Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की हृदयाघात से मौत

घाटमपुर, कानपुर। बीती रात हृदय आघात होने से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की मौत हो गई। आज सुबह पारिवारिक जनों रिश्तेदारों व गांव के लोगों ने मृतक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नौरंगा निवासी रामा अवस्थी का पुत्र मनोज अवस्थी 43 वर्ष जो भारतीय जनता पार्टी का नौरंगा से मंडल उपाध्यक्ष था। बीते कई दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी। बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर पारिवारिक जन मनोज को लादकर कार्डियोलॉजी कानपुर ले गए, जहां उनका निधन हो गया। मृत्यु की खबर आते ही नौरंगा गांव में शोक की लहर फैल गई,आज शुक्रवार को नौरंगा मार्केट बंद रही।

Read More »

खटीक समाज के अराध्य खटवांग महाराज की मनाई गई जयंती

टूंडला। अखिल भारतीय खटीक समाज संगठन के तत्वावधान में अयोध्या के राजा के पितामाह एवं खटीक समाज के अराध्य खटवांग महाराज की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
नई बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि समूचे भारत वर्ष में सनातन भारतीय संस्कृति पताका फहराने वाले खटवांग महाराज देश भर में खटीक समाज के पूज्यनीय है। खटीक समाज देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दिया करते थे। खटवांग महाराज भी उनमें से ही एक थे। जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए मुगल हमलावरों से युद्घ किया। मध्य काल में देश के कई मंदिरों की सुरक्षा खटीक समाज के योद्घाओं के हाथों में थी। क्योंकि खटीक समाज निडर होकर हथियार चलाने में काफी निपुण हुआ करते थे। टूंडला शहर अध्यक्ष निर्मल चक ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कानपुर से लेकर मेरठ तक अंग्रेजों से लोहा लेने वाले खटीक समाज के लोग सबसे आगे थे। अंग्रेजों ने इससे नाराज होकर खटीक समाज के लोगों को सामूहिक रूप से पेड़ों पर फांसी से लटकाकर मार दिया था।

Read More »

कुंवर बदन सिंह कुशवाहा की याद में 21वां संत सम्मेलन आयोजित

घाटमपुर, कानपुर। क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव स्थित आदर्श कालिंदी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा की पुण्य स्मृति में 21 वां सन्त सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख घाटमपुर इंद्रजीत सिंह कुशवाहा ने बताया की पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी पूज्य पिताजी स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा (पूर्व प्रबंधक) की पुण्य स्मृति में जन कल्याण हेतु 21वां संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 29 जनवरी से शुभारंभ संत सम्मेलन का 1 फरवरी को समापन एवं भंडारा तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।

Read More »

घायल युवक को लेखपाल टीम ने अस्पताल में कराया भर्ती

घाटमपुर, कानपुर। मार्ग दुर्घटना में सड़क पर तड़प रहे घायल युवक को वहां से गुजर रही लेखपाल टीम ने अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता का परिचय दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजनारायण सचान का पुत्र रवि कांत सचान 35 वर्ष शुक्रवार शाम मैधरी (बरीपाल) से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। बावन- कोरिया मार्ग में रविकांत सचान की बाइक दूसरी बाइक से भिड़ गई, दुर्घटना में रविकांत को काफी चोटें आई। रविकांत सड़क पर गिरकर तड़प रहा था। लहुरीमऊ पावर प्लांट से लौट रहे लेखपाल शिवम वर्मा व शुभम राजावत ने सड़क पर तड़प रहे रविकांत सचान को अपनी बुलेरो में लादकर घाटमपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया।

Read More »

तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम धरमन्गदपुर में शुक्रवार को नवयुवक मंगल दल कमेटी द्वारा आयोजित राज स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रवि सचान राष्ट्रीय महासचिव जनता दल यूनाइटेड द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राकेश तिवारी सर्वेश पांडे (पांडे रोड लाइन) वेद प्रकाश सचान प्रधान, भार्गव सचान, वेद पटेल फ्लाइंग लेफ्टिनेंट, जय सिंह उपेंद्र सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने वॉलीबाल टीम से परिचय प्राप्त किया। आज पहले दिन अनुईया बनाम टकौली के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अनुईया टीम ने दो गोल से विरोधी टीम को पछाड़ दिया। दूसरा मैच धरमन्गदपुर बनाम पौथिया टीम के बीच हुआ। जिसमें धरमन्गदपुर टीम दो गोल से विजय रही। तीसरा मैच मिर्जापुर बनाम भैरमपुर के बीच आयोजित हुआ, जिसमें भैरमपुर टीम 2 गोल से जीती। चैथा मैच पुखराया बनाम मकरंदापुर के बीच संपन्न हुआ, जिसमें पुखराया की टीम दो गोल से कामयाब रही। वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजक सचिव महेश सचान व नेत्र विशेषज्ञ डॉ योगेश सचान ने बताया कि शनिवार दो फरवरी को राज्य स्तरीय टीमें जिन में जाट रेजिमेंट बरेली, डब्ल्यू सी आर रेलवे जबलपुर, आर्मी अलवर राजस्थान यलो स्पीकर्स मथुरा, एनईआर रेलवे बनारस, हॉस्टल शाहजहांपुर, हॉस्टल प्रयागराज के बीच वॉलीबॉल मैच का मुकाबला आयोजित होगा।

