हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2022 के लक्ष्य को लेकर आज लखनऊ में प्रदेश भर के संगठन के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जनपद के सांसद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष व विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री आदि शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की गई और विकास कार्यों को लेकरचर्चा की गई।
Read More »हिंदुओं की हत्या का विरोध, बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला
इटावा। बजरंग दल के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे देश में राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इटावा द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य रुप से कश्मीर घाटी में गत 5 दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से मांग करते हैं। जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाएं कथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें हिंदू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है।
Read More »त्यौहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात इत्यादि को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, जनपद के संभ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम प्रत्येक थानावार स्थितियों की जानकारी ली गयी तथा आये हुए संभ्रान्त नागरिकों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जहां पीस कमेटी की बैठक नही हुई है।
Read More »राजस्व अभिलेखों में त्रुटियों को जल्द निपटाने के तहसीलदार ने दिए निर्देश
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शुक्रवार को तहसील में राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को दूर करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।गौरतलब है कि अपनी जमीन संबंधी समस्या को लेकर तहसील के चक्कर लगा रहे लोगों को तहसीलदार ने एक ही मंच पर आकर निस्तारण कराने का मौका दिया।इसके लिए तहसील में ही कैंप लगाया गया और समस्याओं को तुरंत निस्तारित किया।कैंप में 127 लोगों ने खतौनी से जुड़े मामलों की शिकायत की।
Read More »बाइक सवार दुर्घटना में हुआ घायल
ऊँचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के मदारीगंज मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक घायल हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी रावेन्द्र प्रताप 32 वर्ष जो कि नगर स्थित निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करता है। शुक्रवार की दोपहर बाद विद्यालय बन्द होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।तभी मदारीगंज मोड़ के निकट सामने से आ रही बाइक से टकराकर घायल हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था जिसका इलाज किया गया है।
Read More »10 को युवा किसानों ने की इटावा मंडी पहुंचने की अपील
फॉर्मर यूथ फ्रंट कमेटी उत्तर प्रदेश के बैनर तले किसानों का रेट बढ़ाओ आंदोलन का आयोजन
इटावा । फार्मर यूथ फ्रंट कमेटी ने इटावा जनपद के सभी युवा किसानों को 10 अक्टूबर को इटावा मंडी पहुंचने की अपील की है अध्यक्ष ने कहा है कि धान का भाव 4000 प्रति कुंटल मिलना चाहिए ।इटावा के एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष के० एस० धूमरे उपाध्यक्ष नितिन यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हर साल डीजल, पेट्रोल, कपड़ा, सोना-चांदी और गैस सब के रेट बढ़ रहे हैं लेकिन किसानों की फसल का दाम बढ़ने के बजाय कम होता जा रहा है उन्होंने कहा कि बहुत चिंतनीय विषय है कि हमारा धान वर्ष 2013-14 में 3800 से लेकर 4000 प्रति कुंतल बिक चुका है अब इस भयंकर महंगाई में भी धान का रेट 1300 से 1500 रुपए प्रति कुंटल है।
Read More »गांव गांव जाकर कराया जा रहा है वैक्सीनेशन
वैक्सिनेशन शिविर में बिना मास्क,बिना ग्लब्स और बिना सेनेटाइजर के दिखे चिकित्सक
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। गांवों में चल रहे टीकाकरण अभियान में लोगों को लाने की जिम्मेदारी आशा और एएनएम की है, लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी वैक्सीन कैंप में लोग क्यों नहीं आ रहे हैं, आखिर उन्हें झिझक क्यों है?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वायरस ग्रामीण भारत में फैल गया था और गांवों में कोविड के कई मामले सामने आ रहे थे।ग्रामीण आबादी का टीकाकरण करने के लिए सरकार गांवों में नि:शुल्क टीकाकरण शिविर लगा रही है, कई गांवों में तो दूसरी, तीसरी बार भी शिविर लगाया गया लेकिन फिर भी लगभग 200 की ही संख्या पहुंचती हैं वैक्सिनेशन के लिए।
टर्मलोन योजना के अन्तर्गत साक्षात्कार 18 अक्टूबर को विकास भवन में
कानपुर नगर। पी०एन० सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, लखनऊ द्वारा संचालित टर्मलोन योजना के अन्तर्गत इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, इस योजना के तहत जिन व्यक्तियों ने आवेदन किया है, उन्हे सूचित किया जाता है कि साक्षात्कार हेतु दिनांक 18 अक्टूबर, 2021 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे विकास भवन, सभागार कानपुर नगर में अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Read More »खेल के आयोजन से जागती है सकारात्मक सोच
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शुक्रवार को ग्राम पंचायत पट्टी रहस कैथवल में आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में अमृत क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत दलापुर 16 बीघे मैदान में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, बालीवाल इत्यादि मैचों का आयोजन महिला व पुरुष वर्ग में अलग अलग वर्ग में किया गया। जिसमें अंडर सिक्सटीन व फ्री कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने किया।
Read More »शाकाहार क्यों?
कुछ लोग के मन में हमेशा एक द्वंद होता रहता हैं कि क्या खाया जाए, शाकाहार या मांसाहर इनका हल ये पढ़ने के बाद अपने आप समझ आ जायेगा। ग्लोबल शाकाहार दिन के उपलक्ष में ये तथ्य समझना जरूरी हैं।
मांसाहारी कभी कभी शाकाहारी लोगो को घासफूस खाने वाला कहते हैं, उसके विपरीत शाकाहारी लोग मांसाहारी लोगो को प्राणियों के प्रति क्रूर कहते हैं। लेकिन सब को अपने आहार का चयन करने का हक हैं लेकिन शाकाहार के फायदों को जानना भी आवश्यक हैं। दुनिया की 740 करोड़ की जनसंख्या में 50 करोड़ लोग ही पूरी तरह से शाकाहारी हैं ऐसा फ्रेंड्स ऑफ अर्थ संस्था का कहना हैं।संस्था के मुताबिक शाकाहारियों को अल्प संख्यक कह सकते हैं। इसी संस्था के मुताबिक 2014 में किए गए मीट एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा शाकाहारी बसते हैं। भारत में 31% लोग शाकाहारी हैं। अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के नए रिसर्च के मुताबिक अगर शाकाहार को बढ़ावा मिले तो धरती को ज्यादा स्वस्थ, ज्यादा ठंडा और ज्यादा दौलतमंद बनाया जा सकता हैं।