Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मतदान करना अधिकार ही नहीं कर्तव्य भीः डॉ. एम.के. शर्मा

ऊंचाहार, रायबरेली । उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान जनपद में आज सुबह 7 बजे से ही प्रारंभ हो गया। मतदान केंद्रों पर इस विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं का एक नया उत्साह देखने को रहा।
गौरतलब है कि देश और समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जिन्हें आम जनमानस डॉक्टर नहीं भगवान भी कहता है ऐसे डॉक्टरों ने भी देश और समाज की जिम्मेदारी को निभाते हुए आज अपने मत का प्रयोग किया।
बताते चलें कि पूर्व में ऊंचाहार सीएचसी के अधीक्षक रह चुके डॉक्टर एम. के. शर्मा जिन्हें किन्ही कारणों वश एक लंबे कार्यकाल के बाद स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसके बाद वर्तमान में वह रोहनियां सीएचसी के प्रभारी है।
डॉक्टर एम. के. शर्मा ने आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर डीएवी पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान करने के पश्चात जन सामना समाचार के माध्यम से उन्होंने अपने सहयोगी डॉक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आदि से अपील की है कि वह भी अपने घर से बाहर निकल कर देश और समाज हित में शत प्रतिशत मतदान करें। जिससे कि जिले के साथ-साथ ऊंचाहार विधानसभा का भी मतदान प्रतिशत गौरव पूर्ण हो।

Read More »

वोटिंग पैटर्न में पटेल-पंडित भाई भाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक नए वोटिंग पैटर्न के संकेत
लखनऊ, बीनू सचान। पुख्ता हो गए हैं. पटेल और पंडित एक दिशा में चल पड़े हैं. धार्मिक आधार पर इन दोनो जातियों में एकता नहीं है पर सत्ता के लिए जो ललक दिखती है उसका धरातल एक है।जातियों के जंगल से होकर जाने वाले सत्ता पर आते जाते लोगों को जरा गौर से देखिये. आजादी के 75 साल में कोई पटेल मुख्य मन्त्री की कुर्सी में नहीं बैठा. किंग मेकर होने का ‘परसेप्शन’ लिए घूम रहे पंडितों यानी ब्राहमणों में से कोई व्यक्ति चार दशक से मुख्य मन्त्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचा. 2022 के चुनाव पिछड़ों/ दलितों पर केंद्रित हैं. उस पर भी न किसी पटेल के 5 कालीदास मार्ग तक जाने की कोई पुख्ता सम्भावना दिखती है न पण्डित की. यह हालात क्यों हैं?

Read More »

बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

इटावा। बकेवर विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में बदलते मौसम में, दिन में धूप और दिन ढलने के साथ तापमान में गिरावट हो रही है। इस बदलाव से खांसी, बुखार और जुकाम की मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। मंगलवार को 30 शैया महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व बकेवर 50 शैया अस्पताल में मरीजों की कतार रही। ग्रामीण इलाकों से भी कई मरीज उपचार कराने को यहां पहुंचे थे । क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या समाचार लिखे जाने तक 100 के पार थी चिकित्सकों का कहना है की मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा है। सुबह से निकल रही धूप पूरे दिन रह रही है। तापमान में सुधार होने के साथ ही काफी हद तक सर्दी से राहत मिली है।

Read More »

हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार

इटावा। जसवंतनग नगर के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के तीन बाल वैज्ञानिकों ने इन्सपायर्ड अवार्ड हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इनमें कालेज के नेहा, राखी और गौरांग शामिल हैं।इन्हें भारत सरकार ने दस-दस हजार रुपये दिए हैं।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गांधीनगर द्वारा देश भर में मानक इन्सपायर्ड योजना संचालित की जाती है।हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के 5 छात्र छात्राओं ने इस योजना के आवेदन में सामाजिक समस्यायों के वैज्ञानिक तरीके से हल निकालने अपने अपने मौलिक विचार भारत सरकार को प्रेषित किये थे।स्कूल की अवार्ड हासिल करने वाली छात्रा नेहा ने पहाड़ी इलाकों में पानी का यंत्र अविष्कार किया है।

Read More »

बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद। बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी ने पुलिस टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का दावा किया है। बसई मोहम्मदपुर के गाँव फतेहपुर निबासी शिवम शर्मा (25) पुत्र रामनिवास शर्मा एचडीएफसी बैंक में काम करता था। वह सोमवार की रात बैंक से काम समाप्त कर वापस अपने गाँव लौट रहा था तभी रास्ते मे इसी थाना क्षेत्र के गाँव गाजीपुर के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया। परिजन शिवम को उपचार के लिये आगरा ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को वापस अस्पताल ले आये।

Read More »

नहर में पड़ा मिला युवक का शव

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव जायमई के समीप स्थित नहर में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव तैरता देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »

युवक व युवती ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक युवती व एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा मीरा निवासी देवेन्द्र (38) पुत्र राधेश्याम ने मंगलवार को किन्ही कारणों के चलते घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More »

संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

फिरोजाबाद। नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया है। नगला खंगर क्षेत्र के ठार नाथूराम निवासी मंगेश (22) पत्नी राहुल की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। मंगेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ मृतका के मायका पक्ष के लोग भी आ गये। मृतक के मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि मंगेश की लगभग सवा साल पूर्व ही शादी हुई थी उस पर दो माह का बच्चा भी था। उन्होंने सुसरालीजनों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Read More »

पेयजल किल्लत को दूर कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। पेयजल की समस्या से परेशान दुली मोहल्ला क्षेत्र की जनता ने मंगलवार को क्षेत्र के पार्षद को समस्या से अवगत करा कर शीध्र ही समस्या के समाधार कराये जाने की मांग की है। वही पार्षद के द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मोहल्ला दुली की गली न. तीन में विगत पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति नही हो रही थी। जिस के कराण क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। मंगलवार को मोहल्ले के लोगो के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद राजौरिया को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। पार्षद के द्वारा जनता को समस्या का शीध्र समाधान कराये जाने का अश्वासन देकर महाप्रबंधक एवं नगर आयुक्त को क्षेत्र में आ रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कृष्णा के परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सिकंदराराऊ, हाथरस। मंगलवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी एवं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने कृष्णा यादव के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया तथा कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कृष्णा यादव के चाचा रामेश्वर यादव एवं भाई अनुज कुमार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन से लगातार बात चल रही है। मामले की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही इस मामले का खुलासा करेगी। यह एक दुखद घटना है ।घटना को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता बहुत दुखी हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों द्वारा गौसगंज का नाम कृष्णा नगर करने एवं कृष्णा यादव की प्रतिमा लगाए जाने की मांग उठाए जाने पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।

Read More »