Read More »

कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय कर्मियों को किया सम्मानित

⇒पैसा नहीं दूसरों की सफलता है कवि हृदय का सुख-राजकुमार होरी
घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। क्षेत्र के ग्राम देवमनपुर स्थित एच एल एस इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक सादा समारोह आयोजित कर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मशहूर कवि व पूर्व जिलाधिकारी राजकुमार सचान ‘होरी’ द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ जीपी वर्मा, व्यवस्था प्रभारी तनवीर अहमद सिद्दीकी, की मौजूदगी में विद्यालय के परिवहन प्रमुख बेटा लाल सचान, प्रधान लिपिक विष्णु कांत बाजपेई, सहायक अध्यापक राकेश कुमार उत्तम, प्रधानाध्यापक प्राइमरी सेक्शन गीता शर्मा, अंग्रेजी अध्यापक अश्विनी कुमार शुक्ला, सुरक्षा गार्ड्स अनिल यादव, मुख्य रसोईया राघवेंद्र यादव, छात्रा एंकर कुमारी दीपा तिवारी, छात्र एंकर हर्ष पांडे, छात्र रंगोली मास्टर हीरेंद्र आदि विद्यालय परिवार के लोगों को प्रबंधक श्री होरी जी द्वारा डायरी व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक श्री सचान ने बताया की स्वर्गीय होरीलाल सचान की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा जिस सेवा भाव व समर्पण के साथ कार्य को अंजाम दिया गया, वह वाकई काबिले तारीफ है। और प्रबंधन उसके लिए पूरे कालेज परिवार का धन्यवाद अदा करता है। तथा उनके उज्जवल व खुशहाल भविष्य की कामना करता है।

Read More »

जनता महाविद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस हर्षोंल्लास से संपन्न

⇒छात्र मेहनत से देश का नाम रोशन करें–संजय सचान
घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में गुरुवार को 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल जी सचान उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, और संचालन प्राचार्य डॉ हरी नारायण द्विवेदी द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय छात्र शिवेंद्र व सृजिता ग्रुप ने गणेश एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति डांस संगीत नाटक पंजाबी गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सचान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद घाटमपुर ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आशीष देते हुए बसंत पंचमी के पावन अवसर पर परिश्रम और लगन से अध्ययन कर अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केवल परिवार ही नहीं पूरे समाज और देश की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर ही हैं। कार्यक्रम में अतिथि दिग्विजय सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर सभी को जागरूक करते हुए जोर दिया कि पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। इसके लिए सभी को कम से कम एक वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। जिससे पर्यावरण प्रदूषण से निजात मिल सके, महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं कालेज में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संजय सचान द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की स्मृति में उनके परिवार की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की स्मृति मेधावी अलंकरण से सम्मानित किया गया।

Read More »

बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा की

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। बसंत ऋतु के आगाज पर क्षेत्र स्थित नंदना पुरुषोत्तम श्रीराम पीजी कॉलेज में ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु के आगमन पर महाविद्यालय प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मां सरस्वती का अर्चन वंदन कर बसंत ऋतु पर प्रकाश डाला गया।

Read More »

अभ्यास परीक्षाएं उत्तम अंकों की जन्मदाता-सुरेन्द्र अवस्थी

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। शिक्षा जगत में अनुशासन बौद्धिक विकास एवं उत्तम शिक्षा के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज नौरंगा में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम एवं छात्र छात्राओं द्वारा उत्तम अंक अर्जित करने के लिए प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक्सरसाइज परीक्षाएं शुरू करवा दी गई है।

Read More »

जनगणना के पहले चरण की तैयारियों को लेकर की बैठक संपन्न

कानपुर देहात। जनगणना 2021 के प्रथम चरण की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। पहले चरण का काम 16 मई से 30 जून 2020 तक के मध्य संपन्न किया जाएगा। बैठक में जनगणना निदेशक राम शंकर पांडेय, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक जनगणना गौरव के पांडेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजगता के साथ समय पर जनगणना कार्य करने का निर्देश दिया।

Read More »