Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री के प्रयोग करने से ग्रामीणों मे खासा रोष व्याप्त है। और ग्रामीणों ने इसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम लेवा मे ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में घटिया ईंटें, व घटिया मसाला लगाकर किया जा रहा है। जिसका मसाला हाथ से निकालने पर गिर रहा है। जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है और आलाधिकारियों को घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी दी है। गांव के अंशु चैहान ने बताया कि घटिया निर्माण की जांच कराने की मांग की गई है। सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यदि यही हाल रहा तो भ्रष्टाचार सर चढकर बोलेगा।और.ग्रामीणों की आवाज दब जायेगी। जबकि घटिया निर्माण के मामले में ग्राम के जंग बहादुर ने बताया कि सरकारी पैसे की बर्बादी है। ऐसा घटिया ईंट और मसाले से हो रहा निर्माण चलने वाला नहीं है। जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।वहीं लेवा गांव में हो रहे घटिया निर्माण के मामले में ग्राम विकास अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि अगर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है, तो जेई स्वयं जांच करेंगे। और अगर कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से काम रोका जायेगा जबकि इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सभी विकास खण्डों मे 15 अक्टूबर तक कार्य पूरे होने चाहिए। और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और सामुदायिक शौचालय में अगर गुणवत्ता पूर्व काम नहीं हो रहा है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी। और उपजिलाधिकारी मौदहा का फोन नम्बर देकर कहा कि उपजिलाधिकारी से मामले को अवगत कराओ और कहो कि जिलाधिकारी ने नम्बर देकर सख्ती से मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।

Read More »

बुण्देलखण्ड ब्लड बैंक समिति के उपप्रबंधक ने अपने जन्मदिन पर डोनेट किया ब्लड

हमीरपुर, अंशुल साहू।  अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेट कर अपने दोस्तों और मित्रजनों को जन्मदिन का उपहार दिया। बताते चलें कि आज बुण्देलखण्ड ब्लड बैंक समिति के उपप्रबंधक अनुराग तिवारी उर्फ बिगबी का जन्म दिन था। उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलरा निवासी सरोज पत्नी दशरथ को ए-पाजिटिव रक्त की आवश्यकता है और महिला के इस समय 3.0 रक्त ही शेष है। तो अनुराग तिवारी ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर रक्तदान किया। बुण्देलखण्ड रक्तदान समिति के सदस्यों ने अनुराग तिवारी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान युगांक मिश्रा, शोभित तिवारी, लाला भैया, पंकज द्विवेदी, विशाल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई

हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेता लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल ने जयप्रकाश नारायण द्वारा समाज लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और प्रदेश में चल रही सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोकनायक के बताए हुए तरीके से कार्यकर्ताओं द्वारा अपना विरोध दर्ज कराए जाने को कहा। पूर्व विधायक रात अमरीश कुमारी ने कहा कि प्रदेश में किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, दलित और पिछड़े समाज के लोगों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार जनविरोधी है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि अब वक्त आ चुका है प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कमर कस लेना चाहिए। 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुणे मुख्यमंत्री बनाने के लिए आवाहन किया। युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने कहा कि इस जयंती के अवसर पर सपा के सभी कार्यकर्ता संकल्प लें और गांव-गांव जाकर के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। पूर्व में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करें। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता, लकी यादव, नगर अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सुरेंद्र यादव, कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सत्यम विश्वकर्मा, रईस अहमद, राम दीपक सोनकर, लालमन यादव, प्रभात यादव मौदहा, फैयाज खान सुमेरपुर, हसन खान गोलू आदि सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

प्रधान के पावर सीज होते गरमाई इंगोहटा की राजनीति

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। बड़ी आबादी वाले गांव इंगोहटा में दूसरी बार ग्राम प्रधान के पावर सीज होने पर गांव की राजनीति में उफान आ गया है। जिलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रधान समर्थक जहां मायूस नजर आ रहे हैं। वहीं प्रधान के कार्यों से नाखुश लोग खुशी जताते और आदेश को सही करार देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि ग्राम इंगोहटा में ग्राम प्रधान व गांव के कुछ लोगों के बीच रस्सा कस्सी लंबे समय से चली आ रही हैं। ग्राम प्रधान के कार्यकाल का दो वर्ष पूरा होने के बाद ही विकास कार्यो के घटिया काम को लेकर उंगली उठनी शुरू हो गयी थी। लोग शिकायते करते रहे। उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराते रहे लेकिन मामला यूं ही चलता रहा और प्रधान अपनी चाल यूं ही चलते रहे। चार साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही संभव नहीं हुई तो प्रधान पक्ष को लगा कि उनका कुछ नहीं होगा तमाम जांचें तो चलती ही रहती हैं।

Read More »

बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना ने किया संगोष्ठी का आयोजन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन कस्बे के बडे चौराहे स्थित एक गेस्ट हाऊस में किया गया। जिसमें संगठन के अध्यक्ष विनय तिवारी सहित लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन अध्यक्ष ने मुख्य रूप से तीन मुददो पर चर्चा कहा कि बुंदेलखंड का किसान वर्तमान में पलेवा के लिए परेशान है जबकि कई किसानों ने निजी नलकूपों के बोर करवाए एवं बिजली के उपकरणों का पैसा भी खर्च कर रखा हैं फिर भी उन्हें समान नही मिल पा रहा हैं। जिससे खेतो में पानी का संकट बना हुआ है। जबकि युवाओं के बिरोजगारी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जब तक बुंदेलखंड प्रथक राज्य नहीं बनता बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास सम्भव नही हैं। साथ ही कहा कि बुंदेलखंड नव निर्माण सेना पुनः गाँव गांव अभियान चला कर लोगों को जागरूक करेगा और बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में सबकी सह भागिता का आवाहन करेगी। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से दर्जनों पदाधिकारी सहित आशीष सिंह, देव यादव, नीरज वर्मा, उमेश मिश्रा, विष्णुकान्त, लाला राम यादव, प्रदुम्न सिंह, शिवपाल कुशवाहा, नागेंद्र, रवि, राज, नितिन, कौशलेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

व्यापारी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। व्यापारी के बन्द घर से लाखों की चोरी को अन्जाम देकर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गये। जानकारी सुबह तब हुयी जब मकान के बाहर टूटे पडे तालों पर मकान मालिक के भतीजे की निगाह पड़ी। वहीं मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व पड़ताल शुरू कर दी। मामला कोतवाली क्षेत्र के मथुरा मन्दिर के पास का है। बताया गया कि कस्बा निवासी विनोद कुमार ओमर पुत्र स्व0 मुन्नी लाल की पत्नी की तबियत खराब थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी का इलाज कराने दो अक्टूबर को कानपुर गये थे और तब से घटना के समय तक वहीं थे व घर मे ताला लगा था। घटना की जानकारी होते ही भतीजे उमेश ने उन्हे दूरभाष पर मामले से अवगत कराते हुये कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। कैमरे की निगरानी मे बने आवास से लगभग 4 लाख के सोने चांदी के जेवरो सहित 34 हजार की नगदी पार कर चोरो ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताते चले कि गल्लामण्डी व बडा चैराहा सहित पूर्व मे अनगिनत चोरियों का खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम है। लाखो की चोरी के बाद पुलिस हवा मे हाथ-पांव मारकर शान्त हो जाती है। जिसके चलते चोरो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह मुख्य चैराहो सहित कैमरे के पहरे मे स्थित आवासो पर भी बेखौफ हाथ साफ कर रहे है। जिसका उदाहरण बीती रात मथुरा मन्दिर के पास स्थित आवास मे हुयी ताजा चोरी है। पालिका द्वारा लाखों रूपये का बजट खर्च कर लगाये गये कैमरों मे एक कैमरा उस आवास के पास भी लगा है जहां बीती रात लाखो की चोरी को चोरो ने अन्जाम दिया और फरार हो गये। वहीं कोतवाल मनोज शुक्ला द्वारा बताया गया कि आवास के पास लगे कैमरे खराब है। मामले की पड़ताल की जा रही है। मकान मालिक चूंकि घर से बाहर है, उनकी तहरीर का इन्तजार है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पाक्सों मामले में बांछित बारंटी गिरफ्तार

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी हनुमान जी के सामने श्री हनुमान मंदिर के निकट से एक बांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बारंटी पाॅस्कों मामले में बांछित था। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह अपने हमराह एवं एसआई शांतिशरण यादव के साथ पुलि कप्तान विनीत जैसवाल के आदेशानुसार और सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि श्री हनुमान चौकी हनुमान मंदिर के निकट से पोस्को मामले में बांछित अरोपी कहीं जाने की फिराक में खडा है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर अरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ दर्ज मामले के तहत जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पोस्को मामले जेल गया था जमानत पर आने के बाद वह न्यायालय द्वारा जारी तारीखों में हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम बनिया उर्फ बनी सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी गांव सीकुर थाना सासनी बताया हैं

Read More »

डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के वीरेश श्रोती अध्यक्ष, हितेन्द्र गुड्डू सचिव चुनेःस्वागत

