Friday, November 8, 2024
Breaking News

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में वृहद् पौधरोपण अभियान-2024 की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में लेते हुए विगत साढ़े छह वर्ष में 168.14 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का कार्य किया है। स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2015 और 2021 के अनुसार प्रदेश के वनाच्छादन में 1,02,999 एकड़ और वृक्षाच्छादन में 93,119 एकड़ की वृद्धि हुई है। इस प्रकार, समवेत प्रयासों से कुल हरित क्षेत्र में 1,96,118 एकड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। यह कार्य जनसहयोग से ही संभव हो सका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी जुलाई 2024 के प्रथम सप्ताह में एक बार पुनः वृहद् पौधरोपण का अभियान आयोजित होगा। हमारा लक्ष्य हो आगामी सत्र में कुल 35 करोड़ पौधे लगाए जाएं। इसके तहत एक दिन ऐसा नियत करें जब एक दिन में उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या के बराबर पौधे लगाए जाएं। यह एक बड़ा अभियान है, अभी से इसकी तैयारी प्रारम्भ कर दें। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश से को जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहरी कचरे का एक बड़ा भाग हानिकारक प्लास्टिक का है। प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के प्रयास किये जायें। इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाएं।

Read More »

भाजपा सरकार गॉव गरीब किसान मजदूर, महिलाओं के विकास व उत्थान के लिये दृढ संकल्पित है: श्वेता चौधरी

हाथरस। भाजपा द्वारा गॉव-गॉव में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हाथरस रोड़ स्थित गॉव रतनगढ़ी में पहॅुची कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद, हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाये गये थे। जिसमें सम्बन्धित विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा नये रजिस्ट्रेशन भी किये गये। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा उन्नतशील किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरीत किये गये। कार्यक्रम में पहॅुचने पर मुख्य अतिथियों का स्वागत गॉव के प्रधान द्वारा माला-पटका आदि पहनाकर तथा छविचित्र भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार गॉव गरीब किसान मजदूर, महिलाओं के विकास व उत्थान के लिये दृढ संकल्पित है। जब तक सभी योजनाओ का लाभ अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक नहीं पहॅुचेगा तब तक भारत को एक विकसित देश नहीं बनाया जा सकता।

Read More »

भाजपा उत्तर मंडल ने मनाया वीर बाल दिवस

फिरोजाबाद। भाजपा उत्तर मंडल महानगर द्वारा गुुरू गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में राठौर धर्मशाला रानीनगर में मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वीर बाल दिवस अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों, साहिबजादों के सम्मान में मनाया जाता है। आज ही के दिन साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को जिंदा दीवाल में चिनवा दिया गया। परंतु यह बालक अपने धर्म से नहीं डिगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार व संचालन गेंदालाल राठौर ने किया।

Read More »

क्राइस्ट द किंग टूंडला ने पांच विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। आर.के. कॉलेज लॉ द्वारा इण्टर कॉलेज प्रीमियम लीग किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन एस.आर.के. कालेज के गाउंड पर किया गया। जिसमें क्राइस्ट द किंग की टीम विजयी रही।
मंगलवार को एस.आर.के. कॉलेज के ग्राउंड पर सर विलाल कॉन्वेंट एवं क्राइस्ट द किंग टूडला के बीच मैच खेला गया। जिसमें सर विलाल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरो में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्राइस्ट द किंग की टीम ने 13 ओवर मे पांच विकेट खोकर 101 रन बनाकर मैंच जीत लिया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारम्भ डीसीए सचिव केशव लहरी में खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया।

Read More »

खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का जलवा

फिरोजाबाद। पं. मुरारी लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 20 वें एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुब्बारा फोडो, जलेबी रेस, नीबू रेस, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, खो-खो, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग एवं डॉ ब्रह्मकुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार सिंह मेजर ध्यानचंद एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की जीवनी बताकर बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया और हार जीत को कभी निगेटिव न लेते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जलेबी रेस में टीम ए, बेलूब ब्रस्ट में अर्पित एलकेजी प्रथम, निकुंज एलकेजी द्वितीय रहे।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा 29 दिसम्बर को

