Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स के छापेमारी को लेकर कानपुर प्रेस क्लब ने आज फिर किया धरना प्रदर्शन

कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब ने भारत समाचार चैनल व दैनिक भास्कर पर एवं भारत समाचार चैनल के हेड बृजेश मिश्रा के घर पर पड़े इनकम टैक्स के छापे पर प्रदेश सरकार और केंद सरकार के विरोध में परेड चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। और एसीपी कोतवाली बृज नारायन सिंह को प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। एवं पत्रकार एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए।इस सरकार के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।अध्यक्ष अवनीश दीक्षित द्वारा चेतावनी दी गई कि यह छापेमारी बंद की जाये व पत्रकारो को स्वतंत्र रखा जाए वरना कानपुर के सभी पत्रकार लखनऊ तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन दर्ज करने का काम करेगा। सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने में महामंत्री कुशाग्र पांडेय,नीरज अवस्थी,प्रभात अवस्थी,सुनील साहू,अभिलाष बाजपेयी,श्याम सिंह परमार,चंदन जायसवाल,दीपक सिंह,अमित यादव,मोहित दुबे,राहुल बाजपेई,विवेक पांडेय सोनू,गौरव त्रिवेदी,नितिन दीक्षित,इब्ने हसन जैदी,विपिन सिंह,अमन तिवारी,फुरकान खान,अभिषेक मिश्रा,आनंद शर्मा,,नौशाद,अनुज सावरकर,दीपक मिश्रा,दीपक कुमार,पुनीत शुक्ला,सूरज पांडेय,रमन गुप्ता,चंदन ठाकुर,स्वप्निल तिवारी,निखिल गुप्ता,आशीष यादव,के.के साहू,आमिर सोलंकी,सौरभ सिंह,पृथ्वी गुप्ता आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Read More »

 जहर खुरानी गैंग का हुआ पर्दाफाश,चार आरोपी गिरफ्तार 

शहर में आधा दर्जन रिक्शा चालको को बना चुके है शिकार,एक लापता,दूसरे का चल रहा उपचार

तीन लूटे गए ई.रिक्शा सहित एक मोबाइल फोन बर्रा पुलिस ने किया बरामद।

कानपुर। शहर मे जहर खुरानी गैंग जी तोड मेहनत कर रही है। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढे जहर खुरानी गैंग के चार सदस्य जो की सवारी बन कर ई रिक्शा बुक करते थे और रास्ते मे चालको को अपनी मीठी बातो मे उलझा कर कोल्ड ड्रिंक पानी शराब मे बेहोशी की दवा मिला कर उन्हे बेहोश कर लूट कर सडक किनारे जगंलो मे फेंक कर फरार हो जाते थे और उन्हे काट कर बेचने का काम करते थे। ये गैॆग रिक्शे को शिवली रोड जाने के लिये बुक करते थे। जहाँ बसे जगंलो का फायदा उठा कर ये धटना को अंजाम देते थे फिलहाल चारो आरोपियो से पूछताछ कर जेल भेजा गया है।

Read More »

कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, गुरु पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

ऊंचाहार,रायबरेली|कोरोना के तीसरे लहर की दस्तक को लेकर गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी ।लाखों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की ।कोतवाली क्षेत्र के गोकना,पूरेतीर, कोटरा बहादुर गंज के गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई ।गोकना गंगा घाट पर शुक्रवार शाम से ही स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया था ।शनिवार सुबह से भारी भीड़ उमड़ गई ।जिसमे ऊंचाहार समेत सलोन, डीह ,परसदेपुर, जगतपुर, अमेठी, गौरीगंज आदि स्थानों से लोग बस, कार व अन्य साधनों से गंगा स्नान करने पहुंचे थे ।शनिवार प्रातःकाल से शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा । इस मौके पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात थी ।

Read More »

