Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

चुनावी रंजिश में सैफई के भाऊपुर में चली गोली, एक युवक घायल

सैफई, इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में चुनावी रंजिश में गोली मारने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दलित उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में प्रधान व उसके पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सैफई में घायल हुए इंद्रपाल के भाई विजयपाल पुत्र प्रभु लाल कठेरिया निवासी भाऊपुर ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मेरे भाई को चुनावी रंजिश में हमारे गांव में आकर राघवेंद्र पुत्र मुरारी लाल, मुरारी लाल पुत्र नजर सिंह ने वोट ना देने के कारण जाति सूचक गालियां दी और रात लगभग 8ः30 बजे गोली मार दी। गोली मारते समय रामप्रताप पुत्र होरीलाल, नेम सिंह पुत्र भारत सिंह, राजीव पुत्र महेश चंद, शिवराज पुत्र गजाधर प्रसाद, सभी ग्राम निवासी भाऊपुर थाना सैफई इटावा के निवासी हैं।

Read More »

3 महीने के अंदर सबके लिए कोविड के टीका की गारंटी करे सरकार- खेग्रामस

कोरोना काल में सभी मौतों को कंसिडर करते हुए मृतक परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दे सरकार

कोरोना काल में अनाथ हुए सभी बच्चों की जिम्मेवारी  उठाये सरकार 

चकिया, चन्दौली। महीने के अंदर सबके लिए कोविड के टीके की गारंटी, कोराना काल में सभी मौतों को कंसिडर करते हुए मृतक परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, अनाथ हुए बच्चों की सरकार की जिम्मेवारीए बिना रजिस्ट्रेशन के समय पर टीका, जांच व इलाज के लिए गांव.गांव में मोबाइल टीमों का गठन, पंचायत स्तर तक कोविड केयर सेंटर का गठन आदि मांगों को लेकर स्थानीय उसरी गांव में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान के नेतृत्व में अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया। मांग का दिवस मनाए जाने के दौरान राष्ट्रीय सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में लोग ऑक्सीजन के अभाव में तड़प तड़प कर मर रहे हैं। उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र सहित अन्य राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं जो देश मे दर्ज हो रही मौतों की संख्या में शामिल नही है।गांव.गांव में बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं लेकिन उनके बीच जांच के लिए कोई एजेंसी नही जा रही हैं।

Read More »

दरोगा द्वारा महिला के साथ अभद्र भाषा पर कार्यवाही की मांग

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना रायपुरवा के दरोगा विद्यासागर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने की मांग की पुलिस कमिश्नर कानपुर को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त 0.18 मिनट के विडियो में विद्यासागर तथा एक सिपाही एक गली में एक आदमी एवं एक महिला से अनुचित व्यवहार कर रहे हैं तथा दरोगा उस महिला के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुने जा रहे हैं। अमिताभ ने इसे अत्यन्य निंदनीय बताते हुए इस संबंध में कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

प्रदेश में इलाज की अव्यवथायें बरकरारः अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना और ब्लैक फंगस की बीमारी से लोगों की रोज ही जानें जाने लगी है। इलाज की अव्यवस्थाएं बरकरार हैं, मरीजों की कहीं सुनवाई नहीं है तब ऐसी अनियंत्रित अवस्था में मुख्यमंत्री की जनपदीय यात्राओं से कौन सा परिणाम आएगा। मुख्यमंत्री जहां जाते हैं अस्पतालों में मरीजों को उनके हाल पर छोड़कर डाक्टर.अधिकारी उनकी आवभगत में लग जाते हैं। आदेश.निर्देश से क्या हासिल होना है। नदी किनारे शवों का अंबार, मंडराते गिद्धों.चीलों के दृश्य राज्य सरकार को यह सब क्यों नहीं दिखता है। क्या यह सच्चाई नहीं है कि उत्तर प्रदेश में जो भी स्वास्थ्य ढांचा है वह समाजवादी सरकार में ही निर्मित हुआ है। भाजपा सरकार ने चार वर्ष में किसी अस्पताल की नींव तक नहीं रखी। भाजपा तो रायबरेली.गोरखपुर में एम्स चालू नहीं कर पायी। अवध शिल्पग्राम और हज हाउस आज कोविड इलाज में काम आ रहे हैं। इनका निर्माण भी समाजवादी सरकार के समय ही हुआ था।

