Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एनआरसी में बच्चों को देखा डाक्टर‌ ने

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कमजोर वर्ग के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है। काम के अभाव के साथ-साथ इनके घरों में कुपोषण ने भी दस्तक दी। दुधमुंहे मासूम बच्चे इसकी चपेट में आए तो जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) ने फिर से इन फूल से चेहरों को चमकाने में जुट गए। अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक एनआरसी ने 32 कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाने का कार्य सराहनीय कार्य किया है। कुरारा ब्लाक के शिवनी गांव के रामभजन की एक साल की पुत्री अनुष्का को 8 अगस्त को एनआरसी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अनुष्का का उस वक्त वजन 6.450 किग्रा और हीमोग्लोबिन 6.9 ग्राम था। 26 अगस्त को जब अनुष्का की छुट्टी हुई तो उसका वजन 6.900 किग्रा और हीमोग्लोबिन 9.02 ग्राम हो गया था। अस्पताल में उसे एक यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया था। सुमेरपुर निवासी राहुल के 13 माह के पुत्र अंकित को 30 जुलाई को एनआरसी में भर्ती किया गया था। थैलीसीमिया की बीमारी से ग्रसित अंकित के शरीर में भर्ती किए जाते वक्त हीमोग्लोबिन की मात्रा महज 4.5 ग्राम थी और वजन 7.400 किग्रा था। 10 अगस्त को वार्ड से छुट्टी के समय अंकित का वजन 7.750 किग्रा और हीमोग्लोबिन की मात्रा 8.5 ग्राम थी। सरीला तहसील के पुरैनी गांव के मंगल का एक वर्ष का पुत्र हिमांशु 7 अगस्त को एनआरसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। हिमांशु का वजन महज 4.100 किग्रा और हीमोग्लोबिन 6.09 ग्राम था। लेकिन जब सत्रह दिन छुट्टी हुई तो वजन बढ़कर पांच किग्रा और हीमोग्लोबिन 8.09 ग्राम हो चुका था।

Read More »

शिक्षक अखिलेश शुक्ला ने किया ब्लड डोनेट

हमीरपुर, जन सामना। अशोक निषाद गुरू ने बताया कि समाजसेवी शिक्षक अखिलेश शुक्ला ने आज 42 वर्ष की उम्र में पीड़ित महिला को ब्लड देकर बचाई जान। माया पत्नी रामकरण निवासी पटिया कुरारा को ब्लीडिंग के कारण शरीर में खून 6 यूनिट ही शेष रह गया था। पीड़ित के परिजन कल से ब्लड की तलाश में भटकते रहे। बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति को सूचना मिलने पर किंग रोड निवासी शिक्षक अखिलेश शुक्ला से संपर्क कर एक यूनिट एबी पांजिटिव ब्लड करवाया डोनेट। ब्लड बैंक समिति रक्तदाता को हृदय से आभार व्यक्त करती हैं। इस मौके पर सहयोगी मित्र पंकज द्विवेदी मौजूद रहे।

Read More »

जिगनौडा-इचैली मार्ग उखड़ा होने पर लोग परेशान

मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। विकास खंड क्षेत्र के गांव जिगनौडा से इचैली के बीच विधायक निधि से बन रही सड़क ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक पूरी नहीं हुई। खराब सड़क से लोगों का निकलना दुस्वार है। तो वहीं ठेकेदार सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क के अभियान की धज्जियां उड़ा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्षेत्र के गांव जिगनौडा से इचैली मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था, जिसको तत्कालीन विधायक द्वारा संज्ञान में लेने के बाद इसका इस्टीमेट बना टेंडर भी लगाया गया था, परन्तु ठेकेदार ने इस सड़क के निर्माण के लिए गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार माह से ऐसे ही गिट्टी पड़ी हुई है। लोगों का निकलना चलना मुश्किल हो रहा है, कई लोग इस सड़क पर बाइक से गिर कर चुटहिल हो चुके हैं। परंतु अभी तक इसका निर्माण नहीं हो सका है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण आवागमन बाधित है। सरकार के द्वारा चलाया जा रहा गड्ढा मुक्त अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ा सरकार को बदनाम किया जा रहा है। एक तरफ सरकार अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ ठेकेदार की लापरवाही सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।

Read More »

