Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने डाक मुंशी को किया सम्मानित

मीरजापुर। नगर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अपने कार्यालय के डाक मुंशी आशीष कुमार (आरक्षी) को मेडल लगाकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2019 में सम्पन्न कुम्भ मेला में उत्कृष्ट योगदान करने पर मुख्यमंत्री (उ0प्र0)सरकार द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस आशीष कुमार शुक्ल को कुम्भ मेला मेडल के लिये चयनित किया गया था, जिसे आज अपने कार्यालय में एस0पी0 सिटी द्वारा मेडल लगाकर सम्मानित किया गया ।

Read More »

माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार करेंगे निशुल्क मेहंदी एवं मास्क वितरित

मीरजापुर। सच्चिदानंद सिंह/संस्कार सिंह। माधुरी दीक्षित के फैन जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। प्रति वर्ष वह 15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाते हुए समाज सेवा करते रहते हैं। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष हरतालिका तीज में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार (मनोहर चाट) की तरफ से अपनी बहनों के लिए मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। इस साल कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर मेहंदी लगाने का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नहीं कर पा रहे हहै। सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर इस साल पप्पू सरदार अपनी बहनों को मात्र 2 दिन साकची मनोहर चाट दुकान में 19 अगस्त 20 बुधवार एवं 20 अगस्त गुरूवार को निशुल्क मेहंदी एवं मास्क बाटेंगे। बताते चलें कि पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के बहाने गरीब लड़कियों की शादी, ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों एवं विकलांगों
की सेवा के साथ अपने यूट्यूब चैनल ‘पप्पू सरदार’ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं।

Read More »

नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

विशेष फोकस पोलीथीन हटाओं अभियान, संचारी रोग अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान पर रहेगा जोर: डा0 दिनेश चन्द्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लाॅक कक्ष मे पहुंच कर चार्ज लिया।
नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों व पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्राथमिकता वाली योजनाओं से हर गरीब एवं वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किया जाएगा। शासन द्वारा जो निर्देश दिए जाएंगे उसका अच्छे से पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएगा तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के चलते सभी लोग 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी का अच्छे से पालन करेंगे तथा कपड़े वाला मार्क्स सभी लोग प्रयोग करें तथा एन 95 माक्स चिकित्सक कोविड अस्पताल में हैं वह प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी के अच्छे प्रयासों से जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या कम है तथा और अच्छे से कार्य किया जाएगा जिससे कि जनपद में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हो सके।

Read More »

कृषकों को सस्ते दारों पर फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु उपयोगी यन्त्र करायें जायेगे उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि कि प्रदेश में धान के अवशेष जलाने की घटनाओं को देखते हुए उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) द्वारा कृषकों को आसान/सस्ते दरों पर फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु उपयोगी कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने हेतु सहकारी समितियों/ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु यन्त्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राॅप रेज्डियू योजना हेतु जारी की गई गाइड लाइन में जनपद कानपुर देहात में 6 ग्राम पंचातयों को अनुदान पर 5 लाख तक के फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है।

Read More »

विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायतों से विकास गायब

खंड विकास अधिकारी का भ्रष्टाचारियों को संरक्षण
एडीओ पंचायत की लूट नीति से स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीत को ठेंगा दिखा रहे उनके मातहत विकासखंड भगवतपुर के अंतर्गत ग्रामों में 5 साल बीत जाने के बावजूद विकास का दूर-दूर तक कहीं कोई अता पता नहीं है चारों ओर गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां चोक हैं रास्ते की कीचड़ से भरे पड़े हुए हैं। बूढ़े बच्चे सभी इन रास्तों पर गिरकर घायल हो रहे हैं डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा लेकिन जिम्मेदार हैं कि ब्लॉक सप्ताह में एक या 2 दिन आते हैं और कभी वह भी नहीं अब कैसे होगा गांव का विकास।
सूत्रों की माने तो स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने में सहायक विकास अधिकारी श्रीकांत यादव का योगदान किसी भी मायने में कम नहीं है सफाई कर्मी गांव में आते नहीं है या फिर आते हैं तो चेहरा दिखा कर प्रधानों के यहां बैठकर चौराहों पर गप्पे बाजी मार कर चले जाते हैं उनसे बात की जाती है तो पता चलता है की दो-दो, तीन-तीन हजार रुपए एडीओ पंचायत रहमो करम के लिए लेते हैं सफाई कर्मी कहते हैं हम सफाई किसलिए करें इसीलिए तो पैसा देते हैं कि बैठकर मलाई खाए दूसरी तरफ जो सफाई कर्मचारी काम भी करना चाह रहे हैं। उनसे भी पैसे लिए जाते हैं अब यदि पैसे लेकर सफाई कर्मचारियों को घर बैठाया जाएगा तब कैसे स्वच्छ भारत होगा।

