Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नशे में हुए विवाद ने बढ़ाई थी रंजिश,पुलिस ने की घेराबंदी बीडीसी को छोड़कर भागे कथित अपहर्ता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|  जन्माष्टमी के दिन नशे में धुत होकर सड़क पर वाहन को पास देने के मामले में हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि गुरुवार की शाम को अपहरण जैसी सनसनीखेज घटना ने तहलका मचा दिया था।पुलिस की सक्रियता से मामले का तुरंत राजफाश हो गया अन्यथा बड़ी वारदात भी हो सकती थी । गुरुवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया था जब यह सूचना मिली कि दौलतपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार का गाड़ी सवार लोगों ने अपहरण कर लिया है।इस सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक कथित अपहर्ता को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया है।मामले में जब गहनता से जांच शुरू हुई तो जो सच्चाई सामने आई उसके मुताबिक पूरा विवाद नशे की मस्ती का था।घटना की शुरुआत जन्माष्टमी के दिन से हुई थी।नशे में धुत कुछ लोग जमुनापुर की ओर से ऊंचाहार आ रहे थे।उनके आगे कथित अपहृत की टीम भी थी।वाहनों को पास देने को लेकर दोनों पक्षों में होड़ मच गई फिर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। जिसमें बीडीसी का पक्ष भारी पड़ा और दूसरे पक्ष को जमकर धुना था।इस मारपीट ने मामले को इतना बढ़ा दिया कि दूसरा पक्ष गुरुवार की शाम को बीडीसी की दौलतपुर चौराहा स्थित दुकान पर पहुंचा और बीडीसी को गाड़ी में उठा ले गया। उसके बाद दूसरे पक्ष ने अपनी पूरी खुन्नस जमकर निकाली।इस बीच ऊंचाहार कोतवाल विनोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी थी।जिसका परिणाम यह हुआ कि कथित अपहर्ता बीडीसी को छोड़कर भाग गए।इस मामले में पुलिस ने फिलहाल धावा बोलकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल का कहना है कि आपसी रंजिश में मारपीट हुई है।प्राथमिकी दर्ज करके एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की तलाश जारी है ।

Read More »

बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान, बिजली उपकेंद्र में किया प्रदर्शन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद का बिजली विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है यहां तक कि आला अधिकारी ग्रामीणों के साथ साथ पत्रकारों का भी फोन नहीं उठाते हैं।लगातार बिजली की ट्रिपिंग से आजिज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र का घेराव किया।कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।जिस पर ग्रामीण शान्त हो गए। गौरतलब है कि क्षेत्र के जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बदहाल हो गई है।कभी तार टूटने तो कभी रोस्टिंग की बात कहकर कटौती की जा रही है। इससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपकेंद्र का घेराव किया।कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया।इससे वहां हड़कंप मच गया।मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।सूचना के बाद हंगामा कर रहे ग्रामीणों से अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार ने फोन पर बात की और आपूर्ति बाधित न होने का आश्वासन दिया।ग्रामीण अखिलेश कुमार, महेंद्र, अवधेश कुमार , आलोक, दिलीप कुमार व रामशंकर ने बताया कि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।

Read More »

हरेऔर छायादार वृक्षों पर हर रोज चल रही कुल्हाड़ी 

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| लकड़ी की कटाई करने वाले ठेकेदारों का जलवा तहसील क्षेत्र में कायम है।ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में हरियाली के दुश्मनों का आरा बराबर हरियाली पर चल रहा है।पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से हरियाली पर आरा चल रहा है।सबसे सोचने वाली बात यह है कि लकड़ी के ठेकेदार पुलिस और वन विभाग को चकमा देने में माहिर है।वहीं वन विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी उस चकमे में आकर उनकी गाड़ियों को छोड़ देते हैं।शायद उन्हें यह भी नहीं मालूम हो पाता है कि यह लकड़ी किस पेड़ की है।आम ,महुआ, नीम, जामुन या फिर शीशम उन्हें सिर्फ अपने ट्रिप से मतलब होता है।उन्हें ट्रिप मिला और वह लकड़ी किसी भी पेड़ की हो उसे ले जा सकते हो।ऐसा ही मामला बीते दिन पटेरवा चौराहे पर देखने को मिला है। जहां ओवरलोड लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी।पुलिस के साथ-साथ वन विभाग को भी सूचना दी गई। मौके पर दोनों लोगों ने पहुंचकर महुआ की लदी लकड़ी को शीशम की लकड़ी बता कर छोड़ दिया गया और सूचना देने वाले का नाम भी लकड़ी के ठेकेदारों को बता दिया गया।जबकि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।वही देश के प्रधानमंत्री,सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री,जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित सभी लोग वृक्षारोपण दिवस मना कर वृक्षों का रोपण करते हैं और बीच-बीच में कुछ खास त्योहारों पर या पर्व पर वृक्षारोपण कर लोगों को संदेश देते हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष को लगाएं। किसान अगर अपना पेड़ काटता है तो उसके ऊपर लाखों प्रकार की पाबंदी लगा दी गई है।वह कम से कम 5 पेड़ लगाए तब एक पेड़ काट सकता है। इतने नियम कानून के बावजूद भी किसान तो परेशान हो जाता है। लेकिन इन लकड़ी के ठेकेदारों ने अब तक कितने पेड़ लगाए हैं जो बराबर हरियाली पर इनकी कुल्हाड़ी और आरा चल रही हैं। लकड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों में पूरी तरह से साफ-सुथरे अक्षरों में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन क्रमांक भी नहीं होता है।आए दिन चेकिंग लगा कर दो पहिया वाहनों को पुलिस प्रशासन के लोग चेकिंग लगाकर चालान भी काटते हैं। लेकिन इस तरह की ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर किसी की नजर नहीं जाती या फिर इन पर कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझते है या फिर किसी बड़े हादसे का प्रशासन को इंतजार है।लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली की घटना को लोगों ने प्रशासन को वीडियो बनाकर वायरल किया बावजूद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन इस और कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।