मानसून के दौरान मजबूत सुरक्षा प्रबंध पर आगे बढ़ेगी एनटीपीसी परियोजना

ऊंचाहार,रायबरेली। मानसून के आने के साथ ही उससे जुड़ी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार ऊंचाहार परियोजना में मानसून सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने किया।कार्यक्रम के दौरान सोनी ने विद्युत गृह के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर यह समीक्षा की कि परियोजना में मानसून के दौरान सुरक्षा के मजबूत प्रबंध हों। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है कि वह कार्य पूर्णरूप से सुरक्षित है या नहीं। सुरक्षा के प्रति सजगता दुर्घटनाओं को रोकने में सक्षम होती है। खासतौर पर मानसून में सुरक्षा का ध्यान रखना और अधिक आवश्यक हो जाता है।

Read More »

कोतवाली में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में शनिवार को एसडीएम राजेंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह व कोतवाल विनोद कुमार सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस मे कुल सात शिकायतें आयी। जिसमे छः राजस्व व एक पुलिस विभाग से संबंधित थीएजिसमें शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष पांच मामलों के समाधान के लिए टीम मौके पर भेजी गयी है। एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ है। पांच शिकायतों का निस्तारण टीम मौके पर जाकर करेगी।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने लगाई फांसी

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर मजरे होरेसा गांव निवासी राकेश कुमार 48 वर्ष पुत्र सहदेव गांव मे ही रहता था। बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी निशा बेटे विनोद कुमार के पास अंबेडकर नगर गयी हुई थी। वह घर पर अकेला था और शुक्रवार की रात में उसने कमरे के अंदर पंखे के हुक मे रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह देर तक उसके बाहर न निकलने पर पडो़सियों ने छत से अंदर देखा तो उसका शव लटक रहा था। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाया और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ शराब के नशे का आदी था और बीमारी से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More »

एनएच विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार हो रही नगर की आम जनता

मुख्य सड़क निर्माण अधूरा और गड्ढा युक्त, वसूली के लिए बनते जा रहे टोल प्लाजा
ऊंचाहार/रायबरेली। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं लेकिन गड्ढा मुक्त सड़क के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यदि आप लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर आ जा रहे है तो ऊंचाहार नगर आते ही जरा ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर संभलकर आना जाना नही तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते है जहां पर बाइक हो या चारपहिया सबका रास्ता इन दिनो रूका हुआ है। रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे गड्ढो मे इन दिनों बरसात का पानी भरा हुआ है।

Read More »

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत

उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की पूर्व जिला अध्यक्ष सपना सिंह ने दैनिक भास्कर व भारत समाचार पर छापेमारी की कड़ी निंदा की
इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी प्रवीण गौतम जिला संयोजक सुशील तिवारी उर्फ रिंकू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा के लोकतंत्र पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर व भारत समाचार के कार्यालयों व पत्रकारो के यहां छापेमारी से साबित होता है कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है।

Read More »

मृत्यु भोज करना उचित या अनुचित?

हिंदू धर्म में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की बारह दिन के पश्चात तेरहवें दिन मृत्यु भोज की प्रथा प्राचीन काल से ही चली आ रही है। यह मृत्यु भोज तेरहवें दिन ही क्यों कराया जाता है इस प्रश्न का उत्तर हमें गरुड़ पुराण से मिल जाता है जिसमें यह विदित है की दिवंगत आत्मा को उसकी मृत्यु के पश्चात 13 दिन तक 13 गांव को पार करना होता है गरुड़ पुराण के अनुसार यह गांव बहुत भयानक होते हैं आनंददायक नहीं होते हैं यह जंगल कांटो और अग्नि से भरा हुआ गांव होता है जिसे पार करते हुए दिवंगत आत्मा को यमराज के समक्ष उपस्थित होना होता है।

Read More »

आयकर छापेमारी के विरोध में कानपुर देहात प्रेस क्लब ने किया प्रदर्शन

कानपुर देहात। संस्थानों द्वारा सच्चाई दिखाने के बाद बौखलाई सरकार ने उत्तर प्रदेश के दो प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारत समाचार न्यूज चैनल व दैनिक भास्कर कार्यालय व इनके पत्रकारों के घर सरकार ने आईटी रेड का छापा डलवाकर इन संस्थानों को दबाने की कोशिश की है।
मीडिया जगत में भारी दिखा रोष 
इसी को देखते हुए आज कानपुर देहात के सैकड़ों पत्रकारों ने एकता दिखाते हुए माती मुख्यायल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित डीएम एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा।

Read More »