Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नर्वल तहसील में किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं

कानपुर, जन सामना। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील नर्वल के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, विद्युत, विकास, पुलिस आदि, विभिन्न विभागों की आयी शिकायतों/समस्याओं को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त प्राप्त होने वाली शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर भूमि पर कब्जे को खाली कराये जाने के निर्देश दिये। एक फरियादी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी की लॉगिंन में एक वर्ष पूर्व जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया था। जिसे एक वर्ष के बाद भी प्रमाण.पत्र नही बनाया गया। इस लापरवाही के दृष्टिगत संबंधित फरियादी द्वारा शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश डीपीआरओ को दिए।

Read More »

ओवैसी यूथ ब्रिगेड ने डीएम को दिया ज्ञापन, विधायक पर कार्यवाही की मांग

कानपुर,जन सामना। ओवैसी यूथ ब्रिगेड कानपुर नगर के तत्वावधान में बिठूर मस्जिद एवं दरगाह को लेकर विधायक अभिजीत सिंह साँगा द्वारा विवादास्पद विडियो पर कार्यवाही ना होने से नाराज़ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। 17 जनवरी को कुछ असमाजिक तत्वों ने मस्जिद को शहीद करने एवं दरगाह पर भगवा रंग से पोत कर शहर के अमन भाईचारे को तोड़ने की साजिश की थी। जिसके बाद प्रशासन की तत्पर से यथास्थिति बनाने के प्रयास के तहत प्रभारी निरिक्षक बिठूर की मौजूदगी में मस्जिद की तोडी गयी। मिनार को ठीक करने का काम जारी उसी दौरान उपद्रवियों की भीड़ लेकर मौके पर पहुंचे, भाजपा विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने कार्य रुकवाते हुए प्रशासन को खुली धमकी दी थी। जिसका विडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है परन्तु विधायक पर कार्यवाही ना होने से लोगों मे आक्रोश व्याप्त है । जिसे लेकर ओवैसी यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शहाब आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कानपुर नगर कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले विडियो पर कार्यवाही करने, धार्मिक स्थलों की हिफाज़त करने शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गयी।

Read More »

सपाइयों ने किया बजट का विरोध

कानपुर,जन सामना। महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ इमरान के नेतृत्व में बड़ा चौराहा स्थित भारत प्रतिमा पर बजट की प्रतियां फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बजट की प्रतियां दहन के दौरान नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने वर्तमान बजट को गरीब, व्यापारी, किसान, एवं नौजवान विरोधी बताते हुए बजट पूंजी पतियों अंबानी.अडानी के हित में बताया। बजट की प्रतियां फूंकने वालों में प्रमुख रूप से विधायक इरफान सोलंकी, सपा महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, गोपाल अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता मोनू, जितेंद्र जायसवाल, अरशद दद्दा, नगर सचिव निजाम कुरेशी, आसिफ क़ादरी, संजय सिंह, वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, के के मिश्रा, जावेद जमील आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More »

09 दिवसीय विराट किसान मेला का चतुर्थ दिवस

प्रयागराज। 09 दिवसीय विराट किसान मेले के चतृर्थ दिवस दिनांक 02.02.2021 को विराट किसान मेले में पूर्व दिनों की भांति कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का कृषकों ने अवलोकन कर तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए खरीददारी भी की गयी।
मेले में आये हुए कृषकों एवं वैज्ञानिकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा किया गया। डी0एस0 चौहान, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, नैनी प्रयागराज द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली की सम्भावानाएं एवं फायदे के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमे उन्होंने बताया कि सहफसली खेती करके कृषक अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।

Read More »

मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 20 एवं 21 फरवरी को

प्रयागराज। मण्डलीय पुष्प प्रदर्शनी समिति/अधीक्षक, राजकीय उद्यान ने बताया है कि विगत वर्षों की भाॅति वर्तमान संप्रति वर्ष 2021 में भी चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2021 का आयोजन बैण्ड स्टैण्ड उद्यान (गोल चक्कर) पर दिनाँक 20 व 21 फरवरी 2021 को होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी जनसामान्य से अपील है कि प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्कृष्ट प्रदर्श लगाकर प्रतिभाग करने का कष्ट करें। बंगला उद्यान प्रतियोगिता की तिथि 13, 14 व 15 फरवरी, 2021, प्रविष्टि शुल्क रू0-100/- प्रविष्टि हेतु प्रवेश फार्म कार्यालय से दिनाँक 01.02.2021 से 10.02.2021 तक प्राप्त एवं जमा किया जायेगा।