Read More »

कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड द्वारा 51 पौधे रोपित किए गये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड द्वारा जरौली फेस 2 के गांधी पार्क में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर गिलोय, अशोक, नीम, अर्जुन, अमरूद के 51 पौधे रोपित किए गये। जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने बताया की 07 अगस्त 1941 को कोलकाता में उनका निधन हो गया था। हमारे देश का राष्ट्रगान तो उनका ही लिखा हुआ है इसके साथ ही बांग्लादेश का एंथेम भी उन्हीं का लिखा हुआ है। साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रगान के सुरों में उनका असर है। वो शायद पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की हुई है। सोनी जी ने बताया टैगोर के राष्ट्रवाद संबंधी विचारों की तो आज भी धाक है। कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, निबंधकार, नाटककार और चित्रकार सभी रहे गुरु रवींद्रनाथ टैगोर वाकई अपनी प्रतिभा में बेजोड़ थे। उनका व्यक्तित्व ऐसा भव्य और आकर्षक कि किसी को भी आकर्षित कर ले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुशील सोनी, जिला उपाध्यक्ष बिहारीलाल निषाद, जिला महासचिव डॉ0आर के सिंह, विष्णु कुशवाहा, जिला सचिव रेनू सिंह, जिला संगठन मंत्री विकास पांडे, राजेश शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, नीलम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

प्रदेश के कलाकारों की स्थिति बहुत ही दयनीय -राजू श्रीवास्तव

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। फिल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से उत्तर प्रदेश के कई कलाकार एसोसिएशन द्वारा मांग की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के चलते हुए प्रदेश के कलाकारों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। जिसमें कई कलाकारों ने तो आत्महत्या भी कर ली है और हजारों कलाकार रोजगार से वंचित हैं जिससे उनकी भूखमरी की हालत हो गई है। इसको देखते हुए कलाकारों ने मांग रखी थी कि उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग  स्टेज प्रोग्राम की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे कलाकार अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। कानपुर से स्वर सरिता संस्थान के राजीव सक्सेना, लखनऊ से कलाकार एसोसिएशन के विनोद मिश्रा द्वारा कलाकारों की स्थिति को बयां किया गया जिससे प्रतीत होता है कि कलाकार बिल्कुल भुखमरी के कगार पर हैं। इस संदर्भ में राजू श्रीवास्तव ने अपर मुख्य सूचना फिल्म के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी को प्रदेश के कलाकारों की स्थिति के बारे में अवगत कराया और उनसे मांग की है कि बहुत जल्दी से जल्दी फीचर फिल्मों वेब सीरीज डॉक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग हेतु गाइड लाइन जारी की जाए। जिससे इन कलाकारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। अजीत सक्सेना ने बताया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश के कलाकारों के संदर्भ में बात रखी जाएगी और उनकी राशन कार्ड बनवा कर राशन की व्यवस्था की जाएगी।

Read More »

