Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

व्यापारियों के आगाज 2022 सम्मेलन में पहुंचे मंत्री पीयूष गोयल व नंदी, लेकिन मौसम ने बिगाड़ी व्यवस्था

कानपुर। निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित प्रदेश के व्यापारियों के सम्मेलन आगाज.2022 में केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहुंच गए हैं। हालांकि खराब मौसम से सम्मेलन में थोड़ी अव्यवस्था बनी है। लेकिन प्रदेश के व्यापारियों की भीड़ सुबह से ही पहुंच चुकी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्मेलन की शुरुआत के साथ ही पंडाल व्यापारियों से भरा हुआ है। केंद्रीय मंत्री के पहुंचते ही पंडाल में मौजूद व्यापारियों ने तालियां के साथ तो व्यापारी नेताओं ने फूल माला से उनका मंच पर स्वागत किया गया। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले व्यापारियों के बीच माहौल बनाने के लिए भाजपा ने सम्मेलन आगाज.2022 की तैयारी की थी। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से व्यापारियों को जोड़ने के लिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करीब दो माह से पूरे प्रदेश में बैठकें कर रहे थे और तीन दिन से कानपुर में रुककर सम्मेलन की तैयारियों को पूरा कराया।

Read More »

आईजी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण

चन्दौली । पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पं0 हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली) सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अन्य सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर चुनाव के तैयारियों का जायजा लेते हुए बाकी की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आप0, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी चुनाव कार्यालय आदि मौजूद रहें।

Read More »

माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के छिपिया गांव के निकट सलारपुर माइनर कटने से सैकड़ों बीघे सरसों, गेंहू की फसल जलमग्न हो गई।वहीं इस बात से किसानों में रोष व्याप्त है किसानों द्वारा मामले की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई है। गुरुवार की रात छिपिया गांव के निकट से गुजरी सलारपुर माइनर की पटरी कट गई, सुबह जानकारी होने पर किसानों ने जाकर देखा तो खेतों में पानी भरा हुआ था और सरसों व गेंहू की फसल लबालब हो गई थी।

Read More »

नहर में कटान से दर्जनों गांवों की फसलें जलमग्न, सूचना के बावजूद अधिकारी नदारद

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी परियोजना को बिजली बनाने के लिए कोयला, पानी की आवश्यकता होती है।जो शारदा सहायक व डलमऊ पंप कैनाल नहर से मंगाया जाता है। बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी,नहर के पानी का का जलस्तर बढ़ गया है।नहर की पटरी की मरम्मत ना होने से पूरे महावीर गांव के पास नहर की पटरी में खांधी हो गई। जिसके चलते तीन गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है।

Read More »

अनियंत्रित होकर भरे गैस सिलेंडर से लदा वाहन हाईवे पर पलटा

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर सवैया तिराहे के निकट बटी रेस्टोरेंट के सामने गैस सिलेंडर से लदा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, गनीमत ये रही कि घटना में चालक व खलासी सभी बाल बाल बच गये।वहीं वाहन में लदे सभी गैस सिलेंडर भरे हुए थे जिससे बड़ा हादसा टलने से बच गया।

Read More »

सड़क दुर्घटना में सब्जी ब्यावसायी पिता पुत्र सहित तीन की दर्दनाक मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे सूबेदार मजरे धूता निवासी सब्जी व्यवसायी व उसके बेटे की फतेहपुर जनपद में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

SJS पब्लिक स्कूल में छात्रों को लगाया गया कोरोना का टीका

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विज्ञापित 27-12-2021 के अनुसार कोविड -19 का टीकाकरण 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण आयोजन के अंतर्गत एस.जे.एस. ऊँचाहार के प्रांगण में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के अंतर्गत कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। कोविड टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने अपने पाल्यों के टीकाकरण में महत्ती योगदान दिया। प्रबंधक अनुज सिंह कोषाधिक्षिका प्रियंका सिंह तथा प्रधानाचार्या हिना कौसर ने बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने तथा कोविड को दूर भगाने का संकल्प लेने को कहा।

Read More »

बूंदाबांदी के कारण बढ़ी शीतलहर,चौराहों पर अभी तक नहीं जले अलाव

(नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग)

पवन कुमार गुप्ता,ऊंचाहार, रायबरेली  हल्की बरसात के साथ गुरुवार से शीतलहर का कहर शुरू हो गया है किन्तु ठंड से बचने के लिए नगर से लेकर गांवों तक कोई इंतजाम नहीं है।लोगों की कंपकंपी छूट गई, स्वयं के इंतजामों ने लोगों को राहत दी।वही चौराहों पर गलियों में प्रशासन द्वारा अलाव के कोई इंतजाम नहीं दिखे।गुरुवार की सुबह से ही हल्की बरसात हो रही है,जिससे मौसम का पारा लुढ़क गया है।किसानों की गेहूं की फसल के लिए ये मौसम बरदान है किन्तु आलू समेत अन्य सब्जियों को नुकसान हुआ है। जिससे सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। दूसरी ओर बरसात से बचने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है।नगर से लेकर गांव तक कहीं पर भी अलाव नहीं जलाया गया है।यहां तक कि नुक्कड़ सभा करने वाले नेताओं को भी नहीं नजर आ रहे चौराहे पर ठिठुर रहे लोग। ठंड के कारण नगर के गवर्मेंट पी. जी. कालेज में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा रद्द कर दी गई है।कालेज के प्राचार्य डॉ. रुदल यादव ने बताया कि बरसात व शीतलहर के चलते परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।वहीं सरकार और प्रशासन ने भी 15 जनवरी तक स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश दे रखे हैं।

