पालिका प्रशासन ने 29 लाख 62 हजार 806 रुपए में उठाया ठेका
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर में वाहन चालकों से वसूली को लेकर मच रहे घमासान को लेकर पालिका प्रशासन ने एटा और स्टेशन रोड का ठेका उठा दिया है। इस बार पालिका प्रशासन द्वारा 29 लाख 62 हजार 806 रुपए में एटा और स्टेशन रोड का ठेका उठाया है।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस वर्ष भी ठेका वसूली को लेकर टेंडर उठा दिया है। हाल ही में केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फीरोजाबाद रोड पर वसूली को गलत ठहराते हुए वाहन चालकों ने ठेका न देने की बात कही थी।
नगर आयुक्त सूचना आयोग में तलब
टूंडला, जन सामना संवाददाता। समय से सूचनाएं उपलब्ध न कराना नगर आयुक्त को भारी पड़ गया। सूचना आयोग ने नगर आयुक्त को तलब किया है। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिला चेयरमैन डॉ. बीएस गौतम ने सूचना का अधिकार के तहत तीन बिंदुओं पर नगर आयुक्त फीरोजाबाद प्रमोद कुमार से जानकारी मांगी थी। नगर आयुक्त द्वारा समय से सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। राज्य सूचना आयुक्त गजेन्द्र यादव ने नगर आयुक्त को 20 अप्रैल सुबह 11 बजे मंडलायुक्त कार्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
Read More »सपा के सदस्यता अभियान का श्रीगणेश
जिले में बनाए जाएंगे दो हजार सक्रिय सदस्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो गया। अभियान के तहत जिले में दो हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। सपा कार्यालय पर हुई एक बैठक के दौरान अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
शिवली से माती जाने को रोज हांफते सैकड़ों यात्री
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिवली से माती तक सीधा साधन उपलब्ध न कराये जाने से क्षेत्र के लोगों को माती मुख्यालय तक पहुँचने के लिए भारी समस्या से होकर जाना पड़ रहा है। जिले का मुख्यालय माती होने के साथ साथ न्यायिक अदालत भी माती में संचालन होने के कारण प्रतिदिन हजारो लोगों का आवागमन होता है इतनी समस्या होने के बाद भी राहगीरो को समस्या से निजात नही मिल पा रहा है इसका एक कारण परिवहन विभाग अधिकारियों के उदासीनता का कारण भी दिखाई पड़ रहा है। अधिकारियों ने शिवली माती मार्ग से मुँह मोड़ रखा है इसी वजह से राहगीरो को मुसीबत का सामना करके माती मुख्यालय तक पंहुच पा रहे है। एक खास बात ये भी है कि जिले के सभी विभाग कार्यलय माती में स्थित है इसी के चलते अधिकारियों कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ साथ वादकारी का भी प्रतिदिन माती मुख्यालय तक जाने का आवागमन बना रहता है।
Read More »बाबा साहब का चरित्र दीप स्तम्भ की तरह काम करता हैः योगी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा जनतंत्र है। इस जनतंत्र की नींव अर्थात् देश का संविधान बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की देन है। भारतीयों के लिए बाबा साहब का चरित्र दीप स्तम्भ की तरह काम करता है। बाबा साहब ने भारतीयों के मन में यह आत्मविश्वास जगाया कि किसी भी हालत में संघर्ष और ज्ञानार्जन के बल पर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान केवल पूजा के लिए नहीं है, बल्कि इसे व्यवहार में भी लाया जाना आवश्यक है।
राज्यपाल आज यहां बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर महासभा में डाॅ0 अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की सेवाओं के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार छुआछूत, अश्पृश्यता के नाम पर हर तरह के भेदभाव रोकने तथा सभी की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए कृत संकल्प है। डाॅ0 अम्बेडकर के दलितों को मुख्य धारा से जोड़ने के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।
डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर आज यहां हजरतगंज चैराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री योगी ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत माता के महान सपूत बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को आज पूरा देश याद कर रहा है।
श्री योगी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में डाॅ0 अम्बेडकर के योगदान के लिए सम्पूर्ण देश उनके प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने देश में गरीबों, वंचितों, दलितों तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज और राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने और सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विषमता को समाप्त करने के लिए बड़ी भूमिका निभायी है।
चौकी इंचार्ज के इशारे पर पत्रकार पर चाकू से हमला, मौत
मृतक के साथी ने चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप
चौकी इंचार्ज ने दी थी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एक वेब पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार पर गोविन्दनगर थाना क्षेत्र में चाकू से हमला किया गया था, उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के साथी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए। जानकारी के बनुसार, वेब न्यूज पोर्टल क्राइम-7 में काम करने वाले नौरैया खेड़ा दादानगर निवासी पत्रकार गड्डू सिंह चौहान के मुताबिक उसने दादा नगर इनडस्ट्रियल एरिया के चौकी इंचार्ज रवि शंकर पाण्डेय से सम्बन्धित पैसों के लेन देन सम्बन्धित खबर न्यूज पोर्टल पर चलाई थी। इसके बाद चैकी इन्चार्ज ने गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी थी और किसी फर्जी मामले में भी जेल भेजने की बात कही थी। पत्रकार गुड्डू सिंह चौहान ने बताया कि चौकी इंचार्ज के इशारे पर ही उसके ऊपर एवं वीरू सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है, हमले में चाकू लगने से वीरु सिंह गंभीर रूप से रुप से घायल हुए थे जिनका हैलट में आईसीयू में उपचार चल रहा था इलाज के दौरान ही वीरू सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पत्रकार का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
कटने जा रही दो ट्रक भैंसे बरामद
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर दो ट्रकों में भरकर जा रही भैसों को पकड़ लिया। दोनों ट्रकों के चालक खलासी के अलावा चार व्यापारियों को भी हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराह्न कोतवाल संजय कुमार त्यागी के निर्देश पर उपनिरीक्षक केशपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पम्प के पास यादव ढाबा से तिरपाल से ढके दो ट्रकों को पकड़ा, तिरपाल हटाकर तलाशी लेने पर दोनों अªकों के अन्दर रस्सी से पैर बन्धे सोलह सोलह कुल बत्तीस भैंसे बरामद हुईं जो महोबा से उन्नाव कटने के लिये जा रही थीं। स्थानीय पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालक राना ठाकुर व हनीफ अली एवं दोनों के खलासी रवि व दीपू सहित चार व्यापारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Read More »क्षेत्र में धूमधाम से मना डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस
बिना सामाजिक स्वतन्त्रता के कानून का औचित्य नहीं
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेदकर का जन्मदिवस क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी विमला पति कटियार ने डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए बताया कि भारत की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था पर गहराई से समझ रखने वाले डा0 अम्बेदकर का मानना था कि जब तक आप सामाजिक स्वतन्त्रता हासिल नहीं कर लेते तब तक आपको कानून चाहे जो स्वतन्त्र.ता दे वह आपके किसी काम की नहीं है।
शोभायात्रा निकाल किया जागरूक
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बा स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में बसपा कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष संजय सचान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर सत्य प्रकाश कुरील के नेतृत्व में सर्व समाज को जाग्रत करने एवं सब को एक ही मंच पर एकत्र करने के उद्देश्य से शोभा यात्रा निकाली गई, जो अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण करती हुई पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हो गई।
Read More »