चन्दौली,जन सामना। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर.करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। वाणिज्य कर की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी को निदेर्शित करते हुए कहा कि जनपद में लगातार शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित हो। सीआरए पटल के बाबू से पिछले माह की कर करेत्त की रिपोर्ट उपलब्ध नही कराने पर जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुये प्रत्येक माह की रिपोर्ट सुव्यवस्थित ढंग से रखने व अगले बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सभी विभागाध्यक्षों को निदेर्शित करते हुये कहा कि रजिस्टर में अंकित पुरानी आरसी को नये पोर्टल पर अपलोड़ कर दिया जायए इसमें किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दास्त नही होगी। बैठक में व्यापार कर अधिकारी द्वारा सही जानकारी न देकर टाल मटोल करने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगायी साथ ही कड़ी हिदायत दी। बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है सभी विभाग माह मार्च के अन्त तक लक्ष्य के सापेक्ष शत.प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें।
Read More »माघ मेला:जिलाधिकारी ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा
प्रयागराज,जन सामना। माघ मेला के तृतीय स्नान पर्व, मौनी अमावस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई। ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा बैठक ली। आने वाली श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की जा रही सभी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की। सर्वप्रथम विभिन्न सेक्टरों में बनाए गए स्नान घाटों के बारे में जानकारी ली। जिसपर मेला अधिकारी, विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं हेतु कुल 8 स्नान घाट बनाए गए हैं। जो कुल 8000 फुट लंबे हैं। मेला अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि संगम नोज पर लगभग 650 फुट तथा हर घाट पर औसतन 300 फुट चौड़े सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्था की गई है। मेला अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दृष्टिगत 14000 से ऊपर शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इसमें 1400 एफ आर पीए 8600 कनात 3000 पब्लिक तथा 1100 संस्थागत शौचालय हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 400 यूरिनल्स की भी व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर राय ने अवगत कराया की मेला क्षेत्र में कोविड.19 के दृष्टिगत लगभग 4000 टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। अब तक 82 हजार से ऊपर टेस्ट किए जा चुके हैं। लगभग 35 वैन, 8 स्टैटिक बूथ, दो चिकित्सालय एवं 175 सफाई गैंग मेला क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में हो रही फागिंग पर असंतोष व्यक्त किया |
Read More »कानपुर:अमनो अमान के प्रतीक पूर्व शहर काज़ी कानपुर को दी श्रद्धांजलि
कानपुर,जन सामना। अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 8 फरवरी सोमवार को कुली बाजार के राईन हाल में शहर के अमन व सौहार्द के प्रतीक रहे शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी अलैहिर्रमा व मरहूम अनवर महबूब खान की याद में मुशायरा व कवि सम्मेलन शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में कुल हिंद जमीयतुल अवाम के बैनर तले आयोजित किया गया।जिसमें शहर के नामवर शोरा व उलमाए किराम ने अपने कलाम के जरयह शहर क़ाज़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व शहर क़ाज़ी साहब व उनके साथी अनवर महबूब खान के कारनामों को याद करते हुए कहा कि जब भी शहर में हालात बिगड़े शहर क़ाज़ी साहब और अनवर साहब सबसे आगे आकर अमनो अमान के लिए फिजा हमवार करते नजर आए। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता अखंडता के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किए उनकी सोच थी, कि सभी धर्मों के लोग आपस में मेल मोहब्बत के वातावरण में स्वतंत्र होकर अपने अपने धर्मों की मान्यताओं के अनुसार ज़िन्दगी गुजारे सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें। ताकि सुंदर वातावरण स्थापित हो सके। इसके लिए उन्होंने तमाम धर्मों के संगठनों के साथ काम भी किया इसी लिए आज उनके जाने से हर किसी की आंखों में आसूं है चाहे वह जिस धर्म का मानने वाला हूं । हम उनके मिशने अमनो मोहब्बत को आम करें एकता अखंडता के लिए काम करें और हर धर्म के अनुयायियों से प्रेम की भावना जगाए यही शहर क़ाज़ी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही शहर काजी नूरी साहब के उत्तराधिकारी शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में शहर में अमन व अमान बहाल रखने में हर मौके पर काम किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शहर काजी के प्रवक्ता महबूब आलम खान, मुफ्ती शहर मुफ्ती हनीफ बरकाती, नायब काजी कारी सगीर आलम, हबीबी मौलाना नौशाद रजा, अजहरी मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती, रफी अहमद, शायर शब्बीर, कानपुर शायर शादाब, राजधानवी शायर जमीर जायसी, कवि गुरु प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ हरनारायण मिश्रा, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना हाफिज शबनूर हाफिज फिरोज, मौलाना हनीफ मौलाना, जका उल्ला कारी एहसान अखलाक, वसीम खान फैजान गनी आदि थे।
Read More »यौमे सैयिदना सिद्दीके अकबर के मौके पर जलसे का आयोजन
कानपुर, जन सामना । दारुल उलूम वर्सिया रिजविया फरीदुल उलूम सैयिदना सिद्दीके अकबर र०ज० के सिलसिले में चल रहे प्रोग्रामों का दसवां प्रोग्राम जामा मस्जिद गौसिया शारदा नगर में जेरे सदारत हजरत मौलाना मुस्ताक अहमद कादरी बरकाती मुशाहिदी मुनतखवत हुआ। जिसमें मेहमाने खुशूसी हज़रत मौलाना अब्दुर रहीम कादरी व हजरत मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी व मौलाना मोहम्मद जुकरिया ने शिरकत की। मेहमाने ऐजाजी मौलाना मोहम्मद मेराज अशरफी, सैय्यद अयाज़ अली एडवोकेट,सै०शहनवाज अली व निजामत नफीस अहमद नूरी ने की। प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुरान पाक से कारी मोहम्मद मोनिस रज़ा ने किया और फिर तिलावते नात पाक के साथ सै० मोहम्मद अतहर कादरी व तसलीम रज़ा मुशाहिदी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।जिसमें शमीम अहमद,सै०शोएब अली,सै० एहतिशाम अली,सै० अनस अली और तमाम हजरात ने शिरकत की।
Read More »सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन
कानपुर, जन सामना । पी०सी०आर०ए० पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पेट्रोलियम एंवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कानपुर शहर में संरक्षण क्षमता महोत्सव के अर्न्तगत सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन। विगत वर्ष की भांति इस यर्ष भी पी०सी०आर०ए० भारत सरकार ने तेल एव गैस कम्पनिओ के सहयोग से सक्षम अर्थात संरक्षण क्षमता महोत्सव 2021 का आयोजन देश के विभिन्न भागो में किया जा रहा है। जिसके अन्तगत कानपुर में सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड जोकि विगत 15 वर्षों से शहरवासियों को सीएनजी व पीएनजी गैस की सुविधा मुहैया करा रही हैं। इसी के सन्दर्भ में सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने सीएनजी आटो/कार रैली का आयोजन सम्पन्न किया। यह सीएनजी/आटो कार रैली मोतीझील से प्रारम्भ होकर, फुलबाग होते हुये चुन्नीगंज, बजरीया 80 फीट रोड होते हुये अमर जवान ज्योति अशोक नगर पर तकरीबन 15 किमी की दूरी सम्पन्न की गयी! इस रैली का उदघाटन महापौर प्रमिला पांडे,कमलो द्वारा किया गया। सीएनजी आदो/कार रैली के इस कार्यकम को दौरान मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले, नीलम कटिहार, विधायक अमिताभ बाजपेई, हिरदेश कुमार, प्रबंधक निर्देशक, सी यू जी एल कानपुर एवं सुनील बैस उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Read More »सर्वधर्म सद्भाव, समाज को एकजुट करने का लक्ष्य
