Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में 122 शिकायते पंजीकृत, कोई निस्तारित नहीं

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर अपरजिलाधिकारी प्रसाशन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जहां 122 शिकायते पंजीकृत हुई लेकिन जिसमे अहम बात यह रही इन अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही कराया जा सका।
रसूलाबाद तहसील में पंजीकृत की गई शिकायतों के क्रम में राजस्व विभाग नम्बर एक पर रहा और यह क्रम कभी भी कम होते न देखे जाने से जनता में तरह तरह की चर्चार्ये आम रूप से सुनी जाती रहती है कि स्थानीय अधिकारियों की जनता की शिकायतों के प्रति सकारात्मक न्याय पूर्ण कार्यवाही के प्रति उदाशीनता के कारण अक्सर बढ़ती रहती है।

Read More »

बौद्धाचार्य की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन

कानपुर/नई दिल्ली। सांस्कृतिक आन्दोलन में जीवन के अंतिम क्षण तक कार्यशील रहकर जनहित में सरोकार रखने वाले प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, लेखक, विख्यात चित्रकार’ व बौद्धाचार्य के रूप में ख्याति प्राप्त शान्तिस्वरूप बौद्ध की जयन्ति 2 अक्टूबर के मौके पर सप्ताहभर कार्यक्रमों का दौर चला। इस मौके पर दिल्ली सहित एनसीआर के क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिताएं भी हुई। दूर दराज के राज्यों से भी ऑनलाईन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
तत्त्वलीन बौद्धाचार्य शांति स्वरूप बौद्ध  की जयंती के अवसर  समता बुद्ध विहार, पश्चिम पुरी, नई दिल्ली मेंअतिथियों और वक्ताओं के प्रवचन भी हुए समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ वं यूथ फ़ॉर बुद्धिस्ट इण्डिया की ओर से भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई।

Read More »

आखिर कब लगेगी चोरों पर लगाम, बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुरम फेस थ्री में मकान का ताला तोड़ चोरों ने हजारों की रखी नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर हुये फरार फेस-3 निवासी महिला कांति जो कि सीओडी ऑफिस में सुपरीटेंडेंट पद पर कार्ययत है। वह अपनी बेटी के साथ अपने निजी मकान में रहती है काफी दिनों से कांति की तबियत खराब चल रही थी कांति ने बताया कि डॉक्टर ने जाँच करने बाद डेंगू होना बताया था। जिसका इलाज भी चल रहा है वही कांति ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर बीते रविवार को लखनऊ गई थी।वही आज पड़ोस की रहने वाली महिला ने जब दरवाजा खुला देखा तो उन्हे चोरी की अशंका हुई।

Read More »

पशुओं में हो रहे खुरपका रोग का गांव गांव हो रहा इलाज

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पशु चिकित्सकों की टीम गांव गांव जाकर पशुओं में हो रहे खुरपका रोगों के इलाज की जानकारी व उपचार कर रहे हैं। टीम प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर ग्रामीणों की मदद कर रही है।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के गहिलू, अनजनपुर इंदौती, रजपूर्वा गांव में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में खुरपका, मुहपका रोग का टीकाकरण पशुओं को कराया जा रहा है। रसूलाबाद क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह के निर्देशन में 5 गठित टीम द्वारा रसूलाबाद क्षेत्र में 4 माह से बड़े व  8 माह का गर्भ गाय, भैंस के पशुओं को टेक लगाने के उपरांत टीकाकरण इनाफ़ पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। यह योजना जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 1 अक्टूबर को शुभारंभ की गई थी।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक रसूलाबाद थाने का निरीक्षण किया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक रसूलाबाद थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण के दौरान कमियों को दुरुस्त करने की नसीहत दी। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा रसूलाबाद सर्किल के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों के साथ थाना रसूलाबाद पर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे लम्बित प्रार्थना पत्र, लम्बित जाँच एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी गणों को अपने क्षेत्र में अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे संबंधित बीट दर्ज कराने व टॉप-10 अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण तथा उन पर सतर्क निगरानी रखने तथा स्वयं व आम जनमानस से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय, बैरक मेस सहित अन्य जगहों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कोतवाल रसूलाबाद शशि भूषण मिश्रा, कोतवाल शिवली वीरपाल सिंह तोमर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, मो. हासिक, जसवीर सिंह, सतीश कुमार, राजीव कुमार, मो इकबाल सहित अन्य रहे।

Read More »

निजीकरण के विरोध पर केस्को कर्मचारियों ने एकजुट होकर किया काम बंद

एसडीएम, लेखपाल ढूंढते रहें फाल्ट, अभियंताओं ने नहीं उठाया फोन
गोविंदनगर स्थित विद्युत दक्षिणांचल मुख्यालय में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सदस्यों ने मिलकर निजीकरण का विरोध किया। जिसमे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दक्षिणांचल के कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार कर गोविंदनगर स्थित विद्युत दक्षिणांचल कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान कानपुर देहात के अभियंता के पास कानपुर देहात के एसडीएम ने फोन कर फाल्ट कहां हुआ पूछा तो अभियंता ने फोन काट दिया।

