Monday, November 18, 2024
Breaking News

पंचायत चुनावों में मजबूत प्रत्याशियों को खड़ा करें-प्रदेश सचिव

हाथरस,जन सामना। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सचिव एवं प्रभारी योगेश तालान ने जिला एवं शहर के पदाधिकारियों से लंबी मंत्रणा और मंथन किया कि कैसे हम न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत पर मजबूत कार्यकर्ताओं को खड़ा कर पाएं। इसको लेकर प्रत्येक पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का सीधा सा निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति खाली नहीं बैठेगा। हर व्यक्ति को काम करना होगा। फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों को भी पूरे जिले में अपना मजबूत गठन करना है और जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर कार्य करना है। ब्लॉक वाइज अलग-अलग बैठक कर ब्लॉक के अध्यक्ष एवं उस ब्लाक के रहने वाले पदाधिकारियों से वार्ता की। उनसे संगठन मजबूती के लेकर सुझाव लिए और उन सबको काम भी दिया। लगातार 15 दिन संगठन सृजन अभियान को गति दी जाएगी। न्याय पंचायतों पर बैठकें होंगी। जिन न्याय पंचायतों पर बैठकें हो चुकी हैं। उनकी समीक्षा होगी। अंत में ब्लॉक सम्मेलन होंगे। ब्लॉक अध्यक्षों को 7 दिन के अंदर अपनी कमेटी बनाकर देनी है। उनकी भी समीक्षा होगी। जांच परख कर ही हर व्यक्ति को पद दिया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता के हाथ में काम होगा और जो कार्यकर्ता काम करेगा वही पद पर रहेगा। इसको लेकर जिला कार्यकारिणी की प्रभारी ने समीक्षा की।

Read More »

फर्जी आवंटन के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर

हाथरस,जन सामना।  फर्जी आवंटन को लेकर बूलगढ़ी फिर से चर्चाओं में है। फर्जी आवंटन में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने के विरोध में एक अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारी अधिवक्ता संजय तिवारी का आरोप है कि मेरे गांव बूलगढ़ी में ग्राम समाज की भूमि को लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार की मिलीभगत से गांव के ही सूरज द्वारा फर्जी व कूटरचित तरीके से अपने लोगों को फर्जी ग्राम प्रधान बनकर आवंटित कर लिया था। आरोप है कि काफी कार्यवाही के बाद भी केवल फर्जी ग्राम प्रधान बनकर भूमि आवंटन के सूरजपाल के खिलाफ ही आरोप-पत्र दाखिल किया गया। जबकि अन्य के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। अधिवक्ता का यह भी आरोप है कि वर्तमान एसडीएम पर भी सुनवाई न करते हुए अभद्रता की है।

Read More »

शासन व प्रशासन से की जल्द ही स्कूल खोलने की मांग

हाथरस,जन सामना। सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं सचिव ए.पी. सिंह की मौजूदगी में आर.पी.एम. डिग्री कालेज में संम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सीबीएसई स्कूलों के संचालकों ने भाग लिया तथा स्कूलों में आ रहीं विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में कई स्कूल संचालकों ने बताया कि अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूल पहले से ही सीबीएसई से मान्यता लेकर संचालित है और स्कूल में संचालित स्कूल बस जो कि 40 सीट से अधिक की कैपिसिटी की है उनके परमिट लेने में आरटीओ कार्यालय में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी परमिट नहीं मिल रहा है। जबकि इन बसों के पास पहले परमिट हैं। अब इन बसों का क्या किया जाए। साथ ही शासन व प्रशासन से जल्द ही स्कूलों के खोलने की मांग की गई तथा यह भी तय किया गया कि बिना वार्षिक परीक्षा के कोई भी छात्र आगे की कक्षाओं में प्रमोट नहीं किया जायेगा।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अब बुरा समय चला गया है। 2021 में सकारात्मक ऊर्जा के साथ हमें कार्य करने की आवश्यकता है। धीरे-धीरे सभी समस्याओं का हल निकलेगा। सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है।

Read More »