Read More »

शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में करें निस्तारण डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि आगामी तहसील दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्व मानक के अनुसार कर लिया जाए और कोई भी शिकायत लंबित न रहने पाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्वता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना शासन के प्राथिमिता वाले कार्यक्रमों में शामिल है, अतः कोई भी अधिकारी उपलब्ध शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें।

Read More »

CDO के सख्त रुख के चलते 92 शिकायतों में 6 का निस्तारण

मुख्य विकास अधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहां 92 शिकायतों का पंजीकरण किया गया वही मुख्य विकास अधिकारी की सक्रियता के चलते 6 शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी रूरा में जाम में वाहन फंसने के कारण स्वयम विलम्ब से आ पाई। शिकायतों की बढ़ती संख्या से वह कुछ नाराज सी देखी गयी और उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा बनाई गई कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया जहां गोबर गैस प्लांट के सही रखरखाव के लिए निर्देश दिए।

Read More »

बजट 2021 और भारत की जीडीपी विकास दर में होने वाला परिवर्तन

पिछला पूरा वर्ष 2020 कोविड-19 की भेंट चढ़ गया और इसलिए 1 फरवरी 2021 को पेश होने वाला बजट मुख्यतः स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। इसे हम रिकवरी वाला बजट भी कह सकते हैं, क्योंकि जैसे लंबी बीमारी से रिकवर होने के लिए मरीज को अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और अनुशासन में रहना पड़ता है उसे रिकवरी के लिए कुछ समय चाहिए होता है और इस दौरान उसकी जीवन शैली में भी बड़े बदलाव होते हैं, इसी प्रकार इस बजट में भी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य, देश की अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य और देश के शहरों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बार का टोटल हेल्थ बजट 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपए है जो पिछली बार की तुलना में 137% ज्यादा है। आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए इसमें पूरी तैयारी की गई है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को बहुत ज्यादा बढ़ाने की बात की गई है यानी कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े निवेश करने की तैयारी है।

Read More »

कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी को बेच डाला

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में एक माँ पर अपनी ही नाबालिग बेटी को बेचने का आरोप लगा है। नाबालिग बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक कलयुगी माँ पर उसकी ही नाबालिग बेटी ने रुपया लेकर बेचने का आरोप लगाया है।दरअसल नाबालिग बेटी का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु 2017 में हो गयी थी तब से वह अपने दादी के साथ रह रही थी। लेकिन उसकी माँ अपने मायके में र्भाइयों और परिवारीजनों के साथ रह रही थी। लेकिन दो माह महिला उसकी माँ बहाने से अपने साथ ले गयी और पैसे लेकर शादीशुदा व्यक्ति को बेच कर शादी करवा दी। लेकिन नाबालिग का पति और उसके परिवारीजनों ने उसके साथ मारपीट करने लगे और शनिवार शाम उसे बकेबर इलाके में एक बाग में फेंक कर फरार हो गए।

Read More »

बजट 2021-2022 आत्मनिर्भर भारत का बुनियादी ढांचा साबित होगा !

बजट में मिडिलक्लास के लिए कुछ नहीं – कृषि सेस आम करदाताओं पर नहीं – एड किशन भावनानी
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार दिनांक 1 फरवरी 2021 को संसद के पटल पर 64 पृष्ठों का 2021-2022 का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोगों ने देखा व सुना, बजट कॉपी के अनुसार बजट को 3 भागो पार्ट ए, बी, सी, तथा 6 स्तंभों में विभाजित किया गया था। अगर हम बजट का विश्लेषण करें, तो यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बुनियादी ढांचा साबित होगा। क्योंकि इस बजट में इंफ्रस्ट्रक्चर पर बल दिया गया है। हमने कोविड-19 महामारी से बहुत कुछ सबक सीखा, इसी की परिणति है कि स्वास्थ्य बजट में 137 परसेंट याने 2.38 लाख करोड़, सरकारी बैंकों में 20 हज़ार करोड, बैंकों को एनपीए में से पीछा छुड़ाने एसेट स्कीम, वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ एलआईसी का 2022 में आईपीओ, इत्यादि अनेक बुनियादी ढांचे में विनियोग की बात कही गई है।

Read More »