एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह की सख्ती से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
सैफई/इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सैफई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बीती रात थाना पुलिस ने एक जेसीबी मशीन व 5 ट्रैक्टर बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना सैफई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना चौबिया व बसरेहर के बॉर्डर के गांव भागीपुर जो थाना सैफई में आता है वहां पर खनन माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है कई ट्रैक्टर मौके पर मिट्टी भरने में लगे हुए हैं और जेसीबी द्वारा टेक्टरों में मिट्टी भरी जा रही है
स्त्री शक्ति की प्रतिमूर्ति
सौंदर्य की प्रतिमूर्ति है मातृ रूप! एक दर्द ये भी जो किसी को नहीं दिखता वो स्त्री है सृजन करके हमें जीवन दिया अपने रूप का त्याग स्वीकार किया अपने यौवन को तुम्हें समर्पित किया आपकी आपके कुल की प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु स्वयं को प्रताड़ित किया अपनी इच्छाओं का दमन किया आपने उसे क्या दिया घृणा अपने अंतर्मन से पूछो तुम्हारी आत्मा तुम्हें धिक्कारती है।
पुरुष को कभी किसी स्त्री को हीन भाव से देखने का अधिकार नहीं है किसी भी परिस्थिति में वो सृष्टि है प्रेम की प्रतिमूर्ति सहजता सौम्यता सहिष्णुता सरलता संभवतः ये गुण उसके प्रादुर्भाव किस समय ही उसे प्राप्त हो गए थे हमने कभी उसको समझना नहीं चाहा एक स्त्री पुरुष से क्या चाहते हैं सम्मान इसके अतिरिक्त उसकी कोई अभिलाषा नहीं होती क्या हम यह कहें कि अब हम मानसिक रूप से इतने विक्षिप्त हैं कि हम उसे सम्मान और प्रेम की दृष्टि से देखना ही नहीं चाहते या यह कहें कि हमारे पास वो दृष्टि अब रही नहीं।
भू-माफियाओं पर क्यों मेहरबान है कानपुर विकास प्राधिकरण?
कानपुरः जन सामना संवाददाता। सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर अवैधरूप से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं का खात्मा करने की योगी सरकार के मंसूबों को कानपुर विकास प्राधिकरण पलीता लगाता दिख रहा है। इसी लिए शहर के भू-माफियाओं के मन में सरकार व प्रशासन का डर खत्म से हो गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कानपुर दक्षिण के बर्रा-6 में स्थित तालाब, जो आज भी कागजों में तालाब दर्ज है लेकिन फर्जी कागजात तैयार कर तालाब की भूमि को अपना बताकर भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों की माने तो भू-माफियाओं की नजर अब वहां स्थित मंदिर पर टिक गई है और उस पर कब्जा करने का मन भू-माफियाओं ने बना लिया है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि भू-माफियाओं पर कानपुर विकास प्राधिकरण क्यों मेहरबान है?
