Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दिनदहाडे बाइक चोरी होने से हडकंप

मौदहा/ हमीरपुर,जन सामना।दिनदहारे भरे सडक किनारे से बाइक चोरी होने से हडकंप मच गया।जबकि थाना पुलिस मामले की पडताल मे जुट गई है। बिंवार थाना क्षेत्र के कलौली तीर निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र शिवलाल वर्मा ने थाना बिंवार को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करता है।आज वह सरकारी काम से बिंवार आया था।जब वह अपना काम निपटा कर जाने लगा तो बिंवार स्थित मदन गुप्ता की दूकान पर सामान लेने चला गया।तभी उसकी बाइक यूपी 91 जे 5348 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।पीडित की तहरीर पर बिंवार पुलिस ने मामले की पडताल शुरू कर दी है।

Read More »

अनशन कारियों से छठवें दिन भी नहीं मिला कोई जिम्मेदार

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। बीते 13 दिसम्बर से तहसील प्रांगण में अनशन पर बैठे संगठन सय्यद प्रेस क्लब के समर्थन में आज भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने जिला अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी को सौंपा।और अनशन कारी पत्रकारों से लम्बी वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी।संगठन के प्रतिनिधि ब्रजकिशोर गुप्ता ने कहा कि संगठन 13 दिसम्बर से अनशन पर बैठा हुआ है लेकिन अभी तक किसी सक्षम अधिकारी ने उनसे बातचीत करने का समय नहीं निकाला है जबकि आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है।यह बहुत ही दुखद बात है।साथ ही मांग की कि शीध्र ही अनशन कारी संगठन से बात कर उनकी उचित अनुचित मांगों पर विचार किया जाये क्योकिं अनशन कारियों की हालत दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है जिससे संवैधानिक मानवाधिकारों का हनन होता प्रतीत हो रहा है।अगर संगठन की मांगों पर शीध्र ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन अनशन कारियों के समर्थन में अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होगा।इस दौरान ब्रजकिशोर गुप्ता,मोहम्मद फरीद,मुईन उददीन,अयोध्या प्रसाद,अनूप कुमार, राजकुमार सहित कई संगठन के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने रैनबसेरा का किया औचक निरीक्षण,अलाव जलवाने के दिये निर्देश

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार की सुबह कस्बे में चल रहे रैनबसेरा में औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।और सभी इंतजाम सही पाये।साथ ही नगरपालिका की साफ सफाई पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही नगर पालिका परिषद के उपस्थित रजिस्टर को देखा और एक कर्मचारी के नदारत रहने पर उसमें अनुपस्थिति लगायी| जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं तहसील के राजस्व निरीक्षकों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में अलाव जलवाने की व्यवस्था करें, ताकि इस हाड़कपाऊ सर्दी से लोगों को बचाया जा सके। सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक कस्बे में रैनबसेरा संचालन किया जा रहा है जिससे राहगीरों को सर्दी से राहत प्रदान करते हुए रुकने की उचित व्यवस्था की जाए। जिस पर उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने शुक्रवार की सुबह अचानक रैनबसेरा पहुंच वहां की व्यवस्था देखी, जिसमे साफ सफाई के अलावा वह अन्य व्यवस्थाओं में संतुष्ट दिखाई दिए।और कस्बे के मुख्य प्वाईंट्स पर भी अलाव जलाने की बात कही । इसी के बाद वह नगर पालिका परिषद पहुंचेए जहां उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण कियाए जिसमें उन्होंने सलीम नामक कर्मचारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा को निर्देशित किया। साथ ही अधिशाषी अधिकारी व तहसील के राजस्व निरीक्षकों को नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं ताकि शीतलहर से लोगोंए राहगीरों को बचाया जा सके। जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने उक्त कर्मचारी का स्पष्टीकरण मांगा है। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी के अलावा चेयरमैन रामकिशोर श्रीवास भी मौके पर मौजूद रहे हैं।
;फोटो.01द्ध

Read More »

 पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा नशे का अवैध कारोबार

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। कस्बे में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा हैए किशोरों सहित युवा वर्ग इसकी चपेट में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने में तुले हुए हैंए कस्बे में कई स्थानों पर नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है|नकली शराब, गांजा, चरसए नशीली प्रतिबंधित दवाइयां भी धड़ल्ले से बिक रही हैंए जिस पर न तो आबकारी विभाग ध्यान दे रहा है और न ही ड्रग इंस्पेक्टर इस तरफ ध्यान दे रहे हैं सूत्रों कि माने तो पुलिस को भी पहुंचने वाली महिनावार गुलाबी नोटों चमक से कारोबार को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। जिससे जिम्मेदार प्रशासन भी आंखे मूंदे मौन धारण किये हुए है। लोगों का मानना है कि इन नशे के कारोबार करने वालों से अच्छी खासी रकम इन विभागीय अधिकारियों को पहुंचाई जाती हैं| जिससे अधिकारी इन मौत के सौदागरों पर अपनी रहमोकरम बनाये हुए हैं।
बताते चले कि आसपास के क्षेत्र सहित मौदहा कस्बे में नशे का कारोबार पुलिस के संरक्षण में दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है|कॉलेजों में पढ़ने वाले किशोर, युवा, पुरुष सभी इस नशे की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैए नगर मौदहा में जगह जगह बिक रहा गांजा, चरस, नकली शराब लोगों को आदी बना रही है| इतना ही नहीं धीरे धीरे नशेड़ी नशे की पूर्ति के लिए नाइट्रावेटए मेंडेक्स जैसी प्रतिबंधित दवाइयों का भी सेवन कर रहे हैं।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में  सड़क किनारे मिला युवक का शव,पुलिस ने पीएम को भेजा

