पंकज बोले सरकारी सम्पत्ति के संरक्षण के अधिकार से किया निरीक्षण, बदहाली के सवालों पर बगलें झांकते रहे एएसपी
– पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं तक मयस्सर नहीं, एनएचआरसी ने छः हफ़्तों में तलब किया है ज़वाब
– मातहतों की लापरवाही और अव्यवस्थाओं से जूझते पुलिस कर्मी होते चिड़चिड़े
कानपुर/लखनऊ। शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही पुलिस कर्मियों को चिड़चिड़ा बना रही है। चार माह पहले कानपुर पुलिस लाईन हादसा में जान गंवाने आरक्षी अरविन्द व गंभीर घायल हुए आधा दर्जन पुलिस कर्मी अपने ही मातहतों की उपेक्षा का शिकार हुए। पुलिसकर्मी की यथा स्थिति में टंगी वर्दी हादसे की भयाभयता खुद-ब-खुद बयां करती है कि हादसा कितना भयानक था। बता दें कि अगस्त माह में पुलिस लाईन की एक नम्बर बैरक की छत ढह गई थी।
सामाजिक परिवर्तन के लिए बहुजन नायकों के विचारों को नई पीढ़ी तक लाना होगा : प्रो.एमपी अहिरवार
– डाॅ. आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में वक्ताओं ने रखे विचार
– युवाओं को भटकाव से बचाकर बहुजनहिताय की धारा के विचार देने होंगे
बनारस। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस स्थिति के एन उडुप्पा सभागार में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस BHU BAHUJAN ईकाई द्वारा 6 दिसंबर 2020 को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्वलित कर की गई।
BHU BAHUJAN इकाई के अध्यक्ष चंदन सागर ने मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं को मंच पर आमंत्रित करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात बुद्ध वंदना के साथ ही कार्यक्रम का संचालन एंकर विवेकानंद और रितेश कुमार ने किया।
वक्ता गण अन्य अतिथि: प्रो के.एन. सिंह, प्रो. बालेश्वर यादव, डॉ. मुकेश मालवीय, श्री सरविन्द राम, ने विचार व्यक्त किया। गोष्ठी में डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ शाषिकेश गोंड, डॉ. रविन्द्र गौतम, डॉ राजकिरण प्रभाकर, जीपी चौधरी, शोभा चौधरी, डॉ मनोकामना आदि उपस्थित थे।
पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को दो विकेट से हराया
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पत्रकार एकादश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट से मैच जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच जीतने के बाद खिलाड़ी उत्साह से सराबोर हो गये।
मैत्री मैच के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बेटिंग कर मैत्री मैच का शुभारंभ किया। डीएम ने टॉस उछाला और पत्रकार एकादश के कप्तान दिनेश वशिष्ठ ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में प्रशासन एकादश की टीम 139 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रशासन एकादश की तरफ से सर्वाधिक 32 रन गौरव यादव ने बनाए। जबकि मनोज गुप्ता ने 16 और नक्षत्र ने 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवर की लास्ट बॉल पर दो बिकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया। पत्रकार एकादश की तरफ से सचिन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए और दो विकेट लिए। सचिन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
अंडर-19 क्रिकेट लीग में डीसीए ग्रीन ने डीसीए रेड को तीन रनों से हराया
फिरोजाबाद,जन सामना। अंडर-19 क्रिकेट लीग का मैच डीसीए ग्रीन व डीसीए रेड के मध्य खेला गया। डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए रेड की टीम 37 ओवर में 10 विकेट खोकर 200 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए रेड की टीम 197 रन ही बना सकी। इस मैच को डीसीए ग्रीन ने यह मैच 3 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निशांत गुप्ता, उपेन्द्र सिकरवार, रिक्की यादव ने राहुल यादव को प्रदान किया।
Read More »राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने कुलपति को भेजा ज्ञापन
फिरोजाबाद,जन सामना। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वाराएस.आर.के. महाविद्यालय में बी.ए. एवं बी.कॉम विभाग में सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन प्राचार्य प्रभाष्कर राय को सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द सीट बढ़ाने की मांग की।
विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा के एस आर के महाविद्यालय में जल्द से जल्द बी.ए. व बी.कॉम दोनों विभागों में सीट बढ़ाई जाए। क्योंकि दिसंबर माह चल रहा है और मार्च या अप्रैल में परीक्षाएं भी होनी है। इस कारण वह सैकड़ों छात्र-छात्राएं जो दाखिले से वंचित रह गए हैं उनके भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीट बढ़ाई जाएं। आर.वी.एम. फिरोजाबाद के इकाई अध्यक्ष सौरव राठौर ने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय में हर व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। नगर के सैकड़ों गरीब, असहाय छात्र-छात्राएं जो कि अद्र्वसरकारी महाविद्यालयों की अत्यधिक फीस के कारण उन में दाखिला लेने में असमर्थ हैं। उन छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एस.आर.के. महाविद्यालय में सीट बढ़ोतरी कराई जाए।
समरसता दिवस पर बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण
फिरोजाबाद,जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में समरसता दिवस के उपलक्ष पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद व सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बाबा साहब के संघर्ष जीवन का उल्लेख किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष एबीवीपी सुधाकर शर्मा ने बाबा साहब के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विचार रखें। जिससे समाज में महिलाओं व पुरुषों का भेदभाव समाप्त किया जा सके। जिला संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में छोटी मोटी कठिनाई से भयभीत ना होकर संघर्ष करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आदि दिवाकर ने किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य राम प्रसाद, महानगर मंत्री अतुल राठौर, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अबनी यादव, जिला मीडिया संयोजक शिवांश कुमार, नगर उपाध्यक्ष अनिल सागर, विख्यात, पूजा, कुशाग्र, साक्षी, अनुराग, सचिन आदि मौजूद रहे।
