कानपुर देहात । कानपुर देहात में भारत सरकार के वितीय सेवाएं विभाग एवं राज्यस्तरीय बैंकर्स कमिटी लखनऊ के निर्देशन में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर देहात द्वारा ऋण संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओ की जानकारी आम नागरिको तक पहुँचाने के उद्देश्य से क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम शुरु किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय , क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा रीता बाजपई, संजीव कुमार क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा उ० प्र० बैंक, संजीव कुमार क्षेत्रीय प्रमुख स्टेट बैंक, गोरख नाथ भट्ट जिला विकास अधिकारी, अग्रणी ज़िला प्रबंधक बृज मोहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
Read More »त्योहारों पर फिजूल खर्च कितना जरूरी
बेशक त्यौहार हमारे जीवन में आनंद उत्साह और ऊर्जा भरते है। नये कपड़े, पटाखें, मीठाई और रंगों से भरी दिवाली इस साल हर त्यौहार की तरह फ़िकी ही लगेगी क्यूँकि कोरोना की वजह से पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। पर एक बात गौरतलब है की इन सारे त्यौहारों पर हर बार हम कितना फ़िज़ूल खर्च कर देते है। यहाँ तक की महीने भर का बजट हिल जाता है। पर जहाँ एक ओर जमाने के बदलते स्वरूप के साथ कदम मिलाना हमारे लिए जरूरी है। वहीं अपनी मेहनत की कमाई को फिजूलखर्ची से बचाना भी उतना ही अत्यावश्यक है। क्या दो साल पहले ली हुई हैवी साड़ी दोबारा इस दिवाली पर नहीं पहन सकते?
Read More »श्रम कल्याण परिषद का बना रिकॉर्ड, 3 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्य
इटावा। श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उददेश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठकों में ट्रेड यूनियन, श्रमिकों के प्रतिनिधि तथा सेवायोजक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों की भागदारी करायी गयी। जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कर्मियों के परिवारों को दिलाया जा सके। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक कारखाना निदेशक के हवाले से 20 हजार 500 कारखानों तथा 06 लाख 500 दुकानों के आनलाइन पंजीकृत है।
Read More »रोडवेज बसों को शहर के अंदर से निकालने की मांग
हाथरस। मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रोडवेज बसों का संचालन नगर के अंदर से होकर किया जाए। वैसे ही त्यौहारों का सीजन और वैवाहिक सीजन आने को है। जिसकी वजह से लोगों का आवागमन लगा हुआ है। रोडवेज बसें बाईपास से होकर गुजर रही हैं। जो शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर रही हैं।
Read More »फेल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सपाइयों का धरना
हाथरस। सपा नेता रामनारायण काके के नेतृत्व में पाटीर् के कायर्कतार्ओं के साथ हाथरस विधानसभा में डेंगू बुखार की महामारी और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदशर्न मुख्य चिकित्सा अधिकारी कायार्लय पर दिया। डेंगू बुखार एक महामारी का रूप ले चुका है। जनता इस महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाह व शासन एवं प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। जबकि सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है।
Read More »अपनी पुत्रियों को अवश्य पढ़ायें बेटा-बेटी में कोई भेदभाव न करें-मोनिका गौतम
हाथरस । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में हतीसा भगवन्तपुर, तहसील हाथरस जनपद हाथरस में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष मृदुला कुमार के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव चेतना सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमेंमोनिका गौतम, जिला महिला कल्याण अधिकारी, हाथरस, हरीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता, डालचन्द्र, क्षेत्रीय लेखपाल, जयप्रकाश तिवारी, पदम शर्मा एवं रामगोपाल दीक्षित आदि की उपस्थित में चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा उपस्थित जनता को जानकारी देते हुये अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिलाओं को उनके अनुकूल विधिक सेवाओं की जानकारी दी।
Read More »दिवाली सफाई बनाम मजदूरी
“हाय – हाय यह मजबूरी,
यह दिवाली सफाई और मजदूरी”
त्योहारों का आगमन हम महिलाओं के लिए ढेर सारा काम ले आता है। अब कामचोर औरतों की बात अलग है। वो तो सब बाजार से ले आती हैं पर उन लोगों का क्या किया जाए जिनको सब घर में ही बनाने की आदत है और सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो घर में ही होता है। तारीफ का पुलिंदा बांधकर मस्त चूना लगाते हैं हमें। अरी भाग्यवान! तेरे हाथों में तो अन्नपूर्णा का वास है तुमसे खराब बनता ही कहां है?
दस का दम स्वच्छता हर दम पर विशेष बल दिया जाएः-अपर सचिव
कानपुर देहात।अपर सचिव पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 की स्थिति एवं ओ०डी०एफ प्लस घटक आदि की समीक्षा की गयी, जिसमे व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय विशेष रूप से ग्राम पंचायतों में शोक पिट/सामुदायिक शोक पिट, सामुदायिक खाद गड्ढे के क्रियान्वयन कराये जाने पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि जनपद में कोई भी परिवार सामुदायिक शौचालय से वंचित न रहे साथ ही जनपद के सभी ग्राम वासियों को योजना से लाभान्वित किया जाए।
Read More »मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत मनेथू को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है, इसको लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह गांव सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें, उन्होंने इसके लिए विभागवार आये हुए अधिकारियों से उनके द्वारा इस गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में पीडी दिनेश यादव ने बताया कि आईटीआई प्रिसिंपल, सीएमओ, डीएसओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम विभाग, क्रीडाधिकारी, विद्युत, डीएसओ आदि विभागों द्वारा अभी कार्ययोजना नही उपलब्ध करायी गयी है।
Read More »अखिलेश के गढ़ में पहुंचे राजा भैया
इटावा। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा के चुनाव में जिसको लेकर राजनीति पार्टियां ताल ठोकती हुई दिखाई दे रही है। वही आज जनसत्ता दल एस के संस्थापक राजा भैया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गढ़ इटावा में पहुंचे, जहां पर उनका जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि जनता ने हम पर भरोसा किया ,है इसीलिए हम इटावा आए हैं। गठबंधन के बयान पर उन्होंने कहा अभी तक हम किसी से गठबंधन की बात नहीं कह सकते हैं।
Read More »