कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउंडेशन मिशन आत्मनिर्भर के तत्वावधान में क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन शिवरतन स्टेट अपार्टमेंट में किया गया। प्रदर्शनी में हस्त निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी ने लोगों को खूब आकर्षित किया। सामाजिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन कोरोना आपदा में बन्द हुए रोजगारों से बेरोजगार हुये लोगों को मिशन आत्मनिर्भर चला कर हुनरमंद बना रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इसी के चलते सपोर्ट फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतिका गुप्ता के द्वारा दूसरी क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए इस मुहिम से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यो में हर तरह से सहयोग की साथ ही महिलाओं द्वरा हस्त निर्मित उत्पादों को देखा व सभी उत्पादों को बहुउपयोगी बताया।
Read More »पहचान उजागर पर एफआईआर, वीडियो हटाने की मांग
हाथरस, जन सामना। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने थाना चंदपा, हाथरस में युवती के बलात्कार एवं हत्या मामले में माइक्रो.ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर युवती का नाम लिए जाने। उसके नाम से ट्विटर पर विभिन्न हैशटैग चलाये जाने, उस युवती की दो फोटो शेयर किये जाने आदि के संबंध में विधिक कार्यवाही की मांग की है। चंदपा, हाथरस को भेजी अपनी तहरीर में नूतन ने कहा कि युवती की फोटो के साथ ही उसकी पहचान को उजागर करते कई विडियो भी यूट्यूब पर डाले गए हैं।उन्होंने कहा कि धारा 228 आईपीसी के अनुसार रेप पीडिता की पहचान का प्रकटीकरण दंडनीय अपराध है। सुप्रीम कोर्ट ने भी निपुण सक्सेना केस में स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी स्थिति में रेप पीडिता की पहचान नहीं उजागर की जाये। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार से ट्विटर, अन्य सोशल मीडिया एवं इन्टरनेट से उस युवती के नाम, फोटोएविडियो आदि को अविलंब हटवाये जाने की भी मांग की है।
Read More »एनडीआरएफ की टीम ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रयागराज, जन सामना। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 11 वीं वाहिनी वाराणसी की टीम ने सीएवी इंटरकालेज परिसर, प्रयागराज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनडीआरएफ की टीम पिछले 2 महीनों से बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रयागराज में तैनात है, और हाल ही में शाहगंज, थाना कोतवाली के क्षेत्र में दो मंजिला मकान भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जिसमें टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक और उनकी टीम ने पौधारोपण कर यह संदेश दिया कि कोरोना महामारी के इस काल में हर कोई त्रस्त है। घर से बाहर निकलना, लोगों से मिलना जुलना, व्यापार, शिक्षा, सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि सभी कार्यों में अस्थिरता आ गई है। जिसके चलते लोगों में तनाव, भय और अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे समय में हमें प्रकृति से अपना जुड़ाव और मज़बूत करना चाहिए। जिससे हम अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें, वृक्षारोपण कर अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करें। वृक्षारोपण एक सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है जो जीवन की उम्मीद को बनाए रखता है । आज नहीं तो कल हालात पहले जैसे सामान्य हो जाएंगे । देश पटरी पर आने लग जाएगा और हम इस कोविड महामारी से निजात पाकर फिर से देश के विकास में जुट जाएंगे। लेकिन तब तक हमें सतर्क होकर नियमों का पालन करते हुए संक्रमण से स्वयं और दूसरों को बचाए रखना है।
Read More »खामियां पाये जाने पर ग्राम प्रधान व लेखपाल पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही के दिए निर्देश
हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद के नोडल अधिकारी रवि कुमार एनजी ने आज कुरारा विकासखंड के जखेला ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर वहां की साफ.सफाई, सैनिटाइजेशन, आवास, राशन व्यवस्था, शौचालय, खड़ंजा, नाली निर्माण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने कोविड.19 हेल्पडेस्क में लगी कर्मियों आशा, एएनएम आदि से उनके द्वारा लोगों की की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सिमीटर के संबंध में पूंछतांछ की तथा जरूरी निर्देश दिए। गांव के मॉडल तालाब में ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से सिंघाड़ा लगवाकर उसमें केमिकल आदि डालकर पानी प्रदूषित करने व गौशाला का प्रबंधन ठीक ढंग से न करने पर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज करने व अन्य कार्यवाही के संबंध में नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तालाब के सिंघाड़े को नीलाम कराकर उस धनराशि को सरकारी खाते में जमा किया जाय। कई दिनों से गांव में लेखपाल के न आने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर नोडल अधिकारी ने लेखपाल पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के दृष्टिगत गांव में जलभराव वाले स्थानों की विशेष तौर पर सफाई की जाय तथा जलभराव की समस्या को दूर किया जाय। अपनी स्वयं की जमीन पर कूड़ा करकट, गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर नोटिस दी जाय। तालाबों में मच्छरों के नियंत्रण के दृष्टिगत गैम्बुसिया मछली छोड़ी जाय। गौशाला को जलभराव, कीचड़ आदि की समस्या पर उन्होंने गौशाला को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। कहा कि तालाबों, कुओं का जीर्णोद्धार किया जाये। इस दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चे के माता पिता को एक दुधारू गाय उपलब्ध कराई तथा 06 माह की बच्ची को अन्नप्राशन कराया। तदोपरांत नोडल अधिकारी ने कुरारा लेवल वन हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर रोगियों को समय समय पर दी जा रही दवा, भोजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने किचेन में पहुँचकर साफ सफाई देखी व बनाये जाने वाले भोजन के बारे में पूंछतांछ की। एक्टिव कोरेन्टीन स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर/जॉइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारीए,सीएमओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Read More »किसानों की समस्याओं का एसडीएम ने किया निस्तारण
राठ/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में चार दिनों से चल रहा किसान यूनियन का धरना दोपहर बाद समाप्त हो गया। एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों की कुछ मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो किसान यूनियन फिर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित बिल को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलित है। चार दिन पहले किसान यूनियन ने भी तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मंगलवार को चैथे दिन एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम को बताया कि इस समय अन्ना मवेशी छुटटा घूम रहे हैं। जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए। इस समस्या को लेकर एसडीएम ने तत्काल ईओ नगर पालिका और बीडीओ को छुटटा घूम रहे अन्ना मवेशियों को बंद कराने के सख्त निर्देश दिए। बिजली की समस्या को लेकर पावर कारपोरेशन के एसडीओ एसपी मिश्रा ने कहा कि नौरंगा फीडर की जो समस्या है उसे नवम्बर माह तक दूर कर दिया जायेगा। बताया कि नौरंगा फीडर को अलग से बनाने के लिए स्टीमेट भेजा गया है। गल्ला मंडी में किसान विश्राम गृह को लेकर एसडीएम ने मंडी सचिव को विश्राम गृह खाली कराने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर उसकी क्राप कटिंग कराने के निर्देश दिए। एसडीएम के इस आश्वासन पर किसान यूनियन ने अपना धरना समाप्त कर दिया। किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल लोधी ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो दुबारा किसान धरना प्रदर्शन के लिए बाघ्य होंगे। इस दौरान अनेक किसान मौजूद रहे।
Read More »कोटेदार ग्रामीणों को वितरित होने वाले राशन की कालाबाजारी करने में लगा
