दिवस भी शायद बंद स्कूलों और कालेजों के माहौल में विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति के बिना ही मनाया जाएगा। पर इससे गुरु-शिष्य के परस्पर के प्रेम और आदर में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जिनके जन्मदिन पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, उन डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को वैसे तो लोग देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में जानते हैं। परंतु उनकी असली पहचान अद्वितीय और आजीवन शिक्षक के रूप में है। जब वह देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए तो 1962 में उनके विद्यार्थी उनके जन्मदिन को मनाने का निवेदन ले कर उनके पास आए। तब डा0 राधाकृष्णन ने उनसे कहा कि अगर मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाओगे तो मुझे विशेष खुशी होगी और तभी से राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर देश के शिक्षकों के लिए समर्पित दिन बन गया।
5 सितंबर, 1888 के तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै से 40 किलोमीटर दूर गांव तिरुतानी में डा0 राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। पूर्वजों का गांव सर्वपल्ली था, जो उनका कुलनाम बना रहा। निम्न ब्राह्मण परिवार के इस बच्चे के तहसीलदार पिता पढ़ाने के बजाय उसे मंदिर का पुजारी बनाना चाहते थे। पर वह पढ़-लिख कर हिंदू दर्शनशास्त्र के महान विद्वान और उच्चकोटि के दार्शनिक बन गए। डा0 राधाकृष्णन की लगभग समस्त शिक्षा क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल-कालेज में हुई। शायद यही वजह थी कि बाद में उन्होंने ‘द हिंदू व्यू आफ लाइफ’ जैसे ग्रंथ की रचना की, जिसमें क्रिश्चियन मिशनरी शिक्षण संस्थाओं के मुक्त वातावरएा का बखान किया गया है। वैसे मिशनरी स्कूलों में हिंदू धर्म को निम्न धर्म के रूप में पढ़ाया जाता था। किशोर-युवा राधाकृष्णन के मन पर इसका गहरा असर पड़ा। इसलिउ उन्होंने ‘द हिंदू व्यू आफ लाइफ की रचना की थी।
1904 से 1908 के दौरान उन्होंने मद्रास यूनीवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद दर्शनशास्त्र के महापंडित के रूप में प्रख्यात हुए राधाकृष्णन कालेज समय से ही दर्शनशास्त्र विषय की ओर आकर्षित हुए थे। उनका एक चचेरा भाई दर्शनशास्त्र से स्नातक था। छुट्टियों में उसकी किताबें राधाकृष्णन को मिलीं तो परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर मुफ्रत में मिली किताबों की वजह से उन्होंने दर्शनशास्त्र को ही उच्च शिक्षा का विषय बनाया। एमए की डिग्री के लिए उन्होंने ‘वेदांत का नीतिशास्त्र’ पर शोध निबंध लिखा था।
जिलाधिकारी ने कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश
कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्राइवेट कोविड फैसिलिटी आवास विकास कल्याणपुर स्थित एस आई एस का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निदेश दिए गए। प्राइवेट कोविड फैसिलिटी में बेहतर इलाज किया जाये। सीसीटीवी फुटेज विजवल रहे। आईसीयू में लगे कैमरों की निगरानी स्टैटिक मजिस्ट्रेट देखते रहे।
साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट को यह भी देखना है कि रोस्टर के अनुसार डाक्टर आ रहे हैं या नहीं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ओवर बिलिंग पर भी निगरानी रखें।मरीजों के परिजनों को उनकी स्थिति भी लगातार बताई जाती रहे।
प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी को पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट सभी कोविड फैसिलिटी में नियुक्त किया है। जिनके द्वारा लगातार यह निगरानी रखी जायेगी की मरीजो को बेहतर इलाज मिले, रोस्टर के अनुसार सभी डाक्टर आए और उनके द्वारा भ्रमण भी होता रहे, इसको सुनिश्चित कराने के लिए इन स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया हैं।
भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में विधायक के सहयोग से बनेंगी सात नई सड़के
भरवारी नगर की समस्या को लेकर विधायक हुए गंभीर
नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को साफ सफाई का विधायक ने दिया सख्त निर्देश
कौशाम्बी, दीपक कुमार। आज नगर पालिका परिषद भरवारी में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भरवारी के शहीद गुलाब से नगर एनडी कॉलोनी का भ्रमण किया। एनडी कालोनी से लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से व व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। विधायक संजय गुप्ता ने शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मोहल्ले का दौरा किया और नगर के सड़कों के मरम्मती करण का निर्देश दिया है विधायक संजय गुप्ता ने भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में सात नई सड़कें बनाए जाने का भी आश्वासन जनता को दिया है उन्होंने कहा कि पूरे नगर को साफ सुथरा करने और सड़कों के निर्माण के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है।