Read More »

नौबस्ता पुलिस का खेल निराला, मृत महिला को गवाह बना डाला

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर आये दिन सवाल खड़े होते रहते हैं। लेकिन पुलिस इस हद तक गिर गयी है कि बिना जाँच किये ही एक साल पहले मर चुकी महिला को ही गवाह बनाने से पीछे नहीं हटी! वहीं सबसे बड़ी बात ये रही कि इंस्पेक्टर सहित गोविन्दनगर क्षेत्राधिकारी ने भी अनदेखी कर चार्जशीट को कोर्ट में पेश कर दिया। पीड़िता ने बताया कि सत्तरह मार्च को क्षेत्र में रहने वाले रशीद अहमद, शेखू कसान, साहिल आदि लोग अश्लील हरकत करने लगे तो महिला ने विरोध किया जिनके बाद सभी ने महिला से जबर्दस्ती करते हुए कपड़े फाड़ दिए महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि घर के अंदर घुस कर अपनी आबरू बचाई।

Read More »

स्टांप बैंडरों के नाम एसडीएम करें दुकान पट्टा आवंटन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। तहसील सासनी में स्टांप बिक्रेता वेलफेयरस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सटांप बैंडरों ने एसडीएम राजकुमार केा एक ज्ञापन सौंपते हुए स्टांप बैंडरों के नाम दुकान पट्टा आवंटन की मांग की है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में स्टांप बैंडरों ने कहा है कि हाथरस के सभी स्टांप बैंडर एक रूपया लगाकर स्टांप बेचते है। जब सरकार द्वारा एक प्रतिशत कमीशन मिलता है। वहीं ई-स्टांप जारी होने के बाद स्टांप बैंडर को ई-स्टांप करने के लिए कम्प्यूटर लैपटाॅप, प्रिंटर, इन्वेटर बिजली कनेक्शन आदि की आवश्यकता होती है। इन सभी सामान को सुरक्षित रखने के लि एतहसील परिसर में बैंडरों के नाम दुकान पट्टा आवंटन किया जाना अति आवश्यक है। बैंडरों ने कहा है कि ई-स्टांपिंग में एक प्रतिशत कमीशन भी दिया जाए। स्टांप बैंडर कल्याण अधिनियम भी बनाया जाए। इसके साथ स्टांप बैंडरर्स की सेवा शर्तें तय हो और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रपाल शर्मा, दिनेश तौमर, ललित उपाध्याय, मुकेश वार्ष्णेय, वरूण शर्मा, गायत्री देवी, विपिन कुमार, देवेन्द्र  आदि मौजूद थे।

Read More »

किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/ हाथरस, जन सामना।भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुड के किसानों ने एसडीएम राजकुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानां ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ बूलगढी में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई और निर्दोष को न्याय दिलाने की मांग की। किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में कहा है कि गांव बूलगढी में हुई घटना के दोषी किसी प्रकार न बच पायें और निर्दोष पर आंच न आए, सरकार को ऐसी नीति के तहत जांच करानी चाहिए। वहीं किसानों ने करीब दर्जनभर से अधिक मांगों से भरा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इस दौरान हरपाल सिंह भागीरथ सिंह, महेश चंद्र शर्मा, राकेश चौधरी, आदि मौजूद थे।

Read More »

हनुमान चौकी पर बढी चौकसी

सासनी/ हाथरस, जन सामना। चंदपा के गांव बूलगढी में हुई घटना के बाद राजनेताओं ने सियासी रोटियां सेकना शुरू कर दिया हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों के नेता पीडित के घर जा रहे हैं जहां भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। यह सियासी नेता शांत माहौल को न बिगाड दें इसके लिए सभी सीमाओं को सील कर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस चौकी हनुमान पर एसएचओ सीओ तथा भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे अनुमति के अनुसार ही चार या पांच लोग पीडित के घर जाकर उसका हाल जान सके। कि इतवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर पुलिस को एक कर कर दिया और अपने वाहनों को लेकर हाथरस की ओर कूच कर गये। यहां सपाईयों ने महिला दरोगा के साथ नोंक झोंक ही नहीं अभद्रता भी की और उठाकर एक ओर फेंक दिया। अपने वाहनों को फर्राटे भरते हुए दौड लिए। मगर कोतवाली चैराहे पर आते ही सपाईयों के हौसले पस्त हो गये और यहां पुलिस के रोके जाने के कारण मात्र पांच लोगों को ही पीडित के यहां जाने की अनुमति दी गई। सोमवार को आप पार्टी के सांसद संजय कुमार के आने की सूचना पर  हनुमान चौकी पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया।

Read More »