कवियों का कौशल, सभी श्रोताओं ने की सराहना

हमीरपुर, अंशुल साहू।  नगर पालिका परिषद हमीरपुर में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा नगर पालिका रैन बसेरा में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ हरिराम गुप्ता निष्पक्ष एवं कैलाश चंद सोनी ने सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया कार्यक्रम का संचालन कवि कमल किशोर कमल बुंदेलखंड ने किया। हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर मातृभाषा हिंदी को मैं प्रणाम करता हूं, क्योंकि हिंदी में मैं हर काम करता हूं-देशराज रचनाकार। हिंदी दिवस सुहावना हिंदी सारे लोग हिंदी भाषा सभी की हिंदी में सब लोग-गजेंद्र नारायण दीक्षित मोक्ष। तेरी यादों का सहारा, न गर मिला होता, खुदा ही जाने मेरी जिंदगी का क्या होता-बादशाह सिंह। लगा कर डाली बना कर डाली घूमे गांव मां चैहान निकल गई नौ देवी दइया आये न मेहमान-कमलेश सिंह भौली। हिंदी हर हिंद नागरिक की अपनी भाषा कहलाती है-रेवती पाठक मौदहा। भाषाओं के शब्द को सहज करें स्वीकार हिंदी में ममता धनी प्रांजल रसधार-हरिराम गुप्त। हिंदी हमारी राजरतन है हिंदी हमारी शान है हिंदी है जीव राष्ट्र की हिंदी से होती पहचान है-दिनेश चंद्र आर्य सिद्धांत। घर ही मां कुछ दिन रहियो बाहर कहूं घूमर ना जइयो-पंकज कुमार अनुराग। जय हिंद जय हिंदुस्तान जय जय भारत देश महान-कैलाश प्रसाद सोनी। हिंदी देश में हुआ हिंदी का यह हाल हिंदी दिवस मनाए हम बिन भूले हरसाल-अभिषेक मिश्रा। आर्यों की जुबानी वेद ग्रंथों की कहानी है संस्कृत की सुपुत्री मां सरस्वती का पानी है-जगदीश चंद्र जोशी। हिंदी बिंदी मानिये जिसमें भरे विचार शब्द वृक्ष संजाल में भारत भू का सार-कमल किशोर कमल। हिंदी दिवस के अवसर पर बैठे हुए लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं श्रोताओं ने कार्यक्रम को सराहा।

Read More »

संदिग्ध हालात में युवक की मौत

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम भौंरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पांच भाई बहन में मृतक सबसे बड़ा था उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। बृजराज वर्मा का 20 वर्षीय पुत्र उमेश वर्मा का शव शुक्रवार की देर रात घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। घटना से पुलिस को अवगत कराने पर पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अचानक हुई युवक की मौत के मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। युवक की मौत से परिवार में भारी गम का माहौल बना हुआ है।

Read More »

कोरोना संक्रमित मरीज की जांच न होने पर लोगो में आक्रोष

राठ/हमीरपुर, जन सामना । कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा जांच प्रक्रिया में की जा रही है। लापरवाही के कारण सम्बंधित मुहल्ले के लोग बेहद रोष में है। लोगों का कहना है कि लापरवाह जांच प्रक्रिया के कारण जहाँ मरीज पाया गया, वहां मुहल्ले में किसी की भी जांच नहीं की गई। महज औपचारिकता करते हुये मौखिक रुप से जुकाम, खांसी आदि के बारे में पूंछतांछ कर जांच की गई है। बीते दिवस नगर के सिकन्दरपुरा मुहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। जिस स्थान पर यह मरीज पाया गया, वहां पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाईड लाईन का किसी भी तरह पालन नहीं किया हैं और अभी तक जांच नहीं की। मुहल्ले के दर्जनों लोगों का कहना है, कि मरीज के परिजनों और पास पड़ोस के लोगों की किसी भी तरह की जांच अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। औपचारिकता करते हुये स्वास्थ्य विभाग ने टीम के साथ एएनएम को मुहल्ले में भेजकर आस-पास रहने वाले लोगों से पूंछतांछ करायी है| जिसमें लोगों से पूंछा गया कि किसी को जुकाम, खांसी, बुखार तो नहीं है। जब मुहल्ले के लोगों ने कोरोना जांच करने की बात कही तो स्वास्थ्य टीम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आपको जांच कराना है तो अस्पताल पहुंचिये। यहां आपकी जांच करने कोई नहीं आयेगा। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से सिकन्दरपुरा मुहल्ला के लोगों में खासा आक्रोश है और लोगों का कहना है कि महामारी में स्वास्थ्य विभाग मनमर्जी काम कर रहा है। सरकार द्वारा बनाई गई कोरोना गाईड लाईन का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा है।

