Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बारावफात पर्व धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मुस्लिम आबादी वाले मुहल्लों में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद मिलाद उन नबी बारावफात का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आशिकाने रसूल ने यौमे पैदाइश के अवसर पर जश्न चिरागां कर अपने अपने घरों में बेहतरीन सजावट व रोशनी कर अपनी मोहब्बत का नजराना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कस्बा स्थित नगर पालिका रोड में राइन बिरादरी की ओर से राइन कमेटी ने बाजीगर मुहाल, बगिया मैदान, काजी बाबा मैदान में खाना काबा का बेहतरीन मॉडल बनाया गया। मंसूरी मोहाल, बगिया मैदान में मस्जिद का शानदार मॉडल अकीदतमन्दो द्वारा पेश किया गया। जामा मस्जिद, मस्जिद अक्सा हुसैनगंज आदि मस्जिदों में रोशनी सजावट की गई। तथा नातिया कलाम की आमद के गीत प्रातः काल तक पेश किए जाते रहे। दिन में नमाज जोहर के बाद जामा मस्जिद के पास से जुलूस ए मोहम्मदी परंपरागत हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की जुलूस में दर्जनों अंजुमनों द्वारा अपने.अपने परचम के साथ अकीदत मन्द शामिल रहे। जुलूस का जगह जगह पर कैंप लगाकर लोगों ने फूल बरसाकर इस्तकबाल किया। तथा जगह.जगह चाय पानी बिस्कुट पकोड़े मिठाई बिरयानी आदि खाने पीने की चीजों का वितरण किया गया। जुलूस शाम 6ः00 बजे अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ। वापस जामा मस्जिद में दुआओं के साथ संपन्न हुआ। जुलूस का नेतृत्व मौलाना लियाकत हुसैन साबू कुरेशी नदीम कुरैशी आदि द्वारा किया गया। तमाम लोग व्यवस्था संभालते रहे।

Read More »

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा पर सुनियोजित हमला/नगर विधायक की सराहनीय पहल

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज शाम 7ः00 बजे के करीब राष्ट्रीय स्तर पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रभु श्री राम शोभा यात्रा मिर्जापुर में निकाला गया। बीएलजी इंटर कॉलेज के पास शोभा यात्रा पहुंची उसी दौरान वर्ग विशेष द्वारा शोभा यात्रा पर हमला कर दिया जाता है। जिसमे कई लोग घायल हो जाते हैं। इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को होती है। समय गवाएं अधिकारियों से पहले नगर विधायक मौके पर पहुंच गए अमन चैन के लिए तत्पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने घायल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को धैर्य और संयम बरतने की सलाह के साथ ही समाज विरोधी तथ्यों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही पर अड़े रहे, नतीजा हुआ कि पुलिस प्रशासन हरकत में आया और समाज विरोधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई वहीं एक दारोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई नगर विधायक की पहल पर मिर्जापुर नगर में अमन चैन का वातावरण बना।

Read More »

अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे हूटरों और ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

इटावा, राहुल तिवारी/एस.बी.एस. चौहान। इटावा चकरनगर, तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जो कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं उन पर भी नकेल कसी जाएगी। वैधानिक कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का हौसला रखने वाले आईएएस इंद्रजीत सिंह ने कई अवैधानिक चल रही व्यवस्थाओं पर लिया गहरा संज्ञान। बता दें कि उपजिलाधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह को संज्ञान में आया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ बोलेरो गाड़ियां जिन पर हूटर/सायरन बजते हुए सुनाई देते हैं। जबकि वह व्यक्ति बिल्कुल साधारण होते हैं। उसके बाद भी हूटर का इस्तेमाल करना जिसका समाज में गलत संदेश जाता है। ऐसी गाड़ियों को तत्काल चिन्हित किया जाएगा और उन पर सख्त कड़ी कार्यवाही विधि अनुकूल की जाएगी। दूसरा कानूनी मुद्दा यह है की जो महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनी गई है कहीं उनके पति, तो कहीं उनके देवर, कहीं उनका पुत्र, तो कहीं दीगर संबंध रखने वाले लोग प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों के समक्ष अपना मूल्यांकन कराते हुए अपनी बाहें फुलाते हैं। वह भी अब होश में आ जाएं, वैसे कानूनी व्यवस्था भी है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उनको जागरुक करना, कानूनी स्वतंत्रता प्राप्त कराना यह शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। आमतौर पर यह देखने में आया है कि जो जनप्रतिनिधि चुना जाता है।