राठ/हमीरपुर, जन सामना । गरीबों को मिलने वाला राशन कोटेदार डकार रहे हैं। सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसा ही एक मामला टूंका गांव में हुआ। जहां पर कोटेदार ने इस माह बंटने वाले दो दो किलो चना की जगह ग्रामीणों को एक एक किलो चना बांट सैकड़ों ग्रामीणों का राशन डकार गया। जानकारी होने पर दैनिक जागरण ने गांव पहुंच कर जब पड़ताल की तो ग्रामीणों ने बताया कि इस माह एक एक किलो चना उन्हें मिला है। करीब 6 माह पहले बकरई गांव की राशन की दुकान में घटतौली और ग्रामीणों को राशन न देने की शिकायत हुई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर डीएम के आदेश पर दुकान को निलंबित कर दिया था। बकरई गांव के राशन की दुकान को पूर्ति निरीक्षक ने टूंका गांव के कोटेदार के यहां सम्बद्ध कर दिया था। जिससे बकरई के ग्रामीणों को टूंका की दुकान से राशन मिलने लगा था। करीब तीन महीने से सरकार गरीबों केा गेंहू चावल के साथ एक एक किलो चना भी फ्री में दे रही थी। सितम्बर माह में सरकार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक को दो किलो चना देने के निर्देश हुए थे। कोटेदारों को दो किलो चने के हिसाब से भी उठान हुआ था। परंतु टूंका गांव के कोटेदार ने सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सितम्बर माह में गरीबों को मिलने वाले दो दो किलो चने की जगह पर एक एक किलो चना बांट आधा चना डकार गया। मंगलवार को गांव के नंदराम, हीरालाल, चंद्रशेखर, भवनकली से जाकर जब दैनिक जागरण की टीम ने पूंछा तो बताया कि कोटेदार ने उन्हें एक एक किलो चना दिया है। इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी। यदि ग्रामीणों को कम राशन बांटा गया है तो कार्रवाई की जायेगी।
Read More »प्राइवेट बस में जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ यात्री
राठ/हमीरपुर, जन सामना। नोएडा से लौट रहा मजदूर जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। मजदूर युवक एक प्राइवेट बस से राठ आ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालत में मजदूर को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को बस से गिरफ्तार किया है। एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। दूसरे युवक को पुलिस थाने ले गई। कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी रमेशचंद्र अहिरवार ने बताया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। सोमवार को उसका पुत्र नोएडा से प्राईवेट बस से राठ आने के लिए बैठा। मंगलवार की सुबह जब बस राठ पहुंची तो युवक बेहोशी की हालत में सीट पर पडा था। बस स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी। पिता ने आरोपित करते हुए हुए बताया कि उसके पुत्र को अज्ञात लोगों ने बेहोश करके जेब में पडे दस हजार रूपये लूट लिए। पुलिस ने बस में यात्रा कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। दूसरे युवक को पुलिस थाने ले गई। पूंछताछ करने पर युवक ने अपना नाम खेमचंद्र पुत्र रघुनाथ निवासी बौखर बताया। डा.आलोक ने बताया कि हालत नाजुक होने पर मजदूर को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। इस संबंध में कोतवाल केके पांडेय का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है।
Read More »स्वजनों ने लगाया स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप
राठ/हमीरपुर, जन सामना । सीएचसी गोहांड में प्रसव के बाद बच्चें की मौत हो गई। बच्चें की मौत के बाद देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ ने जच्चा को उरई रेफर कर दिया। अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। जच्चा बच्चा की मौत पर स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वजनों शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक महिला के जेठ उत्तम खंगार ने आरोपित कर बताया कि डयूटी पर तैनात स्टाफ की लावरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हुई है। मझगवां थाने के नहदौरा गांव निवासी संदीप कुमार खंगार की 21 वर्षीय पत्नी सोनम खंगार को रविवार की सुबह करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन उसे लेकर गोहांड में बने सरकारी अस्पताल ले गए। करीब डेढ़ बजे प्रसव के लिए सोनम को भर्ती कराया गया। सोनम के जेठ उत्तम खंगार ने बताया कि मंगलवार की तड़के करीब साढे़ पांच बजे सोनम ने एक पुत्र के जन्म दिया। करीब बीस मिनट बाद नवजात की अचानक हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। आरोपित करते हुए बताया कि उस समय डयूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ज्ञानदेवी तैनात थी। बताया कि बच्चें की मौत के की खबर स्टाफ नर्स ज्ञानदेवी ने सोनम को बता दी। इस पर सोनम चिल्ला पडी और बेहोश हो गई। यह भी आरोपित किया कि स्टाफ नर्स सोने के लिए चली गई। उत्तम ने बताया कि जब गांव की आशा बहू स्टाफ नर्स को जगाने के लिए पहुंची तो नर्स ने आशा को तमाचा जड़ कर भगा दिया। जब सोनम की सास अशोक कुमारी और जेठानी रानी सिंह ने सोनम के बेहोश