 

 

Read More »

महामारी ने जीवन जीने का ढंग बदला, शिक्षा के परम्परागत सीखने तरीकों में समयानुसार बदलाब करने की आवश्यकता

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में कोविड 19 या कोरोना के संकट के इंसानी जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है। मानवीय जीवन के कुछ हिस्से ज्यादा और कुछ कम प्रभावित हो सकते हैं लेकिन हर किसी पक्ष पर इसका कुछ न कुछ असर तो हो ही रहा है। शिक्षा जगत भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां इसका व्यापक असर देखा जा सकता है। ग़ौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया और आदेश दिया गया कि ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बाकी बचे कोर्स को पूरा कराया जाये। जिसकों लेकर सरकारों ने सभी के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करने की कमान संभाली l महामारी से पहले परम्परागत स्कूली शिक्षा पर पूर्ण रूप से ध्यान केन्द्रित था, अब महामारी के कारण स्कूली शिक्षा बाधित हुई है, 2022 में शिक्षा का रुख ऑनलाइन शिक्षा एवं ई-लेर्निंग्स की ओर रुझान बढ़ रहा हैl बहुत से पढ़ाई जो क्लास रूम में बैठकर पूरी की जाती थी अब घर बैठे बहुत से कोर्स पूरे किये जा रहे है l दुरस्त शिक्षा के माध्यम से अब ऐसे बच्चों तक भी पहुँच बनाई जा रही है जी कभी शिक्षा की मुख्य धारा से पीछे हो गए थे l पूर्व- प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा के लिए कुछ अलग से सोचने की आवश्यकता है जिससे शुरुआती शिक्षा को बच्चों में प्रेषित की जाएl बच्चों की शुरूआती दक्षताओं को पूर्ण करने के लिए समय के साथ लक्ष्य तय करने एवं मासिक प्राथमिक कौशल की उपलब्धि पाने पर ध्यान केन्द्रित करना होगाl प्रत्येक कक्षा में बच्चों को कक्षा अनुसार दक्षता की प्राथमिकता अनुसार जाँच कर उनकी सीखने में आई रूकावट एवं कमियों को दूर किया जाना चाहिएl सर्वप्रथम उनके लर्निंग लोस को पूरा किया जाकर नया पाठ्यक्रम आगे बढ़ाया जाये l शुरूआती कक्षाओं के लिए इसे कड़ाई से पूरा किया जाना आवश्यक हैl बच्चों की पढ़ाई के लिए माता-पिता, शिक्षकों एवं समुदाय की सहभागिता अति आवश्यक है, बच्चों के शिक्षण की गंभीरता को देखते हुए उनके कौशल बढ़ाने हेतु जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करेlआज के समय में परम्परागत पढ़ाई का दौर बहुत बाधित हुआ हैl बच्चों की सीखने तरीकों में समयानुसार बदलाब करने की आवश्यकता हैl बच्चों को आधुनिकता से जुडी पठन-पाठन सामग्री से जोड़कर प्रायोगिक ज्ञान देने की आवश्यकता है, परंपरागत स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम पूरा कर पढ़ाई में बच्चों की दक्षता की ओर संकेत करती है परन्तु पाठ्यक्रम पूरा कर देने मात्र से बच्चों को पूर्ण दक्षता मिल जाएगी ये शायद हमारी भूल होगी, परम्परागत स्कूली पढ़ाई से थोड़ा हटकर बच्चों की पढ़ाई समझ के साथ पढ़ाई की प्राथमिकतायें तय किया जाये, एवं इसका जिम्मेदारी से पूरा करने का दायित्व सरकारें, शिक्षक एवं अभिभावक निभाए lलॉकडाउन के समय में बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पूर्ण करने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर थी जिन्हें यथासंभव पूर्ण करने की कोशिश कीl ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों और शिक्षको की परस्पर पढ़ाई का गेप को कम करने के लिए कार्य किया गया l परन्तु हम ये दाबे से नहीं कह सकते की यह साधन बच्चों के लिए पूर्ण कारगर रहा होगाl शिक्षा की वार्षिक रिपोर्ट असर 2021 के अनुसार नामांकित सभी बच्चों में से दो तिहाई से अधिक बच्चों के पास घर पर स्मार्टफ़ोन 67l6% हैं, इनमें से लगभग एक चौथाई 26.1% ऐसे बच्चे हैं जिनके लिए यह स्मार्टफ़ोन उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं है। इसमें कक्षावार देखने पर यह स्पष्ट होता है कि छोटी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की अपेक्षा उच्च कक्षा में पढ़ने वाले ज़्यादा|

श्याम कोलारा (लेखक)

Read More »

डाक विभाग की पहल : घर पर डाकिया आकर करेगा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट

वाराणसी। डाक विभाग ने आमजन की सुविधाओं के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया है। डाकघरों में नया आधार बनाने और आधार में अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसका आमजन को काफी फायदा होता है। इसी क्रम में डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा आरम्भ की है, जिसमें घर बैठे डाकिया के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकेगा और लोग अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन भी करा सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

Read More »