Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

हंगामे के बीच सम्पन्न हुई नगर निगम बोर्ड़ की बैठक, 14 प्रस्ताव हुये पास

फिरोजाबाद,जन सामना। नगर निगम बोर्ड़ की बैठक हंगामे के बीच गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से उतार चढ़ाव के बीच 14 प्रस्ताव पास हो गये। जवकि दो प्रस्ताव विचाराधीन रहे। जिसमें एक प्रस्ताव को लेकर काफी हंगामा भी हुआ लेकिन उसे निर्णायक टीम के ऊपर छोड़ दिया गया।  नगर निगम बोर्ड़ की बैठक गुरूवार को नगर के पालीवालऑडिटोरियम में बंदे मातरम के साथ सुवह लगभग 12 बजे आरम्भ हुई। बैठक में सर्व प्रथम एजेंडे की प्रतियां निगम के सभी पार्षदों को वितरित की गई। इसके बाद एक-एक कर प्रस्तावों पर विचार एवं सहमति ली गई। कुछ प्रस्ताव बिना किसी हंगामे के सर्व सम्मति से पास हो गये। जवकि कुछ प्रस्तावों को लेकर सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। कई बार पार्षद अपनी-अपनी सीटों से उठकर गैलरी में भी आ गये और उन्होंने कई प्रस्तावों का विरोध किया। हालांकि उन्हें अन्य पार्षदों व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समझा बुझाकर बैठाया गया। नगर निगम के कार्यशाला विभाग में ठेका मिस्त्री व ठेका हैल्परांे की संख्या बढ़ाने को लेकर सदन में हंगामा हुआ। नगर आयुक्त विजय कुमार ने पार्षदो को आश्वासन दिया कि कार्य बढ़ने के कारण ही मिस्त्री व हैल्पर की संख्या बढ़ाई गई है। इसी प्रकार प्रकाष विभाग में ठेका कर्मियों के बढने को लेकर हंगामा हुआ। जिसे भी अधिकारियों ने समझाबुझाकर शांत कराया। सबसे अधिक हंगामा प्रस्ताव संख्या 15 बार्ड़ संख्या 51 की पार्षद बिनीता अग्रवाल के प्रस्ताव गल्ला मंड़ी में अयोध्या राजगद्दी चेक व भगवान राम का एक भव्य स्वागत द्वार व राजगद्दी निर्माण को लेकर हुआ।

Read More »

सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं के अश्लील संदेश व वीड़ियों भेजने वाला पहुंचा जेल

फिरोजाबाद,जन सामना। सोशल मीड़िया पर नावालिग लड़कियों एवं छात्राओं के अश्लील संदेश, वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपित को थाना उत्तर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार किया है।  बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है। जिसमें कुछ दिनों पहले एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें एक अज्ञात सायबर अपराधी द्वारा कुछ नाम स्कूल की नावालिग लड़कियों व शिक्षिकाओं की फेसबुक पर आईडी बनाकर उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी। रिक्वेस्ट एसेप्ट न करने पर उनके सगे सम्बंधी व दोस्तों को अश्लील मैसेज, वीड़ियो आदि भेजी जा रही थी। वह लड़किया व शिक्षिकाओं काफी परेशान थी। इसके लिये हमने साइबर सैल के एक्सपर्ट अभय सिसौदिया को इस काम पर लगाया था। उन्होंने व उनकी टीम ने फेसबुक यूएसए से सम्पर्क करते हुये सारी सूचनायें मंगाई और जो अपराधी अज्ञात के रूप में था उसे बेनकाव किया।

Read More »

जिलाधिकारी ने पंचायत भवनो व सामुदायिक शौचालय की मांगी प्रगति रिपोर्ट

हाथरस,जन सामना। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि जनपद की 463 ग्राम पंचायतों मे से 171 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नही है। जनपद में कुल 185 पंचायत भवन बनाये जाने है जिसके लिये 156 स्थलों का चयन कर लिया गया है तथा 122 पंचायत भवन निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओं पंचायत को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है उन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। 37 अवशेष सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने दबोचे 2 शातिर वाहन चोर

हाथरस,जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 3 मोटर साईकिल बरामद की है। वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंगअभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाईकिल एक स्पलेंडर रंग काला बिना नंबर प्लेट, एक टीवीएस विक्टर जीएलएस, एक होंडा पैशन प्रो संख्या यूपी 86 एन 2639 बरामद हुई हैं।

Read More »

डीएम, एसपी ने दी नववर्ष की शुभकामनायें

हाथरस,जन सामना। जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा नव वर्ष के मौके पर जनपद के समस्त जनता को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि सभी जनपद वासियों को नववर्ष की पावन बेला पर हार्दिक शुभकामनायें देते हैं। नववर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो। आप सभी स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा आपका जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो।

Read More »

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने की किसान सभा

हाथरस,जन सामना। किसान जागरूकता पखवाड़े के तहत केंद्र की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए मुरसान ब्लाक के गांव कोटा मैं एक किसान पंचायत हुई जिसमें बहुत से किसान इकट्ठे हुए और सरकार जो किसानों की मांग नहीं मान रही है उसका पुरजोर विरोध किया गया।किसानों से आंदोलित किसानों के समर्थन की अपील की गई। किसानों की तरफ से बोलते हुए पूर्व जिला कृषि अधिकारी नित्यानंद शर्मा ने कहा कि हमारा किसान दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है और केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। जब तक किसान की मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हमको अपनी खेती की लागत का मूल्य नहीं मिलेगा। अन्य गांव से आए किसानों ने भी अपनी बात रखी और अपनी खेती को आवारा पशुओं से बचाने की मांग उठाई।