होने की बात स्टाफ नर्स से कही तो कहा कि वह कुछ देर बाद ठीक हो जायेगी। परंतु तब तक उसकी हालत और बिगड़ गई थी। कुछ देर बाद जब स्टाफ नर्स ने पहुंच कर देखा तो हालत देख तत्काल एंबुलेंस बुला उरई के लिए रेफर कर दिया। उरई ले जाते समय डकोर के पास महिला ने दम तोड़ दिया। उत्तम ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि स्टाफ नर्स की लापरवाही से उसकी बहू की मौत हुई है। अधीक्षक अंजुल निरंजन ने कहा कि बच्चें की मौत महिला के पेट में हो गई थी। अधिक रक्तबहाल के कारण महिला की हालत बिगड़ी। स्वजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से गलत है। बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी।
Read More »दिव्यांग ने कोतवाली मौदहा में दी तहरीर, की शिकायत
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सरकारों सहित विपक्षी दल भी जहां महिला सुरक्षा का राग अलापते नही थकते वहीं दबंग किस्म की महिलायें वृ़द्व और अपाहिज सन्त पुरूषों के साथ भी महिला होने का लाभ उठाती है। ऐसा ही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उर्दना मे एक मन्दिर के विकलांग पुजारी रामसनेही पुत्र शंकर ने कोतवाली पुलिस मौदहा को तहरीर देते हुये कहा है कि मेरे घर के समीप ही मेरी जमीन पर शंकर जी का मन्दिर है। वहीं एक नीम का पेड जिसके नीचे पक्का चबूतर बना था। जिसे पड़ोस की दबंग महिला शौहदरा बेवा चुन्नू एंव उसके पुत्र रामबिसाल ने उक्त नीम के पेड की जडे व चबूतरा खोद कर नीम का पेड़ गिराना चाहती है। जहां पेड के नीचे अक्सर भक्त लोग बैठकर भजन कीर्तन करते है। जो भक्तो की आस्था का केन्द्र है। उक्त चबूतरा खोदने से मना करने पर मेरी दाढी पकड़कर मेरे पैरो मे डण्डे मारे और गन्दी गन्दी गालिया देती रही। जबकि मै बैशाखी के सहारे ही चल फिर सकता हु। उपरोक्त दबंग महिला किसी का कहना नही मानती। और मेरे बच्चो को भी फंसाने की धमकी देती है। पीडित ने न्याय की गुुहार लगायी है।
Read More »बुन्देलखण्ड में बढ़ा हल्दी क्षेत्र का उत्पादन, किसानों में आई चमक
हमीरपुर, अंशुल साहू। कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर के उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रशांत कुमार के सहयोग व निर्देश पर बुन्देलखण्ड में हल्दी जैसे महत्वपूर्ण फसल के क्षेत्र उत्पादन में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। बीते साल एकीकृत बागवानी विकास मिशन परियोजना के तहत हल्दी के बीज उत्पादन की शुरुआत की गई थी। जिसमें चित्रकूट व बहराइच के किसानों को भी शामिल किया गया था। इस परियोजना के प्रधान प्रभारी डॉ0 भानु प्रकाश मिश्रा सह प्राध्यापक कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय बांदा के अनुसार इस परियोजना के माध्यम से बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए मसाला वर्गीय फसलों के उन्नत प्रजाति के बीज का उत्पादन करना है। ताकि मसाला के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके। कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा में पिछले साल हल्दी की फसल को देखकर किसान उत्साहित हुए। राठ, गोहांड, सरीला, सुमेरपुर, मुस्करा, मौदहा और कुरारा के किसानों ने उत्साह के साथ हल्दी की फसल बोयी। राठ के कौशल किशोर औडेरा ने एक एकड़ क्षेत्रफल के अमरूद के बाग में हल्दी की फसल बोयी है। इसके प्रति अन्य किसानों को जागरूक कर रहे है। किसान कौशल किशोर ने बताया कि वे अमरूद के बाग में किसी अन्य फसल का आज तक उत्पादन नही लिए है। डॉ प्रशांत के समपरक में आने के बाद अमरूद के बाग में हल्दी, अरबी, अदरख की फसल ली जा रही है। उत्साहित होकर अगले साल अधिक क्षेत्रफल में हल्दी की खेती करेंगे। डॉ प्रशांत के अनुसार हल्दी की फसल के लिए बलुआ दोमट मिट्टी अधिक उपयोगी है। इसकी खेती के लिए 15 कुंतल प्रकन्द प्रति हेक्टेयर की जरूरत पड़ती है। इसकी बुआई जून के महीने में की जाती है। बुआई के बाद खेत मे तुरंत पलवार लगा दी जाती है। फसल को मार्च में काट लिया जाता है। जिसमे प्रति हेक्टेयर 180 से 220 कुंतल प्रकन्द्र निकलता है। इसकी खेती खुले क्षेत्र की तुलना में बागों में अच्छे ढंग से की जाती है क्योंकि यह छाया पसंद पौधा है। नींबू, अमरूद, मुसम्मी, आम, पपीता की फसल के साथ अदरख, हल्दी, अरबी की अच्छी फसल ली जा सकती है। बलराम दादी, मोतीलाल, सुरेंद्र पाल सिंह, चंद्रपाल, नंदराम, कारेलाल प्रमुख किसान जो हल्दी की खेती कर रहे हैं।
Read More »