Read More »

नहीं होगी होम आइसोलेशन के मरीजों ऑक्सीजन की कमी, व्यवस्था दुरुस्त

फिरोजाबाद। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अब ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिये ऑक्सीजन अधिकृत केंद्र निर्धारित किया गया है। तहसीलदार शिकोहाबाद को अधिकृत नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read More »

लालपुर छपरिया में विकास कार्य कराये जाने की मांग

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने नगर निगम के वार्ड नं 63 के लालपुर छपरिया में विकास कार्य कराये जाने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त से क्षेत्र में वार्ड की गलियों एवं नालियां छतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण गलियों मे घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरो एवं निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

नगर आयुक्त ने वार्ड निगरानी समितियों का स्थलीय निरीक्षण कर जानी हकीकत

फिरोजाबाद। रविवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के द्वारा कोरोना रोकथाम के लिये बनाई गई वार्ड निगरानी समितियोें का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगरानी समितियों के सदस्यों से थर्मल स्कैनर से लोगों का टैम्परेचर मापन कराकर समिति के सदयों को संसाधन के उपयोग करना आता है कि नही इसकी परख की।नगर आयुक्त ने कोरोना के मरीजो की पहचान के लिये बनाई गई निगरानी समिती के सदस्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्व प्रथम उन्होंने वार्ड न. 41 में पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव के साथ निगरानी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में मौजूद समिती सदस्य आंगनबाडी कार्यकत्री से कोरोना के बचाव के लिये की जा रही थर्मल स्कैनिंग की जानकारी की। साथ ही निगरानी समिति के रजिस्टर का अवलोकन किया। वार्ड नं 16 एवं वार्ड नं 49 की निगरानी समिति के अध्यक्ष हरिओम वार्मा के साथ निगरानी समिति के कार्याे की समीक्षा की। साथ ही वार्ड न.49 के पार्षद प्रमोद राजौरिया के साथ वार्ड मेे कोरोना मरीजो की संख्या के बारे में जानकारी कर वार्ड में निगरानी समिति के माध्यम से दैनिक रूप से डोर डू डोर सर्वे का कार्य करये जाने के लिये कहा।

Read More »

वर्चुअल सेमिनार द्वारा वैक्सीन के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना बचाव हेतु वैक्सीन विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान में अपने देश में तीन वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवैक्सीन एवं स्पूतनिक-अ देशवासियों को वैक्सीन केंद्रों पर लगाई जा रही हैं। सभी वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित हैं एवं कोरोना वायरस के विरुद्ध प्रभावकारी हैं। उन्होने सभी विद्यार्थियों से अपने माता पिता, रिश्तेदारों, अपने नजदीकी बंधुओं को वैक्सीनिकरण के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

आपदा मेेें प्रतिमाह तीन हजार रुपये का न्यूनतम भत्ता तय करे सरकार-अर्जुन चौधरी

फिरोजाबाद। प्रसपा लोहिया पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड व वरिष्ठ नेता अर्जुन चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा कोविड आपदा को ध्यान में रखकर रेहड़ी-पटरी, खोखा-खोमचा लगाने वाले व दीगर दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक माह के लिये एक हजार रुपए के भत्ते को नाकाफी बताया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उपजी विपरीत परिस्थितियों में रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी-पटरी, ठेला, खोमचा, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची आदि जैसे परम्परागत कामगारों के सामने भी रोजी-रोटी का भयानक संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक माह के लिए प्रदान किया जाने वाला एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता अत्याधिक कम है।

Read More »

कांग्रेसियों में राज्यसभा सांसद के निधन पर किया शोक प्रकट

फिरोजाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष साजिद वेग के नेतृत्व में कश्मीरी गेट मूली वाला खेत स्थित कैंप कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांगे्रसी नेता एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातब का कोरोना से अचानक देहांत होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साजिद बेग ने कहा कि राजीब सातब यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद थे। उनका अचानक चले जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वकार खालिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातब को 22 अप्रैल को कोरोना के हल्के लक्षण पाये गये थे। तब उन्होंने कहा था मैं जल्द सही होकर पार्टी व जनता के लिए कार्य करता रहूँगा। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी ने कहा उनके व्यवहार के चलते यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उनका सम्मान करते थे।

Read More »