Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सांसद सुब्रत पाठक को जिला मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत । भारतीय जनता पार्टी में युवाओं में लोकप्रिय और जुझारू नेता शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक से बैठकर क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में अवगत कराया। साथ ही एक ऐसी सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की। जिससे 2 दर्जन से अधिक गांव कानपुर नगर व माती मुख्यालय से जुड़ेंगे। भाजयुमो जिला मंत्री के इस कार्य की लोगों ने सराहना की। साथ ही कन्नौज लोकसभा सांसद पाठक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रस्ताव भेजकर सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कानपुर देहात के जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक को पत्र सौंपकर कुर्सी खेड़ा भीतरगांव से करोम होते हुए असनीपुरवा शिवराजपुर गहिरा मार्ग तक सड़क बनवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इन सब गांव के बीच लगभग 6 किलोमीटर कच्चा संपर्क मार्ग है। बरसात के दिनों में तो आवागमन बिल्कुल बंद रहता है और उक्त मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाता है। जबकि यह सड़क 20 से 25 गांव को जिला मुख्यालय माती कानपुर देहात व कानपुर शहर को जोड़ती है। सड़क मार्ग पक्की न होने से ग्रामीणों को 20 से 25 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी फसल का विक्रय करने के लिए बाहर नहीं जा पाते है। छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए बाहर जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । जिला मंत्री शोभित दीक्षित ने इस मार्ग को प्रमुखता से बनवाए जाने की मांग रखी है। गौरतलब हो कि युवा भाजपा नेता व समाजसेवी शोभित दीक्षित हमेशा ही क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं। शोभित दीक्षित ने कहा कि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे किनारे पर स्थित कुर्सी व भीतरगांव क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता है। क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे अपने प्रयास जारी रखेंगे।

Read More »

गलियों का निरीक्षण कर साफ सफज्ञई का दिया निर्देश

फिरोजाबाद। शहर के वार्ड नं0 64 मौ0 शीशग्रान में विगत लगभग 35 वर्ष से पेयजल की गम्भीर समस्या बनी हुई थी। उक्त समस्या के निराकरण हेतु वार्ड की विभिन्न गलियों में उ0प्र0 जल निगम, फिरोजाबाद द्वारा पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज महापौर नगर निगम नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं0 64 शीशग्रान की विभिन्न गलियों का निरीक्षण उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, महाप्रबन्धक (जल) रामबाबू, सहायक अभियंता (जल) शिवराज वर्मा व अवर अभियंता उ0प्र0 जल निगम फिरोजाबाद अनीश तथा सफाई निरीक्षक संजीव चैरसिया के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय महापौर द्वारा उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार को निर्देश दिए गये कि उक्त वार्ड की विभिन्न गलियों के निवासियों की पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु उक्त वार्ड की विभिन्न गलियों में अविलम्ब गुणवत्तापरक पाइप लाइन बिछाते हुए क्षेत्रीय निवासियों को अविलम्ब पेयजल के कनैक्शन करवाना सुनिश्चित करें। उक्त पाइप लाइन बिछवाने एवं पेयजल के कनैक्शन होने के उपरान्त विगत वर्षों से चली आ रही पेयजल की गम्भीर समस्या का निराकरण हो जाएगा।

Read More »

हसीना या करिश्मा, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में कौन खुद को बेहतर एसएचओ साबित करेगी

अपने दिल को अपने हाथों में लेकर चलने वाली, सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ की चार महिला पुलिस अधिकारी उनके पुलिसिंग करने के अनोखे अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी भी असफल नहीं हुई हैं। अपने अनूठे अंदाज से कई मुश्किल मामलों को हल करने के बाद, करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर) लखनऊ में महिला पुलिस थाने में एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) बन गई है, जो प्यारी हसीना मलिक (गुलकी जोशी) के साथ है। अब उस पुलिस स्टेशन में दो एसएचओ हो गए हैं, दोनों अपनी-अपनी अलग विचारधाराओं का उपयोग करके मामलों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि करिश्मा अस्थायी एसएचओ है, वह यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि उसके पुलिसिंग करने का तरीका हसीना से बेहतर हैं। पुलिस स्टेशन में आए नए केस के साथ, करिश्मा और हसीना दोनों को यह मौका मिला है कि वह इसे अपनी तरह से संभाल सकें। दो सोशल मीडिया हस्तियों ने एक-दूसरे पर उनकी चीजे चुराने का आरोप लगाया और अब सच्चाई का पता लगाना इन दोनों एसएचओ पर निर्भर है।
करिश्मा अपने तरीके से चोर को पकड़ने के लिए चोरों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है, लेकिन वह चोर को पकड़ने में नाकाम रहती है. अब हसीना यह काम अपने ऊपर लेती है। वह एक पार्टी का आयोजन करती है जहां असली चोर के आने की उम्मीद होती है, लेकिन वहां अचानक कुछ और ही हो जाता है।
क्या वह चोर को ढूंढ पाएंगे या उनके बीच का ये कॉम्पिटशन पुलिस स्टेशन के लिए समस्या पैदा कर देगा?

