Sunday, November 17, 2024
Breaking News

साइबर थानों की ज्यादा ज्यादा करें स्थापना- प्राचार्य

हमीरपुर। मुख्यालय स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे गुरुवार को मिथुन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह को पुष्पमाला भेट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका डॉक्टर सवा कौसर के द्वारा किया गया।

Read More »

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिला अधिकारी को

हमीरपुर। गुरुवार को उ०प्र० जल निगम संघर्ष समिति लखनऊ के निर्देशानुसार जल निगम हमीरपुर के सभी कर्मियों,पेंशनरों द्वारा समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन लखनऊ को दिया गया। ज्ञापन में सभी कर्मियों,पेंशनरों का 5 माह से बकाया वेतन,पेंशन तथा वर्ष 2016 से सेवा निवृत्त देयों का भुगतान न किये जाने, जल निगम के पुर्नगठन हेतु किये गये एकपक्षीय निर्णय पर पुर्नविचार किये जाने साथ ही पेयजल सीवरेज ड्रेनेज तथा नदी प्रदूषण की समग्र एवं सम्भावित प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने हेतु जल निगम एवं अधिनियम संख्या 43 (1975) में निहित उसके समस्त कार्यों को किसी एक प्रशासनिक विभाग एवं किसी एक मंत्रालय के आधीन रखने की मांग की गयी।

Read More »

45 हजार से अधिक लाभार्थियों के खातों में भेजी पेंशन की किश्त

हमीरपुर|वृध्दावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को तीन माह की क़िस्त की धनराशि का अंतरण एवं पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा प्रदेश स्तर पर लखनऊ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 55.77 लाख लाभार्थियों को जिसमे 4.51 लाख नए लाभार्थी शामिल हैं, को तीन महीने अप्रैल, मई व जून की वृध्दावस्था पेंशन योजना की कुल ₹836.55 करोड़ की क़िस्त लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रेजरी के माध्यम से अंतरित की तथा नए लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरित किया

Read More »

अलग अलग दो स्थानों पर सात जुआरी गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे में अलग अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर सात जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि दौड़ाकर जुआरियों को पकड़ने के कारण एस.आई.राहुल मिश्रा को भी चोंटे आईं हैं। कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा इलाही आदर्श इण्टर कालेज के निकट लम्बे समय से चल रहे जुए के फड़ में छापेमारी कर एस.आई.राहुल मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने परवेज उर्फ बाबू पुत्र फरीद अहमद,कुलदीप पुत्र बाबूलाल,मनीष पुत्र अजय,नरेश कुमार पुत्र अजय कुमार सभी निवासी मोहल्ला कुम्हरौडा और संजय पुत्र श्याम सुंदर निवासी ग्राम पासुन थाना सिसोलर को गिरफ्तार किया है|

Read More »

मामूली बात को लेकर लाठी डण्डों से पीटा

मौदहा, हमीरपुर। मामूली विवाद के चलते तीन लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति को लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया । पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है , पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गुसयारी गांव निवासी कमतू(42) पुत्र पुल्ही कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि कल शाम जब उसकी पुत्री घर के बाहर खड़ी थी तभी गांव निवासी भोला अपनी दबंगई दिखाते हुए उसे गाली गलौज करने लगा

Read More »

बिच्छू के काटने से महिला गंभीर

मौदहा, हमीरपुर। घरेलू काम कर रही महिला को बिच्छू ने काटा, हालत बिगड़ती देख परिजनों द्वारा उसे आनन- फानन मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती , हालत नाजुक बनी रहने के कारण जिला अस्पताल किया गया रेफर।

Read More »

जुआ खेलने से मना करने पर दबंगो ने पीटा

मौदहा, हमीरपुर। जुआ खेलने से मना करने पर दबंगों ने गरीब को पीट कर लहुलुहान कर दिया इतना ही नहीं बचाने आईं महिलाओं को भी पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदुही निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र गोरेलाल ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके घर के दरवाजे के सामने जुआ खेलने और अराजकता फैलाने से मना करने पर गांव के बल्लू,छोटे लाल,और छोटे पुत्रगण अनिरुद्ध सिंह आदि ने आक्रोशित होकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरु कर दी।