समर्थ किसान पार्टी का नए सिरे से गठन, प्रेम चन्द्र केसरवानी फिर बने जिलाध्यक्ष
कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी कौशांबी की नई जिला एवं प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। पार्टी अध्यक्ष अजय सोनी ने इस संबंध में जिला मुख्यालय मंझनपुर में जिला एवं जिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिले के हर एक ब्लॉक और हर क्षेत्र से लोगों का आना हुआ। बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि नए सिरे से पार्टी की जिला एवं प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया जाए। जिसपर सभी मौजूद लोगों ने सहमति जताई। नई कार्यकारिणी के गठन के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से एक बार फिर प्रेम चन्द्र केसरवानी को पार्टी का कौशांबी जिलाध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार जिला महासचिव पद पर ठाकुर राजवंत सिंह को चुना गया।
Read More »मेयर ने स्वास्थ्य विभाग व निर्माण विभाग अधिकारियों के संग की बैठक
फिरोजाबाद। मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग व निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें डोर-टू-डोर कूडा संग्रह की व्यवस्था को और प्रभावी ढंग से करने एवं बसूली प्रभावी तौर पर जमा कराने के निर्देश दिए। शहर के सभी वार्डो में फोगिग, सफाई एवं सैनेटाइजेशन कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक अभियंता निर्माण अमरेन्द्र गौतम को प्रत्येक र्वाड में एक बोर्ड लगवाएं जाने जिसमें क्षेत्रिय पार्षद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षण, अवर अभियंता, क्षेत्रिय सफाई नायक का मोबाइल नम्बर अंकित कराने के निर्देश दिए।
Read More »प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव बने कुम्भज किशोर
फिरोजाबाद। प्रसपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से प्रसपा युवजन सभा का कुम्भज किशोर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। कुम्भज किशोकर के प्रदेश सचिव बनने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में बृज यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा, ललित यादव जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा, अनज वर्मा जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, मोहित शर्मा, मीना राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख नीरज यादव जिला महासचिव प्रसपा आदि रहे।
Read More »भारतीय जीवन बीमा निगम की 64 वीं वर्षगांठ पर अभिकर्ताओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम की फिरोजाबाद की शाखा सुहाग नगर में 64 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष में अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक मयंक श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने सभी अभिकर्ता भाईयो को तिलक लगाकर और भगवा पट्टा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सह शाखा प्रबंधक मयंक भटनागर ने किया। इस दौरान अपूर्व शर्मा, अभिकर्ता सतीश चन्द्र गोला (राजा भईया), संजय पाठक, रवि शंकर, ललित कुमार, नव रतन प्रजापति, सुनीता जैन, योगेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार कुशवाह, विनोद कुमार वघेल, सुरेश त्यागी, अर्जुन सिंह राठौर, राहुल कुमार, सर्वेश सविता, रघुराज सिंह, डा राजेन्द्र कुलश्रेष्ठ, राम कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »बुलेट सवारों को बस ने मारी टक्कर, गंभीर
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म के समीप रोडवेज बस ने आज शुक्रवार को सुबह बुलेट बाइक सवार मामा एवं भांजी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को घायलावस्था में उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां से आगरा रैफर कर दिया गया। बताते चलें कि कासगंज में एसआई के पद पर तैनात 40 वर्षीय रामकुमार अपनी 16 वर्षीय भांजी प्रीति को लेकर बुलेट बाइक से अपने घर गुढ़ा सलेमपुर, नसीरपुर आ रहे थे। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र पाढम के समीप रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। डयूटी पर तैनात डा. राहुल जैन ने बताया कि दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, स्थिति गंभीर होने पर आगरा रैफर किया गया है ।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में लाइनमैन की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
शिकोहाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।
विजय सिंह (38) पुत्र गीतम सिंह निवासी नौशहरा संविदा पर नौशहरा फीडर पर तैनात था। वह बिजली का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रात्रि में ड्यूटी करने के बाद सुबह 9 बजे के करीब अपने घर नौशहरा लौट रहा था। तभी घर से कुछ दूरी से पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव को बिजली घर फीडर पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।