Read More »

ज्ञान डेयरी ने अध्यात्म नगरी बनारस में शुरू किया अपना नया प्लांट

हर सुबह बनारस के लोगों तक पहुंचेगा ताजा दूध
बनारस के लोग अब पा सकेंगे ताजा और स्वादिष्ट दूध का बेहतरीन अनुभव
बनारस। यूपी के सबसे पसंदीदा डेयरी ब्राण्ड ज्ञान ने बनारस शहर में अपने नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। प्लांट का संचालन शुरू होने से बनारस में ही दूध की प्राप्ति, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग होगी, जिससे शहर के उपभोक्ता रोज सुबह ताजा और स्वादिष्ट दूध का आनंद उठा सकेंगे। ताजा दूध न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए, ज्ञान अपने इस नए प्लांट के माध्यम से शहर के उपभोक्ताओं को ताजा और स्वदिष्ट दूध उपलब्ध कराएगा।
अध्यात्म नगरी के नाम से विख्यात बनारस को इसकी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। बनारस के ज्यादातर व्यंजनों में दूध का इस्तेमाल होता है और यह बनारस के लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। लोगों की इसी जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए, ज्ञान बनारस के उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
बनारस में स्थित यह नया और आधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट उपभोक्ताओं के घर तक ताजे दूध की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगा। शहर में प्लांट लगाए जाने से लोग पौष्टिक दूध एवं अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकेंगे। दूध एवं अन्य सभी डेयरी प्रोडक्ट्स की प्राप्ति, प्रोसेसिंग एवं पैकिंग के दौरान सुरक्षा और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है।

Read More »

हाथरसः देश की बेटी का गैंगरेप प्रकरण…

‘‘प्रेम प्रसंग-मारपीट-मौत ?’’
99 प्रतिशत फेसबुकिया मठाधीशों को नहीं पता होगा कि ये पूरी घटना क्या है? लेकिन इस घटना पर विचार करें तो यह घटनाक्रम शुरुआत से ही बेहद पेचीदा एवं संस्पेंस पूर्ण रहा है। मृतका की माँ के बयान के अनुसार बिटिया (मृतका) खेत में काम कर रही थी और वहीं कुछ दूरी पर उसकी भी मौजूदगी थी! मृतका की माँ का कहना है कि मेरी बेटी (पीड़िता) को संदीप नामक युवक बाल पकड़कर खेतों में ले गया और एक घंटे बाद मेरी बेटी विक्षिप्त अवस्था में मिली…!
वहीं जब पुलिस ने प्रश्न किया कि आप वहां मौजूद थी तो आपने पीड़िता की चीख पुकार क्यों नहीं सुनी ?
तो पीड़िता की माँ का कहना था कि उसे सुनाई नहीं देता है यानिकि उसे कम सुनाई पड़ता है! इस लिये वह बेटी की चीख-पुकार नहीं सुन पाई।
वहीं आरोपी पक्ष के पैरोकारों का कहना है कि मृतका व आरोपी संदीप के बीच प्रेम प्रसंग था और इससे पहले भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार वाद-विवाद हो चुका था। लेकिन प्रेमी युगल किसी की मानने को तैयार नहीं थे।
वहीं सूत्रों की मानें तो घटना के दिन भी पीड़िता/मृतका अपने प्रेमी संदीप से मिलने गईं थी। इसकी भनक जब पीड़िता के परिजनों को लग गई तो उन्होंने मौके पर जाकर सब कुछ वही देखा जिससे उन्हें ऐतराज था। आक्रोश में आकर उन्होंने ही पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी। जिससे पीड़िता की हालत गंभीर हो गई। वहां के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां की है। हालांकि इस घटना के बावत मिली जानकारी की सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर रहे बल्कि स्थानीय स्तर के लोगों ने जो बताया है वही लिख रहे हैं। सत्य क्या है यह तो जाँच का विषय है?