Read More »दंगा नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए टिप्स
फिरोजाबाद,जन सामना। पुलिस लाइन में एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में माॅक ड्रिल का आयोजन कराया गया। जिसमें दंगा नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कराया गया। साथ ही सावधानियां व कई अहम टिप्स भी पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को बताये गये।एसएसपी अजय कुमार ने मीडिया को बताया कई बार ऐसी परिस्थिति आती है| कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलायी जाती है, नये नये युवाओं को गुमराह कर दिया जाता है। ऐसी अवस्था में नये नये लड़के उनके साथ शामिल हो जाते हैं, इन स्थितियों को देखते हुये और परिस्थितियां सामने आ चुकी हैं को लेकर हर छह महीने में अभ्यास कराया जाता है। अमूूमन कोशिश रहती है दिसंबर व मार्च में कराया जाये। होली और दीवाली से पहले भी कराने का प्रावधान है। उसी के तहत हम लोग आज पुलिस लाइन फिरोजाबाद में अभ्यास करा रहे हैं जिसमें सिपाही से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं। सभी ने आपने देखा होगा कि रबर बुलैट को फायर करके देखा। इसके अलावा सुरक्षा टिप्स जो सावधानियां बरतनी होती है वह भी बताया गया।
Read More »युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हाथरस,जन सामना। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज हाथरस के सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला विद्यालय निरीक्षक, हाथरस के कर कमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, रेखा सिंह, प्रधानाचार्य, कन्या इण्टर कालेज, अतुल कुमार वर्मा, प्रवक्ता, द्वारा मुख्य अतिथि को फूल देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में जनपद के विकास खण्डों एवं शहरी क्षेत्र के युवक एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम निम्नांकित विधाओं में आयोजित किया गया जिसका परिणाम निम्नवतः प्रकार है| 1-लोकगीत सामूहिक,प्रथम युवक मंगल दल कजरौठी, द्वितीय रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज, हाथरस। 2-लोक नृत्य सामूहिक,प्रथम कन्या इण्टर कालेज, सासनी द्वितीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हाथरस तृतीय नेहरू युवा केन्द्र हाथरस। 3-लोक नृत्य एकल प्रथम हिमाशी वर्मा द्वितीय मन्नत तृतीय ओस्की गर्ग लोकगीत एकलः-प्रथम राहुहल कजरौठी द्वितीय कशिश तृतीय अवनी मार्शल आर्ट- प्रथम बीएलएस इवनेशनल स्कूल, हाथरस। हार्मोनियम बादन-प्रथम राहुल कजरौठी युवक मंगल दल 7 मृदंगम बादन,अजीत कजरौठी प्रथम 8-कथक, हिमांशु वर्मा प्रथम।
कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण जिला विकास अधिकारी, हाथरस एवं जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, हाथरस के कर कमलों द्वारा किया गया मुख्य अतिथियों का फूल देकर एवं बैज लगाकर जयपाल सिंह सागर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, सत्यवीर सिंह, क०सहा0 द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार वर्मा, प्रवक्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित रेखासिंह प्रधानाचार्य, रामचन्द्र कन्या इण्टर कालेज, सत्यबीर सिंह, कसहा राजबीर सिंह, पत्रवाहक द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क साबुन वितरण
हाथरस,जन सामना। लखनऊ द्वारा जनपद-हाथरस को लगभग 80000 साबुन कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया गया। मंत्री पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 भूपेन्द्र सिंह चौधरी, ]विधायक सदर हरिशंकर माहौर, विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से निवासरत निराश्रित गरीब महिलाओं को कोविड-19 के दृष्टिगत साबुन का वितरण किया गया तथा ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों को निःशुल्क साबुन वितरण हेतु ए0डि0ओ0 पंचायतों को साबुन उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड मुरसान की ग्राम पंचायत- खेडाबरामई, न0 नन्दू, विशुनदास, गारवगढ़ी, कथरिया, सुसावली, कपूरा की 50 निराश्रित महिलाओं एवं 40 दिव्यांगों को निःशुल्क साबुन का वितरण किया गया। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु उदय प्रताप सिंह, सहा0वि0अधि0(पं0) हसायन को 10598 साबुन, दिनेश सिंघल सहायक विकास अधिकारी (पं0)सादाबाद को 12867 साबुन, राजीव कुमार सहा0वि0अधि0(पं0) सहपऊ को 7891 साबुन, मुकेश पचौरी सहा0वि0अधि0(पं0) मुरसान को 11614 साबुन, फूल सिंह सहा0वि0धि0(पं0) सि0राऊ को 9988, कुलदीप सिंह प्र0सहा0वि0अधि0(पं0) सासनी को 12940 साबुन, कृष्णकान्त गौतम, सहा0वि0अधि0(पं0) को 11621 साबुन उपलब्ध कराये गये।
Read More »निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन
हाथरस,जन सामना। जपनद में मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 भूपेन्द्र सिंह चौधरी, विधायक सदर हरिशंकर माहौर, विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को 30 ट्राई साइकिल, 12 बैसाखी, 02 श्रवण मशीन तथा साबुन का वितरण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा ट्राईसाईकिल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि उपकरण के अभाव में दिव्यांग बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें तथा नौजवान किसी पर आश्रित न रह कर अपना रोजगार कर सकें। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों के निश्चित रूप से मिलना चाहिए। इसके लिये विभाग जागरूकता लाये जिससे अधिक से अधिक जरूरत मंद एवं पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके।
Read More »