Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

हरियालीयुक्त वातावरण के लिए ग्रीनबेल्ट के विकास पर जोर

2017.04.04. 1 ssp comisner 1कानपुर नगर,जन सामना ब्यूरो। मनुष्य के जीवन के लिये शुद्ध हवा पानी आवश्यक है। प्रत्येक विद्यालय अपने परिसर में वृक्षारोपण अवश्य करें इसके साथ ही जमीन का समतलीकरण करके घास भी लागाये, इस वर्ष कम से कम 1लाख 50 हजार  पेड़ भी मण्डल के प्रत्येक जिले को लगाना है ताकि कंक्रीट के जंगल के स्थान पर हरियाली दिखाई दे।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिवर कार्यालय में आयोजित ग्रीन बेल्ट / डिवाइडर स्पेस का सुन्दरीकरण कराने के सम्बन्ध में दिये। बैठक में मनोरमा पैलेस से रामा डेन्टल, सब्जी मंडी चैराहे से विजय नगर शनैश्वराय मन्दिर- नर्मदेश्वर मन्दिर, राज्य बीमा निगम निदेशालय से मरियमपुर चैराहे तक, 62 स्कूलों की ग्रीन बेल्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने संयुक्त निदेशक शिक्षा को निर्देशित किया कि इन सभी स्कूलों में पानी की व्यवस्था की जा चुकी है तथा कुछ स्कूलों ने वृक्षारोपण,घास, मिट्टी का भराव, ग्रिल आदि लगवाली है और कुछ स्कूलों में आधा कार्य हो चुका है अतः शेष कार्य भी शीघ्र ही पूरा  करवाएं।

Read More »

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बने कानून

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति द्वारा संचालित कानूनी सेवा केन्द्र संयोजक तरूण शर्मा एड. के अनुसार समिति के केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 ओर तत्सम्बधित उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा प्रति राजस्थान केस में दिये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु समयबद्ध कार्यवाही तत्काल करायें जिससे एक और कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण होगा, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों की उपेक्षा करके की जा रही निरन्तर अवमानना भी रूक सकेगी। 

Read More »

जनता दरबार लगाकर विधायक ने सुनीं समस्यायें

2017.04.04 04 ravijansaamnaअधिकारी मानसिकता में पारदर्शिता लायें-माहौर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने आज अपने आवास कृष्णा नगर पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर अधिकारियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने अपने आवास पर जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना व उन समस्याओं को दूर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। अधिकतर समस्या विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, सडकों आदि से सम्बंधित समस्या थीं। इन समस्याओं के निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द समाधान कराने के निर्देश दिये। 

Read More »

5 हजार का ईनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वर्ष 2015 में अलीगढ से तारीख कर अपनी मां के साथ रोडवेज बस द्वारा लौट रही युवती की गांव मीतई के पास दिनदहाडे बस में ही गोली मारकर हत्या करने फरार चल रहे 5 हजार रूपये ईनामी आरोपी को आज थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

Read More »

नवविवाहिता की हत्या ससुरालियों पर हत्या का आरोप

हाथरस/सहपऊ, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव रसगंवा में नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या किये जाने व लाश खेतों में पडी मिलने से भारी हडकम्प व सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोगों की जहां भारी भीड लग गई वहीं पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी पहुंच गये। घटना की रिपोर्ट दहेज हत्या की दर्ज करायी गई है। 

Read More »

हत्या की रिपोर्ट दर्ज

हाथरस/सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिसावर में बीती रात्रि को होटल पर खाना खाकर लौट रहे 25 वर्षीय युवक विकास उर्फ मोनू पालीवाल पुत्र विश्वेसर पालीवाल निवासी कस्बा बिसावर की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक के भाई योगेश पालीवाल द्वारा घटना की रिपोर्ट अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज करा दी है। कोतवाली पुलिस घटना की छानवीन में जुट गई है और कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लिया है।

Read More »

प्लाट खरीदने से मना करने पर दलाल ने की फजीहत

2017.04.03 14 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में अचानक आए करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा दुकानदार से अभद्रता करने पर अन्य दुकानदारों की भीड एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस और भीड को एकत्र होते देख दलाल और उसके साथी भाग जाने में कामायाब हो गयें जिनकी बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बाजार में विजय लाला कपड़ा वालों की दुकान शहीद पार्क के निकट है, दुकान पर उनके बेटे बैठते है। बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व दुकानदार ने पास के ही गांव के एक व्यक्ति से पांच सौ बर्गगज जमीन खरीदवाने को कहा था जिसका दो दिन बाद चैबीस लाख में पांच सौ वर्गगज जमीन दिलाने का सौदा भी कर दिया गया। और कथित व्यक्ति 5100 रूपये कपडा वालों से बतौर एडवांस के लेकर जमीन भी दिखा दी। 

Read More »

फसल काटने गये किसान की खेत पर मौत

2017.04.04 03 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। खेतों पर फसल काटने गये किसान की खेतों पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में करूण क्रंदन मच गया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी गंगाधर पुत्र परसादी लाल ने छह बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। जिसे पकने के बाद वह काटने के लिए घर से तडके ही गया था। करीब दस बजे उसकी बाइस वर्षीय पुत्री मीना जब नाश्ता लेकर खेतों पर गई तो उसके गंगाधर मेंड के किनारे बैठा मिला। जैसे ही मीना ने अपने पिता को आवाज लगाई तो वह कुछ नहीं बोला। मीना ने पिता को जैसे ही छुआ तो वह गिर पडा। पिता को गिरते देख मीना की चीख निकल गई। मीना की चीख सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान भी आ गये। गंगाधर को घर ले गये। जहां गांव के चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने बताया कि गंगाधर की मौत हो चुकी हैं गंगाधर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

Read More »

नकल रोकने के सम्बन्ध में जिलाविद्यालय निरीक्षक को निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा के क्षेत्र में नकल का कोई स्थान नही है, और यह नकल शासन प्रशासन को किसी भी परिस्थित में स्वीकार नही है। उक्त निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह दोषियों के विरुद्ध एफआईआर भी कराये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों का निरीक्षण वह स्वयं भी करे तथा क्षेत्रीय जनता से नकल से सम्बन्ध में फीड बैक लेकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

Read More »

सपा के लोग कर रहे बदनाम करने का प्रयास-मुकेश वर्मा

2017.04.03 11 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा के शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा ने अपने जारी बयान में कहा है कि पुराना पारिवारिक झगड़ा था। जिसे सपा के लोगों ने हवा देकर उन्हें बदनाम करने का असफल प्रयास किया है। उनके खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भी इसी तरह से उनके विरूद्ध षडयंत्र अल्ट्रासाउंड मशीन के विषय मे रचा गया था। इसकी भी उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं थी। केवल मीडिया में हाईलाइट किया गया था। शिकोहाबाद विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी अपनी प्रतिष्ठा पूर्ण सीट मानती है। जिससे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एमएलए रह चुके है। सपा की ऐसी वीआईपी सीट पर उन्होंने भाजपा के सिपाही के रूप में पटखनी देकर सीट भाजपा की झोली में डाल दी है। इस हार को सपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और येन-केन प्रकारेण उनके व्यक्तित्व हनन की साजिश कर रहे हैं। लेकिन वे ऐसी साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। साजिशकर्ताओं का जमकर मुकाबला करेंगे तथा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर काम करते रहेंगे।

Read More »