Monday, November 18, 2024
Breaking News

बच्चियों को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा

मीरजापुर। संध्या उम्र-11 वर्ष व चांदनी उम्र-06 वर्ष पुत्रीगण श्रीनाथ गौड़ निवासी घुनिया खम्हवा सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर हालपता रामजी मौर्या निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान के यहां किरायेदार, उक्त दोनो बच्चियां दिनांक 09.08.2020 को समय लगभग 16.30 बजे घर के पास पड़ोसी के यहां अमरुद तोड़कर मड़िहान से घोरावल जाने वाले रास्ते पर निकली और वापस नही आयी थी, उक्त दोनो बच्चियों की तलाशी के लिए थाना मड़िहान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व आमजन के माध्यम से सूचना प्रसारित कर प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजकुमार सिंह मयहमराह व बच्चियों के परिजनों के साथ तलाश हेतु घोरावल सोनभद्र की तरफ जा रहे थे, आज दिनांक 10.08.2020 को सायंकाल जनपद सोनभद्र के थाना घोरावल क्षेत्र के तेरे गांव के पास घोरावल से घर कलवारी माफी आते समय बच्चियों को सकुशल बरामद कर किया गया, उन्होने पूछने पर बताया गया कि घर से ऊब कर घूमने फिरने घोरावल चले गए थे। दोनो बच्चियों को उनके पिता श्रीनाथ गौड़ व माता शान्ति को सुपुर्द किया गया। आंमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी व बच्चियों के माता पिता द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

Read More »

पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

मीरजापुर। जिले में बढ़ रहे पत्रकारों के उत्पीड़न खासकर पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में एकजुट होकर पत्रकारों ने सोमवार को जिलाधिकारी तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चलकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे पत्रकारों ने जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया जा रहा है, बल्कि उनके कार्य में बाधा भी उत्पन्न किया जा रहा है। जिससे कहीं ना कहीं पत्रकारों को अपमानित होने के साथ ही साथ लेखन कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ जा रहा है। पत्रकारों ने रविवार को विंध्याचल निवासी युवा पत्रकार प्यारे मोहन के साथ अष्टभुजा पहाड़ी पर विंध्याचल थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि एक टीवी चैनल के पत्रकार प्यारे मोहन शनिवार को ललई छठ पर्व पर विंध्य पर्वत स्थित देवी मंदिर पर समाचार संकलन हेतु गए हुए थे, जहां मौजूद विंध्याचल थाने के कांस्टेबल ओंकारनाथ राय राकेश यादव द्वारा न केवल उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया, बल्कि उनकी माइक, आईडी को भी छीन लिया गया। इस बात की भनक जैसे अन्य साथी पत्रकारों को भी वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और विंध्याचल कोतवाली प्रभारी से वार्ता कराएं।

Read More »

जमीन बैनामा को लेकर दो पक्ष भिड़े

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तहसील पर सोमवार दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब दो पक्ष बैनामा को लेकर आपस में भिड गए। दोनों ओर गाली गलौज व जमकर मारपीट हुई। रजिस्टार कार्यलय मे भगदड मच गईं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजकुमार, हरिशचंद्र और हरीश निवासी आजमाबाद अरांव ने गांव की ही मुन्नीदेवी, सलोचना देवी, प्रकाश देवी और मनोज देवी के नाम बैनामा किया था। आरोप है कि राजकुमार का नाती वीरेंद्र उन्हीं प्लाटों का बैनामा ब्रजेश, कमलराज और सत्यप्रकाश के नाम करने आया था। जब इसकी जानकारी पूर्व में बैनामा कराये गये व्यक्तियों को हुई तो अपने समर्थकों के साथ विरोध करने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय सुबह से ही आ गये। दोपहर दो बजे के करीब जैसे ही वीरेंद्र बैनामा करने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा, तभी पहले से इंतजार कर रहे लोगों ने उसे रोक लिया। दोनों ओर से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

Read More »

नगर पालिका में लगा कोरोना जांच शिविर

  1. शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार को नगर पालिका में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका के कर्मचारियो की जांच की गई। वही जांच मे नगर पालिका के दो कर्मचारियों की कारोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।
    शिविर नगर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम, ईओ अवधेश कुमार के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉ. वर्तेन्द्र यादव की टीम ने कई लोगों की जांच की। शिविर मे 45 लोगों के सेम्पल लिए गए। जिसमे नगर पालिका के दो कर्मचारियों कीे रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। जिनको फिरोजाबाद के अस्पताल मे आईसोलेट कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने मात्र 30 मिनट में ही कोरोना जांच कर रिजल्ट दे दिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का समाजसेवी अब्दुल वाहिद, रजनीश कुमार, एसएसआई कुलदीप सिंह, बड़े बाबू हरदयराम यादव, वीरेश्वर दयाल, नानक चंद कश्यप सहित कई नगर पालिका के नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