Read More »

प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में वीडयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राधिकरण मामलों पर हुई चर्चा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में बुधवार को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवास एवं शहरी नियोजन विभागाध्यक्षों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर बैठक सम्पन्न हुई।
केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व बैठक हुई बैठक में जियो टैगिंग, रोड डायरेक्ट्री बनाने एवं सड़कों का गड्डामुक्त किये जाने, लैण्ड पुलिंग, अर्जित आय की प्रगति एवं अर्जित आय के सापेक्ष प्रशासनिक व्यव की प्रगति का विवरण, जनहित गारन्टी पोर्टल, ऑनलाइन रिफण्ड, फ्री-होल्ड, ऑनलाइन म्यूटेशन व आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण सम्बधी आवेदन की प्रगति, मा. न्यायालय में याचिकाओं के निस्तारण के सम्बंध में समीक्षा की गयी।
साथ ही सम्पत्तियों के निरस्तीकरण, पुर्नआवंटन, पुर्नबहाली के सम्बंध में चर्चा की गयी, यह निर्देश दिया गया कि पिछले दो वर्षों की मानचित्र स्वीकृत हेतु ऑनलाइन आवेदन के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायें ।

Read More »

जनता से प्राप्त आवेदनों, शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण की नई व्यवस्था 

कानपुर, जन सामना। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज आयुक्त कार्यालय के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने आई0जी0आर0एस0, आर0टी0आई0, जन शिकायतें, राजस्व संग्रह, भू.राजस्व, अदालत के मामले, सरकारी सन्दर्भ आदि अनुभागों के कार्यो और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनता.जनार्दन के आवेदनों और शिकायतों/समस्याओं का समयबद्ध तरीके से और पूरी गुणवत्ता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निम्न निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि जाॅच/निराकरण रिपोर्ट के लिए अब समय रेखा स्पष्ट रुप से उन्हें अपर आयुक्त द्वारा उल्लेख किया जायेगा। आवेदनों को एक कवरिंग पत्र के द्वारा अनुपालन के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जायेगा और पत्र की प्रति आवेदक को उसकी जानकारी के लिए भेजी जायेगी। संबंधित अधिकारी को पूछताछ करना होगा और उनके द्वारा उल्लिखितध्निर्धारित समय के अन्दर रिपोर्ट को आयुक्त कार्यालय को प्रत्येक दशा में भेजना होगा। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी को आवेदक को रिपोर्ट या निस्तारण विवरण की एक प्रति अवश्य भेजनी होगी ताकि आवेदक अपने आवेदन या शिकायत पर की गयी कार्यवाही के बारे में सूचित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब आयुक्त कार्यालय में निस्तारण का विवरण प्राप्त हो जायेगा तो आयुक्त कार्यालय उस रिपोर्ट के बारे में आवेदक को सूचित करेगा और आवेदक को उसके पते पर उसकी जानकारी के लिए और उसके वाट्सअप पर सूचनार्थ भेजा जायेगा। आयुक्त कार्यालय में कोविड के लिए प्रोटोकाल और निवारण उपायों की भी समीक्षा की गयी। और सार्वजनिक बैठक और सुनवाई के दौरान इसका कडाई से पालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

बाबरी विध्वंश मामले में आरोपी बनाए गए सभी नेताओं के बरी होने पर भाजपा ने जताया हर्ष

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के मुकदमे में 28 वर्ष बाद सीबीआई अदालत से हिंदू नेता बरी होने पर डीएवी इंटर काॅलेज पर मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान विभाग अध्यक्ष रमाकांत पचौरी, महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, विभाग सत्संग प्रमुख रविंद्र शर्मा, महानगर मंत्री विकास चौहान, महानगर उपाध्यक्ष सर्विस दुबे, महानगर सह संयोजक बजरंग दल नितिन चौहान, दिनेश भारद्वाज, पप्पू, पुष्कर, रवि कुमार, ज्ञानदीप, गोपाल, विक्रम, गौरव, प्रशांत, ओम प्रकाश दिवाकर, सुशील शर्मा, बबलू बघेल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

Read More »