Read More »

डिप्टी सीएम कानपुर देहात पहुँच बताई सरकार की नीतिया

मैथा/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आज कानपुर देहात दौरा बैरी असई में बने राम जानकी महाविद्यालय परिसर में हुआ जो कि क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ला का है। कार्यक्रम विधायिका प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी द्वारा पहले से ही तय कार्यक्रम आयोजित कर पं दीन दयाल उपाध्याय और बाबा साहब अम्बेडर पर संगोष्ठी पर डिप्टी सीएम ने शिरकत कर सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहाँ शिक्षा माफिया प्रदेश से पलायन कर रहे है शिक्षा का स्तर बढ रहा गांव परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा मिल रही बच्चों को निःशुल्क बेहतर शिक्षा मिल रही परीक्षा केन्द्रों में होने वाली अनियमितता पर विराम लग चुका है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आज दिवालिया हो चुके है और हमारे सैनिक आज पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित हैं। हमारी सरकार ने वो कर दिखाया है जो पिछली सरकार नहीं कर पाई, इससे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर सिकंदरा से विधायक अजीत पाल, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, कल्यानपुर विधायक निर्मला कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, शिवली नगर पंचायत के चेयरमैन अवधेश शुक्ल, रामजी, रवि, जीतेन्द्र, अवनीश, अमन सहित सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

रजत गुप्ता का नाम राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान 2018 के लिए चयनित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कल बुधवार 21 नवम्बर को आन्ध्र भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ इण्डिया ने जनपद कानपुर देहात अकबरपुर के रजत गुप्ता का नाम राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान 2018 के लिए चयनित किया है। सम्मान समारोह में कई मंत्रालय के विशेष सम्मानित सदस्य एवं अधिकारीगण सम्मलित होंगे।
राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2018 का विशेष सम्मान केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मंत्री विजय गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय मंत्री रामदास अठावले सहित कई अन्य मंत्रालयों के मंत्रीगणों सहित कई विशेष सदस्यों एवं अधिकारियों कें सरक्षण में प्रदान किया जायेगा। उसके साथ ही पूरे देश कें चयनित युवाओं कें साथ विशेष वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रजत ने बताया यह सम्मान वर्ष 2010 से अब तक के सभी किये हुए समाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है जिसमें मतदान जागरूकता, सुरक्षा जागरूकता, सफलता जागरूकता सहित दर्जनों विशेष जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। यह सम्मान प्राप्त कर भारत देश, उत्तर प्रदेश सहित जिला कानपुर देहात का गौरव एवं सम्मान बढ़ा कर एक नेक काम करूँगा। आगे भी प्रयास करूंगा कि युवाओं और बच्चों की वास्तविक समस्याओं से सभी मंत्रालयों को रूबरू कराऊ।

Read More »

पानी की बर्बादी रोकने के लिए, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी

कानपुर, जन सानना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण के अधिकारियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर परिचर्चा आयोजित कर पानी संचयन एंव बर्बादी रोकने के लिए नवीनतम तकनीक एंव प्रयोग के बारे में प्रसिद्ध वैज्ञानिक ए. आर. शिवकुमार से जानकारी प्राप्त की।
केडीए के सभागार में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कैम्पस बैंगलूरू के प्रसिद्ध वैज्ञानिक ए. आर. शिवकुमार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की नवीनतम तकनीक अत्यन्त किफायती एंव आसानी से प्रयोग में लाई जा सकती है।
केडीए उपाध्यक्ष ने शिवकुमार को प्राधिकरण की आवासीय योजना सिग्नेचर सिटी, सिग्नेचर ग्रीन्स, केडीए हाईट्स, पनकी शताब्दी नगर एंव पीएम आवास योजनाओं का निरीक्षण भी कराया।
जिसमें बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में वैज्ञानिक शिवकुमार ने बताया कि पानी एकत्रित करने के लिए केवल एक चेम्बर बनाने से सिल्ट जमा होने की सम्भावना एंव उसकी सफाई में दिक्कत आ सकती है। इसके लिए ब्लाक वाइज कुँआ बनाना उचित होगा। इसके साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के फिल्ट्रेशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे पानी को फिर से इस्तेमाल किया जा सके। आवासीय भवनों में पानी के लिए दोहरी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे पीने के पानी के लिए अलग एंव अन्य उपयोग जैसे.फ्लैशिंग आदि के लिए अलग व्यवस्था हो।रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से हम संचित जल को बागवानी, धुलाई एंव अन्य कामों में ला सकते है। सिस्टम के सम्बंध में आम जनता के बीच सामान्य जागरुकता जरूरी है।