विद्या के मंदिर को लोगों ने शौचालय बना डाला

पूरब शरीरा प्राथमिक विद्यालय की चहार दीवार गिरने से आवारा पशुओं का रहता है जमावड़ा
कौशाम्‍बी, विकास सिंह। सरसवां विकास खण्ड के पूरब शरीरा में लाखों रुपये की लागत से बना प्राथमिक विद्यालय प्रथम को लोगों ने शुलभ शौचालय बना दिया है। विद्यालय में बनी चहार दिवारी वर्षों से गिरी पड़ी है जिसे बनाया नहीं जा रहा है। जिससे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। भाजपा सरकार के एक मंत्री ने विद्यालय की इमारत और चहार दिवारी की आधारशीला रखी था जिसे ठेकेदार ने बनाकर विभाग को सौंप दिया लेकिन कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के कारण गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया। जिससे चहार दिवारी कुछ दिन बाद गिर गई। चहार दिवारी गिरते ही लोग इसे शुलभ शौचालय में तब्दील कर दिए है। भोर में आस-पास के लोग इस परिसर में शौचकर गंदगी फैला देते है। शिक्षा के इस मंदिर के हाल बद से बद्तर है। इतना ही नहीं इसे आवारा पशु भी अपना ठिकाना बना रखे है। यदि चहार दिवारी न बनाई गई तो इमारत भी सुरक्षित नहीं रहेगी। इस पर शासन और प्रशासन चहार दिवारी बनवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

Read More »

‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में क्या स्वाति का विश्वास देगा देवी पाॅलोमी के दुष्ट इरादों को मात?

शो के हालिया एपिसोड्स में, दर्शकों ने देखा कि देवी पाॅलोमी (सारा खान) की कुटिल चालों के कारण स्वाति (तन्वी डोगरा) को उसकी शादी-शुदा जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देवी पाॅलोमी ने इंद्रेश (आशीष कादियान) से तलाक के कागजात साइन करवा लिये हैं और इंद्रेश चाहता है कि अब स्वाति भी उन पर साइन कर दे। डाॅ निधि (धरती भट्ट) और पूरा सिंह परिवार इंद्रेश के इस फैसले से बेहद खुश है। अपनी शादी बचाने की स्वाति की सारी कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं, लेकिन उसे अभी विश्वास है कि वह फिर से इंद्रेश का दिल जीत लेगी। इंद्रेश का परिवार स्वाति पर तलाक के कागजों को साइन करने का दबाव बना रहा है और इसलिये सभी ने उससे नाता तोड़ते हुये घर की किसी भी चीज का इस्तेमाल करने पर उस पर पाबंदी लगा दी है। जिसके बाद अपना जीवन यापन करने और इंद्रेश के करीब रहने के लिये स्वाति उससे जरूरी सामान खरीदने के लिये पैसे मांगती है, लेकिन इंद्रेश इनकार कर देता है। इसके विरोध में स्वाति उस घर के अन्न और जल का त्याग कर देती है। देव लोग में देवी पाॅलोमी स्वाति की यह हालत देखकर बेहद खुश हो रही हैं। क्या अपनी शादीशुदा जिंदगी में इंद्रेश को वापस लाने की स्वाति की कोशिशें सफल हो पायेंगी? क्या देवी पाॅलोमी इंद्रेश और स्वाति की शादी तोड़ने में कामयाब होंगी? क्या प्यार, ईष्र्या से जीत पायेगा? इस तनावपूर्ण ड्रामा के बारे में बताते हुये तन्वी डोगरा, जोकि स्वाति का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘डाॅ. निधि की एंट्री के साथ, स्वाति और इंद्रेश को उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंद्रेश, स्वाति के बारे में सबकुछ भूल चुका है और उससे छुटकारा पाना चाहता है। इसलिये, उसने तलाक के कागजात साइन कर दिये हैं और अब स्वाति को इन कागजों पर साइन करने के लिये मजबूर कर रहा है। स्वाति को अपनी शादी पर भरोसा है और संतोषी मां पर अटल विश्वास है। अपने इसी विश्वास के साथ स्वाति खुद पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ लड़ने और इंद्रेश को अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिये तैयार है।

Read More »