हाथरस, जन सामना। जनपद न्यायालय प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कल संपन्न हुए चुनाव में बीती रात्रि को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में बार के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती को अध्यक्ष एवं हितेंद्र सिंह गुड्डू को सचिव चुना गया है। दोनों प्रत्याशियों के विजयी होने पर जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ताओं द्वारा भारी उत्साह व उमंग के साथ जश्न मनाया गया और विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से लादकर जहां जोशीला स्वागत किया गया। वहीं विजयी प्रत्याशियों के साथ अधिवक्ताओं ने शहर में एक जुलूस निकालते हुए उन्हें उनके घर तक पहुंचाया। जबकि चुनाव के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे और पुलिस बल भी तैनात रहा।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कल संपन्न हुए चुनाव में 3 पदों के लिए मतदान आयोजित किया गया था। जिसमें बार के अध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव पद हेतु मतदान आयोजित किया गया। जिसमें सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक जहां मतदान चला। वहीं तदुपरांत वोटों की गिनती शुरू की गई और उक्त पूरी चुनाव प्रक्रिया बार एसोसिएशन की चुनाव कमेटी के नेतृत्व में की गई। जिसके तहत बीती देर रात परिणाम घोषित किया गया और परिणाम में वीरेश कुमार श्रोती अध्यक्ष, हितेंद्र सिंह गुड्डू सचिव व शेर सिंह बघेल सह सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। बार के चुनाव में कुल 477 वोटों में से केवल 422 ही पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेश कुमार श्रोती को 264 मत मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार भारद्वाज को 142 मत तथा श्रीकृष्ण सिंह को मात्र 12 वोट ही मिले। इस प्रकार विजयश्री वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती को रिकॉर्ड मतों 122 मतों से मिली। सचिव पद के प्रत्याशी हितेंद्र सिंह गुड्डू को 230 मत मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राधा माधव शर्मा को 170 वोट तथा अमरपाल सिंह को 32 वोट ही मिले और गुड्डू को 60 मतों से विजयी घोषित किया गया है। जबकि सह सचिव द्वितीय के पद पर शेर सिंह विजयी हुए हैं और उन्हें 245 वोट व उनके प्रतिद्वंदी नरेन्द्र कुमार को 172 मत मिले हैं और शेर सिंह को 73 मतों के मतों से विजयी घोषित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 6 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यौराज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम राधेलाल पचैरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय बृजेश कुमार वर्मा, सह सचिव प्रथम यतेंद्रपाल सिंह बघेल व सह सचिव तृतीय ललित किशोर वाष्र्णेय के अलावा बार के कोषाध्यक्ष पद पर युवा वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल मोहन गौड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया में बार की चुनाव कमेटी जिसमें अजय किशोर अरोरा, विवेक कटारा, वीरेंद्र चौधरी, चंद्रमोहन ऋषि, दिनेश बंसल, संजय दीक्षित, यतेंद्र कुमार शर्मा, ठाकुर रविंद्र सिंह, रामकुमार गुप्ता व गोविंद वशिष्ठ आदि का विशेष सहयोग रहा है। सभी प्रत्याशियों के विजयी घोषित होने के बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा दाऊ बाबा रेवती मैया के मंदिर पर पहुंच कर दर्शन किए गए और इस दौरान समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लाद कर जहां जोशीला स्वागत किया गया। वहीं ढोल नगाड़ों की धुन पर एक खुली जीप में सवार होकर विजयी प्रत्याशियों द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया।

Read More »

अ.भा. क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मंडल व अधिवक्ता एपी सिंह मिले आरोपियों के परिजनों से

हाथरस, जन सामना।  चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी का प्रकरण इस समय पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है और पीड़िता गुड़िया के परिजनों से जहां 2 दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्भया के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा के मिलने के बाद आज बूलगढी प्रकरण में आरोपियों के परिजनों से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्भया कांड के दोषियों के वकील रहे एपी सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ आरोपियों के परिजनों से मिलने पहुंच गए हैं और उन्होंने आरोपियों के परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई है।  बूलगढी के प्रकरण को लेकर जहां पूरे देश में भारी चर्चाएं हैं। वहीं टीवी चैनलों पर उक्त मामला छाया हुआ है तथा आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बूलगढ़ी पहुंचा और उक्त मामले के आरोपियों के परिजनों से मिला है।

Read More »

पुजारी के परिवार को 50 लाख व नौकरी दे राजस्थान सरकार-कुलदीप

हाथरस, जन सामना। राजस्थान के जनपद करौली क्षेत्र के गांव निवासी विप्र एवं मंदिर पुजारी रामबाबू वैष्णव को जमीनी विवाद में जिंदा जलाए जाने की घटना की राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा कड़ी निंदा की गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग राजस्थान सरकार से की है।  राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि करौली निवासी पुजारी रामबाबू वैष्णव को आरोपियों द्वारा भयानक तरीके से जिंदा जला दिया गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुजारी की मौत से अब उनके परिवार का हाल बेहाल है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जो राजनीतिक दलों के नेता बूलगढ़ी तो पहुंच गए लेकिन पुजारी के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मृतक पुजारी के परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी तथा दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है।

Read More »