फिरोजाबाद। श्रीमद् पितृ भागवत कथा का आयोजन कृष्णा पाडा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के चौक में किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य कृष्णकांत वशिष्ठ ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा मनमोहक वर्णन किया। रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कथा पंडाल में नंद के घर आंनद भयो, जय कन्हैया लाल के जयकारों से गुजायमान होने लगा। वहीं श्रद्वालु कान्हा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। इस दौरान हरिओम वर्मा, पार्षद प्रमोद राजोरिया, अमर वर्मा, श्याम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप दीक्षित, ललित राजोरिया ,सचिन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विक्रम सिंह, बॉबी वर्मा, आशीष दिवाकर पार्षद, विकास शर्मा
Read More »डबल इंजन की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कर रही कार्यः नागेन्द्र दुबे
फिरोजाबाद। मोढ़ा कनेटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुऐ कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर काम रही है। भाजपा सरकार देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने को लेकर काम कर रही है।..भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता के मूलमंत्र पर सक्रिय रूप से कार्य योजना पर अमल करें, ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी फिर से विजयश्री प्राप्त कर सके।
Read More »आधार संशोधन के लिए लिए जा रहे 150 रुपये
फिरोजाबाद। शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड़ ब्रांच में आधार कार्ड बनाने का सेंटर है। जहां सेंटर चलाने वाले के द्वारा लोगों का शोषण किया जा रहा है। आधार कार्ड करेक्शन के नाम पर उनसे 50 के स्थान पर 150 रुपये शुल्क वसूल किया जा रहा है। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर वह मौके पर गए थे। जहां किशन सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी उस्मानपुर थाना बसई मोहम्मदपुर अपने पिता के आधार कार्ड में संशोधन कराने पहुंचे थे। उनसे 50 के स्थान पर 150 रुपये लिए गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से की है। शिकायत करने वालों में किशन सिंह, नवाब सिंह, अनुभव माहेश्वरी, मनोज शर्मा, हरी शंकर चौहान, सोहित, अनुराग प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Read More »व्यापारियों ने रामलीला कमेटी के मेला संयोजक का किया स्वागत
फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम नरेश कटारा को श्री सनातन धर्म रामलीला मेला कमेटी का संयोजक बनाए जाने पर पदाधिकारी एवं व्यापारियों भव्य स्वागत कर बधाई दी। रविवार को शास्त्री मार्केट, सदर बाजार में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के संयोजक रामनरेश कटारा का भव्य स्वागत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में किया गया। स्वागत करने वाले में शास्त्री मार्केट अध्यक्ष निकेश जैन, सदर बाजार अध्यक्ष अजय जैन, गंज चौराहा अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, युवा महानगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, तुषार शर्मा, पवन गुप्ता, राम यादव, विकास जैन, भरत गोयल, राजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Read More »पदयात्रा निकालकर महिला मोर्चा ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद
⇒नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में निकाली गई पदयात्रा
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रविवार को गांधी पार्क से भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी की अध्यक्षता में महिला मोर्चा की बहनों ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में धन्यवाद पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्ले-कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। पदयात्रा को महापौर कामिनी राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के लिए भारत की प्रत्येक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त करती है।
शहर में बिना पार्किंग के चल रहे अनगिनत संस्थान, डीएम ने सिर्फ दो पर कार्यवाई के दिए निर्देश
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। गीता नर्सिंग होम और मेगाशाप को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बंद करने का निर्देश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे थे। बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने देर रात शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया था और शहर की हालातों में सुधार करने का आश्वासन दिया था। शहर की स्थितियों का जायजा लेने के बाद आज रविवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र ने शहर के कैनाल रोड पर स्थित गीता नर्सिंग होम और मेघाशॉप को बंद करने का आदेश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि बिना पार्किंग के संचालित होने वाले अन्य संस्थाओं को भी चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाएगी। यदि संस्थान आदेश का अनुपालन नहीं करते हैं तो उन पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए शहर कोतवाल और सदर तहसीलदार को निर्देशित भी किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिना पार्किंग के चलने वाले संस्थानों की वजह से रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
Read More »NTPC: शनिवार को वैगन पलटने की सूचना भ्रामक- जनसंपर्क अधिकारी
ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना एक कोयला आधारित परियोजना है जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। जिसमें 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। परियोजना की इन छः इकाइयों के संचालन में लगभग तीस हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है। जिसके भंडारण के लिए अक्सर कोयला खदानों से मालगाड़ियों को खेप परियोजना में आती रहती है। बता दें कि विगत गुरुवार के दिन परियोजना संयंत्र क्षेत्र में हुए रेल हादसे में परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा द्वारा बताया गया था कि गुरुवार को वैगन टिपलर क्षेत्र में एक वैगन कोयला अनलोड करने के बाद आगे बढ़ते हुए अपने ट्रैक से स्लीप हो गया था, जिस पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे रात में ही उचित स्थान पर वापस रख दिया गया था। इस घटना से विद्युत उत्पादन पर ना तो कोई प्रभाव पड़ा है और ना ही इससे कोई जान-माल का नुक़सान हुआ है। वहीं आज फिर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि बीती शनिवार को भी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में कोयला लेकर पहुंची मालगाड़ी अनलोड करने के बाद रेल ट्रैक पर आगे बढ़ते हुए अनियंत्रित होकर उसके वैगन फिर से बेपटरी हो गए।
Read More »महाराजा अग्रसेन जयंती 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी
बागपत। समाजवाद के प्रवर्तक मानवता के प्रणेता युग पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5177वी पावन जन्म जयंती 16 अक्टूबर को सायं 7 बजे अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में समाज के प्रतिष्ठित विशिष्ट व्यक्तियों के सानिध्य में मनाई जाएगी। समाजसेवी पंकज गुप्ता व दीपक गोयल ने बताया कि इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के महासचिव राष्ट्रीय चिंतक जगदीश मित्तल, राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, शिक्षा के लिए समर्पित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल मुख्यवक्ता एवं गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सुरेंद्र अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Read More »समय के साथ निरंतर ताकतवर होती भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना 8 अक्तूबर को अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है और इस खास अवसर पर वायुसेना अपने शौर्य और शक्ति का अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी। वायुसेना के स्थापना दिवस पर इस बार प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर एक घंटे तक भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वायुसेना के लड़ाकू विमान आसमान में ऐसी कलाबाजियां करेंगे कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। वायुसेना की परेड सुबह के समय और एयर शो दोपहर दो बजे से होगा। इस भव्य एयर शो के दौरान वायुसेना के 100 से भी ज्यादा लड़ाकू विमान आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर हर साल एयर शो आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य न केवल पूरी दुनिया को भारत की वायुशक्ति से रूबरू कराना है बल्कि युवाओं को वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। भारतीय वायुसेना द्वारा एयर शो के लिए फुल ड्रैस रिहर्सल मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में 6 अक्तूबर को आयोजित किया गया था, जिसमें जांबाज वायुवीरों ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। फुल ड्रैस रिहर्सल के दौरान 10 स्काई पैराजंपर 8000 फीट की ऊंचाई से ए-32 विमान से 150 किलोमीटर की रफ्तार से नीचे कूदे, उसके बाद ट्रेनी वायु योद्धाओं ने जिप्सी के पुर्जों को खोलकर केवल पांच मिनट में ही उसे जोड़ने का हैरतअंगेज कारनामा दिखाया। विंग कमांडर अशोक ने पैरा हैंग ग्लाइडर से 200 फीट की ऊंचाई से हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और फिर पैरा मोटर्स से भी वायुसेना के जाबांजों ने करतब दिखाए। आसमान में वायुवीरों के इन प्रदर्शनों को देखकर हर कोई रोमांच से भर उठा।
अब 8 अक्तूबर के एयर शो में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर, रुद्र हेलीकॉप्टर इत्यादि के जरिये वायुवीर अपने करतब दिखाएंगे। स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस आसमान की ऊंचाईयों पर उड़ान भरेगा जबकि कारगिल की जंग में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाला मिराज 2000 भी हवा से बातें करेगा। एयर शो में इस बार वायुसेना के बेड़े में अपना समय पूरा कर चुके मिग-21 का आखिरी शो भी देखने को मिलेगा और इस प्रदर्शन के बाद प्रयागराज से मिग-21 की विदाई भी होगी।
गोला फेंक में दिनेश, डिस्कस थ्रो में रुचि ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलीट मीट के दूसरे एवं अंतिम दिन अनेक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
गोला फेंक प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग में दिनेश प्रथम, निशांत द्वितीय, आशीष तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में सोनू वर्मा प्रथम, जतिन द्वितीय, अजय तृतीय, अंडर-14 में ध्रुव गुर्जर प्रथम, अर्जुन द्वितीय, मानिकचंद तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग अंदर-19 ममता प्रथम, चावली द्वितीय, रवीना तृतीय, अंडर 17 में शिल्पी प्रथम, रूपा द्वितीय, सुरभि तृतीय, अंडर 14 में खुशबू प्रथम, अर्चना द्वितीय एवं कंचन तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में अंडर-19 बालिका वर्ग में रुचि प्रथम, आरिफा द्वितीय, आराधना तृतीय, अंडर-17 में शीलू प्रथम, धारा गुप्ता द्वितीय, प्राचीन तृतीय, अंडर-14 में खुशबू प्रथम, राशि द्वितीय, चांदनी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग अंदर-19 में श्रीओम प्रथम, सर्वेश द्वितीय मूलचंद तृतीय, अंडर-17 में मनमोहन प्रथम, राहुल द्वितीय, इंद्रजीत तृतीय, अंडर-14 में ध्रुव गुर्जर प्रथम, सर्वेश द्वितीय, सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में 3000 मीटर में अंडर-19 बालक वर्ग में रोहित प्रथम, प्रिंस बघेल द्वितीय, सुमित तृतीय, अंडर-17 सचिन प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं पुष्पेंद्र तृतीय, 3000 मी अंडर-19 बालिका वर्ग में राधा प्रथम, गीता द्वितीय, ममता तृतीया, अंडर-17 में तान्या प्रथम सोनम द्वितीय, उमरा तृतीय स्थान पर रही।