Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

क्रितिका बनीं एक दिन की थानेदार, सुनी फरियाद

कानपुर, जन सामना। वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के अवसर पर किशोरी उम्र की लड़कियों में नेतृत्व क्षमता व सकारात्मक सोच विकसित करने के क्रम में एक दिन के थानेदार के रूप कानपुर नगर के विभिन्न थानों मे नियुक्त किया गया। थाना रेल बाजार में कुमारी क्रितिका सिंह निवासिनी ट्रैफिक पुलिस लाइन को एसएचओ नामित किया गया। कुमारी क्रितिका सिंह द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली को बखूबी देखा वह जांचा गया तदोपरांत अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि मैं उन लड़कियों को भी प्रोत्साहित करने की चेष्टा करूंगी| जो अपने साथ होने वाली घटनाओं को संकोच बस अपने परिवार अथवा थाना पुलिस में नहीं बताती हैं रेल बाजार मे कुमारी क्रितिका सिंह को इंस्पेक्टर दधीबल तिवारी तथा हरबंस मोहाल मे हर्षिता साहू को इंस्पेक्टर सत्य देव शर्मा द्वारा बुके देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव दीक्षित, बी पी रस्तोगी, मुकेश कुमार, राजकुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

शराब व बीयर दुकान पर जिला प्रशासन की छापेमारी,मचा हड़कम्प

अपर नगर मजिस्ट्रेट 2 ने शराब दुकानों मे अनियमितता पाए जाने पर लगाया जुर्माना

कानपुर, जन सामना।  जिलाधिकारी व डी आई जी के निर्देंश अपर नगर मजिस्ट्रेट 2के नेतृत्च मे आबकारी इंस्पेक्टर तथा इंस्पेक्टर छावनी, रेल बाजार चकेरी तथा कलक्टर गंज हरबंस मोहाल तथा एल आई यू ने जगह जगह शराब कीं दुकानों पर अचानक धावा बोलकर शराब कीं बोतलों के सैंपल लिए तथा दुकानों मे अनियमितता और चेतावनी बोर्ड ना लगाये जाने पर दुकानदार पर जुर्माना ठोका।

Read More »

स्पेशल चेकिंग अभियान में विद्युत विभाग ने 8 जगह पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस, जन सामना। शहर में विद्युत चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे के नेतृत्व में आज तड़के सुबह विद्युत विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल के साथ शहर के हलवाई खाना स्थित चैन गली, मटरामल गली, जैन धर्मशाला, गली जोगियान व घंटाघर क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान विद्युत विभाग की टीम द्वारा आठ स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है और इन सभी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली चोरी चेकिंग अभियान में एसडीओ प्रथम एसएन पांडे के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस वालों का था

Read More »

पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर की चेकिंग

हाथरस, जन सामना। शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज से जनपद में शराब की दुकानों की चेकिंग शुरू करदी गई है |पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों पर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रुप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर  रुचि गुप्ता, प्रभारी कोतवाली अरविन्द राठी, आबकारी निरीक्षक के साथ स्वयं भी जनपद के विभिन्न देशी शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब के ठेकों के लाइसेंस, स्टाॅक रजिस्टर, शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चेक किया गया|  शराब के ठेका परिसरों व कैन्टींन की चैकिंग कर शराब के सैम्पल लिये गये।चेकिंग के दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सीताराम  जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से पूरे जनपद में तीन टीमों द्वारा जनपद की सभी अंग्रेजी, देशी व बीयर की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है। यह चैकिंग अभियान शुरू किया गया है।

Read More »

आवास विकास कॉलोनी से लापता 3 बच्चों को कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में किया बरामद

हाथरस, जन सामना। शहर के आवास विकास कॉलोनी से कल दोपहर लापता हुए एक ही परिवार के तीन बच्चों को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के अन्दर लापता हुए 3 मासूम बच्चो को सकुशल बरामद कर माता पिता के सुपुर्द किया। परिजनों ने हाथरस पुलिस का धन्यवाद किया है। जानकारी के मुताबिक कल दोपहर को शहर के आवास विकास कॉलोनी से एक ही परिवार के 3 बच्चे लापता हो गए थे और रात्रि करीब 11.30 बजे थाना कोतवाली पर गौरव गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी व अन्य परिजनों द्वारा सूचना दी कि दोपहर करीब 2.30 बजे हमारे मौहल्ले के तीन नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र क्रमश 11 वर्ष, 12 वर्ष, 8 वर्ष है जो दोपहर को घर के बाहर आपस मे खेल रहे थे व खेलते खेलते कहीं गुम हो गए हैं, बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे हैं।  सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बच्चों की तलाश कर सकुशल बरामद करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। शहर के मोहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों व बाजारों आदि मे विभिन्न टीमों द्वारा बच्चों की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये।

Read More »

 दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम अवैध वसूली पर भड़के सभासद,कार्यवाही की मांग

हाथरस, जन सामना। जनता की आस्था के प्रतीक किला स्थिति मंदिर  दाऊजी महाराज जाने वाले दर्शनार्थियों से पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध गुंडा टैक्स वसूली को भारतीय जनता पार्टी सभासद दल ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को शिकायती पत्र सौंपा है। सभासदों ने अवैध वसूली में शामिल एक समुदाय के लोगों पर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों से जबरन अवैध वसूली करने एवं बदसलूकी करने के आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में सभासदों ने कहा है कि किला स्थित दाऊजी महाराज के मंदिर जाने वाले रास्ते पर हाथों में डंडा आदि लेकर खड़े कुछ लोग पार्किंग ठेके के नाम पर दुपहिया वाहनों से मंदिर दर्शन जाने वाले दर्शनार्थियों को जबरन रोककर पैसे की वसूली करते हैं। उक्त लोग शारीरिक अक्षम, दिव्यांगों एवँ बुजुर्गों को मंदिर दर्शन करने वालों से भी बिना भुगतान किये दर्शन करने नहीं जाने देते हैं। जहां यह लोग खड़े रहते हैं वह सार्वजनिक रास्ता भी है|

Read More »

पत्नी-ससुराल वालों से विवाद होने पर युवक ने खाया विषाक्त, मौत

सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। नगर के मोहल्ला हुरमतगंज निवासी एक युवक ने ससुराल वालों से विवाद होने पर संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार हेतु हाथरस ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।  मोहल्ला हुरमतगंज निवासी 28 वर्षीय गौरव पुत्र जयप्रकाश का आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। मामले ने शनिवार की सुबह तूल पकड़ लिया। युवक द्वारा पुनः पत्नी के साथ मारपीट कर दी गई। पत्नी ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पर पत्नी के परिजन युवक के घर पहुँच गए। जिससे युवक और ससुरालीजनों में विवाद हो गया। उसी दौरान युवक ने संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन फानन में उपचार हेतु हाथरस ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक अपने पीछे एक दो वर्षीय बालक व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई।

Read More »

विद्युत विभाग के  बाबू निकले कोरोना पाॅजिटिव

हाथरस, जन सामना। मथुरा रोड स्थित ओढ़पुरा विद्युत कार्यालय में तैनात दो बाबुओं की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने पर पूरे कार्यालय में खलबली सी मच गई और पूरे कार्यालय को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैनिटाइज कराया गया है। ओढ़पुरा विद्युत कार्यालय में स्थित डिवीजन फस्र्ट व डिवीजन सेकंड में तैनात दो लिपिक आगरा से ड्यूटी पर आते है। दोनों लिपिकों की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। दोनों लिपिकों द्वारा अपनी-अपनी जांच आगरा में ही कराई गई थी। जहां पर उनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव निकली है। उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की सूचना स्वयं विभाग को दी है। जिसके बाद विद्युत विभाग के एसई द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है।

Read More »

निर्वाचक नामावलियों को लेकर चलेगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

कानपुर देहात, जन सामना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 17.11.2020 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनॉक 17.11.2020 से 15.12.2020 तक किया जाना है। साथ.साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रो मतदेय स्थलों पर दिनॉक 22.11.2020 को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अवधि में जिन व्यक्तियों ने दिनॉक 01.01.2021 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन निर्धारित प्रारूप 6.7. व 8क में जो अपेक्षित हो में अपना आवेदन सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित बी0एल0ओ0/ पदाभिहित अधिकारी को दिनॉक 22.11.2020 प्रातः 10.00 बजे से सॉय 4.00 बजे के मध्य प्रस्तुत कर सकते है। सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ध्उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार के कार्यालय में भी आवेदन दिनॉक 15.12.2020 तक प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »

मिशन शक्ति अभियान( द्वितीय चरण) के अंतर्गत ब्लाकों में शिक्षिका भी चलेगी जागरूकता कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना। मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के निर्देशन में जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने प्रत्येक विकास खण्ड में एक एक शिक्षिका को नोडल नामित करते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु प्रेरित किया।
सरवनखेङा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ज्यूनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली अमरौधा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पुखरायां में झींझक विकास खण्ड में उच्च प्राथमिक विद्यालय अमौली ठाकुरान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम शिक्षा समिति एवं माँ समिति के सदस्यों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनको शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। प्रत्येक थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मानीटरिंग जिला समन्वयक विवेक दलेला, एस आर जी बालिका अनन्त त्रिवेदी मिशन शक्ति नोडल रती वर्मा, द्वारा एवं समन्वयन शिल्पा पालीवाल, निधि श्रीवास्तव, मधूरानी अग्निहोत्री, मीनाक्षी शुक्ला, अल्का अवस्थी, रूचि जैन द्वारा किया गया।

Read More »