Read More »

सपा ने मनाई राजनारायण की पुन्यतिथि

हाथरस,जन सामना। सपा जिला कार्यालय पर लोकबन्धु राजनारायणजी की 34 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलामहासचिव जैनुद्दीन चौधरी ने कहा कि राजनारायण ने आजादी के आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समाजवादी आंदोलन में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहाँ जहाँ अत्याचार हुए वहाँ राजनारायण जी अत्याचार के खिलाफ डट कर खड़े हुए।
उन्होंने आजादी के बाद निर्बाध शासन चला रही कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ नेता एस पी सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, सुशील यादव, अरविंद कुमार ने भी विचार व्यक्त करके राजनारायण जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंसूर अहमद, ताजेंद्र निम, शिवकुमार वार्ष्णेय, रानाप्रताप सिसोदिया, डॉ. आर सी लाल, आरिफ सिद्दीकी, हाफिज शफीक, राजू यादव, अलिकेश यादव, अवधेश चौधरी, जफरुद्दीन, मालिक यादव, जाकिर कुरैशी, राघवेंद्र सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र प्रधान, पिंटू यादव, साकेत कुमार, राहुल आदि उपस्थित थे।

Read More »

मानव सेवा ही प्रभू सेवा है-जेपी तिवारी

हाथरस,जन सामना। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यालय वाटर वर्कर्स कॉलोनी पर रामगोपाल दीक्षित की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  मानवाधिकार के बारे में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने विस्तृत रूप से जानकरी देते हुए बताया कि मानवाधिकार का व्यापक क्षेत्र है। इसलिये मानव सेवा ही प्रभु सेवा है। हमें एसोसिएशन में संगठित व संकल्पित होकर शिक्षा, पर्यावरण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा दिव्यांगजन, महिला कल्याण, बाल कल्याण व वरिष्ठजन के जनकल्याणकारी कार्यों मे बढ़ चढ़ कर उनके हित के लिए सदैव प्रयास करते हुए समाज में न्याय से वंचित तथा सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से अपेक्षित आम लोगों को न्याय व लाभ दिलाना ही एसोसिएशन का मिशन है। संगोष्ठी मे भवतेन्द्रपाल सिंह, रंजना वाष्र्णेय, जीवनलाल शर्मा ने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में डॉ. रक्षपाल सिंह, संजय जैन, राधे श्याम शर्मा, मनोज शर्मा, आदेश अग्रवाल, बसंत गर्ग, मीरा, संजीव भारद्वाज, पंकज तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, शिवराम सिसोदिया, मनीराम, रामचरण, सत्यप्रकाश, गोपाल, छोटेलाल, सुरेश आदि उपस्थित थे।

Read More »

सादाबाद के भाई, बहिन केन्द्र में बने ग्रुप बी आफीसरःहर्ष

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। अजब संयोग है कि कस्बा के दो भाई बहन एक साथ केंद्र सरकार में ग्रुप बी ऑफिसर बने हैं और उनकी इस उपलब्धि से उनके तमाम शुभचिंतकों व समर्थकों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।सादाबाद के मूल निवासी वर्तमान में आगरा में रह रहे मानसिंह चौधरी एडवोकेट के बेटा, बेटी दोनों ने केंद्रीय सेवाओं में परचम लहराया है। बेटा शैलेन्द्र चौधरी जिनको केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में बतौर असिस्टेन्ट सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति मिली है तथा बेटी प्रियंका चौधरी की कैग (सीएजी) शिमला (हिमाचल प्रदेश) में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति हुईं है। शैलेन्द्र ने एसीएसआईआर नई दिल्ली से एम टेक की डिग्री हासिल की है। प्रियंका ने एचबीटीआई कानपुर से बी. टेक की डिग्री ली है तथा एम टेक की डिग्री (एनआईएफटीईएम) नई दिल्ली से हासिल की है।  दोनों भाई बहनों की इस उपलब्धि से कस्बा के तमाम लोगों व उनके समर्थकों, शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और दोनों भाई बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। जिन्होंने सादाबाद व जनपद हाथरस का नाम रोशन किया है।

Read More »

दत्तात्रेय पूर्णिमा महोत्सव पर की पूजा

हाथरस,जन सामना। मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के अवसर पर रमनपुर स्थित चामुन्डा मन्दिर में दत्तात्रेय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर को गुब्बारों से सजावट की गयी व अखण्ड रामायण का आयोजन भी किया गया। हयकुलभूषण आराध्य भगवान् कार्तवीर्य सहस्रार्जुन जी के परम गुरू दत्तात्रेय के जन्मोत्सव (दत्तपूर्णिमा) के अवसर पर कार्तवीर्य नक्षत्र ज्योतिष संस्थान् के संस्थापक व अखण्ड है|हयवंशी क्षत्रिय विकास समिति के राष्ट्रीय प्रचारक आचार्य विनोद शास्त्री ने दत्तात्रेय जी मन्दिर पहुंच कर पंचोपचार पूजा की तथा आरती कर दत्तस्त्रोत्र का वाचन कर वेसन के लड्डू का प्रसाद वितरण किया। इस पूजा में नगर संघ प्रचारक हैहयवंशी हिमांशु वर्मा, विमल प्रकाश वर्मा चांदी प्लांट वाले ने भी भगवान कार्तवीर्य सहस्रार्जुनजी के परमगुरू  दत्तात्रेय जी का पूजन कर आरती की तथा संजू वर्मा ने भी दर्शन कर आरती पूजा में भाग लिया। सभी ने हैहयवंश की खुशहाली की कामना भगवान् दत्तात्रेय जी से की।

Read More »