Read More »

पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली पैदल यात्रा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में तहसील मैथा में आज कांग्रेसियों ने बैरी तिराहा कालेस्वर मंदिर में वार्ता करते हुय पैदल यात्रा कर तहसील की ओर रवाना होते हुये चौकीदार चोर है, के नारे लगाते हुये भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता को कोई भी सुविधा न मिलने तथा सब्जी गैस सिलेंडर के आये दिन बढ़ते दाम व कांग्रेसियों की सरकार में यही भाजपा नेताओं द्वारा विरोध करते थे आज ये खुद अपने द्वारा जनता को गुमराह कर रहे हैं। राजाराम पाल ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों तक पहुँचने वाली खाद 50 किलो की जगह 45 किलो से भी कम आती और जनता को हर तरह से ठगा जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा चौकीदार चोर है। भाजपा विरोधी नारे लगाते हुये पैदल यात्रा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमे आनंद वर्मा, राजू शिवली, जयपाल, अंगद, संजीव तिवारी, घनश्याम, मुकेश आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Read More »

दवा लेने गई किशोरी को युवक ने बुरी नीयत से दबोचा

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। दांत दर्द की दवा लेने गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया। अश्लील हरकतें करने पर किशोरी ने शोर मचाया ग्रामीणों के आने पर युवक धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम संतोषपुर गढ़वा निवासी अल्पसंख्यक समाज का ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बीती 16 नवंबर को घाटमपुर दुकान का सामान लेने आया हुआ था। पीड़िता के पिता ने बताया उसकी 16 वर्षीय व 6 वर्ष की दो पुत्रियां घर पर अकेली थी। बड़ी पुत्री के दांत में दर्द होने पर पुत्री दवा लेने पड़ोस के मनोज की दुकान पर गई। जहां पहले से मौजूद युवक रामसनेही ने उसे हाथ पकड़ कर बुरी नीयत से अंदर खींच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़ित किशोरी के शोर मचाने पर मनोज व राम सनेही उसे धमकी व गाली गलौज कर चुप कराने लगे। तथा मनोज ने कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

Read More »

प्रदेश को उत्तम बनाने के लिए आप ने लगाया कैंप

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए आज दोपहर 12ः00 बजे से लेकर शाम 6ः00 बजे तक राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधानसभा प्रभारी चौधरी बलवंत सिंह सचान द्वारा घाटमपुर रोडवेज बस स्टैंड के बगल में कैंप लगाकर उत्तर प्रदेश राज्य को चार राज्यों में विभाजित किए जाने हेतु स्थानीय नागरिकों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनसे सहमति पत्र भरवाए गए। जिसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस बात पर समर्थन दिया, कि छोटे राज्यों का विकास बड़े राज्यों की अपेक्षाकृत तेजी से होता है। इस प्रक्रिया में सक्रिय रुप से सहयोग देने वाले प्रमुख लोगों में विधानसभा सचिव डॉक्टर बलराम सिंह नगर अध्यक्ष अंसार अहमद, बृजेश, सुनील, अनूप गोस्वामी, इस्लाम कुरैशी, अबू सुफियान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आग से दुकान व गृहस्थी खाक

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती रात आग लगने से दुकान वा गृहस्थी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिससे दुकान मालिक के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर चौराहा में सुदामा प्रसाद संखवार टट्टर कर बड़ी दुकान चलाता था। जिसमें कोल्ड ड्रिंक पीसीओ अंडा, मूंगफली, पान, मसाला सहित गल्ले का भी व्यापार करता था। पीड़ित सुदामा उसी दुकान में सोता भी था। पीड़ित ने बताया रात्रि करीब 11ः00 बजे वो एक भंडारा कार्यक्रम में शिरकत करने गया हुआ था। तभी किसी ने रंजिश बस उसकी दुकान में आग लगा दी। बगल में सो रहे मामा देवी प्रसाद पुजारी ने पीड़ित को सूचना दी, पीड़ित भागता हुआ अपनी दुकान पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का अथक प्रयास करने लगा। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती दुकान में रखा गल्ला कपड़े धान कोल्ड ड्रिंक, अंडा, मूंगफली सहित लाखों रुपए कीमत का सामान गृहस्ती जेवर आदि सब जलकर खाक हो गया था।

Read More »