Read More »

अकबर अली सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित

हमीरपुर, अंशुल साहू। पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली विकास खण्ड सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के शिक्षक अकबर अली को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित है। इसके साथ ही बच्चों को सामाजिक जीवन, सामुदायिक सहभागिता, जनजागरण, शिक्षण पद्धतियों के नवीन तकनीक आधारित शिक्षा तथा स्काउट और गाइड के माध्यम से जनपद मे बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित, खेल खेल में शिक्षा के साथ ही वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने स्काउट छात्रों के साथ पोस्टर गीत, आधुनिक संचार माध्यमों, अपील एवं वृद्ध व निराश्रित लोगो की सहायता के लिए नेशनल स्काउट एवार्ड दिनांक 12-09-2020 को राष्ट्रीय निदेशक भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली राजकुमार कौशिक द्वारा देश के सम्मानित शिक्षा विदो व स्काउट प्रतिनिधियो की उपस्थिति में नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र अंगवस्त्र कोविड-19 किट स्काउट योद्धा शील्ड व स्काउट स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे देश के मात्र 70 व्यक्तियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर, नयी दिल्ली द्वारा देश के 25 जनपदों का चयन स्काउट के नेशनल अवॉर्ड देने हेतु किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों (पीलीभीत, बनारस गाजियाबाद एवं हमीरपुर) का स्काउट कार्य में कोविड-19 में सफल कार्य हेतु अकबर अली शिक्षक हमीरपुर को उनके स्काउट और शिक्षण में विद्यालय के साथ ही उनके साथ कार्य करने वाले स्काउट छात्रों दल प्रभारी एवं यूनिट लीडर के साथ उत्कृष्ट कार्य व योगदान व जिला संस्था के मार्गदर्शन में प्रयासों व कुशल जनसहयोग हेतु राष्ट्रीय संस्था भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली द्वारा इनका चयन कर कोविड-19 वारियर्स के रूप में नेशनल स्काउट एवार्ड प्रदान किया गया है। एवार्ड सेरेमनी 12 सितम्बर 2020 को नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार की गयी। भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय संरक्षक महामहिम राष्ट्रपति का संदेश व आशीर्वाद प्रदान किया गया हैं। उत्तर प्रदेश की इस उपलब्ध पर प्रादेशिक मुख्यालय स्काउट के अधिकारियों ने अकबर अली शिक्षक हमीरपुर के साथ ही जनपद हमीरपुर को भी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी कि देश में उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा किया। जनपद हमीरपुर जिला संस्था के विद्यालय निरीक्षक-जिला मुख्यायुक्त तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर-जिला उपाध्यक्ष स्काउट ने आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दीं है। इस नेशनल स्काउट एवार्ड मिलने पर जिला संस्था हमीरपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के बच्चों तथा शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उनको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला कमिश्नर स्काउट और गाइड जिला कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने इनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों एवं जिला संस्था में योगदान तथा शिक्षण तकनीकी द्वारा बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की।

Read More »

