Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क दवाओं का किया वितरण 

सासनी/ हाथरस, जन सामना। गांव रूदायन में लोगों की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुष्यंत जनसेवा एवं सीएससी सेंटर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोग से संबधित दवाओं का वितरण किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी द्वारा निर्देशित स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों ने चिकिनपाॅक्स, बुखार, जुकाम, सर्दी, मलेरिया, खांसी जैसी बीमारियों से पीडित मरीजों का परीक्षण किया। साथ ही गंभीर मरीजों को चिकित्सालय जाकर दवा लेने और आवश्यक जांच के लिए रैफर किया गया। वहीं करीब 50 से अधिक मरीजों को संबंधित बीमारियों की दवायें दी गईं। ठंड से बुखार आने वाले मरीजों की मलेरिया जांच को सिलाइड बनाई गई। जिससे उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो सके। शिविर में डा. अलका सिंह, फार्मासिस्ट सोनपाल सिंह, लैब असिस्टेंट आकाश कौशिक, ओमप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह कुशवाहा, आशा मधु शर्मा, तरन्नुम बेगम, हसीना बेगम, सीएससी संचलक सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

कोतवाली में बन्दूक जमा कराने के लिये मृतक अधिवक्ता की पुत्री काट रही चक्कर 

सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली परिसर में वाहनों का कबाड़ तथा असलाहों का इतना अधिक संग्रह हो गया है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी पीड़िता के मृतक पिता की बंदूक को कोतवाली में जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे पीड़िता बेहद परेशान है। कोतवाली पुलिस अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने में जुटी हुई है।  वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज शर्मा की मृत्यु मार्च में हो चुकी है। उनके कोई पुत्र नहीं है। मात्र एक पुत्री आशा देवी हैं। अधिवक्ता के नाम एक बंदूक है। जिसकी रक्षा करने में पुत्री असमर्थ है। आशा देवी उक्त बंदूक को कोतवाली में पुलिस को जमा कराना चाहती है। इस आशय से उन्होंने एक प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ को बंदूक जमा करने का आदेश काफी भागदौड़ कर गत 20 नम्बर को कराया लिया।

Read More »

हैदलपुर में मूर्तियांअपवित्र करके फेंकने का आरोप,मुकदमा 

हसायन/ हाथरस, जन सामना। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदलपुर में आज एक पुराने शिव मंदिर में से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिव परिवार व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपवित्र करके कहीं फेंक देने की घटना से गांव में भारी सनसनी फैल गई| घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की जहां भारी भीड़ लग गई, वहीं सूचना पाकर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। जबकि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु तहरीर भी दे दी गई है और उक्त घटना से लोगों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है। जबकि कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन की खबरें हैं।  कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकायन के माजरा गांव हैदलपुर में एक पुराना शिव मंदिर है| जिसमें से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिव परिवार व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को अपवित्र करके कहीं फेंक दी गई हैं और उक्त घटना की खबर आज जैसे ही पूरे गांव में फैली तो भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।

Read More »

भाजपा ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री बनीं डौली माहौर

हाथरस, जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद एवं निर्देश पर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री डौली माहौर को भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी में क्षेत्रीय मंत्री मनोनीत किया गया है|माहौर के क्षेत्रीय मंत्री बनने से उनके तमाम समर्थकों, शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद एवं निर्देश पर भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा अपनी क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यकारिणी घोषित की गई है| इस कार्यकारिणी में हाथरस जनपद से पूर्व पालिकाध्यक्ष बनीं  डौली माहौर को क्षेत्रीय मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है|  माहौर के क्षेत्रीय मंत्री बनने की खबर से उनके समर्थकों शुभचिंतकों में जहां भारी हर्ष की लहर दौड़ गई। वहीं नव मनोनीत क्षेत्रीय मंत्री डौली माहौर ने क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के आवास कासगंज पहुंचकर उनका जहां स्वागत किया।

Read More »

निशुल्क नेत्र जांच शिविर कल

हाथरस, जन सामना। शहर के हनुमान गली स्थित मानव सेवा संस्थान पर समाजसेवी स्व. चिरंजीलाल वाष्र्णेय की स्मृति में कल 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर आयोजित होगा। जिसमें प्रेम रघु हॉस्पिटल आगरा रोड की चिकित्सकीय टीम द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर ऑपरेशन हेतु चयनित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के मंत्री ने बताया कि मानव सेवा संस्थान सीजे पब्लिक स्कूल हनुमान गली पर आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर में नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी और जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए पात्र मरीजों का चयन किया जाएगा|  चयनित मरीजों का प्रेमरघु हॉस्पिटल के वातानुकूलित कक्ष में कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने नेत्र रोगियों से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Read More »