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। शुक्रवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे खेत पर पड़ा मिला जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बिवाँर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय के पास शुक्रवार दोपहर एक अज्ञात दिव्यांग युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर धीरे.धीरे लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के छानी खुर्द गांव निवासी रामबली पुत्र रमेंश वर्मा के रूप में करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तो वहीं सूत्रों की मानें तो सड़क किनारे मिले शव को लेकर स्थानीय लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Read More »

ग्राम प्रधान ने गांव के कई स्थानों में जलवाए अलाव, मिली राहत

हमीरपुर/सुमेरपुर, जन सामना। सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र की घनी आबादी वाली ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई में गांव के प्रधान चंद्रप्रकाश यादव द्वारा पंचायत के कई स्थानों में अलाव के बेहतर इंतजाम करवाए गए हैंए जहां लोग देर शाम तक अलाव तापते नजर आए। बताते चलें कि दो चार पूर्व मौसम ने एक बार फ़िर से करवट ली है। शीतलहर चलने से ठंड का ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार इज़ाफ़ा हुआ है। कई दफे पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं होते। शीतलहर चलने से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सर्द हवाएं चलने से ठंड का कस्बों व शहरों के अपेक्षाकृत ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा प्रकोप होता हैए जिससे लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से दम भी तोड़ देते हैं। अचानक ठंड बढ़ जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए हमने अपनी पंचायत के प्रमुख स्थानों में अलाव के बेहतर इंतजाम करवाए हैं। जहां लोग भारी संख्या में ठंड से निजात पाने के लिए अलावों का सहारा लेते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की ओर से कस्बों में अलाव के इंतजाम करवाए गए हैं।

Read More »

रक्तवीर ने ब्लड डोनेट कर बचाई गर्भवती महिला की जान

हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने बताया कि रामशीष तिवारी ने एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर गर्भवती महिला अभी चतुर्वेदी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेट किया। उन्होंने बताया कि अभी चतुर्वेदी पत्नी गौरव चतुर्वेदी निवासी दिबियापुर औरैया को ब्लड की जरूरत पड़ने पर बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति के सदस्य तिवारी ने ब्लड देकर एक बार फिर सराहनीय कार्य किया। बताते चलें कि सबसे पहले उनके प्रति गौरव चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुद ब्लड डोनेट करने का प्रयास किया किंतु गौरव का ब्लड ग्रुप नेगेटिव होने के कारण वे ब्लड नहीं दे पाए। ऐसी जरूरत के समय में रामशीष तिवारी ने एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड देकर गर्भवती महिला को जीवनदान दिया। इसी दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने कहा कि ऊपर वाला तो एक बार हमें जीवन देता हैए मगर नया जीवन रक्तदानी ही देते हैं। वहीं बुंदेलखंड रक्तदान समिति रक्तवीर दरामशीष तिवारी का बहुत.बहुत हार्दिक आभार व उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की कामना करती है। रामशीष तिवारी द्वारा ब्लड डोनेट करते समय सहयोगी साथी अंजली सिंह, गौरव चतुर्वेदी तथा शिवम अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Read More »

यादव महासभा ने किसानों के भारत बंद किया समर्थन

फिरोजाबाद, जन सामना। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डा. अवधेश यादव ने आठ दिसम्बर का किसानों के महाआंदोलन भारत बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश की आवादी के आधा भाग आज भी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। किसानों को फसल उचित मूल्य नहीं मिल पाता हैं। इसलिए सरकार को एमएसपी को वास्तविक लागम का 1.5 से दो गुना कर किसानों के साथ न्याय किये जाने की मांग की है। समर्थन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर सिंह यादव, जिला प्रमुख महासचिव रिषभ यादव, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, राकेश यादव, रजनीश यादव, एवरन सिंह यादव, पोपेन्द्र सिंह, संजय यादव, राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट, पप्पू यादव, महेश्वर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

सीएमएस ने किया अस्पताल के वार्ड का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार को जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 35 का सीएमएस डा. आलोक कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे युवा युवतियों, जो अपना फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आये थे, को सलाह दी कि कोई भी अगर दलाल किस्म का व्यक्ति उनसे रूपये मांगे तो इसको लेकर अवगत करायें। किसी को भी दलाली करने का मौका न दें। बता दें कि सीएमएस डा. आलोक कुमार को कुछ दिन से जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 35 जहां मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर युवा युवतियों की भीड़ एकत्रित हो रही है वहां उनका कार्य संतुष्टि से न होने की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर उन्होंने वहां जाकर अचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के दौरान वहां बिना किसी कार्य के खड़े दलाल किस्म के लोगों को फटकार लगाकर बाहर निकलवाया ।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 को

फिरोजाबाद, जन सामना। अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक पाण्डेय ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी न्यायालय के द्वारा वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान जनपद के सभी न्यायालय व बैंके उपस्थित रहेंगी। इस हेतु मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादोें की सभी बीमा कम्पनी की बैठक आज 08 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे जनपद न्यायालय के सभागार में आयोजित होगी।

Read More »