जातिवाद का जहर बोते राजनेता

राजनीति में हमेशा खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग होते हैं। राजनीतिक पार्टियां अक्सर कहती तो यह हैं कि हम जाति आधारित राजनीति नहीं करते हैं, पर इन राजनीतिक पार्टियों के ज्यादातर निर्णय जाति आधारित राजनीति के आसपास ही होते हैं। मुख्यमंत्री बनाना हो या फिर किसी राज्य का पार्टी अध्यक्ष बनाना हो या फिर विधानसभा चुनाव का टिकट देना हो, या फिर जिला, तहसील या पंचायत सदस्य के उम्मीदवार का चुनाव करना हो, इन तमाम निर्णयों के आसपास जातिगत राजनीति की जबरदस्त पकड़ होती है। जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस जाति के वोट अधिक होते है, उस क्षेत्र में उसी जाति का उम्मीदवार उतारा जाता है या फिर जाति का काम्बिनेशन कर के उम्मीदवार पसंद किया जाता है। इस मामले में सारी योग्यताएं धरी की धरी जाती हैं। मात्र जातिगत योग्यता को महत्व दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश में इस समय ब्राह्मण वोटरों को खुश करने के लिए राजनीतिक पार्टियों में होड़ चल रही है। इन दिनों ब्राह्मण शिरोमणि कहे जाने वाले परशुराम की मूर्ति लगवाने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच होड़ लगी है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के तीन महत्वपूर्ण ब्राह्मण नेताओं अभिषेक मिश्रा, मनोज कुमार पांडेय और माताप्रसाद पांडेय से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अभिषेक मिश्रा ने घोषणा की कि पार्टी की ओर से लखनऊ में 108 फुट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा लगवाई जाएगी। इस घोषणा के कुछ घंटे बाद ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कान्फ्रेंस कर के घोषणा की कि अगर बसपा-2022 में सत्ता में आती है तो परशुराम की 108 फुट से भी ऊंची मूर्ति लगवाएगी। इसके अलावा पार्कों एवं अस्पतालों के नाम भी परशुराम के नाम से किए जाएंगे।
बसपा नेता मायावती की इस घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के नेता भड़क उठे। पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया कि मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। तब उन्हें परशुरामजी की मूर्ति लगवाने की याद क्यों नहीं आई? सपा सरकार ने परशुराम जयंती पर छुट्टी की घोषणा की थी, जिसे बाद की सरकार ने रद्द कर दिया। समाजवादी पार्टी के एक अन्य नेता पवन पांडेय ने कहा कि तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार का नारा देने वाली बसपा की नेता मायावती को आज ब्राह्मणों की याद आ रही है और ब्राह्मणों के सम्मान की बात कर रही हैं। लेकिन अब परशुरामजी के वंशजों ने मन बना लिया है कि वे कृष्ण के वंशजों के साथ ही रहेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण चेतना संवाद की घोषणा की है। जतिन प्रसाद की इस घोषणा के बाद ही सपा और बसपा को ब्राह्मणों की चिंता सताने लगी है। जतिन प्रसाद का कहना है कि पिछले कुछ समय से ब्राह्मणों पर उत्तर प्रदेश में लगातार अत्याचार हातो रहा है और इन दोनों पार्टियों के नेता चुप बैठे रहे। उनका कहना है कि मूर्ति लगवाने की अपेक्षा जरूरत इस बात की है कि ब्राह्मणों को न्याय दिलाया जाए। इस समय की बीजेपी की सरकार में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों पर खूब अत्याचार हुआ है। ऐसे में ब्राह्मण समाज का एक होना जरूरी है। कांग्रेस के नेता जतिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर परशुराम जयंती पर रद्द की गई छुट्टी को फिर से बहाल करने की मांग की है। कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं जतिन प्रसाद सहित पूर्व सांसद राजेश मिश्रा लगातार ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठा कर पीड़ित ब्राह्मणों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी तरह लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम् तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पेनलिस्ट अंशु अवस्थी भी ब्राह्मणों के मुद्दे को जोर-शोर से उछालते हुए समाज में घूम-घूम कर सभी से मिल रहे हैं।

Read More »