Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

टेट की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के ग्राम महानेपुर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि युवती बीटीसी की छात्रा थी और उसने कुछ दिन पहले ही टेट परीक्षा का एग्जाम दिया था। टेट की परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से परिजन काफी परेशान थे और इसी कारण की वजह से युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों ने बताया कि जिस वक्त आत्महत्या की उस वक्त हम सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वह घर पर अकेली थी वही सुबह जब घर पहुंचे तो फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किये गए

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कल गुरुवार शाम को ग्राम बचीत जसू में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही गरीब असहाय, विधवाओं को कम्बल वितरण किये गए। आप को बता दे कि समाज सेवी विजय सिंह उर्फ राजा व विनय सिंह राजावत के तत्वाधान में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम जसू के हजारों लोगो ने खिचड़ी खाकर कार्यकताओ की प्रशंसा की वही समाज सेवियों द्वारा सैकड़ो कम्बल वितरण किये गए। जिसमे गरीब, असहाय, विधवाओं व साधू सन्तो को कम्बल वितरित किये गए। इस दौरान योगेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, वीर प्रताप सिंह, राजेश, प्रबल प्रताप सिंह उर्फ शिवम, अनूप महाराज, हरिओम अवस्थी एवं समस्त कार्यकर्ताओ सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।

Read More »

जिलाधिकारी के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां ठंड और बारिश के बीच स्कूल पहुंचे मासूम

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। ठंड के चलते जिलाधिकारी प्रयागराज ने 17 /1/2020 को विद्यालयों को कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन जिले के लापरवाह स्कूल प्रबंधकों ने बरसात और गलन के बीच स्कूल खोलकर बच्चों को आने के लिए विवश कर दिया। नर्सरी से कक्षा 5 तक के छोटे-छोटे बच्चे ठंड में किसी तरह विद्यालय पहुंचे और जो बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच सके उनके परिजनों को अब्सेंट होने का मैसेज भेजा गया।
आपको बताते चलें की 25 दिसंबर से बीच-बीच ठंड के चलते जिलाधिकारी  प्रयागराज लगातार मौसम के अनुमान के अनुसार ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश आदेश जारी करते रहे, लेकिन वहीं कुछ तानाशाह और लापरवाह स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की वजह से आज सुबह बरसात के बीच गलन व ठिठुरन में कांपते हुए स्कूल पहुंचे और दिन भर वहां रहने को विवस रहे। प्रयागराज जनपद के कादिलपुर स्थित बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाना आम बात है। वहां अक्सर आदेश के बावजूद भी विद्यालय को खोला जाता है और बच्चों के न जाने पर उनके परिजनों को अनुपस्थित होने का मैसेज भेज दिया जाता है।जिससे बच्चों के परिजन में दबाव में रहता हैं की विद्यालय खुला था और मेरा बच्चा गया नहीं अनुपस्थित हो गया।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने वीर पाल सिंह को शिवली कोतवाली का चार्ज सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा थाना शिवली का वार्षिक निरीक्षण किया गया तो पाया कि शासन द्वारा दी गई प्राथमिकताओं एवं पुलिसिंग के दायित्व के प्रति प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी द्वारा काफी शिथिलता की गई है। उनके द्वारा अपने कार्य के प्रति रुचि नहीं दिखाई गई तथा थाने में अभिलेखों में बहुत सारी कमियां पाई गई। अतः प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। आज शुक्रवार को सुबह ही कोतवाल वीर पाल सिंह ने चार्ज लेकर सभी कर्मचारियों से परिचय कर पत्रकार वार्ता की।

Read More »

डीजेए चुनाव: थपलियाल अध्यक्ष और के पी मलिक महासचिव निर्वाचित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया से सम्बद्ध दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के चुनाव में खेल टुडे के संपादक राकेश थपलियाल को अध्यक्ष, दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक के पी मलिक को महासचिव और राष्ट्रीय समाचार के सम्पादक नरेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्ष पद पर उषा पाहवा, ज्ञानेंद्र सिंह सुजान सिंह और पंकज कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी रास बिहारी ने नामांकन वापसी के बाद सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव की घोषणा की। सचिव पद पर हीरेंद्र राठौर, रणवीर सिंह और जी एन शर्मा चुने गए हैं।