सड़कों पर उतरे बाल्मीकि समाज के लोग, हत्यारों को फांसी देने की मांग

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। निर्भया मामले में गुनहगारों को फांसी दिए कुछ साल भी नहीं गुजरे की एक बार फिर हाथरस की बेटी के साथ हुई दरिंदगी की घटना से लोगों की रूह कांप उठी। बुधवार को नगर निगम सफाई कर्मचारी, भीम आर्मी संगठन, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, बाल्मीकि नवयुवक संगठन के अलावा सामाजिक संगठनों एवं राजनीति पार्टियों ने प्रदर्शन कर हाथरस की बेटी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की।  वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने हेतु नगर निगम फिरोजाबाद के समस्त सफाई कर्मचारियों ने एक दिन सामूहिक अवकाश लेकर नगर निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार से हाथरस की बेटी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। बाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विनय बाल्मीकि ने अन्य सामाजिक संगठन, भीम आर्मी संगठन, आजाद समाज पार्टी, राठौर महासभा आदि के साथ राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया है। जिसमें गैगरेंप पीड़िता के हत्यारों को फांसी देने, परिवार को आर्थिक सहायता हेतु एक करोड रूपए दिये जाने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, सुरक्षा की दृष्टि से परिवार एक सदस्य का शस्त्र लाइसेंस की व्यस्था करने, शहर में निःशुल्क आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान विकास बाल्मीकि, रवि आनंद, गुलाब सिंह, रामदास मानव, प्रवीन उमराय, ब्रजमोहन, अनुराग चौहान, राजू बाल्मीकि, गगनदीप एड, पिंकी गौतम, पप्पू सेठ, विनय चौहान, सरमन चौधरी, नरेन्द्र बाल्मीकि, प्रवीन चौहान, सुरजीत बाल्मीकि, रमन, रोनक, राहुल परमार आदि रहे। पूर्व सभासद एवं सपा नेता मुकेश बाल्मीकि के नेतृत्व में मौ. कौशल्या नगर से जुलूस निकालकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान मुकेश बाल्मीकि ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद जीव काट दी। हत्या कांड के 16 दिन बाद बेटी की मृत्यु हो गई। मगर योगी सरकार ने उसके घरवालों को अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कृष्ण मुरारी, मनमोहन बाल्मीकि, बबलू, सुरेश, अनिकेत, चिंकी यादव, योगेन्द्र बालमीकि आदि रहे। वहीं अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार बाल्मीकि ने समाज की बेटी के चारो हत्यारों को फास्टट्रेक कोर्ट के द्वारा फासी की सजा दिलवाने की मांग राष्ट्रपति से की है। अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा की एक शोक सभा मायापुरी में मनोज बाल्मीकि अध्यक्षता में हुई। जिसमें हाथरस की बेटी की मौत पर शोक संवेदना प्रकट कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। शोक सभा में संदीप कुमार, योगेश बाल्मीकि, विनय चैहान, सौरभ कुमार, विकास, सुनील कुुमार, रवीन्द्र कुमार, दिनेश चंद्र, शिवम आदि रहे। वहीं शिकोहाबाद में कटरा मीरा वाल्मीकि बस्ती में समाज के लोग एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ हैवानियत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च कटरा मीरा से शुरू हुआ जो एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब से होता हुआ तहसील तिराहे पर जाकर सम्पन्न हुआ। जहां पर समाज के लोगों ने आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग की। इस मौके पर रामअवतार वल्मीकि सुमित वाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि, संजू वाल्मीकि, लखन वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि, सुरजीत वाल्मीकि, दीपू वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि के अलावा समाज के लोग मौजूद रहे।

Read More »

सड़क हादसों में एक युवक की मौत कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।   सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला पंचम निवासी 27 वर्षीय सत्यवीर पुत्र जयवीर सिंह विगत एक सप्ताह पूर्व कन्नौज किसी काम से गया था। जहाॅ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसें में घायल हो गया। घायल को परिजन उपचार के लिए आगरा ले गये। जहा उसकी विगत रात्रि में मौत हो गयी, मृतक के परिजन शव को अपने घर ले गये। थानाध्यक्ष ग्रीश गौतम सिरसागंज ने बताया कि परिजनों के द्वारा सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना कन्नौज की होने के कारण आगे की कार्यवाही कन्नौज पुलिस करेगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। चुंकि घटना कन्नौज क्षेत्र की होने के कारण वही कार्यवाही होगी। वही दूसरी घटना में टोल टैक्स के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर में जनपद हाथरस क्षेत्र के सासनी थाना सुमितगढ़ी निवासी 44 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र रूपराम, थाना खैरगढ़ क्षेत्र के दर्गापुर निवासी 45 वर्षीय मोहन पुत्र काशीराम, जनपद इटावा के जसवन्त नगर निवासी 32 वर्षीय संजू पुत्र हरीओम, अरविन्द पुत्र रामदीन आदि लोग घायल हो गये। वही थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रूपसपुर क्षेत्र में लाइनपार के नगला सदासुख निवासी 35 वर्षीय अनिल पुत्र सौदान सिंह आदि लोग घायल हो गये। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

Read More »