Read More »

संजय सिंह बने कांग्रेस आइटी सेल के जिला सचिव

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी व सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा की अनुशंसा पर बेहटा कला निवासी युवा नेता संजय सिंह को आईटी सेल,जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली का जिला सचिव मनोनीत किया है।उनके मनोनयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More »

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मुरसान। क्षेत्र के गांव नगला उदय सिंह में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन उदयवीर सिंह पहलवान मई वालों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उदयवीर पहलवान मई वालों ने कहा कि ग्रमीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलेगा जनता को मुफ्त न्याय-सचिव

हाथरस। जनपद में 11 सितम्बर को लगने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलेगा जनता को मुफ्त न्याय। समय भी बचेगा और पैसा भी खर्च नही होगा। न्याय के लिए सालों तक इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। लोक अदालत में दिए गए निर्णय के बाद किसी भी अदालत में इस मामले को नहीं डाला जा सकता।

Read More »

आबकारी विभाग की छापेमारी में कच्ची शराब व लहन बरामद

हाथरस। शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण, भंडारण, बिक्री, परिवहन इत्यादि के खिलाफ उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद में जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे कोतवाली सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के नगला जलालपुर में अवैध शराब की बिक्री पर राधेलाल यादव के खोखे पर दबिश दी गयी।

Read More »

रक्तदान शिविर में 20 ने किया रक्तदान

हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आज व्यापारी दिवस के उपलक्ष में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने किया। जबकि व्यापारी दिवस के अवसर पर 5 व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मांग करूंगा की 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। व्यापारी दिवस के मौके पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा ‘योगा पंडित’ द्वारा संयुक्त रूप से 5 व्यापारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी रक्तदाताओं को दोनों अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक बागला तथा जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का देश की प्रगति में सराहनीय योगदान है। व्यापारियों के सम्मान के लिए 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाना चाहिए।

Read More »

बसपा नेता डा. आर.सी. गोला भाजपा में शामिल

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामवीर सिंह भैयाजी के अथक प्रयासों से बसपा में वरिष्ठ नेता रहे ड. आरसी गोला बसपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं इस मौके पर हाथरस विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी के आज प्रथम बार आगमन पर फूलमालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
भाजपा जिला कार्यालय पर आज भाजपा के जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य तथा हाथरस विधानसभा के प्रभारी चौधरी नत्थी लाल के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी के प्रयासों से बसपा नेता डा. आर.सी.गोला को भाजपा में शामिल कराया गया है और इस मौके पर डा. गोला ने भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वही इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा पहली बार हाथरस आगमन पर सदर विधानसभा प्रभारी चौधरी नत्थी सिंह का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया जबकि भाजपा में शामिल होने पर डा. आरसी गोला का भी फूलमालाओं से लादकर अभिनंदन किया गया।इस मौके पर ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य आचार्य महेंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर राणा भूरा पहलवान, शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, भाजपा जिला मंत्री विष्णु बघेल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, जितेंद्र गुप्ता आदि तमाम भाजपाई मौजूद थे।

Read More »

लापता युवक के मामले में पीडि़त परिवार से पुलिस कप्तान ने ली जानकारी

हाथरस। गत 1 सितम्बर की रात से हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के सामने मोहल्ला कर्र निवासी युवक विष्णु कुमार पुत्र शंकरलाल पाथरे के अपने कमरे से अचानक लापता हो जाने के प्रकरण के मामले में आज मौके पर जांच पड़ताल हेतु पुलिस कप्तान व भाजपा के विधायक एवं जिलाध्यक्ष आदि पहुंच गये और लापता युवक को शीघ्र बरामद किये जाने की मांग की गई।

Read More »