चन्द पैसों की कमाई के लालच में, मेडिकल स्टोर बेच रहे अनेकों निषेध दवायें

हमीरपुर,अंशुल साहू। चन्द पैसों की कमाई के लालच में कस्बे में स्थित अनेको मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के लिखे पर्चे के भी अनेकों निषेध दवायें बेंच रहे हैं। जिनका उपभोग कस्बे की एक आबादी सस्ते नशे के रूप में कर रही है और अपना जीवन भी खतरे में डाल रही है। इन दवाओं में कुछ दवायें ऐसी भी जिनकी अधिकता जानलेवा भी साबित हो सकती है। बीते शुक्रवार की शाम जुगयाना मुहल्ला निवासी एक युवक ने अल्प्राजोलम की करीब 10 गोलियां एक साथ खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। बताते चलें कि शासन के निर्देश के अनुसार कुछ दवायें केवल एमबीबीएस डॉक्टर के लिखे हुए पर्चे पर ही मेडिकल स्टोर संचालक बेंच सकते हैं। लेकिन कस्बे में संचालित अनेकों मेडिकल स्टोर संचालकों की बात ही कुछ अलग है। चन्द पैसों के लालच में वह अनेकों अवैध दवायें बेंच रहे हैं। जिनका उपयोग लोगों द्वारा नशे के लिए किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक अल्प्राजोलम, क्लोनाजीपाम, कोडीन सिरप व ट्रामाडोल जैसी दवाओं की बिक्री एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं कर सकता है। अगर बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं को बेंचता है तो नियमानुसार उसका लाइसेंस भी निरस्त होने का प्रावधन है। लेकिन जिम्मेदारों की पनाह में इन दवाओं की बिक्री कर मेडिकल स्टोर संचालक मोटी कमाई करने में लगे हैं। इस सम्बंध में नौरंगा सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष मिश्रा बताते हैं अल्प्राजोलम, क्लोनाजीपाम जैसी अनेकों ऐसी दवाईयां हैं जिनकी मात्रा सीमित लेने से तो वह मर्ज को ठीक करतीं हैं। लेकिन वहीं अगर इनका उपभोग नशे के तौर पर किया जाता है। तो स्वतः ही ये एक नए मर्ज को जन्म दे देती हैं। कभी कभी इनकी अधिकता जानलेवा भी साबित होती है। मेडिकल स्टोरों पर इनकी बिक्री केवल डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे के अनुसार तय मानक में ही होने का प्रावधान है।

Read More »

मिट्टी का टीला धसने से एक महिला की मौत, 3 घायल

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखण्ड सुमेरपुर के मौहर गांव में मिट्टी का टीला धंस गया। मिट्टी में दबने से छह लोग गंभीर घायल हुए है। जहां एक नव विवाहिता महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीला धंसने से तीन महिलाएं घायल हुई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं दो युवतियों को कानपुर के लिए रिफर भी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर विकासखण्ड के मौहर गांव में बाढ़ से घर की दीवार गिर जाने पर उसको दोबारा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए लोगों द्वारा टीले से मिट्टी खुदाई की जा रही थी। वहीं अचानक टीला धंसने से छह लोग गंभीर घायल हुए है। जिनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने सभी को मिटटी से निकाला, लेकिन तब तक एक जिसमें 25 वर्षीय नव विवाहिता महिला रीना पत्नी जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रमाकान्ती पुत्री जयपाल निषाद, पूजा पुत्री छोटे व रज्जन पत्नी छोटेलाल घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं 7 वर्षीय काजल पुत्री छोटेलाल व 45 वर्षीय श्रीमती पत्नी जयपाल को कानपुर हेलेट के लिए रिफर किया गया है। वहीं सदर कोतवाली के उप निरीक्षक आनन्द कुमार साहू व उनकी टीम मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित लोगों को हाल चाल लेकर उन्हें जल्द ठीक हो जाने का सांत्वना दिया।

Read More »

जनता का दम घोंटती अफसरशाही

– जनता की लाचारी पर मुंह चिढ़ा राजनीति को संरक्षण देते अफसरों से लोकतंत्र हो रहा कमजोर
– उन्नाव काण्ड में आरोपित आईएएस, आईपीएस अफसर हों या डाॅ. कफील पर रासुका का मामला, राजनीति के फेरे में दिखी अफसरशाही
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। पिछले दिनों प्रकाश में आया कि सीबीआई ने बहुचर्चित उन्नाव रेप काण्ड में आईपीएस अफसर नेहा पाण्डे और पुष्पांजलि सहित आईएएस अदिती सिंह और आईपीएस अष्टभुजा सिंह को दोषी करार दिया है। तत्कालीन भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के उन्नाव रेप केस मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने तत्कालीन डीएम समेत तीन आईपीएस और को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। सीबीआई ने चारों अधिकारियों को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी माना है। यहां यह बात विचारणीय और सवालिया है कि तीन महिला अफसरों ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने से ही किनारा किया। सीबीआई ने चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।

Read More »