Read More »

टैक्सी पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत पोघंट पुल हप्पी होम बमरौली के पास आज सुबह 11 बजे तेज रफ्तार से मुंडेरा की ओर से बमरौली की तरफ जा रही एक टैक्सी अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे से चार लोग घायल हो गये जिसमे से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई जिसके तुरंत बाद ही मौके पर ईगल 22 पीआरवी 86 की पुलिस पहुंची। घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल में पहुंचा गया। घटना में घायल अनारकली पत्नी राकेश, निर्मला पत्नी लालजी, सुमारी पत्नी बिंदावन, लवलेश पुत्र बिंदावन सभी ग्राम दरमलगंज थाना हलिया जिला मीरजापुर के निवासी है।

Read More »

सोनिया सूर्यप्रभा की 2 पुस्तकों का लोकार्पण

नई दिल्ली, डॉ शम्भू पंवार। प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया के तत्वावधान में प्रसिद्ध लेखिका  श्रीमती सोनिया सूर्यप्रभा की एक साथ 2 कृतियों “समय कहता है” व “प्रभास की स्वर्णिम आभा” का  भव्य लोकार्पण, काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन साहिबाबाद स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामचरण साथी ने की एवं अतिथि प्रकाशक दिनेश कुशवाहा, साहित्यकार सुरेश पाल वर्मा” जसाला, “पर्पल पेन की संस्थापक वसुधा कनुप्रिया रही। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन साहित्यकार विमल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात ट्रू मीडिया के संपादक ओम प्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह व पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।

Read More »

‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किये जाने तथा ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मा0 राज्यपाल महोदया के निर्देशों के क्रम मेें दिनांक 24 जनवरी को ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन सभी महाविद्यालयों/विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत 10 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य लोगों के माध्यम से पुस्तकों को पढने की आदत डालने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति अपने विषय एवं रूचि के अनुसार कोई पुस्तक पढ सकता है, इस पुस्तक पढने के कार्यक्रम में मोबाइल का प्रयोग नहीं किया जायें।उन्होनें अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि वह अपने कार्यालयों एवं विभागों से से संबंधित शासनादेश/नियमों आदि को भी पढने की आदत को डाले। उन्होनें कहा कि ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’में सभी लोगों की सहभागिता भी जरूरी है। उन्होनें इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगमी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 8ः30 बजे झण्डारोहण तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 बजे झण्डारोहण किये जाने के साथ राष्ट्रगान का सामूहिकगान तथा राष्ट्रीय एकता को बढाने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को एक दिन पूर्व सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफसफाई कराये जाने के साथ प्रमुख राजकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था कराये जाने तथा 26 जनवरी को महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराये जाने की व्यवस्था कराये जाने के साथ मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने निर्देश दियें। उन्होनें निर्देशित किया कि 26 जनवरी को प्रातः6ः30 बजे ग्रीन पार्क से सीएसए तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन गंगा यात्रा की थीम पर नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थी/अधिकारी, गंगा विचार मंच से जुडे लोग एवं गणमान्य लोग प्रतिभाग करेगें। क्रास कन्ट्री रेस में गंगा यात्रा की थीम से संबंधित पोस्टर बैनर आदि भी लगायें जायें। क्रास कन्ट्री रेस के आयोजन हेतु यातायात की समुचित व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दियें। प्रातः7ः30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन एनसीसी/एनएसएस व युवक मंगल दल के द्वारा आयोजित किया जायेगा।

Read More »

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूकता लाने हेतु 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायें जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें निर्देशित किया कि 25 जनवरी,20 को समस्त बी0एल0ओ0 अपने मतदान केन्द्रों में  अपने बूथों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने तथा मतदान हेतु मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराने के प्रति जागरूकता लायें। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त सरकारी कार्यालयों में दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ,जिसके अन्तर्गत अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये,निर्भीक होकर,धर्म,जाति,वर्ग,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायें।

Read More »