पुलिस कप्तान ने अर्दली रूम का निरीक्षण किया,विवेचनाओं में लापरवाही पर दरोगा लाइन हाजिर

हाथरस, जन सामना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बीती रात्रि को थाना कोतवाली सदर का अर्दली रूम का निरीक्षण किया||अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए| विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एक एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। बीती देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली सदर पर लम्बित विवेचनाओं के संबंध में समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम में क्षेत्राधिकारी नगर  रूचि गुप्ता भी उपस्थित रहीं। अर्दली रूम में प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त विवेचकों की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा अधिक दिनों से लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। विशेष रूप से महिला सम्बन्धी अपराधों, पोक्सों अधिनियम के अपराधों व अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज मुकद्दमों के समयबद्ध व विधिक निस्तारण के निर्देश दिए गये। आर्थिक अपराधों की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर ही कार्यवाही की जाये।

Read More »

202 वां कवि दरबार 1 दिसम्बर को

हाथरस, जन सामना। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय पर संस्कार भारती के तत्वावधान में 202वां कवि दरबार 1 दिसम्बर को प्रदोषकाल में आयोजित होगा।  कवि दरबार के संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत ने वाणी पुत्रों से काव्य पाठ हेतु भाग लेने का अनुरोध किया है।

Read More »

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 39 शक्ति चैंपियन को सौंपी गई जिम्मेदारी

हाथरस, जन सामना। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण ने जिले में 39 शक्ति चैम्पियन बनाए हैं। शासन से प्राप्त सूची में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत ग्राम ब्लॉक तथा जनपद स्तर से जनसामान्य में से ऐसे महिला, पुरूष, बच्चों, अन्य जो महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व हिंसा पर रोकथाम हेतु विभाग को सहयोग करेंगें का चयन ‘शक्ति चैम्पियन्स’ के रूप में किया गया है। इन सभी को पहचान पत्र, बैज व कार्य वितरण किया गया है।
इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय तथा समस्त अधिशासी अधिकारी हाथरस से प्राप्त डाटा के आधार पर सूची में शामिल सभी व्यक्तियों को ‘शक्ति चैम्पियन्स’ के रूप में नामित किया गया है।

Read More »

बीएचयू में शोध प्रवेश प्रक्रिया के साक्षात्कार बोर्ड में अब ओबीसी का शिक्षक प्रतिनिधि भी होगा शामिल

काशी हिन्दू विवि प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश में “टेस्ट बी” को खत्म करने और RET (Research Entrance Test) पर संकाय अध्यक्षों को भेजा पत्र
वाराणसी। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में मौखिक परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों के साथ खुलेआम पक्षपात और भेदभाव होता रहा है। इसके विरुद्ध बीएचयू के बहुजन छात्रों की ओर से लगातार संघर्ष किया जा रहा था। छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के साक्षात्कार बोर्ड में पिछड़े वर्ग का एक शिक्षक प्रतिनिधि रखने, मौखिकी परीक्षा को खत्म करके केवल लिखित परीक्षा, शोध प्रस्ताव और अकादमिक मेरिट के अंकों के आधार पर पारदर्शी तरीके से पीएचडी में एडमिशन की मांग की थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने “टेस्ट बी” के अंतर्गत साक्षात्कार बोर्ड में ओबीसी संवर्ग का प्रतिनिधि रखने की मांग तो मान ली है लेकिन बाकी मांगो पर अभी रायशुमारी कर रहा है।

Read More »

केंद्र सरकार किसान विरोधी : यामीन खान वारिसी

सपा से गठबंधन सम्मान जनक सीटे मिलने पर हो सकता
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रगति शील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद यामीन खान वारिसी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है तभी किसानों के शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन को पुलिस के सहयोग से लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत कर रही है।
प्रसपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद यामीन खान वारिसी ने एक पार्टी कार्यक्रम हेतु फरुखाबाद जाते समय रसूलाबाद में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश का अन्न दाता बेहाल देखा जा रहा है। उनका आरोप था कि प्रदेश में किसानों का धान खरीद केंद्रों पर नही खरीदा जा रहा है और उनकी धान में नमी का बहाना बनाकर परेशान किया जा है। मिल मालिकों के यहाँ अटैच धान क्रय केंद्रों पर मिल मालिक स्वयम किसानों के रिकार्डो को लेकर अपनी धान बेंच कर सरकार व शासन की आंख में धूल झोंक रहे है। यह सब किसान की मजबूरियों का फायदा उठाकर किया जा रहा है।

Read More »