Read More »किराये की यादें _
शहरों में मीठे – नमकीन से यादों के अनगिनत मकान अधिकतर किराए के हुआ करते हैं, जिनमें रहने वाले लोग जाने- अनजाने में कभी न भूल सकने वाले लम्हें जोड़ जाते हैं या फिर टूट-टूट के बिखरती रिसती कहानियों को छोड़ जाते हैं जिनकी साक्षी बनती हैं इन कमरों की बेजान दीवारें, जो न केवल ध्यान से सुनती हैं उन बातों को जो बोल दी गयी और जो चाहकर भी न बोली गयी बल्कि अपनी खुली आँखों से इन दृश्यों को देखती भी हैं अपने अनुभवों में सहेज लेने के लिए।
Read More »प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी: कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरुरी है। वृक्ष न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्राणवायु भी उपलब्ध कराते हैं। कोरोना महामारी ने भी यही चेताया है कि पर्यावरण से खिलवाड़ घातक है। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर कैम्पस में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों . कर्मचारियों ने भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा किए कोरोना महामारी के दौर में मनुष्य और पर्यावरण के संबंधों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। भारतीय परंपरा में पेड़.पौधों को परमात्मा का प्रतीक मान कर उनकी पूजा का विधान बनाया गया है। पर्यावरण शुद्ध रहेगा, तो आचरण भी शुद्ध रहेगा। पर्यावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है।
हेलेट में स्टाफ द्वारा रोगी के कान के टॉप चोरी, सुने ऑडियो
कानपुर। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने हेलेट अस्पताल में हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा रोगी के कान के टॉप चोरी करने में कोई कार्यवाही नहीं होने शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर कानपुर को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि रतनपुर कॉलोनी, पनकी, कानपुर निवासी अजय विश्वकर्मा की माँ कमलावती हेलेट अस्पताल के एचडीयू वार्ड में कोविड पेशेंट के रूप में एडमिट हुईंण् उनकी माँ ने 23 मई 2021 को दोपहर 14.00 बजे उन्हें फोन से बताया कि उनके कान का 01 टॉप एक हॉस्पिटल स्टाफ महिला द्वारा निकाल लिया गया है। उसी दिन समय 15.00 बजे एक हॉस्पिटल स्टाफ से इसे तस्दीक किया। अगले दिन उनकी माँ की 10.00 बजे मृत्यु हो गयी। जब शव मिला तो 01 टॉप गायब था। उन्होंने इस संबंध में 27 मई को प्रार्थनापत्र दिया किन्तु अब तक इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं है।अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि यह अत्यंत ही शर्मनाक एवं गंभीर घटना है कि एक अस्पताल में हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा एक कोविड की मरीज का सोने का टॉप चोरी कर लिया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाते हुए यथोचित कार्यवाही करवाए जाने का अनुरोध किया है।
Read More »पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि को लेकर यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फिरोजाबाद। यूथ कांग्रेस द्वारा कोबिड-19 के नियमों का पालन करते हुए पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चाॅद कुरैशी ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की दिन रात मूल्यबृद्धि कर रही है और कुछ राज्यों में तो पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गये। इसी प्रकार ये सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि करती रही तो लोगो का जीना मुहाल हो जायेगा। ज्ञापन देने वाले मनीष पचैरी, समीर शुक्ला, लाला राईन गाँधी, सौरभ यादव, शमशाद कुरैशी, गोलू यादब, इमरान खान आदि रहे।
Read More »महापौर ने नगर आयुक्त संग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फिरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत माता पार्क में महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों तथा अन्य सम्मानित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से वृक्षों एवं जल स्रोतों का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है। हमारी परम्पराआंे ने हमेशा प्रकृति के साथ सौहार्द बनाकर रहने के महत्व पर बल दिया है। इसकी अनदेखी करने से ही हमें आपदाओं का सामना करना पड़ता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा, शिव सिंह (अपर नगर आयुक्त), अमरेन्द्र गौतम (अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), शिवांशु हरदौनिया (अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट-अमृत योजना), कार्यकर्तागण विकास पालीवाल, राहुल वाल्मीकि एवं निशांत गर्ग आदि मौजूद रहे।
Read More »चोरी की बाइक एवं अवैध असलहा सहित दो गिरफ्तार
फिरोजाबाद। मटसैना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलाह बरामद किये है। मटसैना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस ने दो अभियुक्तगण फहीम पुत्र नूरूद्दीन निवासी सुपर फाइन कारखाना रोड नई बस्ती अब्बास नगर थाना रामगढ व अबरार पुत्र मुखत्यार खान निवासी मैडम वाली गली हबीव गंज थाना रामगढ को चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
Read More »उपचार के दौरान वृद्वा ने तोड़ा दम
फिरोजाबाद। जिला अस्पतला में भर्ती एक वृद्वा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। जिला अस्पताल में कुछ लोग एक लगभग अज्ञात 75 वर्षीय महिला को उपचार के लिये भर्ती कराकर चले गये। बताया जाता है कि कुछ समय बाद महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने षव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के साथ ही सूचना पुलिस को दी है।
Read More »