राजनैतिक विरोधी मुझे फंसा कर मेरे पिता के खिलाफ कर रहे थे साजिश: चिराग

हाथरस,जन सामना। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना में घटित घटना को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र एवं भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने आज प्रेस वार्ता कर कहा है कि हमारे साथी राजू पंडित के खिलाफ थाना मुरसान में एक झूठी रिपोर्ट एक कूट रचित रणनीति के तहत हमारे राजनीतिक विरोधियों ने दर्ज करा दी है। उन्होंने उक्त झूठी रिपोर्ट को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 31 दिसंबर को गांव दर्शना में घटित हुई घटना के संबंध में मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं महेश ने उनके फोन पर फोन कर सूचना दी कि मुस्लिम समाज द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया है। जिसके लिए मुझे प्रशासन मदद एवं आपकी आवश्यकता है। आप मेरे घर आकर मेरी मदद कीजिए। उन्होंने कहा कि वह तो मैंने जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए मैंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा से कठोर कानूनी कार्यवाही करने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए फोन पर वार्ता की तथा महेश के कहने पर मैंने 2 जनवरी को उनके घर जाने का निर्णय लिया जिसकी सूचना महेश द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जब पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मैंने अपने पिता  रामवीर उपाध्याय को दी तो उन्होंने यह कहते हुए गांव जाने से रोक दिया कि दर्शना में अवधेश कौशिक एड. की माताजी का निधन हो गया है जहां पर उन्हें संवेदना प्रकट करने जाना है। तो मैं महेश के घर जाकर उनसे एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी पूरी मदद करूंगा। भाजपा नेता ने कहा कि 2 जनवरी को गांव दर्शना में हुए राजनैतिक ड्रामा के बाद मेरी समझ में आया कि मेरे पिताजी के राजनीतिक विरोधी एवं उनका परिवार जो कि मेरे पिताजी से कई बार चुनाव में मात खा चुके हैं|

Read More »

गली में चोर घुसे: सी.सी. कैमरों में भी कैदःपुलिस दें ध्यान

हाथरस,जन सामना। सर्दी के मौसम में चोर, उचक्के अधिक सक्रिय हो जाते हैं। कल पूरे दिन मौसम खराब होने के साथ ही शाम को तेज बारिस व रातभर हल्की बूंदा-बांदी के चलते रात को चोरों ने कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लालसा गली में हाथ साफ करने चाहे, लेकिन जगार होने से चोर भाग जाने में सफल रहे। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लालसा गली में सुभाषचन्द्र की टिर्री खड़ी रहती है। चोरों ने टिर्री की बैटरी चुराने के लिये पहले तो सुभाषचन्द्र व मुकेशचन्द्र के मकानों की बाहर से कुन्डियां लगायीं। फिर टिर्री के बैटरी बौक्स को खोलने की कोशिश की। लेकिन तभी सुभाषचन्द के बेटे धर्मेन्द्र ने खटपट की आवाज सुनकर किबाड़े खोलनी चाहीं तो वह बाहर से बन्द थीं और उसने तुरन्त अपने पिता को फोन मिलाया जो दूसरे मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे थे। चोरों के धर्मेन्द्र की तेज आवाज सुनते ह पैर उखड़ गये और वह भाग छूटे। इसी दौरान सुभाषचन्द्र कमरे से नीचे आ गये और उन्होंने पहले तो बेटे के कमरे की कुन्डी खोली, फिर मुकेशचन्द्र के मकान की। यह सब घटना गली में लगे सी.सी. कैमरों में भी कैद हुई है।

Read More »

सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट हाथरस में चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

जनपद के नगर पंचायत मेंडू में बन रही कान्हा गौशाला चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी महोदय हाथरस के द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण 20 फरवरी 2020 को किया गया था । जिसमें जिलाधिकारी महोदय के साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भी मौजूद थे । दोनों ने 20 फरवरी 2020 को ही निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री को घटिया पाया था व जिलाधिकारी महोदय द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए लिख दिया गया था । लेकिन जिलाधिकारी महोदय के आदेश को नगर पंचायत मेंडू के चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य द्वारा नहीं माना गया था,और उक्त ठेकेदार पर कोई कार्यवाही चेयरमैन द्वारा नहीं की गई थी । लगता है चेयरमैन के ही संरक्षण में यह सब भ्रष्टाचार हुआ है । नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह उक्त प्रकरण को लेकर शुरू से ही गंभीर व सजग हैं,उनके द्वारा लगातार जिलाधिकारी महोदय से लेकर शासन स्तर तक इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखती भी रही हैं ।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।क्या हाथरस प्रशासन द्वारा भी मुरादनगर जैसी कोई घटना घटित होने का इंतजार किया जा रहा है|

Read More »

मुख्य सचिव ने प्रदेश के उद्यमियों के लिए लोकभवन में की उच्च.स्तरीय  बैठक, जानिए क्या बड़ा फैसला लिया