समाजसेवियों ने रोटी बैंक का किया शुभारम्भ

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोराना के चलते बंद की गई रोटी बैंक को एक बार फिर से नगर के समाजसेवियों के सहयोग से पांच माह बाद शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ सोमवार को समाजसेवीयो द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन खिलाकर किया।
24 मार्च को कोरोना के चलते पूरे भारत मे बंदी कर दी गई थी। जिसके बाद रोटी बैंक को 20 मार्च को बंद कर दिया गया। वही पांच माह बीत जाने के बाद सोमवार सुबह 11 बजे समाजसेवी डा अजय आहूजा, पूर्व चैयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता ने गरीबो को रोटी खिलाकर रोटी बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ एके आहुजा ने कहा कि रोटी बैंक का उद्देश्य गरीबो को दिनभर मुफ्त में भोजन देना है। कुछ माह से रोटी बैंक बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Read More »

झमाझम बरसात से पानी-पानी हुआ शहर, किसानों के चेहरे खिले

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार को आधा घंटे की झमाझम बरसात से शहर पानी-पानी होता नजर आया। मौसम ठंडा होने के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई। वहीं सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ाई। इसके साथ ही बरसात देख किसानों के चेहरे भी खिल गए।दोपहर तीन बजे के करीब बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। आधा घंटे तक पड़ी मूसलाधार बरसात ने लोगों को चेहरों पर रौनक बिखेरी दी। इस दौरान लोगों ने बरसात का जमकर लुत्फ उठाया। बच्चे भी बरसात में नहाने को छतों की ओर दौड़ पड़े।

Read More »

कब्रिस्तान पर दबंगों ने की कब्जा करने की कोशिश, लोगों में आक्रोश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी दबंग जमीन पर अबैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे। कब्रिस्तानों की भूमि को भी ऐसे लोग नहीं छोड़ रहे है। आज सोमवार को भी शहर के भगवंत वाले बाग स्थित कब्रिस्तान पर रातों रात कब्जा कर लिया। सुबह लोगों ने देखा तो आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं इसकी जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई। नगर के जनप्रतिनिधियों तक यह मामले आते ही वो भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस ने कार्य को वहीं रुकवा दिया। नगर में भगवंत वाले बाग स्थित कब्रिस्तान में रात्रि में कुछ लोगों द्वारा दीवार लगाकर कब्जा कर लिया। सुबह होने पर जब लोगों ने देखा तो आक्रोश व्याप्त हो गया। कुछ ही देर में काफी लोग एकत्रित हो गए।

Read More »

डा. काफील की रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी  चल रही है, अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी । अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के नेतृत्व में डॉ कफील खान की रिहाई के लिए 22 जुलाई से 12 अगस्त तक महा अभियान चल रहा है। वहीं हस्ताक्षर अभियान में माध्यम से करीब पाचं लाख लोगों ने डा. काफील की रिहाई की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किये है। यह बात प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव राशिद खान ने जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कही। राशिद खान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी डा. काफील की रिहाई के लिए चरणबंद तरीके से अभियान चला रही है। सबसे पहले हस्ताक्षण अभियान के माध्यम से डा. काफील की रिहाई की मांग की गई। साथ ही वीडियो संदेश के माध्यम से पांच हजार से ज्यादा आम लोगों ने योगी सरकार से डॉ कफील को फर्जी मुकदमों में जेल में बंद रखने का विरोध कर उनकी रिहाई की मांग की है।

Read More »

सुहानगरी की सड़के हुई जलमग्न, लोगों की निकलने में हुई परेशानी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार की दोपहर अचानक हुई तेज बरसात से सुहागनगरी की सड़के जलमग्न हो गई। चारों तरफ सड़कों पर जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अचानक हुई बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत नजर आई। साथ ही बारिश में बच्चे नहाते नजर आए।सुहानगरी में दोपहर को अचानक मौसम ने करवट बदली ली।अचानक हुई बरसात से मौसम सुहावना हो गया। और एक से डेढ़ घंटे की बरसात ने नगर निगम की नाला सफाई अभियान की पोल खोल दी।

Read More »

परियोजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा के अन्दर कराये जाने के निर्देश 

चन्दौली। कोरोना काल के दौरान जनपद में विकास का पहिया चलता रहे व विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति होती रहे इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जनपद में गतिमान 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई। विकास कार्यो की मासिक समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण कराये जा रहे परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से कार्य करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि कार्य के दौरान कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन, सोशल डिस्टेसिंग व अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अवश्य किये जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेर्शित करते हुये कहा अवशेष आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण सभी गतिरोधों को दूर कर शीघ्रतापूर्वक पूर्ण करायें। अनारम्भ कार्यां का टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यो को अविलम्ब शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। कहा इसमें अब लापरवाही क्षम्य नही होगी। जनपद में लाल श्रेणी के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों को एडाप्ट करवाकर उनके पोषण की कार्यवाही तत्परता से करायी जाय। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित मामले न रहे भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जनपद में निर्माण कराये जा रहे हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण समय से करा लिये जाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिये। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत सम्पर्क मार्गो के अवशेष सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को दिये। इसी प्रकार जनपद में निर्मित की जने वाली सड़कों को समय सीमा के अंतर्गत प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को दिये।

Read More »