Read More »

पति पत्नी और वो के बीच फंसी छः मासूम जिंदगियां

हमीरपुर। पुराने जमाने की मशहूर कहावत है कि प्यार जाति,धर्म और उम्र देखकर नहीं होता है और यह कभी भी किसी से भी हो सकता है। ऐसे ही एक मामले में जहां प्रेमिका ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर साथ रहने की ठान ली है तो वहीं चार मासूम बच्चों का पिता प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए तैयार है। जिसके चलते हुए नाटकीय घटनाक्रम में पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को बंधक बना लिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी के चलते कमरा खुलवाकर सभी को बाहर निकाला और फिलहाल कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच मान-मनव्वल का दौर चल रहा है। हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज चुंगी पुरवा निवासी संजय पुत्र राम सजीवन नें गुरुवार सुबह अपनी पत्नी चुनकी देवी और दो बच्चों सहित स्वयं को घर के कमरे में बंधक बना लिया जिसके चलते पूरे मोहल्ले में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए हड़कंप मच गया और मोहल्ले वालों द्वारा डायल पुलिस को उनके पर्सनल नम्बर पर फोन कर अवगत कराया जिसके चलते पीआरबी 3911 के शैलेश कुमार यादव ने आनन फानन में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर सभी काफी मान मनव्वल के बाद कमरे से बाहर निकाला तभी संजय की पत्नी का कथित प्रेमी मोहल्ला निवासी पुन्ना पुत्र रामशरण भी आ गया। और अपनी प्रेमिका को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। वहीं महिला के पति संजय ने बताया कि उक्त पुन्ना उसके साथ ईंट पथाई के लिए भटटों में जाता था और तभी से उसकी पत्नी पर इसकी नियत खराब हो गई थी और एक बार उक्त पुन्ना ने असरहे की नोक पर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार का प्रयास किया था जिसकी उसके द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई थी|

Read More »

राज्यपाल ने किया इटावा का दौरा

इटावा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को शाम 6.00 बजे इटावा की पुलिस लाइन ग्राउंड में हेलीकॉप्टर के जरिए आई। जिसके बाद उन्होंने रात में सुमेर सिंह के किले पर विश्राम किया। वही सुबह होते ही राज्यपाल महोदया ने सुमेर सिंह के किले की प्रांगण में वृक्षारोपण किया और आगे के कार्यक्रम के लिए वहां से रवाना हो गई। जिसके बाद राज्यपाल महोदया सुबह 9.15 पर लायन सफारी पार्क पहुंची। जहां पर उन्होंने सफारी पार्क के वाहन से सफारी पार्क का दीदार किया। इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त जगह.जगह पर देखने को मिला। जिसके बाद फिर राज्यपाल महोदय विकासखंड बसरेहर क्षेत्र के ग्राम दतावली पहुंची। जहां पर महोदया ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म में शामिल हुई। जहां पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। जिसके बाद राज्यपाल महोदय आनंदीबेन पटेल इटावा क्लब पहुंचे, जहां पर उन्होंने पोषण माह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्य कृतियों को केंद्र पर आने वाले बच्चों के लिए खिलौने, फर्नीचर, बर्तन आदि प्रदान किए।

Read More »

मूलभूत सेवाओ का लालच देकर बिल्डरो ने करोड़ो की प्लाटिंग बेंची

सुहाने सपने दिखाकर ग्राहकों को बेंच डाले प्लाट
बिजली कनेक्शन के नाम पर केवल केबिल खींच कर बिजली चोरी करा रहे बिल्डर
प्लाट लेने से पहले दिखाते सारी सुविधाओ की लिस्ट
कानपुर दक्षिण। बिल्डरो ने खेत पर बिना आवासीय कराये प्लाट बेंच ग्राहकों को ठगे जाने का मामला सामने आया। मामला बर्रा थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर के मोहन नगर सोसाईटी का है। जहाँ पर रहने वाले लोगों का दुखड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। बिल्डरो ने अपने प्लाट बेचने के लिये खेतों को बिना आवासीय कराये ग्राहकों मूलभूत सुविधाओं को लालच देकर प्लाट बेंच डाले।
पीड़ित ग्राहकों का दर्द

Read More »