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि नए वर्ष में उद्योगों की समस्याओं के निवारण से संबंधित बैठकों में निस्तारित प्रकरणों पर लिए गए अंतिम निर्णयों को समयबद्ध रूप से लागू किया जाए तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारी बैठकों में पूरी तैयारी से आएं एवं सुनिश्चित करें कि उद्योगों के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से विलम्बित नहीं किया जाए।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय में उद्यमियों की समस्याओं के सम्बंध में इन्वेस्ट यूपी की उच्च.स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल की उपस्थिति में 7 प्रकरणों पर विचार.विमर्श किया गया तथा समाधान हेतु निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा में 50 एकड़ से बड़े भूखण्डों बल्क लैण्ड के रख.रखाव शुल्क को युक्तिसंगत बनाने हेतु नई नीति जारी करने के लिए आवश्यक कार्यवाही वर्तमान माह जनवरी के अन्त तक पूर्ण कर ली जाए। यह निर्देश मे अंकुर उद्योग लि0 गोरखपुर के प्रकरण के समाधान हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा को दिए गए, जिसके परिणामस्वरूप गीडा में क्रियाशील अनेक इकाइयों को लाभ होगा।

Read More »

अहं परिवार का शत्रु

क्या मेरा कामकाजी होना मेरे परिवार और स्वयं मेरे लिए अभिशाप है। यदि नहीं तो फिर मैं क्यों सदैव तनाव में रहती हूं। जीवन में हंसी, स्नेह एवं सरसता के सारे स्रोत सूख से क्यों गए हैं? ऐसे अनेक प्रश्न मेरे जेहन में एक-एक कर उठते रहते हैं लेकिन न जाने क्यों मैं इनके समाधान तलाश नहीं कर पाती हूं।
मैं चाहे कितनी भी योग्य और बड़ी क्यों न बन जाऊं आखिर तो मैं उनके नियंत्रण में ही रहूंगी, मेरा यह बी. ए., एम.ए. पास होना, यह ऊंचा ओहदा, चार अंकों में मिलने वाली अच्छी खांसी तनख्वाह, यह रौब रुतबा, उस समय सब फीके लगते हैं जब घर में पहुंचते ही ‘मां जी’ मेरी किसी स्थिति का कोई मूल्यांकन किए बिना ही कह उठती है, ‘बहू आज कितनी देर कर दी तुमने आने में। जल्दी-जल्दी 5-7 आदमियों का खाना बना लो, वो आते ही होंगे……।
तब ऐसा लगता है कि जैसे मैं इस घर की पढ़ी-लिखी बहुरानी नहीं कोई खरीदी हुई नौकरानी हूं, तब अंदर ही अंदर टूटने लगती हूं। समझ में नहीं आता घर के सभी पुरुषों से ज्यादा कमाती हूं। ज्यादा पढ़ी-लिखी हूं। ईश्वर की कृपा से रंग रुप भी अच्छा है। फिर भी जब देखो ताने, व्यग्य, जली कटी….. सब के नाज-नखरे सहते-सहते मैं तो टूट गई हूं। जी चाहता है कि सबको मुंह तोड़ जवाब दूं……।
कामकाजी सैंकड़ों, हजारों महिलाओं, बहुओं, लड़कियों को आज इस प्रकार की मानसिकता में जीना पड़ रहा है। जिससे भी बात करो…..बससतही तौर पर जितनी शांत दिखाई देती हे, अंदर उतना ही भयानक असंतोष, विद्रोह दबा दिखाई देता है।

Read More »

कानपुरः आशू यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

-हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
-हत्याकांड में शामिल एक महिला की तलाश में छापेमारी
-महिला के प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजामः पुलिस
कानपुर। रेलबाजार थानाक्षेत्र के खपरा मोहाल निवासी आशू यादव की हत्याकांड का बर्रा व रेलबाजार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आशनाई हत्या की मुख्य वजह हो सकती है। वहीं मृतक के शरीर से ज्वैलरी भी गायब थी। सीडीआर मदद से सर्विलांस टीम ने हत्याकांड में शामिल जूही लाल कालोनी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है, वही घटना में शामिल महिला आरोपी व एक अन्य आरोपी अमित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़े गये आरोपियों के नाम किशन पुत्र राम कुमार वर्मा व सचिन वर्मा पुत्र सरजू प्रसाद बताये गये हैं।
वही पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का भी लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है। पुलिस, उस पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। आरोपी महिला का पति लंबे समय से जेल में सजा काट रहा है। महिला की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Read More »

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने राजू श्रीवास्तव व अजीत सक्सेना की सुरक्षा की मांग

कानपुर,जन सामना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा कायस्थ रत्न मंत्री राजू श्रीवास्तव एवं फिल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी के विरोध में मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि राजू श्रीवास्तव एवं अजीत सक्सेना को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए संस्था के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज श्रीवास्तव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कायस्थ कलम का सिपाही होता है जिसकी सुरक्षा करना सरकार का प्रमुख दायित्व है इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्था के जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिला महामंत्री इंद्रसेन श्रीवास्तव,मीडियाप्रभारीआकाशश्रीवास्तव,विवेक,गौरव,संदीप,राजू राणा,गोलू,महेंद्र आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Read More »