कानपुर,जन सामना। नागरिक मंच के तत्वाधान में सद्भाव मौन धरना महात्मा गांधी प्रतिमा फूल बाग में किया गया जिसका उद्देश्य देश व नगर में सद्भाव की वातावरण बनाना और मौन धरने में सभी धर्म गुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। यह पहला मौका है कि सभी धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया या पहला मौका है। कि धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आकर किसानों की भी चिंता की धरने में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे। कानपुर में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ की जानकारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया, कि किसानों की मदद कराने वास्ते जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा। और जो सहयोग होगा वह हम लोग सब लोग करेंगे। कामरेड सुभाषिनी अली पूर्व सांसद ने नगर में सद्भाव बनाए रखने व दिल्ली में किसानों की शहादत पर 2 मिनट मौन रख, जबकि समय.समय पर समाज में फूट डालने का प्रयास किया जाता रहा है। नगर के नागरिक चाहते हैं कि कानपुर में हार्मनी बनी रहे। जो लोग नगर में संप्रदायिकता कारना चाहते हैं|
Read More »विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया
शिवली/कानपुर देहात। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा तकनीकी सम्वर्ग की मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण की मांगों को लेकर विद्युत विभाग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जल्द मांग पूरी न किये जाने पर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर विद्युत वितरण उपखण्ड शिवली मैथा के कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
शाॅपिंग माॅल की तरह छात्रों का किया जा रहा शोषण
आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे छात्रों को, काॅलेज अफसर बोला कुछ न बिगाड़ पाओगे इस सरकार में
महाराणा प्रताप में छात्रों का शोषण, तीन हजार फाईन जमा कर रोता हुआ लौटा छात्र
सत्ता की हनक में शाॅपिंग माॅल की तरह शोषण पर ऑफर
काॅलेज में अवैध वसूली का पुराना है इतिहास, एकेटीयू को रखता ठेंगे पर
कानपुर। शहर के कोठी मंधना स्थित महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ काॅलेजेज में छात्रों के शोषण का इतिहास पुराना है। लेकिन मजाल है कोई कार्यवाही काॅलेज पर हो जाए! आरोप है कि शिक्षकों को फाईन के नाम पर अवैध वसूली के टारगेट मिलते हैं। टारगेट पूरे करने के लिए अनुपस्थिति पर, फीस लेट जमा करने सहित कई मद में फाईन लगाकर वसूली की जाती है। कोरोना काल में जहां बहुत से अभिभावक आर्थिक मंदी से जूझ रहे है वहीं छात्रों से अवैध बसूली की जा रही है।
जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था की उत्तर प्रदेश इकाई की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था(पंजीकृत) की उत्तर प्रदेश इकाई ने रविवार को हिंदी साहित्य एवं हिंदी भाषा के विकास उद्देश्य संग जल संरक्षण, प्रकृति, सामाजिक, महिलाओं के हित, बालिका शिक्षा एवं साहित्यिक विषयों के प्रति जागरूकता हेतु ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया काव्य गोष्ठी में रेनुका सिंह, उस्मान ग़नी खान, कुसुम जोशी, राजीव नसीब, शावर भकत”भवानी”, रेनू सिंह, गीता परिहार, मणि बेन द्विवेदी एवं नीरू जैन” निरूपमा” द्वारा कविताओं एवं गज़लों का पाठ किया गया। कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन संस्था की प्रांतीय सचिव रेनुका सिंह ने किया। गोष्ठी का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ कवयित्री मणि बेन द्विवेदी द्वारा किया गया। सभी रचनाकारों ने बेहतरीन काव्य पाठ किया।
Read More »जनसमस्या संग्रह अभियान की शुरुआत
कानपुर,जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित की। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कार्यकर्ता सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड के पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा की ये संदेश कतई नहीं जाना चाहिए की पार्टी केवल विकलांग व्यक्तियों के लिए सभी है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है। समाज के सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए लम्बित शिकायतों का संकलन करे। सयुक्त रूप से उन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष शुरू करें। मिशन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये जनता की समस्याओं का समाधान के लिये तिन प्रतियों में आवेदन लें । बृद्ध, विधवा, महिला, युवाओं व विकलांग व्यक्तियों को जोड कर पार्टी का वोट बैंक तैयार करें। बैठक में आम जनता से अपील की गयी, की उनकी कोई भी समस्या हो। जिला प्रशासन के माध्यम से हल न हो पा रही हो, तो उस समस्या को रविवार व मंगलवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में आकर तीन प्रतियों में दर्ज कराये।
Read More »