फिरोजाबाद। श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जिसमें 551 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी।
कथा व्यास आचार्य राधाशण द्विवेदी ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा 29 दिसम्बर से लेकर एक जनवरी तक श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जायेगा। जिसकी भव्य मंगल कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए स्टेशन रोड होते हुए जीआर प्लाजा में पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में लगभग 551 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।

Read More »

पैथोलॉजी में दुष्कर्म का आरोपी भेजा गया जेल

खखरेरु, फतेहपुर। खखरेरु थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहा समीप पुष्पांजलि पैथोलॉजी के संचालक द्वारा बीते 22 दिसम्बर को एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने को लेकर आरोपी को पुलिस कस्टडी में जेल भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद नामजद आरोपी शैलेन्द्र सिंह पुत्र मदराखन, निवासी ग्राम लिहई मजरे घोसी थाना धाता को दुष्कर्म के साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा दिया।
खखरेरु थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर पुष्पांजलि पैथोलॉजी में बीते 22 दिसंबर को हुई दुष्कर्म की घटना से क्षेत्र में सनसनी सी फैली हुई थी महिला विरादरी के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा था। इस बीच स्थानीय पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र सिंह को पकड़ने के लिए कई तरह के जाल बिछाए जहा कुछ ही घंटो के भीतर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा।

Read More »

हैवी मशीनों के द्वारा किया जाता है मौरंग का अवैध खनन

रामकृष्ण अग्रवालः फतेहपुर। मोरम खंड गढिवा मझगवां मौरंग खण्ड मे. टेटमस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के पक्ष में स्वीकृत हुआ है।
मौरंग खंड स्वीकृत पट्टा क्षेत्र में हाल ही अनियमिता की खबर पर अपर जिला अधिकारी अविनाश त्रिपाठी विभागीय अफसरो प्रशासन के साथ खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत की थी फिर भी उक्त मौरंग खंड की एक लाइव फोटो मीडिया पर वायरल हुई जिस पर साफ-साफ खनन क्षेत्र का पूरा सच दिखाई दे रहा है।
वायरल फोटो वीडियो पर खुलेआम जलक्षेत्र से 8 से 10 फीट गहरे जल पर खनन व उद्गम स्थल से ओवरलोड वाहनों का जमकर संचालन दिख रहा है ।
सूत्रों के मुताबिक खनन क्षेत्र की जांच होने के बाद खदान संचालकों ने जमकर मनमानी जारी कर दी है । खनिज उद्गम स्थल से जमकर ओवरलोड वाहनों का रात 9 से संचालन होता है।

Read More »

जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा केन्द्र चकरपुर में एथलेटिक्स, कुश्ती, बालीवाल, कबड्डी तथा भारोत्तोलन विधाओं में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 26 दिसम्बर को वालीवाल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से विजयी महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
उक्त खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों को आपसी बन्धुत्व व अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने की शपथ गृहण करायी गयी ।

Read More »

शहीद के परिजन को मंत्रियों ने सौंपी अनुग्रह राशि की चेक

कानपुर। ग्राम भाउपुर माधौसिंह परगना व तहसील बिल्हौर में मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उप्र सरकार राकेश सचान, राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप्र सरकार अजीत पाल सिंह, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उप्र सरकार प्रतिभा शुक्ला एवं विधायक विधानसभा बिल्हौर राहुल बच्चा सोनकर द्वारा जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में विगत 21 दिसम्बर को हुये आतंकी हमले में शहीद नायक करन कुमार के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से रु. 50,00,000 (पचास लाख रूपये) अनुग्रह राशि के चेक दिये गये। वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा ग्राम भाउपुर माधौसिंह के बाहर शहीद के नाम पर गेट का निर्माण कराये जाने, चौबेपुर बिठूर मार्ग से ग्राम भाउपुर माधौसिंह जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने तथा ग्राम भाउपुर माधौसिंह ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर शहीद के नाम पर पार्क का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

Read More »